अपने ही महकमे के कर्मचारी के खिलाफ आईटीआई के कर्मचारीयों ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
जींद : राजकीय आईटीआई के समस्त स्टाफ सदस्यों की और से जोगेन्द्र सिंह अधीक्षक के नेतृत्व में गठित कमेटी ने प्रधानाचार्य आईटीआई अनिल गोयल को ज्ञापन दिया । संस्थान में कार्यरत कर्मचारी वेद प्रकाश जो की हर स्टाफ सदस्य से बदतमीजी से पेश व राजनीति धौंस जमाता है, ना ही प्रशिक्षण में रूचि लेता है । संस्थान का माहौल खराब करता है । इस कर्मचारी पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने की सिफारिश की है । इस अवसर पर केवल सिंह, कृष्ण दहिया, नरेन्द्र ढूल, ताराचंद, सुमन रेढू, ज्योति छाबडा, सुनील कत्याल, वीरेन्द्र कौशिक, पवन कुमार आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment