Breaking

Showing posts with label झज्जर. Show all posts
Showing posts with label झज्जर. Show all posts

Wednesday, May 6, 2020

May 06, 2020

बहादुरगढ़ : लाइनपार में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

(अनिल)बहादुरगढ़ : लाइनपार में हुए दोहरे हत्याकांड (Double murder) की गुत्थी सुलझ गई है। पत्नी के साथ संबंध के शक में बीएसएफ जवान (BSF Jawan) द्वारा बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिल्ली पुलिस कर्मी मनोज की हत्या (the killing) कराई गई। मनोज के साथ टहलने गया रमेश भी इस रंजिश की भेंट चढ़ गया। इस संबंध में मुख्य आरोपित रणबीर फौजी व वारदात करने वाले दोनों बदमाश पुलिस ( police) ने पकड़ लिए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। 
दरअसल, वत्स कॉलोनी का निवासी दिल्ली पुलिस कर्मी मनोज सोमवार (Monday) की सुबह पड़ोसी रमेश के साथ टहलने (A walk) के लिए मुंगेशपुर ड्रेन के पास गया था। वहां बदमाशों ने इन पर गोलियां चला दी थी। इस हमले में दोनों की मौत हो गई थी। मनोज के परिजनों ने हत्या का आरोप नजदीक ही रहने वाले रणबीर फौजी व उसके परिजनों पर लगाया था। इस संबंध में रणबीर व उसके परिजनों पर लाइनपार थाने के केस दर्ज हुआ था। वारदात सुलझाने में लाइनपार थाने और दोनों सीआईए की टीमें लग गई। पुलिस ने रणबीर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दो बदमाश पकड़े गए। इनकी पहचान पवन निवासी जौली (सोनीपत) व तेजपाल निवासी जेजे कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई है। बुधवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया गया।

दो लाख में हुआ था सौदा 
तीनों आरोपित वारदात कुबूल कर चुके हैं। मूलत: जौली का निवासी पवन सोनीपत फिलहाल लाइनपार में ही रहता है। दिल्ली पुलिसकर्मी मनोज को मौत के घाट उतारने के लिए रणबीर फौजी और पवन के बीच दो लाख रुपये का सौदा हुआ था। मनोज नियमित ड्रेन के पास टहलने जाता था। इसलिए पूरी योजना बनाकर वारदात अंजाम दी गई। सुपारी मिलने के बाद पवन ने तेजपाल को अपने साथ लिया। दोनों बाइक लेकर ड्रेन तक पहुंचे। तेजपाल बाइक चला रहा था और पवन ने मनोज पर गोली दाग दी। साथ मौजूद रमेश के सिर में भी गोली मार दी। इसके बाद दोनों बाइक लेकर फरार हो गए।

इस वजह से की हत्या 
वारदात एक महिला से जुड़ी हुई है। दरअसल, रणबीर फौजी और उसकी पत्नी बिमला के बीच कुछ महीनों पहले तलाक हो गया था। इसके बाद बिमला लाइनपार में ही एक जगह पर रहने लगी। मनोज का बिमला से वास्ता था। इसी कारण रणबीर फौजी मनोज से रंजिश रख रहा था। इसी रंजिश ने सोमवार की सुबह खूनी रंग ले लिया। इनकी रंजिश में रमेश बेवजह मारा गया। हालांकि मनोज के परिजनों ने रणबीर के कई परिजनों पर भी आरोप लगाया है। पुलिस भी उन्हें शक के घेरे में लेकर जांच कर रही है लेकिन अभी किसी अन्य परिजन की गिरफ्तारी नहीं की गई है। लाइनपार थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा


चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।