Breaking

Thursday, July 14, 2022

अपने ही महकमे के कर्मचारी के खिलाफ आईटीआई के कर्मचारीयों ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

अपने ही महकमे के कर्मचारी के खिलाफ आईटीआई के कर्मचारीयों ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

जींद :  राजकीय  आईटीआई  के समस्त  स्टाफ सदस्यों  की और से  जोगेन्द्र सिंह अधीक्षक के नेतृत्व में गठित कमेटी  ने  प्रधानाचार्य  आईटीआई  अनिल गोयल  को ज्ञापन दिया ।  संस्थान  में  कार्यरत  कर्मचारी  वेद प्रकाश  जो की हर स्टाफ सदस्य से बदतमीजी से पेश व राजनीति  धौंस जमाता है, ना ही प्रशिक्षण  में रूचि  लेता है ।  संस्थान  का माहौल खराब  करता है ।  इस कर्मचारी  पर तुरंत  प्रभाव से  कार्यवाही  करने की  सिफारिश  की है । इस अवसर पर  केवल सिंह,  कृष्ण  दहिया, नरेन्द्र  ढूल,  ताराचंद, सुमन रेढू, ज्योति छाबडा, सुनील कत्याल, वीरेन्द्र  कौशिक,  पवन कुमार आदि स्टाफ  सदस्य  उपस्थित  थे ।

No comments:

Post a Comment