Breaking

Sunday, April 3, 2022

हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार

हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार

Teachers of private schools and coaching centers arrested for leaking Haryana Board's paper
हरियाणा बोर्ड का पेपर लीक करवाने में प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गिरफ्तार
भिवानी : थाना बहल पुलिस ने गांव मंढोली कलां में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के हिंदी के पेपर लीक आउट करने के मामले में एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक सहित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के अध्यापक को गिरफ्तार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र अधीक्षक गांव मंढोली कला ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 30 मार्च को गांव मंढोली कला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हिंदी का पेपर था। जो सचिव फ्लाइंग के निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार पर खड़े दो व्यक्तियों से मोबाइल फोन लिए गए थे, जिन्होंने उस दिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर मंगवा कर लीक आउट करके बच्चों को नकल पहुंचाई थी। 
शिकायत पर पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बहल में पंजीकृत किया गया था। प्रबंधक थाना बहल निरीक्षक हरिओम ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को लीक करने व नकल पहुंचाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान प्राइवेट स्कूल में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्र पुत्र कृष्ण वासी कतवार व निजी कोचिंग सेंटर में अध्यापक सुनीश पुत्र धर्मबीर वासी सरसा घोघड़ा के रूप में हुई है। क्या कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक भिवानी अजीत सिंह ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर समुचित पुलिस बल लगाकर बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। वहीं परीक्षा केंद्रों पर नकल देने वाले किसी भी व्यक्ति व कर्मचारी के साथ नरमी न बरती जाए और आरोपित के विरुद्ध अभियोग अंकित करके प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाए।

No comments:

Post a Comment