Breaking

Showing posts with label games news. Show all posts
Showing posts with label games news. Show all posts

Saturday, August 27, 2022

August 27, 2022

FIFA ने दी बड़ी राहत, भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटा, भारत में ही होगा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप

FIFA ने दी बड़ी राहत, भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटा, भारत में ही होगा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप

नई दिल्ली : फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद फीफा ने यह फैसला किया है।
भारतीय फुटबॉल पर छाया संकट संकट समाप्त हो गया है। फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है।
एआईएफएफ के कार्यकारी समिति द्वारा दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद फीफा ने यह फैसला किया है। फीफा और एएफसी  एआईएफएफ में परिस्थितियों की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।
*सुप्रीम कोर्ट के नए निर्णय से हुआ बदलाव*

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के कामकाज की संचालन करने वाली तीन सदस्यीय समिति (COA) को भंग करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि एआईएफएफ के रोजाना के कामकाज को कार्यवाहक महासचिव संभालेंगे.साथ ही कोर्ट ने एआईएफएफ की कार्यकारी समिति कार्यकारी समिति के भी गठन का फैसला किया था।
इस समिति में 23 सदस्य होंगे जिनमें छह खिलाड़ी (दो महिला खिलाड़ी) होंगे। यही नहीं कोर्ट ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का भी आदेश दिया है ताकि मतदाता लिस्ट में बदलाव और नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो सके।
*16 अगस्त को लगाया गया था बैन*

फीफा ने तीसरी पार्टी के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए 16 अगस्त को एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब फीफा ने आधिकारिक बयान में कहा था, 'फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है। यह फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
बैन हटने के बाद अब 11-30 अक्टूबर 2022 तक होने वाला FIFA अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 भारत में पुराने कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

Tuesday, August 16, 2022

August 16, 2022

फ़ीफ़ा ने भारतीय फ़ुटबॉल संघ को किया निलंबित, अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की मेज़बानी छिनी

फ़ीफ़ा ने भारतीय फ़ुटबॉल संघ को किया निलंबित, अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की मेज़बानी छिनी

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल की शासकीय संस्था फ़ीफ़ा ने भारतीय फ़ुटबॉल संघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 
फ़ीफ़ा ने तीसरे पक्ष के दखल की वजह से भारतीय फ़ुटबॉल महासंघ (एआईएफ़एफ़) पर ये कार्रवाई की है। 
फ़ीफ़ा ने अपने बयान में कहा है कि परिषद ने सर्वसम्मति से भारतीय फ़ुटबॉल संग को निलंबित करने का निर्णय लिया है। यहाँ तीसरे पक्ष का दखल है, जो कि फ़ीफ़ा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। 
फ़ीफ़ा की ओर से जारी बयान के अनुसार इस निर्णय से भारत से इसी साल आयोजित होने वाले अंडर-17 वीमेन फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी भी छिन गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 30 अक्टूबर के बीच भारत के अलग-अलग राज्यों में होना था। 
फ़ीफ़ा ने कहा है कि ये निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू है। इसी महीने की शुरुआत में फ़ीफ़ा ने भारतीय फ़ुटबॉल को सस्पेंशन की चेतावनी दी थी। 
फ़ीफ़ा ने एक बयान में कहा है कि ये निलंबन तभी वापस लिया जाएगा जब एआईएफ़एफ़ के अधिकारियों का अपने दैनिक मामलों पर पूरी तरह नियंत्रण होगा। 
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, अभी तक एआईएफ़एफ़ को एक समिति द्वारा चलाया जा रहा है। पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल पटेल अपना कार्यकाल ख़त्म होने के बाद भी चुनावों के बिना कार्यालय में बने हुए है।

Sunday, August 7, 2022

August 07, 2022

कुश्ती में मिला भारत को एक और पदक, 97 किलो वर्ग में दीपक नेहरा ने जीता कांस्य पदक

कुश्ती में मिला भारत को एक और पदक, 97 किलो वर्ग में दीपक नेहरा ने जीता कांस्य पदक

