Breaking

Tuesday, July 27, 2021

किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण पदक और 1 कास्य पदक

सूरज रोहिल्ला, दीपक अहलावत और इशांत अहलावत ने किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण पदक और 1 कास्य पदक 
जींद : ( संजय कुमार )  किकबॉक्सिंग अकादमी जींद द्वारा जींद में जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जींद जिले के लगभग 100 के आसपास बच्चों ने भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन किया । इस दौरान जुलाना कस्बे के सूरज रोहिल्ला राजपूत ने स्वर्ण पदक, दीपक अहलावत ने स्वर्ण पदक और इशांत अहलावत ने कांस्य पदक हासिल किया । सूरज रोहिल्ला ने बताया कि जिन बच्चों ने स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल किया है उनका चयन 31 जुलाई से 1 अगस्त को फरीदाबाद में होने वाले राज्य स्तरीय खेलों के लिए हो गया है । स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल करने वाले बच्चे होने वाले राज्य स्तरीय खेलों में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे । अंतरराष्ट्रीय कोच सुधीर कुमार जून का कहना है कि ऐसी ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर करवानी चाहिए ताकि बच्चों का हौसला बढ़ता रहे और खेलों के प्रति रुझान बढ़े ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक बंसल उपस्थित रहे, अभिषेक बंसल ने बच्चो के प्रदर्शन को सराहनीय बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस दौरान कोच नवीन सिहाग, चिराग कौशिक, अमित सिंगला, रामप्रकाश मुदगिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment