Breaking

Saturday, September 25, 2021

आम आदमी पार्टी का 13 सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन

आम आदमी पार्टी का 13 सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन
जींद , एनसीआर हरियाणा ( संजय कुमार ) ÷ हरियाणा संयोजक निकाय पंचायत चुनाव राजेंद्र गुप्ता ने की उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमारी मांगों को न मानकर तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही है। सभी मांगे जनकल्याण हरियाणा के भलाई व सुख सुविधा के लिए है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की आम आदमी पार्टी हरियाणा में निकाय व पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़ेगी। चाहे चुनाव पार्षदों का हो या चेयरमैन का हो या नगर निगम का हो।  पार्टी  मैदान में साफ छवि व जनता के लिए काम करने वाले जमीन से जुड़े प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार की नीति और नियत में खोट है। भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी है। मीडिया प्रभारी गणेश कौशिक ने कहा किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिजनों को सरकार नौकरी में उचित मुआवजा देने का काम करे व नए भूमि कानून को रद्द करे,  जमीनों की खेवट बंटवारा निश्चित समय में किया जाए। जींद के मेडिकल कॉलेज को विश्वकर्मा मेडिकल कॉलेज नाम दिया जाए।  कुछ प्रमुख मांगें हैं। जिनको सरकार तुरंत माने व लोगों की भावनाओं पर खरा उतरे इस धरने में राजेंद्र गुप्ता, संयोजक , मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक , जुलाना अध्यक्ष  वीरेंद्र आर्य, जिला उपप्रधान राज सिंह मलिक , जगत सिंह रेढू , सूरजभान , लहना सिंह नंबरदार , कंवरजीत, बलवंत सिंह, होशियार सिंह, बलदेव, पाला राम,  नवीन राठौर , प्रवीण ,सतवीर सिंह , मनजीत पांचाल, सूरजमल फौजी , रेनू मलिक, जगत सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

No comments:

Post a Comment