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत और पाकिस्तान के पहलवानों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही। इसी कड़ी में शानिवार को 97 किलो वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में भारत के दीपक नेहरा और पाकिस्तान के तैय्याब रजा के बीच मुकाबला देखने को मिला। जहां भारत के पहलवान ने पाकिस्तान के पहलवान को 10 - 2 से शिकस्त दी और अपने देश के लिए कांस्य पदक जीता।
मुकाबले में शुरूआत में दोनों पहलवानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच में भारतीय पहलवान ने शुरूआती समय में ही बढत बना ली। इसके बाद पाकिस्तानी पहलवान ने वापसी की और भारत के पहलवान की बढ़त को कम करने की कोशिश की। इसके बाद भारतीय पहलवान ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया और पाकिस्तान पहलवान को पटखनी देकर देश के लिए कांस्य पदक अपने नाम किया।

Saturday, August 6, 2022

August 06, 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों का दबदबा:बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों का दबदबा:बजरंग, साक्षी और दीपक ने जीते गोल्ड, रेसलिंग में मिले कुल 6 मेडल

बर्मिंघम : कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कुश्ती में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया ने गोल्ड जीता। वहीं, अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज जीते। रेसलिंग में शुक्रवार को भारत ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए। देर रात भारत को झटका भी लगा। भारतीय महिला हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार गई। अब तक भारत के 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज सहित 26 पदक हो गए हैं। पॉइंट टेबल में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर है। आइए आपको बताते हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भारत का प्रदर्शन कैसा रहा...

*दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को दी मात*

दीपक पूनिया ने 86 KG फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के मुरे को 3-1 से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में दीपक ने शेकू कससेगबामा को 10-0 से मात दी थी।
*साक्षी ने कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड अपने नाम किया*

साक्षी मलिक ने 62 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा की गोडिनेज गोंजालेज को हराया। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार गोल्ड अपने नाम किया। साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को चित (पिन) कर चार अंक हासिल किए और मुकाबला जीता। वह कॉमनवेल्थ 2014 में सिल्वर और 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी थीं।
*गोल्ड मेडल के साथ साक्षी मलिक।*

बजरंग ने कनाडा के लचलान मैकनील को दी मात

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 KG फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को 10-0 से हराया था। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बजरंग ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं, 2014 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
बजरंग ने लगातार दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

*अंशु मलिक ने जीता सिल्वर*
शुक्रवार को अंशु मलिक ने महिलाओं के 57 KG की वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। गोल्ड मेडल नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में अंशु को 7-3 से हराया। इससे पहले अंशु ने सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटागे को 1 मिनट 4 सेकेंड में 10-0 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में हराकर अंशु सेमीफाइनल में पहुंचीं थी।

*दिव्या काकरान और मोहित ने जीता ब्रॉन्ज*
भारत के दो और पहलावन दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। दिव्या ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला सिर्फ 30 सेकेंड में जीत लिया। उन्होंने टोंगा की लिली कॉकर को 2-0 से हराया। मोहित ग्रेवाल ने 125 KG फ्रीस्टाइल में जमैका के एरॉन जॉनसन को 6-0 से मात दे दी।
*गोल्ड मेडल का मुकाबला हारने के बाद अंशु मलिक।*

*हॉकी में मिली हार*
भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में हरा दिया। टीम इंडिया को शूट-आउट में 3-0 से हार मिली। फुल टाइम के बाद स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। शूट-आउट में दोनों टीमों को पांच-पांच प्रयास मिले। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीनों गोल किए। भारतीय टीम की ओर से कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रेबेका ग्रेनर ने गोल किया था, लेकिन भारत के लिए वंदना कटारिया ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया था।
*लॉन बॉल्स में भारत फाइनल में पहुंचा*
लॉन बॉल्स में महिलाओं के गोल्ड जीतने के बाद पुरुषों के पास भी सोना जीतने के मौका है। भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ के इतिहास में लॉन बॉल्स के फाइनल में जगह बनाई है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम को 13-12 से हराया।

