Breaking

Sunday, May 29, 2022

सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग करने वाले लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला : डॉ. रमेश पांचाल

सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग करने वाले  लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला : डॉ. रमेश पांचाल

जींद : ( संजय कुमार ) --सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान पर रोक लगाई हुई है। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान दंडनीय अपराध है। इसके बावजूद लोग सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हैं और दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शुक्रवार को जींद के स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया। डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल अपनी टीम के साथ शुक्रवार सुबह सबसे पहले डीआरडीए के सामने की हुडा मार्कीट पहुंचे। यहां उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों की खबर ली। साथ ही हुडा मार्कीट की दुकानों में चल रहे रेस्टोरेंट तथा उनके बरामदों में हुक्का पीने वालों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि दोबारा हुक्के नजर आए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके बाद कोर्ट परिसर और नया बस अड्डा पर जाकर उन लोगों के चालान काटे, जो स्मोकिंग करते मिले। इनमें रोडवेज का एक ड्राइवर भी शामिल था। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का विरोध करने वाले एक सैनिक को पुलिस के हवाले किया गया। डा.रमेश पांचाल ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 7 लोगों के चालान सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने को लेकर काटे गए। रेहड़ी आदि वालों को चेतावनी दी गई कि उनके पास बीड़ी या सिगरेट मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। डा.रमेश पांचाल के साथ मैंटल हैल्थ के एमईओ रवि मलिक तथा स्टाफ के दूसरे लोग भी मौजूद रहे।
*हुडा मार्कीट में हुक्का गैंग में मचा हडक़ंप*

डीआरडीए के सामने की हुडा मार्कीट इन दिनों हुक्का गैंग का सबसे बड़ा अड्डा बनी हुई है। कुछ दुकानों के बाहर बरामदों में बैठकर दुकानदार और दूसरे लोग हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए ताश खेलते हैं। बरामदों में ही हुक्के के लिए आग सुलगती रहती है। इस तरह की आग से कभी बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता है। हुक्का गुडग़ुड़ाने वालों में वह बच्चे भी शामिल रहते हैं, जो यहां कोचिंग सैंटरों में कोचिंग के लिए आते हैं। इससे युवा पीढ़ी नशे की तरफ जा रही है और इस तरह की खतरनाक प्रवृति को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब हर सप्ताह या सप्ताह में 2 दिन डीआरडीए के सामने की हुडा मार्कीट में दस्तक देकर सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी, सिगरेट या हुक्का पीने वालों के चालान काटेगा।

No comments:

Post a Comment