Breaking

Tuesday, November 9, 2021

सामाजिक कार्यकर्ता अमर माथुर आप पार्टी में हुए शामिल : गणेश कौशिक

सामाजिक कार्यकर्ता अमर माथुर आप पार्टी में हुए शामिल : गणेश कौशिक
जींद ; (संजय कुमार ) ÷ सामाजिक कार्यकर्ता अमर माथुर ने आम आदमी पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए आप पार्टी में शामिल हुए। अमर माथुर को डॉ. गणेश कौशिक प्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने पार्टी की टोपी पहना कर उन्हें सम्मान दिया। कौशिक ने आगे कहा की अमर माथुर जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं। पार्टी में उनके आने से पार्टी का ग्राफ जींद में बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहां की आम आदमी पार्टी जिले में जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने टूटी-फूटी सड़कों , हाइजीनिक पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाने, सीवर व्यवस्था ठीक करवाने , सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की, ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करवाने के लिए लड़ाई लड़ेगी व संघर्ष करेगी। जनमानस की समस्याओं को दुरुस्त व ठीक करवाने के लिए यही एक पार्टी है जो जींद जिले में जन मुद्दों को उठा रही है।

No comments:

Post a Comment