Breaking

Monday, July 3, 2023

हरियाणा में बढ़ेगी बुढ़ापा पेंशन:250 रुपए की बढ़ोतरी तय; 18 लाख को मिलेगा लाभ; दिसंबर तक ऐलान

हरियाणा में बढ़ेगी बुढ़ापा पेंशन:250 रुपए की बढ़ोतरी तय; 18 लाख को मिलेगा लाभ; दिसंबर तक ऐलान
चंडीगढ़ : हरियाणा के 18 लाख बुजुर्गों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहे हैं। सीएम बुढ़ापा पेंशन में एक बार फिर 250 रुपए की बढ़ोत्तरी करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह छह महीने के भीतर राज्य में 3000 रुपए बुढ़ापा पेंशन कर देंगे।

संभावना यह जताई जा रही है कि दिसंबर के करीब सीएम पेंशन में बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान करेंगे।
*2013 में बुजुर्गों की पेंशन 1 हजार थी*

सीएम खट्टर ने कहा कि हमने बुजुर्गों को 3 हजार रुपए पेंशन देने का वादा किया था और हम यह वादा पूरा करेंगे। हम लगातार बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी कर रहे हैं। खट्टर ने कहा कि, 2013 में बुजुर्गों की पेंशन 1000 रुपए थी। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने पिछले करीब 10 सालों में हर साल पेंशन में 200-250 रुपए की बढ़ोतरी की और आज हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन 2750 रुपए है। सीएम खट्टर ने कहा कि, हम आगे भी ऐसे भी हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाते रहेंगे।
*बजट में 250 रुपए बढ़ी थी पेंशन*

हरियाणा सरकार ने हाल ही में पेश किए गए बजट 2023-24 में बुढ़ापा पेंशन में भी बढ़ोतरी की थी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया था कि बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन 250 रुपए बढ़ा दी गई है। 1 अप्रैल 2023 से सभी लाभार्थियों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी। पहले 2500 रुपए पेंशन मिलती थी।
*इनकम लिमिट भी बढ़ा चुकी सरकार*

बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए बढ़ोतरी करने के बाद हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया था। प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात देते हुए बुढ़ापा पेंशन पर तय इनकम लिमिट बढ़ा दी थी। जिसके मुताबिक, सालाना 3 लाख तक की इनकम लिमिट पर भी हरियाणा के बुजुर्ग बुढ़ापा पेंशन के हकदार हो गए थे।

पहले यह लिमिट सालाना 2 लाख तक तय थी। यानी सालाना 2 लाख तक की इनकम वाले बुजुर्ग ही बुढ़ापा पेंशन का लाभ ले सकते थे।

No comments:

Post a Comment