Breaking

Tuesday, July 4, 2023

*पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा ने कहा- बढ़ती महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ा*

*पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा ने कहा- बढ़ती महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ा*
पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा ने कहा- बढ़ती महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ा|
भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है। उक्त शब्द पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा ने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान गांव ततारपुर खालसा सहित विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ बावल विधानसभा प्रभारी दिनेश राजेंद्र ठेकेदार भी उपस्थित रहे। लोगों ने दोनों नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया।

पूर्व मंत्री डॉ. रंगा ने कहा कि भाजपा के शासन से किसान, गरीब, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी तथा हर वर्ग परेशान है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार से छुटकारा पाना चाहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

दिनेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना फिर लागू की जाएगी और जिन लोगों के पेंशन व आयुष्मान कार्ड से नाम काट दिए गए हैं, उनकी समस्या हल की जाएगी। इस अवसर पर राव भूप सिंह, श्योचंद, गुगन नंबरदार, अभय सिंह पूर्व सरपंच, गुगन मिस्त्री, बबलू जांगिड़, अजीत यादव, नवीन यादव, महेंद्र सरपंच, गजराज सिंह भांडोर, सुभाष चंद, अनुप कुमार व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment