Breaking

Friday, July 8, 2022

फाउंडेशन ओलंपियाड में मोतीलाल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

फाउंडेशन ओलंपियाड में मोतीलाल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन 

जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन फाउंडेशन ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा नमन गोस्वामी ने हिंदी, विज्ञान ,अंग्रेजी, गणित में , वंश गोस्वामी ने गणित और विज्ञान में , लक्ष्य ने गणित में स्वर्ण पदक जीता। देवराज सिंह ने रजत पदक हासिल किया। 
प्राचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगी के समय ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी फिर भी विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से और अध्यापकों के सहयोग से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे विद्यालय का और अपने परिवार का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों को प्राचार्य रविंद्र कुमार ने सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया, ताकि बच्चे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमें बच्चों को आगे बढ़कर अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान स्कूल प्रशासक वीपी शर्मा और हेड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र  कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment