Breaking

Tuesday, May 2, 2023

*Rohtak: विदेशी महिला बन पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर युवक से 2.92 लाख रुपये ठगे, ऐसे बनाया शिकार*

                                
Rohtak: विदेशी महिला बन पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर युवक से 2.92 लाख रुपये ठगे, ऐसे बनाया शिकार

साइबर ठग ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की, फिर भारत आकर प्रॉपर्टी खरीदने का झांसा दिया। उसके बाद मुंबई कस्टम विभाग के नाम पर कॉल करवाकर पैसे ठग लिए। साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज 
विदेशी महिला मित्र बनकर रोहतक शहर के पटेल नगर निवासी युवक से 2.92 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पटेल नगर निवासी युवक ने दी शिकायत में बताया कि उसकी फेसबुक पर अर्मिता कोहली नाम से मित्र बनाने के लिए अर्जी आई। उसने अर्जी स्वीकार कर ली। नंवबर 2022 से दोनों के बीच फेसबुक के मैसेंजर पर बात होने लगी। एक अप्रैल को युवती ने उससे मोबाइल नंबर मांगा।

उसने मोबाइल नंबर दिया तो व्हाट्सअप पर बातचीत होने लगी। उसने कहा कि वह भारत आ रही है, जहां प्रॉपर्टी खरीदेगी। अगले ही दिन एक युवक का फोन आया। बताया गया कि वह मुंबई स्थित कस्टम विभाग से बोल रहा है।
आपकी दोस्त अर्मिता कोहली के पास महंगी घड़ियां, आभूषण, प्रफ्यूम, आई फोन व 50 हजार पोंड का डिमांड ड्राफ्ट है। कस्टम विभाग की इसके लिए 25,200 रुपये फीस देनी होगी। उसने बताए गए बैंक अकाउंट में यूपीआई से राशि भेज दी। इसके बाद किसी न किसी बहाने उससे कुल 2.92 लाख रुपये खाते में डलवा लिए। अब महिला सहित अन्य युवक का भी फोन बंद आ रहा है।

No comments:

Post a Comment