Breaking

Friday, February 18, 2022

कुलदीप बिश्नोई से रंगदारी मांगने के मामले में इस शख्स की हुई गिरफ्तारी , जानिए कौन है।

कुलदीप बिश्नोई से रंगदारी मांगने के मामले में इस शख्स की हुई गिरफ्तारी , जानिए कौन है।
हिसार : हरियाणा के हिसार के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे एवं आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी अशोक को जल्द पुलिस हिसार लाएगी। 
पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ बी सतीश बालान के आदेशानुसार हिसार एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने टीम का गठन किया। एसटीएफ यूनिट हिसार की टीम के इंचार्ज निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने गुरुवार को आरोपी अशोक वासी मोडामत थाना भज्जू जिला बीकानेर (राजस्थान) को टेक्निकल ऐनालाइसिस के आधार पर गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पूछताछ में अपना आरोप कुबूला है। एसटीएफ ने आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को जिला पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में  एएसआई अनूप सिंह व कृष्ण कुमार, एचसी जयबीर सिंह व रघुबीर सिंह आदि शामिल रहे।
*एस्कार्ट में भी मिली सुरक्षा*

कांग्रेस के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में उन्हें एस्कॉर्ट सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा उनके आवासों व प्रतिष्ठानों पर भी पुलिस तैनात कर दी गई। बुधवार को नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रणधीर पनिहार ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। 

आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर पत्र भेजकर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। उनके पीए को भी धमकी दी गई थी। विधायक की ओर से मंगलवार देर शाम आदमपुर पुलिस को शिकायत दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए कुलदीप बिश्नोई को पुलिस की एस्कार्ट उपलब्ध करवा दी गई है। 
*2015 में भी हुआ था मामला*

वर्ष 2015 में भी कुलदीप बिश्नोई को धमकी भरा पत्र भेजकर 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कुलदीप बिश्नोई के पिता स्वर्गीय भजनलाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। पंजाब में आतंकवाद के समय जरनैल सिंह भिंडवाला ने भजनलाल को मारने की धमकी दी गई थी। एक बार अंबाला के पास भजनलाल के काफिले के रास्ते में बम ब्लास्ट भी किया गया था। हमलों के बाद भजनलाल की सुरक्षा को बढ़ाया गया था।

No comments:

Post a Comment