Breaking

Thursday, October 28, 2021

आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आप पार्टी की जिला ईकाई के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन : डॉ .रजनीश जैन

आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आप पार्टी की जिला ईकाई के माध्यम से सरकार को  अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन : डॉ .रजनीश जैन                            
जींद :( संजय कुमार ) ÷ जींद सचिवालय के बाहर चल रहे आंगनवाड़ी वर्कर्स के धरने पर  आम आदमी पार्टी की महिला जींद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन ने अनशन धरने में आंगनवाड़ी वर्कर्स को जूस पिलाया। महीनों से चल रहे धरने व अनशन को जायज ठहराते हुए धरने को जारी करवाते हुए उनकी मांगों का पुरजोर समर्थन किया । सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा की हरियाणा सरकार गूंगी बहरी सरकार है। इसमें गरीब व आम आदमी की तकलीफों को सुनने वाला कोई भी नहीं है। आंगनवाड़ी वर्कर्स महीनों से यहां बैठे हुए हैं। बढ़ती हुई महंगाई में इनको अपने घर चलाने मुश्किल हो चुके हैं सरकार को चाहिए की इनके मानदेय को उच्चतम से उच्चतम स्तर तक बढ़ाएं तथा इन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं जो इन्होंने मांग पत्र में मांगी है सरकार को उन्हें अविलंब मानना चाहिए। प्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश कौशिक ने कहा है कि आप पार्टी सिर्फ राजनीति नहीं करती बल्कि आम लोगों,  गरीबों -मजदूरों के हितों लिए लड़ना व आवाज उठाना आम आदमी पार्टी का धर्म ही नहीं कर्तव्य भी है। उन्होंने आगे कहा की जींद विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी जींद के लोगों की भलाई के लिए वह कल्याण के लिए बढ़कर काम करेगी। आंगनवाड़ी वर्कर्स जिला प्रधान राजबाला , सचिव उमावंती, उर्मिला, अनीता, बबीता , सविता, लक्ष्मी , कृष्णा आंगनवाड़ी वर्कर्स के इन  पदाधिकारियों ने सैकड़ों वर्कर्स के माध्यम से डॉ. रजनीश जैन को अपनी मांगों की एक प्रति ज्ञापन सरकार को पहुंचाने के लिए सौंपा।डॉ. रजनीश जैन ने उन्हें आश्वासन व विश्वास दिलवाया कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगी। 

No comments:

Post a Comment