कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया
जींद : आम आदमी पार्टी की चेयरपर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने जनसंपर्क अभियान व अनेकों प्रोग्राम जींद शहर में आयोजित किए। जिसमें न्यू कृष्णा कॉलोनी, एम्पलाइज कॉलोनी, सेक्टर 6 ,सेक्टर 7 व सेक्टर 8 में हुड्डा पार्क आदि में नुक्कड़ सभाएं व डोर टू डोर के प्रोग्राम कर चुनावी अभियान का धुआंधार प्रचार किया। डॉ. रजनीश जैन के चुनावी मुख्य कार्यालय में डॉ. गणेश कौशिक आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व टैक्सी यूनियन जींद प्रधान पवन रोहिल्ला के नेतृत्व में जींद टैक्सी यूनियन डीआरडीए की समस्त कार्यकारिणी ने समर्थन दिया लय भारी मतों से जिताने का वादा किया। प्रोग्राम की अगली कड़ी में कश्यप समाज से डॉ गणेश कौशिक की अगुवाई में युवा नेता बंटी जुगल, मजनू कुमार, चांदीराम कश्यप, वजीर सिंह कश्यप, राजेश कश्यप ,सतवीर सिंह , विनोद कुमार , संदीप, चिंटू, राजेश कश्यप व कश्यप समाज के नेता शामिल हुए और अपना समर्थन दिया व उन को जिताने का काम करेंगे। डॉ. रजनीश जैन ने विभिन्न प्रोग्रामों को संबोधित करते हुए कहा कि हम नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को समूल रूप से नष्ट करेंगे। जनता को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करवाने का काम करेंगे । जनता उनके हाथ मजबूत कर जिताने का काम करेंगे । जनता के मापदंडों पर खरा उतरेंगी।
No comments:
Post a Comment