Breaking

Friday, February 25, 2022

मजीठिया को झटका, जमानत याचिका खारिज

मजीठिया को झटका, जमानत याचिका खारिज
चंडीगढ़ /मोहाली : मोहाली कोर्ट ने देर शाम अपना फैसला सुनाते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया को झटका दे दिया है। मोहाली कोर्ट ने मजीठिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी है इससे पहले आज कोर्ट ने जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले सरकारी वकील और मजीठिया के वकीलों के बीच तीखी बहस भी हुई। मजीठिया के वकीलों ने अदालत से नियमित जमानत मांगी थी।
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के नेता मजीठिया ने कल ड्रग केस के एक मामले में मोहाली की एक अदालत में सरेंडर करने के बाद 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बता दें पहले मजीठिया को संगरूर लाया गया था और करीब 20 मिनट में मजीठिया को संगरूर जेल में रखा गया था। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। वह इस समय पटियाला जेल में बंद है। इस मामले में मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत 24 फरवरी को खत्म हो गई, जिसके बाद मजीठिया ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर  दिया था।

No comments:

Post a Comment