*टेबल टेनिस: मनिका और साथियान को मिली हार, शरत-श्रीजा सेमीफाइनल में पहुंचे*
टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में मनिका बत्रा और साथियान अपना मैच हार गए। मलेशिया के चूंग जवेन और लिन कारेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 3-2 से मात दी। भारतीय जोड़ी को 10-12, 11-9, 11-8, 7-11, 7-11 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
मिक्स्ड डबल्स के एक अन्य मुकाबले में शरत और श्रीजा की जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 11-7, 8-11, 11-8, 11-13, 11-9 के अंतर से जीता।

*बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने जीते अपने मैच*
भारत ने बैडमिंटन में भी कमाल किया है। किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 से हराया तो, पीवी सिंधु ने युगांडा की हुसिना कोबुगाबे को 21-10, 21-9 से हराया।

*टेबल टेनिस: शरत कमल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे*
टेबल टेनिस में पुरुष एकल के मुकाबले में शरत कमल ने ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 के से हरा दिया है। इसी के साथ शरत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

*भाविना का मेडल पक्का; भारतीय रिले टीम फाइनल में*

पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने विमेंस WS क्लास 3-5 इवेंट के फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने इंग्लैंड की सुई बुले को 11-6, 11-6, 11-6 से हराया। अब वे गोल्ड मेडल मैच खेलने उतरेंगी। वहीं, भारतीय मेंस टीम ने 4x400 मीटर रिले इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफाई राउंड ग्रुप 2 में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रही। इस रेस को मो. अनस, निर्मल, अमोज जैकब और मो. वरियाथड़ी की चौकड़ी ने 3.06.97 मिनट में पूरा किया।

Monday, August 1, 2022

August 01, 2022

राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सूरज रोहिल्ला ने जीता रजत पदक

राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सूरज रोहिल्ला ने जीता रजत पदक 

जुलाना/ जींद : जिले के जुलाना कस्बे के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला ने छठी राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीनियर 46 से 48 भारवर्ग में रजत पदक हासिल किया है।
स्कूल गेम डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय छठी राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 31 जुलाई को गनौर सोनीपत में कराया गया था जिसमें पूरे भारत वर्ष से अलग अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें सीनियर भारवर्ग में सूरज रोहिल्ला ने अपने प्रतिद्वंदी के साथ बेहतर प्रदर्शन के साथ रजत पदक पर कब्जा किया।
सूरज ने कहा कि अब मेरा चयन नेपाल अंतराष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है अब में  दोगुनी मेहनत करूंगा और नेपाल में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन करूंगा।
स्कूल गेम डेवलपमेंट फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम प्रकाश ने सूरज की सराहना की और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक हल्का राई हरियाणा सरकार मोहन लाल बाडोली रहे।
इस मौके पर महासचिव राम प्रकाश, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, सतबीर, जिला पार्षद हरेंद्र सिंह, राकेश सैनी, राखी, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार, मोनु, संजय सिंह, जगमोहन सिंह जाबिर, अमित कुमार, परमवीर सिंह, नवीन कुमार, बॉक्सिंग कोच सुबा सिंह सहित राकेश सारसर उपस्थित रहे।
August 01, 2022

सोमवारी व्रत ने दिलाया कॉमनवेल्थ मेडल:कोच और सरकारी सपोर्ट के बिना भारत की लॉन बॉल्स टीम ने रचा इतिहास, 92 साल में पहला मेडल

सोमवारी व्रत ने दिलाया कॉमनवेल्थ मेडल:कोच और सरकारी सपोर्ट के बिना भारत की लॉन बॉल्स टीम ने रचा इतिहास, 92 साल में पहला मेडल

नई दिल्ली : कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीम ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 16-13 से हराया। भारतीय खिलाड़ी लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने शानदार प्रदर्शन किया। कुछ खिलाड़ियों ने तो सावन का सोमवार व्रत भी रखा था।

मैच के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि भोले बाबा की कृपा से ही हम फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। भारतीय टीम चौथी बार लॉन बॉल्स खेलों में भाग ले रही थी। पहली बार टीम ने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने भाग लिया था। 2010 में टीम ने सेमीफाइनल तक सफर तय किया था।
*बिना कोच और सरकारी सपोर्ट के किया अभ्यास*

