Breaking

Wednesday, April 13, 2022

गुरुग्राम में पान शॉप में लगी भयंकर आग:साथ लगती स्वीट्स और ऑप्टिकल की दुकान में भी पहुंची; लाखों का नुकसान

गुरुग्राम में पान शॉप में लगी भयंकर आग:साथ लगती स्वीट्स और ऑप्टिकल की दुकान में भी पहुंची; लाखों का नुकसान

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-70 इलाके में एक पान शॉप में आग लगी गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसने साथ लगी एक स्वीट्स और पीछे बनी ऑप्टिकल की शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे उठती देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। हालांकि देरी से पहुंचने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-70 के ट्यूलीप चौक पर बीकानेर स्वीट्स के साथ पान की शॉप खुली हुई है। बुधवार की सुबह इस पान की शॉप में अचानक आग लग गई। शॉप में आग इतनी तेजी के साथ भड़की की शटर बंद होने के बाद भी दुकान के अंदर से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। कुछ देर ही आग बीकानेर स्वीट्स तक पहुंच गई।

इसके अलावा पान शॉप के पीछे बनी ऑप्टिकल की शॉप पर भी आग फैली। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। लेकिन दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी देर हो गई। दरअसल, दमकल विभाग के दफ्तर से ट्यूलीप चौक की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। ऐसे में जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती पान शॉप जलकर राख हो चुकी थी।

Fierce fire broke out in Paan shop in Gurugram: Adjoining sweets and optical shop also reached; loss of millions
दुकान से उठती हुई आग की लपटें।
हालांकि दमकल की गाड़ियों ने बीकानेर स्वीट्स और ऑप्टिकल की शॉप को राख होने से बचा लिया। आग के कारण इन दोनों ही शॉप में भी कुछ नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि पान शॉप के साथ लगती और पीछे बनी अन्य दुकान चपेट में आने से बच गई। वरना बड़ा हादसा होने के साथ ही नुकसान भी काफी ज्यादा होता। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
Fierce fire broke out in Paan shop in Gurugram: Adjoining sweets and optical shop also reached; loss of millions
आग पर काबू पाते हुए।

No comments:

Post a Comment