रोडवेज के कंडक्टर व ड्राइवर को पहना दी जूतों की माला ,पढ़िए
सिरसा : हरियाणा रोडवेज के चक्का जाम के दूसरे दिन मंगलवार को सिरसा जिले में एक शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया।
डबवाली में रोडवेज की बस चला रहे ड्राइवर और कंडक्टर को हड़ताली कर्मचारियों ने जूतों की माला पहना दी।
पूरा घटनाक्रम गांव जोगीवाला के पास हुआ। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार की
नीतियों के विरोध में 28-29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर रखा है।
इस दौरान कर्मचारियों ने दो दिन प्रदेश में जगह-जगह धरने किए हैं।
सरकारी बसें चला रहे कॉन्ट्रैक्ट पर रखे ड्राइवरों को भी कर्मचारी रोक रहे हैं।
मंगलवार को हड़ताली कर्मचारियों ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने गांव जोगीवाला के पास
सरकारी बस चला रहे ड्राइवर राजेंद्र कुमार और साथ मौजूद कंडक्टर को जूतों की माला पहनाई।
दोनों सिरसा डिपो की बस लेकर डबवाली से जिला मुख्यालय लौट रहे थे।
डबवाली के गांव जोगीवाला के पास रोडवेज कर्मियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को रोककर उन्हें जूतों की माला पहना दी।
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सरबत सिंह पूनिया ने इस घटना की निंदा की है।
पूनिया ने कहा कि यह घटना उनके नोटिस में नहीं है, अगर ऐसी कोई बात हुई है तो यह गलत है।
किसी रोडवेज कर्मचारी को स्ट्राइक में शामिल नहीं होने की सजा जूतों की माला पहनाना लोकतंत्र के खिलाफ है।
पूनिया ने कहा कि हरियाणा भर से 16 हजार रोडवेज कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल में
सरकार की नीतियों का विरोध का फैसला लिया था। इन 16 हजार में 15 हजार कर्मचारी हड़ताल में एकजुट हुए
और सरकार की नीतियों को गलत बताकर विरोध दर्ज करवाया।
पूनिया ने कहा कि जिन रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल में साथ नहीं दिया, उन्हें भी समझना चाहिए कि हड़ताल सभी रोडवेज कर्मचारियों के लिए है।
No comments:
Post a Comment