खिलाड़ियों ने बताया कि पिछली तीन बार से कामयाबी नहीं मिलने की वजह से टीम को सरकार की ओर से कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। बर्मिंघम की तैयारी लॉन बॉल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से पांच महीने पहले यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई थी।

इस कॉम्प्लेक्स को 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान लॉन बॉल्स के लिए ही तैयार किया गया था। खिलाड़ियों ने बताया कि उस समय ऑस्ट्रेलियाई कोच ने एक साल का प्रशिक्षण दिया था। उसके बाद से टीम को कोई कोच उपलब्ध नहीं कराया गया। बिना कोच के ही टीम ने अभ्यास शुरू किया। वहीं, बर्मिंघम में भी टीम टूर्नामेंट से चार दिन पहले पहुंची। चार दिन में ही टीम ने ग्रीन ग्राउंड पर जमकर अभ्यास किया। जिसका फायदा उन्हें टूर्नामेंट में मिला।
भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया।

*जीत का मंत्र*

टीम के खिलाड़ियों ने बताया कि सेमीफाइनल में जीत का केवल यही मंत्र था कि इस बार तो मेडल लेकर ही जाना है और अपना बेस्ट देना है। सभी ने एक दूसरे का हौसला अफजाई किया और सभी ने अपना सौ प्रतिशत दिया।
*न्यूजीलैंड ने जीते हैं 40 मेडल*

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक इस खेल में 40 मेडल अपने नाम किए हैं। वह दुनिया की टॉप पांच टीमों में शामिल है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एक समय 0-5 से पीछे चल रही थी।

इसके बावजूद टीम ने वापसी की और 7-6 की बढ़त हासिल कर ली। बाद में यह बढ़त 10-7 की हो गई। यहां से भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसने लगातार स्कोर किए और न्यूजीलैंड को 16-13 से हरा दिया।
भारत आज तक इस खेल में एक भी पदक नहीं जीत पाया था।

लॉन बॉल्स का कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास

साल 1930 से ही लॉन बॉल्स कॉमनवेल्थ गेम्स का हमेशा हिस्सा रहा है। बस एक साल इस गेम का आयोजन नहीं किया गया था। भारत को 22 साल से इस गेम में कोई भी पदक नहीं मिला है। कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश इंग्लैंड है।
इंग्लैंड अभी तक इस गेम में 51 पदक जीत चुका है, जिसमें 20 गोल्ड, 9 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल रहे हैं। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आता है। ऑस्ट्रेलिया इस गेम में 50 पदक जीत चुका है। जिसमें 14 गोल्ड, 23 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल हैं। पदकों के मामले में तीसरा नंबर स्कॉटलैंड का है। स्कॉटलैंड ने अभी तक 39 पदक जीते हैं।

Saturday, July 30, 2022

July 30, 2022

LIVEकॉमनवेल्थ गेम्स 2022:शिव थापा ने पाकिस्तानी मुक्केबाज को हराया; बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी में भी जीत के साथ शुरुआत

LIVEकॉमनवेल्थ गेम्स 2022:शिव थापा ने पाकिस्तानी मुक्केबाज को हराया; बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी में भी जीत के साथ शुरुआत

बर्मिंघम : भारतीय खिलाड़ियों ने 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन अच्छी शुरुआत की। बॉक्सिंग में भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी को हराया। बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत ने पाकिस्तान को मात दी। विमेंस हॉकी में भारत ने पहले मैच में घाना को 5-0 के बड़े अंतर से हराया। टेबल टेनिस में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने आसान जीत दर्ज की। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला गोल्ड इंग्लैंड के नाम रहा है। ओलिंपिक चैंपियन एलेक्स यी ने ट्रायथलॉन में पहला गोल्ड मेडल जीता।

भारत ने जीत के साथ अभियान की शुरुआत की।
*हॉकी में गुरजीत ने किए 2 गोल*

टोक्यो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना की चुनौती को एकतरफा अंदाज में ध्वस्त कर दिया। भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए। नेहा, संगीता और सलीमा टेटे ने 1-1 गोल किया।

बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में शुरुआती तीनों मुकाबले जीते
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने पाकिस्तान को किसी नौसिखुआ की तरह धो दिया। पहले मिक्स्ड डबल्स और इसके बाद मेंस सिंगल्स और विमेंस सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ियों ने सीधे गेमों में जीत हासिल की।

