टोरंटो में ओंटारियो के मुख्यमंत्री से मिले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी
--कनाडा कबड्डी फेडरेशन के लोग होंगे सफीदों की कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल
जींद : ( संजय कुमार) भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी आजकल कनाडा के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने कनाडा के टोरंटो में ओंटारियो के मुख्यमंत्री डैग फोर्ड से मुलाकात की। कर्मवीर सैनी ने डैग फोर्ड को 4-5 नवंबर को सफीदों में होने वाली नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया। इस पर मुख्यमंत्री डैग फोर्ड ने कहा कि वह इस प्रतियोगिता को देखने जरूर आएंगे। इसके अलावा इस प्रतियोगता में कनाडा कबड्डी फेडरेशन और कई कनाडा से व्यवसायी भी आएंगे। गौरतलब है कि कर्मवीर सैनी को भी कनाडा में कबड्डी मैच के उद्घाटन के लिए बुलाया था। कर्मवीर सैनी ने का कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व हरियाणा प्रगति के पथ पर है। लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है। 60 वर्ष की आयु होने पर अपने आप बुढ़ापा पेंशन बन जाती है। आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवाया जा रहा है। ऐसे ही अनेक योजनाएं हैं ताकि लोगों को खर्च कम करना पड़े और वह जल्द ही गरीबी रेखा से ऊपर उठ जाएं। इस मौके पर प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री परब गीत सरकारिया, ट्रेजरी मंत्री अमरजोत संधू, विधायक हरदीप ग्रेवाल, विधायक दीपक आनंद, विधायक गुलाब सिंह सैनी, सीनियर सलाहकार विपक्षी नेता कंजरवेटिव पार्टी अजय विर्क, व्यवसायी नवजोत सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले कर्मवीर सैनी ने एमपी एवं शैडो मंत्री टॉम कमिक से मुलाकात की तथा भारत तथा कनाडा के बीच प्रवासी भारतीय को लेकर काफी चर्चा हुई।
No comments:
Post a Comment