एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची
नई दिल्ली : एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया।
भारत ने यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बीच वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए शनिवार को अभियान शुरू किया. पहली निकासी उड़ान एआई1944 से बुखारेस्ट से 219 लोगों को मुंबई लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान एआई1942 शनिवार देर रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली हवाईअड्डे पहुंची।
*कर्नाटक में मंत्री ने किया छात्रों का स्वागत*
वहीं, छात्रों के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। भारत वापस आईं एक छात्रा ने कहा, ‘रोमानिया और यूक्रेन में भारतीय दूतावासों ने शानदार काम किया, वे सक्रिय हैं।
हम प्रधानमंत्री समेत पूरी भारत सरकार का बुहत धन्यवाद करते हैं.’ इस बीच बेंगलुरु में कर्नाटक के मंत्री आर अशोक ने यूक्रेन से आए राज्य के छात्रों का स्वागत किया। जयपुर में छात्रों के लिए विशेष प्रबंधराजस्थान के जयपुर में यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद को लेकर विशेष प्रबंध किये गये हैं। इन छात्रों के लिए एयरपोर्ट पर ही सहायतार्थ डेस्क बनाया गया है। एयर एंडिया की अब तक पहुंची 2 फ्लाइट्स से राजस्थान के कुल 27 छात्र मुम्बई और दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। छात्रों को रिसीव किया है और दोपहर तक उन्हें जयपुर लाया जाएगा। राजस्थान फाउंडेशन की ओर मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान मुम्बई पहुंची। जिसमें 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई लाया जा चुका है। इनमें 9 स्टूडेंट राजस्थान के हैं। राजस्थान सरकार की ओर से मुंबई एयरपोर्ट पर बनाई गई डेस्क ने रिसीव किया और अब वह उन्हें जयपुर लेकर आ रहे हैं।
तेलंगाना के 15 छात्र यूक्रेन से हैदराबाद पहुंचे। यूक्रेन से तेलंगाना राज्य के पंद्रह छात्र हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। छात्रों ने बताया किया कि वे भारतीय दूतावास के सहयोग से सुरक्षित पहुंचे। युवतियों के सकुशल पहुंचने पर माता-पिता भावुक हो गए। आज शाम कुछ और लोगों के आने की संभावना है। एक छात्र ने कहा हमलोग शनिवार रात 11 बजे मुंबई पहुंचे। भारतीय दूतावास ने हमें सुरक्षित पहुंचने में मदद की। कुछ लोग अभी भी यूक्रेन के बंकरों में हैं। हम यूक्रेन की सीमा पर बस से पहुंचे। राज्यों की सरकारों ने भी हमें वापस लाने में काफी मदद की. सकुशल लौटकर हम बहुत खुश हैं।
No comments:
Post a Comment