पहला मुकाबला (मिक्स्ड डबल्स) : अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने मुहम्मद इरफान सईद भट्टी और गजाला सिद्दीकी की जोड़ी को डबल्स में हराया। पहले गेम में 21-9 से जीत दर्ज की। जबकि दूसरे गेम में पोनप्पा और रेड्डी की जोड़ी ने गजाला और इरफान से 21-12 से जीता।

दूसरा मुकाबला ( मेंस सिंगल्स): किंदाबी श्रीकांत ने मुराद अली को 21-7, 21-12 से हराया।
तीसरा मुकाबला (विमेंस सिंगल्स): पीवी सिंधु ने माहूर शहजाद को 21-7, 21-6 से मात दी।
*शिव थापा ने सुलेमान बलोच को 5-0 से हराया*

मुक्केबाजी में शिव थापा ने भारतीय अभियान का शानदार आगाज किया। उन्होंने 65 KG वेट कैटगिरी में पाकिस्तानी बॉक्सर सुलेमान बलोच को 5-0 से हराकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया।

*टेबल टेनिस में मणिका और सृजा ने दिलाई जीत*

टेबल टेनिस के महिला ग्रुप-2 के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया। भारत ने एक डबल्स और दो सिंगल्स मुकाबले जीते। बता दें कि टेबल टेनिस के टीम इवेंट बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर खेले जाते हैं। तीन मुकाबले जीतने वाली टीम मुकाबला जीत जाती है।

पहला मुकाबला (डबल्स) : सबसे पहले सृजा अकुला और रीत टेनिसन की भारतीय जोड़ी ने साउथ अफ्रीका की लैला एडवर्ड-दानिशा पटेल की जोड़ी को डबल्स मैच में 11-7, 11-7, 11-5 से हराया। इस जीत से भारत को 1-0 की बढ़त मिली।

दूसरा मुकाबला (सिंगल्स) : स्टार पैडलर मणिका बत्रा ने सिंगल्स में मुश्फिकुह कलाम को सीधे सेट में 11-5, 11- 3, 11-2 से हराया है। मणिका ने भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।

तीसरा मुकाबला (सिंगल्स) : सृजा अकुला ने दानिशा जयवंत पटेल को 11-5, 11-3, 11-6 से हराया। इस जीत के साथ भारत को 3-0 की अजेय बढ़त मिल गई और वह मुकाबला जीत गया।
*मेंस कैटेगरी में शरत कमल और साथियान की आसान जीत*

भारतीय विमेंस टेबल टेनिस टीम के बाद मेंस टीम ने भी जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। भारतीय टीम ने बारबाडोस को 3-0 से मात दी।


पहला मुकाबला (डबल्स) : हरमीत देसाई और जी. साथियान की जोड़ी ने केविन फार्ले और टायरेस किंग्स को 11-9, 11-9, 11-4 से हराया और टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरा मुकाबला (सिंगल्स) : अचंता शरत कमल ने रेमन मैक्सवेल को सीधे गेमों में 11-5, 11- 3, 11-3 से हराया है। इसके बाद भारत की बढ़त 2-0 हो गई।

तीसरा मुकाबला (सिंगल्स) : जी. साथियान ने टायरेस किंग्स को 11-4, 11-4, 11-5 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर लिया।
*स्वीमर श्रीहरि सेमीफाइनल में*

स्वीमिंग में भारत के श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। श्रीहरि ने हीट-3 में 54.68 सेकेंड की टाइमिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वे ओवरऑल 5वें नंबर पर रहे। उनसे पहले दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत मेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहे हैं। वे 8 खिलाड़ियों की हीट में आखिरी स्थान पर रहे। कुशाग्र ने 3:57.45 की टाइमिंग निकाली। सजन प्रकाश (25.01 सेकेंड) 50 मीटर बटरफ्लाई में 8वें नंबर पर रहे। वे ओवरऑल 24वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल (टॉप-16) में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।


