Breaking

Saturday, July 1, 2023

*सौंपा ज्ञापन:कंवाली कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी में सीटें आवंटित करने की उठाई मांग*

*सौंपा ज्ञापन:कंवाली कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी में सीटें आवंटित करने की उठाई मांग*
कंवाली कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी में सीटें आवंटित करने की उठाई मांग|
आवाज फाउंडेशन हरियाणा की ओर से श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय कंवाली से स्नातक डिग्री करके पास आउट हुए 148 विद्यार्थियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को सौंपा गया, जिसमें कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी की सीटें आवंटित करने की मांग उठाई गई।

फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र रंगा लिसानिया, जिला उपाध्यक्ष होशियार सिंह सीहा, आईओसी के पूर्व चीफ इंजीनियर बाबूलाल दास नारनौलिया, कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार लिसान, ठेकेदार रामेश्वर जैनाबाद की ओर से यह ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में कॉलेज से पास आउट हुए छात्र अरुण कुमार लिसान तथा फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया ने बताया कि श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय कंवाली से हर वर्ष स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले लगभग 150 विद्यार्थी पास आउट होते हैं।

इसी प्रकार नाहड़ कॉलेज से 150 तथा कनीना कॉलेज से लगभग 200 विद्यार्थी हर वर्ष पास आउट होते हैं। इन तीनों कॉलेजों में ज्योग्राफी से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने की सुविधा नहीं होने के कारण इच्छुक विद्यार्थियों को रेवाड़ी व नारनौल के कॉलेजों में दाखिले के लिए जाना पड़ता है। जहां उपलब्ध रिक्त सीटों पर कुछ छात्रों को ही दाखिला मिल पाता है। उन्होंने कहा कि कंवाली में एमएससी ज्योग्राफी का टीचिंग स्टाफ भी उपलब्ध है। इसलिए कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी की सीटें आवंटित कराई जाएं।

No comments:

Post a Comment