रोहतक में खूनी खेल, घर में घुसकर किए 30 फायर
रोहतक : सैमाण में बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने अपने घर में बैठे युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे अपनी ससुराल में आए हरियाणा पुलिस के जवान सहित तीन को गोली लगी है। जिसमें एक युवक रोहित पुत्र जगदीश की छाती में गोली लगी। उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया जहां इलाज के दोरान उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के जवान अनीश व संदीप पुत्र सतेवान को भी हाथ व पैरों में गोली लगी है। उनको इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अनीश निवासी दड़ोली जिला जींद अपनी ससुराल में संदीप व रोहित के पास घर में बैठा था। अचानक तीन बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर एक बाइक को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए। घायलों में अनीश हरियाणा पुलिस का जवान है जो पानीपत पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है। वह अपनी ससूराल में आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले चार पांच दिन से वह अपनी पत्नी के साथ यहीं रूका हुआ था। सूचना के बाद थाना प्रभारी कुलवीर सिंह दलबल के साथ गांव में पहुंचे तथा जांच शुरू की बताया जा रहा है कि हमलावरों के हमले में एक युवक को 16 गोली लगी। जबकि संदीप व अनीश को चार-चार गोली लगी। मृतक रोहित पुत्र जगदीश उम्र 23 साल है। ये चार भाई बहन थे। हमलावरों की एक बाइक वहीं पर रह गई थी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर खाली कारतुस काफी संख्या में बरामद किए हैं। घायलों में हरियाणा पुलिस के जवान अनीश को पहले महम सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिि उपचार के बाद राेहतक पीजीआई भेज दिया गया
No comments:
Post a Comment