*लॉन बॉल में तानिया चौधरी 21-10 से हारीं*

लॉन बॉल में भारत की तानिया चौधरी को पराजय झेलनी पड़ी है। उन्हें स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने 21-10 से हराया। वहीं, राउंड-1 के टीम मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 23-21 से पराजित कर दिया है। पुरुष वर्ग में भारतीय टीम का मैच तीन घंटे बाद होगा।

*पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर*

बर्मिंघम में चल रहे साल के सबसे बड़े इस स्पोर्ट्स मल्टी इवेंट के पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7 गोल्ड तो स्विमिंग से हैं। ट्रैक साइक्लिंग में 6, ट्रायथलॉन में 2 और आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में 1 गोल्ड के लिए खिलाड़ियों के बीच होड़ होगी।

11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं।

Friday, July 29, 2022

July 29, 2022

अभिनव ने तलवारबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

अभिनव ने तलवारबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के छात्र अभिनव पुत्र रवीस कुमार नेतलवारबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। प्रतियोगिता जीडी गोयनका स्कूल सोनीपत में 23 से 25 जुलाई तक आयोजित की गई थी। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक और राज्य स्तर पर रजत पदक जीता। अभिनव अब अपने अगले लक्ष्य यानी राष्ट्रीय स्तर पर 4 से 6 जुलाई तक नासिक में होने वाले खेलों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसके लिए वह सकारात्मक सोच और उत्साह के साथ तैयारी कर रहा है। स्कूल में प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। प्रिंसिपल ने कहा कि खेल और खेल हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों से निपटने में मदद करते हैं और शरीर को आराम और दिमाग को तनाव से मुक्त रखते हैं। स्कूल प्रशासक वीपी शर्मा और हेड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि खेल बच्चे के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं। संदीप डीपी, आशीष डीपी और सुमन डीपी भी वहां मौजूद थे।

Friday, May 27, 2022

May 27, 2022

हरियाणा के मुक्केबाजों ने लगाई पदको की झड़ी, 12 गोल्ड सहित इतने मेडल जीते

हरियाणा के मुक्केबाजों ने लगाई पदको की झड़ी, 12 गोल्ड सहित इतने मेडल जीते 
रोहतक : कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना परचम लहरा दिया है। हरियाणा के बॉक्सरों के एक दर्जन स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और चार कांस्य पदक हासिल किए। हरियाणा बॉक्सिंग संघ ने हरियाणा के बॉक्सरों और कोचों को इस गौरवशाली क्षणों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कर्नाटक में बेल्लारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में चल रही सब-जूनियर पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हरियाणा के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सूबे का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप में महिला वर्ग ने सात स्वर्ण पदक, एक रजत और तीन कांस्य पदक हासिल कर ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। जबकि पुरुष वर्ग में पांच स्वर्ण पदक, चार रजत और एक कांस्य पदक लेकर उप विजेता के रूप में रनर-अप ट्राफी पर कब्जा जमाया है। खासबात ये रही कि हरियाणा के 18 पुरुष और महिला बॉक्सरों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बनाकर कम से कम कांस्य पदक पक्के कर लिये थे, लेकिन इससे भी कहीं बेहतर प्रदर्शन करके हरियाणा के कब्जे में 12 स्वर्ण और पांच रजत पदकों को भी अपनी झोली में डाल दिया। हरियाणा के बॉक्सरों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे हरियाणा बॉक्सिंग संघ और खिलाड़ियों के बेसिक कोच का निर्णय परवान चढ़ा, जिन्होंने चैंपियनशिप में बेहतरीन बॉक्सरों की टीम भेजी। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने दी बधाई हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने बेल्लारी में हरियाणा के बॉक्सरों के शानदार प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। बेहतरीन प्रदर्शन करके चैंपियनशिप में पदकों को झटकर हरियाणा को गौरवान्वित करके बॉक्सरों ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की क्षमता तेजी से उभर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों के कोच और टीम में शामिल अन्य अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी की सामूहिक परिश्रम और सकारात्मक निर्णयों का परिणाम है। सिंधु ने हरियाणा बॉक्सिंग के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और जिलों के पदाधिकारियों व बॉक्सरों का हौंसला अफजाई करने वाले खेल प्रेमियों को भी हरियाणा की इस सफलता के लिए बधाई दी है। ‍

