Breaking

Monday, June 6, 2022

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी जन समस्याएं- अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के आदेश

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी जन समस्याएं- अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के आदेश

चंडीगढ़ :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास तथा पार्टी कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनते हुए डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। 

पानीपत जिले के गांव चुलकाना स्थित महात्मा गांधी बस्ती योजना के लाभार्थी डिप्टी सीएम से मिले और उनका धन्यवाद किया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए फैसले के बाद उन्हें 100-100 वर्ग गज के प्लाट आवंटित हो चुके है। उन्होंने बताया कि बस्ती की एक गली के बीच में जानबूझकर पानी की टंकी बना दी गई है जो कि अवैध है, उसे तुरंत हटवाया जाए। उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में जिला उपायुक्त पानीपत को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं रोहतक जिले से आई एक पंचायत ने गांव में गली निर्माण की मांग रखी, जिस पर दुष्यंत चौटाला ने तुरंत अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न जिलों से आए लोगों ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी से जुड़ी कई मूलभूत सुविधाएं संबंधितअपनी मांगें व समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिनके समाधान के लिए दुष्यंत चौटाला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को आदेश दिए।

No comments:

Post a Comment