Breaking

Wednesday, June 28, 2023

*करनाल पंचायत उपचुनाव में नामांकन वापसी का आखिरी दिन:दोपहर बाद प्रत्याशियों को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह, गोबिंदगढ़ में किसी ने नहीं किया आवेदन*

*करनाल पंचायत उपचुनाव में नामांकन वापसी का आखिरी दिन:दोपहर बाद प्रत्याशियों को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह, गोबिंदगढ़ में किसी ने नहीं किया आवेदन*
दोपहर बाद प्रत्याशियों को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह, गोबिंदगढ़ में किसी ने नहीं किया आवेदन।
करनाल में 9 जुलाई को 2 सरपंच और 77 पंच पदों पर उपचुनाव होने हैं। आज उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। गोबिंदगढ़ और हथलाना गांव में सरपंच का चुनाव होना है। गोबिंदगढ़ में सरपंच पद खाली रहेगा, क्योंकि यहां से किसी ने भी चुनावी पर्चा नहीं भरा है, जबकि हथलाना से 4 उम्मीदवार आमने सामने होंगे।

वहीं पंच पदों की बात की जाए तो केवल 70 पदों के लिए ही आवेदन आए थे, जिसमें से छटनी प्रक्रिया के दौरान 4 नामांकन रद हो गए। अब 66 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे। जिस तरह से आवेदन आए है उससे प्रतीत हो रहा है कि लोगों का उपचुनाव को लेकर रुचि नहीं है।
यहां से नहीं आया नामांकन
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, असंध ब्लॉक में बंदराला, चकमुदरिका, गंगाटेड़ी, न्यूजिंडा, घरौंडा ब्लॉक में बेगमपुर, मलिकपुर गादियान, दारुलाम तारपुर से कोई आवेदन नहीं आया। वहीं करनाल ब्लॉक में नगला फार्म, नीलोखेड़ी ब्लॉक में दयालपुरा, गालिब खेड़ी, गिटलपुर, गोबिंदगढ़, पखाना, निसिंग ब्लॉक में मोतिया, रणजीत नगर, निसिंग ग्रामीण से नामांकन नहीं आया।

No comments:

Post a Comment