Friday, March 11, 2022

March 11, 2022

सचिन पाकिस्तान के मुक्केबाज बिलाल से टकराएगा दुबई में

सचिन पाकिस्तान के मुक्केबाज बिलाल से टकराएगा दुबई में
फरीदाबाद : औद्योगिक जिले के प्रोफेशनल मुक्केबाज सचिन डेकवाल 12 मार्च को दुबई में होने वाली डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कान्टिनेंटल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उनका मुकाबला पाकिस्तान के नंबर एक मुक्केबाज मोहम्मद बिलाल से होना है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और दुबई में प्रशिक्षण भी लिया था। सचिन डेकवाल फरीदाबाद के बुढ़ैना गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता जसराम नगर निगम एक सफाई निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। सचिन अभी तक छह नाक आउट फाइट जीत चुके हैं। सचिन ने बताया कि वह पांच वर्षों से मुक्केबाजी का अभ्यास दिल्ली में कर रहे हैं। वह अभी तक 10 मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें से छह नाकआउट रहे हैं, जबकि पाकिस्तान का मोहम्मद बिलाल नौ मुकाबले खेल चुका है और सात में नाकआउट रहा है। यह फाइट पिछले साल होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से रद कर दी गई थी।

Friday, March 4, 2022

March 04, 2022

ISSF World Cup 2022: भारतीय महिलाओं ने किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम इवेंट में जीता गोल्ड

ISSF World Cup 2022: भारतीय महिलाओं ने किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम इवेंट में जीता गोल्ड मेडल 
 खेल : भारतीय महिला निशानेबाज  निवेता, ईशा सिंह और रुचिता विनेरकर  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है। मिस्र में आयोजित वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत की इन 3 महिलाओं ने फाइनल मैच में 16 का स्कोर किया और शानदार निशाना लगाते हुए भारत को दूसरा गोल्ड और कुल तीसरा पदक हासिल करवाया है। अब इसी के साथ भारत दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल के साथ कुल तीन पदक लेकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। भारत की इन महिलाओं ने क्वॉलिफिकेशन राउंड 2 में 574 का स्कोर किया और खिताबी मुकाबले में एंट्री कर ली। 
भारतीय खिलाड़ी ईशा, निवेता समेत रुचिता की तिकड़ी क्वॉलिफिकेशन राउंड 1 में भी 856 के स्कोर के साथ सबसे ऊपर मौजूद रही। 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को दिलाया पहला 'Gold Medal' इससे पहले ओलंपियन सौरभ चौधरी, गौरव राणा समेत केदारलिंग बालाकृष्णा की तिकड़ी पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया था। इस दौरान टीम इंडिया छह के स्कोर के साथ चौथे नंबर पर काबिज रही। श्रेया अग्रवाल, आयुषी गुप्ता समेत राजश्री संचेती की टीम महिला 10 मीटर एयर राइफल के टीम स्पर्धा में क्वालिफिकेशन राउंड 2 में 7वें नंबर पर रही और आगे पहुंचने में ना कामयाब रही।

Thursday, July 29, 2021

July 29, 2021

हिमाचल कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छाए जींद के खिलाड़ी

हिमाचल कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छाए जींद के खिलाड़ी 

जींद, एनसीआर हरियाणा ( संजय कुमार )÷ जींद जिले की सनराइज ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने 25 से 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में आयोजित पांचवे हिमाचल कप नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया। सनराइज ताइक्वांडो अकेडमी के संचालक संदीप शर्मा व उपप्रधान डॉ वरिंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि केडीट 49 किलो भार वर्ग में प्रिंस ने रजत , जूनियर 45 किलोग्राम भार वर्ग में वीरेंद्र भुक्कल ने रजत पथ पदक प्राप्त किया। जींद पहुंचने पर जींद ताइक्वांडो संघ के प्रधान राजेश वर्मा व अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tuesday, July 27, 2021

