Breaking

Thursday, July 29, 2021

हिमाचल कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छाए जींद के खिलाड़ी

हिमाचल कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छाए जींद के खिलाड़ी 

जींद, एनसीआर हरियाणा ( संजय कुमार )÷ जींद जिले की सनराइज ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने 25 से 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में आयोजित पांचवे हिमाचल कप नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया। सनराइज ताइक्वांडो अकेडमी के संचालक संदीप शर्मा व उपप्रधान डॉ वरिंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि केडीट 49 किलो भार वर्ग में प्रिंस ने रजत , जूनियर 45 किलोग्राम भार वर्ग में वीरेंद्र भुक्कल ने रजत पथ पदक प्राप्त किया। जींद पहुंचने पर जींद ताइक्वांडो संघ के प्रधान राजेश वर्मा व अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment