जल शक्ति मंत्रालय सदस्य द्वारा सम्मानित किया गया जींद के एडवोकेट शुभम जयहिंद
जींद : मथुरा मे लाईफ लाइन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जल चर्चा कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति मंत्रालय के सदस्य राजेश गोयल एवं कोलंबिया यूनिवर्सिटी की कुलपति रश्मी द्वारा युवा समाज सेवी एडवोकेट शुभम जयहिंद को सम्मानित किया गया। शुभम जयहिंद ने बताया की मथुरा मे जल बचाव को लेकर जल वॉरियर अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमे पूरे भारत से विभिन्न समाज सेवियों को निमंत्रण दिया गया जो सदस्य समाज मे रहकर सामाजिक कार्य कर रहे है उन सभी सदस्यो को सम्मानित किया गया। शुभम जयहिंद पिछले छः साल से जरूरतमंद बच्चो को निःशुल्क शिक्षा एवं शिक्षा सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवा है शुभम जयहिंद द्वारा जातिवाद के विरुध 2016 से बड़ी मजबूती से अभियान चलाए है जिनके कार्यो देखकर एडवोकेट शुभम जयहिंद को मथुरा मे सम्मानित किया गया है। एडवोकेट शुभम जयहिंद जींद शहर मे संस्था चला रहे है जो शिक्षा पर कार्य करती है और अब जरूरतमंद बच्चो के लिए जींद शिक्षा भवन का निर्माण करवाया जा रहा है ।
फ़ोटो :एडवोकेट शुभम जयहिंद
No comments:
Post a Comment