July 27, 2021

किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण पदक और 1 कास्य पदक

सूरज रोहिल्ला, दीपक अहलावत और इशांत अहलावत ने किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण पदक और 1 कास्य पदक 
जींद : ( संजय कुमार )  किकबॉक्सिंग अकादमी जींद द्वारा जींद में जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जींद जिले के लगभग 100 के आसपास बच्चों ने भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन किया । इस दौरान जुलाना कस्बे के सूरज रोहिल्ला राजपूत ने स्वर्ण पदक, दीपक अहलावत ने स्वर्ण पदक और इशांत अहलावत ने कांस्य पदक हासिल किया । सूरज रोहिल्ला ने बताया कि जिन बच्चों ने स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल किया है उनका चयन 31 जुलाई से 1 अगस्त को फरीदाबाद में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों के लिए हो गया है । स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल करने वाले बच्चे होने वाले राज्य स्तरीय खेलों में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे । अंतरराष्ट्रीय कोच सुधीर कुमार जून का कहना है कि ऐसी ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर करवानी चाहिए ताकि बच्चों का हौसला बढ़ता रहे और खेलों के प्रति रुझान बढ़े ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक बंसल उपस्थित रहे, अभिषेक बंसल ने बच्चो के प्रदर्शन को सराहनीय बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस दौरान कोच नवीन सिहाग, चिराग कौशिक, अमित सिंगला, रामप्रकाश मुदगिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Tuesday, June 29, 2021

June 29, 2021

विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ ने बॉक्सर सूरज रोहिल्ला राजपूत को किया सम्मानित

विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ ने बॉक्सर सूरज रोहिल्ला राजपूत को किया सम्मानित 

जींद : ( आरती शर्मा )  विश्व रोहिला राजपूत संघ की एक सभा का आयोजन जींद में रोहतक रोड पर स्थित रामनगर के ब्लू स्टार होटल में जींद जिला अध्यक्ष अमरदीप रोहिल्ला के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश रोहिला ने की । सभा में दिल्ली, यूपी, हरियाणा के जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मातृ शक्ति, खेल जगत में समाज का नाम रोशन करने वाले ओलंपिक खेलों में चयनित बहादुरगढ़ के राहुल रोहिल्ला के परिवारजनों व जींद के जुलाना कस्बे के बॉक्सर सूरज रोहिला राजपूत के परिवारजनों सहित अन्य आये हुए गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया । 
सूरज रोहिल्ला ने बताया कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने एवं समाज का नाम रोशन करने पर पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया । सूरज रोहिल्ला का मानना है की रोहिल्ला राजपूत समाज की तरफ से मिला सम्मान मेरे लिए बड़ी बात है और इसका में सम्मान करता हूं । सूरज रोहिल्ला ने बताया कि सभी पदाधिकारियों से मिलकर बहुत खुशी हुई और अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने की और ज्यादा इच्छा जागृत हुई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के पदाधिकारियों द्वारा महाराजा रणबीर सिंह रोहिल्ला के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया ।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विश्व रोहिला राजपूत संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन रोहिला राजपूत, संस्थापक रविन्द्र रोहिला राजपूत, राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह रोहिला, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्रीमति अनीता रोहिला राजपूत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश रोहिला, राष्ट्रीय संरक्षक पृथ्वी सिंह रोहिला, प्रदेश अध्यक्ष रमेश रोहिला, उत्तरप्रदेश के कोषाध्यक्ष विपिन रोहिला राजपूत, जिला बागपत के सचिव प्रशांत रोहिला सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया । इस दौरान सोनीपत से श्याम सुन्दर रोहिल्ला, रविन्द्र कुमार रोहिल्ला, गुड़गांव से अनिता रोहिल्ला, रोहतक से पूनम रोहिल्ला, अनिल रोहिल्ला, सीमा रोहिल्ला, कविता, तनू, संतोष, रमेश रोहिल्ला, नारायण रोहिल्ला, संदीप रोहिल्ला, राज सिंह रोहिल्ला, देवेन्द्र, डा. बलबीर रोहिल्ला, हरिप्रकाश, विमल, दिनेश, मोहन, नरेन्द्र, रोहताश, जगदीश, राधेश्याम, प्रदीप, नीरज, सुरेन्द्र, राजेश, विनित, गोविन्द राम, संजय रोहिल्ला आदि मौजूद रहे ।