इटली में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इसराना का साहिल करेगा देश का प्रतिनिधित्व, फ्री स्टाइल के 92 किलोग्राम भार वर्ग में उतरेगा
सोनीपत : इटली में हाेने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पानीपत के इसराना गांव का 17 वर्षीय पहलवान साहिल जागलान देश का प्रतिनिधित्व करेगा। वह फ्री स्टाइल कुश्ती के 92 किलो भार वर्ग में खेलेगा। यह प्रतियाेगिता इटली में 25 से 31 जुलाई तक आयाेजित की जाएगी। साहिल जल्द ही इंडिया कैंप से जुड़ेगा। फिर टीम के साथ ही इटली रवाना हाेगा। बता दें कि साेमवार काे बहालगढ़ सोनीपत के साई सेंटर में आयोजित सब जूनियर कुश्ती ट्रायल में साहिल जागलान ने अपनी कैटेगरी में सभी पहलवानाें काे हराकर प्रथम रहा। पहले मैच में राजस्थान के पहलवान 10-0 से और फाइनल में हरियाणा के ही पहलवान को 9-0 से हराया। इसके बाद उनका विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का टिकट पक्का हुआ । काेच साेनू ने बताया कि बीती 5 जून काे पंचकुला में आयाेजित खेलाे इंडिया में पानीपत काे पहला गाेल्ड भी साहिल ने दिलाया था। साहिल पहले भी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दो गाेल्ड, नेशनल में दाे गाेल्ड और एक कांस्य पदक जीत चुका है।
*पिता का सपना कर रहे पूरा, राेजाना सुबह-शाम 8 घंटे अभ्यास करता*
साहिल ने बताया कि मेरे स्वर्गीय पिता जसमेर जागलान पहलवान थे और खेती किया करते थे। आर्थिक तंगी के कारण पिता बड़े स्तर के पहलवान नहीं बन पाए। जब मैं 6 साल का था ताे पिता गांव के अखाड़े में लेकर जाते थे। वह हमेशा कहा करते थे कि नामचीन पहलवान बनकर परिवार का नाम रोशन करना है। इसके कुछ दिन बाद पिता का देहांत हो गया। इसके बाद मेरे इस मुकाम तक पहुंचाने तक पहुंचने के लिए उसके चाचा मीनू जागलान व मां सरोज देवी का अहम योगदान रहा है। मां व चाचा ने तंगहाली से जूझते हुए उसकी खुराक का पूरा ख्याल रखा है। खुशी है कि पिता के सपने पूरा कर रहा हूं। इसराना हनुमान व्यायामशाला के कुश्ती कोच सोनू ने बताया कि 2016 में उसने यहां अभ्यास शुरू किया। साहिल काे जाे भी कुश्ती की टेक्नीक बताई जाती, वह इस पूरा अमल करता है। कभी भी अभ्यास करने से पीछे नहीं हटता है। राेजाना सुबह-शाम 8 घंटे अभ्यास करता है। उसके खेल में बहुत सुधार आया है। साहिल के अब नेशनल में 2 गाेल्ड सहित 3 मेडल हाे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment