Breaking

Monday, July 3, 2023

गठबंधन सरकार ने केवल लोगों को ठगा : रघुवीर भारद्वाज

गठबंधन सरकार ने केवल लोगों को ठगा : रघुवीर भारद्वाज
जींद : (ज्योति )कॉन्ग्रेस प्रदेश कमेटी सदस्य रघुवीर भारद्वाज ने कहा कि पूरे देश मेें अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने केवल लोगों के विश्वास को ही ठगने का काम नहीं किया, बल्कि भाईचारे को तोडऩे की भी बड़ी औच्छी कोशिशे की है। बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़े, इसके लिए जहां शिक्षा की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए, वहीं इस गठबंधन सरकार ने सरकारी शिक्षा सिस्टम को उजाडऩे में कोई कमी नहीं छोड़ी। सरकारी स्कू लों के विलयकरण की नीति से ग्रामीण आंचल का बच्चा जहां पढ़ाई से वंचित होगा, वहीं अभिभावकों की प्राईवेट स्कूलों में दाखिला कराने से जेबे भी ढिली होगी। बड़े शर्म की बात है कि स्कूलों के विलयकरण नीति के विरोध के बावजूद भी सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। सरकार का कर्तव्य होता है कि वह पब्लिक की सुविधा के मुताबिक ही कोई निर्णय ले। किंतु भाजपा सरकार तो चंद पूंजीपतियों के हित ही साधने में लगी हुई है। कांग्रेस नेता रघुवीर भारद्वाज सोमवार को जींद हल्के के गांव बड़ौदी में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि हरियाणा में पुन: तरक्की का पहिया दौड़ाने के लिए लोगों को एक तरफा कांग्र्रेस की सरकार लानी होगी। प्रदेश के लोगों को सुख-दु:ख के साथी राज्यसभा सांंसद चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ कदमताल कर अंहकार में डूबी भाजपा सरकार को आईना दिखाना होगा। कांग्रेस नेता भारद्वाज ने कहा कि भाजपाई फिर से अपना स्वार्थ साधने के लिए आप लोगों के बीच आकर खाई पैदा करने का काम करेगें। ङ्क्षक तु हरियाणा की जनता 2024 में भाजपा को धूल चटाने का काम करेगी।

No comments:

Post a Comment