Breaking

Showing posts with label चंडीगढ़. Show all posts
Showing posts with label चंडीगढ़. Show all posts

Friday, May 22, 2020

May 22, 2020

तीसरी मंजिल से गिरे बीजेपी नेता

(मनोज)चंडीगढ़. बीजेपी नेता चन्द्र प्रकाश कथूरिया सेक्टर 63 स्थित एक सोसायटी की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनके पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। वो नीचे कैसे गिरे अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। चन्द्र प्रकाश कथूरिया शुगर फेड के चेयरमैन रह चुके है। फिलहाल वो प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
हालांकि एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति नेताजी से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। उसमें युवक कहता सुनाई पड़ रहा है कि चंद्रप्रकाश किसी महिला के साथ वहां आये थे। हालांकि वो गिरे या कूदे ओर महिला का क्या कनेक्शन है उसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

कोरोना से बचाव को पुलिस मुख्यालय, पंचकूला स्थित सीआईडी भवन के प्रवेश द्वार पर लगी टच-फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन

कोरोना से बचाव को पुलिस मुख्यालय, पंचकूला स्थित सीआईडी भवन के प्रवेश द्वार पर लगी टच-फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन

(मनोज)चण्डीगढ़,13 मई - हरियाणा के सीआईडी विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय, पंचकूला स्थित सीआईडी भवन के प्रवेश द्वार पर एक टच-फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन लगाई गई है ताकि कार्यस्थल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टच-फ्री सैनिटाइजर मशीन के पम्प को पैर से दबाने से उपयोगकर्ताओं के हाथों में सैनिटाइजर आ जाता है।
पुलिस कर्मी कोविड-19 के प्रकोप के दौरान भी अपने कर्तव्यों का निरन्तर निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में कोविड के प्रसार को रोकने और पुलिस कर्मियों की स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यस्थल पर ऐसी मशीन लगाया जाना आवश्यक हो गया था। जरुर पढ़े- चीन को छोड़ो - हरियाणा आओ, 60 अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा मे निवेश की इच्छुक-मनोहर लाल HaryanaBulletinNews

Thursday, April 30, 2020

April 30, 2020

ज्ञान चन्द गुप्ता ने किया 20 से अधिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित

पंचकूला (रितेश महेश्वरी)  30 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र अभयपुर के पार्क में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना वाॅरियर्स पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों एवं लाॅकडाउन में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहंुचाने करवाने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। उन्होंने इन योद्वाओं को प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा उपकरण किट एवं फल भेंट किए और उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों के साथ अभिनन्दन किया।
श्री गुप्ता ने इन योद्वाओं का सम्मान करते हुए कहा कि हमारा जीवन इन लोगों के कारण सुरक्षित है। ये कोरोना वाॅरियर्स दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं। सफाई कर्मी संबधित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सबसे बड़ा योगदान दे रहे है। इसके साथ सेनीटाइजेशन का कार्य करके हमें सुरक्षित करने में सराहनीय कार्य कर रहे है। इसलिए हमें ऐसे लोगोें को पूर्ण सुरक्षा उपकरण किट उपलब्ध करवाने के साथ साथ अन्य सेवाओं के लिए भी आगे आना चाहिए। 
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिला के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर बेहतर प्रयास कर रहा है। अब तक अधिकांश पोजिटिव मामले ठीक हो गए हैं केवल 5 मामले ही उपचाराधीन है। पंचकूला शीघ्र ही कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान पुलिस कर्मी भी निरंतर मुस्तैदी से डयूटी देने के अलावा लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को यह समझना चाहिए कि पुलिस कर्मी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सचेत कर रहे है। इस प्रकार जिला के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में पुलिस एवं सफाई कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है। 
  श्री गुप्ता ने 20 से अधिक पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं सोरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा 26 सफाई कर्मियों को जुते, जुराब, सेनीटाईजर, दस्ताने, मास्क, फल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मान बढाया। उन्होंने सोशल डिस्टेंस के साथ लाईनों में खड़े हुए कोरोना वाॅरियर्स का फुलों की बरसात कर सम्मान किया।  उन्होंने इंसीडेंट कमाण्डर भगत सिंह, डीसीपी सतीश कुमार, एसडीई इलैक्ट्रीकल मिथुन काकरान, पुलिस इंसपैक्टर दलीप सिंह, इंचार्ज गुलाब सिंह, एएसआई रमेश चंद सहित पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।   
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, जिला युवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, सम्भु गुप्ता, सतीश रोहिल्ला, जसवंत नम्बरदार, रमेश, प्रेमपाल भी मौजूद रहे। 

Wednesday, April 29, 2020

April 29, 2020

पंचकुला कोरोना संदिग्ध मरीज़ ने आईसोलेशन वार्ड से मारी छलांग

(रितेश महेश्वरी) पंचकुला सेक्टर 6 सिविल हस्पताल में कोरोना  संदिग्ध मरीज़ ने सुसाइड किया । मरीज ने तीसरे फ्लोर के आईसोलेशन वार्ड  से छलांग मारी | डॉक्टरों ने मृत घोषित किया | पुलिस मामले की जांच में जुटी।
April 29, 2020

चंडीगढ़ में बुधवार की सुबह भी बापूधाम कॉलोनी में कोरोना बम फूटा


(रितेश महेश्वरी)- चंडीगढ़ में बुधवार की सुबह भी बापूधाम कॉलोनी में कोरोना बम फूटा। यहां आठ और पॉजिटिव मामले मिल गए हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हो गई है। मरीजों में 79 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती, 51 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय, 60 वर्षीय, 50 वर्षीय पुरुष व 20 वर्षीय युवक शामिल है।

Tuesday, April 28, 2020

April 28, 2020

ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने मीडिया कर्मियों को PPE किट देकर किया सराहनीय कदम : श्री ज्ञान चंद गुप्ता अध्यक्ष हरियाणा विधान सभा

(रितेश महेश्वरी) ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने कोरोना कॉल में कार्यरत मीडिया कर्मियों को उनके कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वाह  करने को पीपीई किट देने की सबसे पहले शुरुआत की । ट्राइसिटी प्रेस क्लब के चेयरमैन विक्रांत बाबा ने बताया कि कोरोना योद्धा मीडिया की सुरक्षा हेतु पीपीई किट हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने शुरुआत की । क्लब के अध्यक्ष डॉ  स्वास्तिक शर्मा व संगठन सचिव हरदीप सिंह ने बताया कि लगभग 50 पीपीई  किट जो फील्ड में इस वक्त  मीडिया कर्मी  कार्यरत है उनको  उनके स्थान पर जाकर वितरित की जा रही है ।लॉकडाऊन का पालन का पूरी तरह से करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा ने कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने सबसे पहले  अपने मीडिया कर्मियों की सुरक्षा हेतु पीपीई किट बांट कर सराहनीय कार्य  किया है । और प्रशंसा करते  हुए कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब समय-समय पर मीडिया कर्मियों के लिए अच्छे कार्य करते रहते हैं। 
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ स्वातिक शर्मा ने कहा कि जो मीडिया कर्मी फील्ड में  कार्यरत हैं उनमें से कुछेक को मौके पर दी गई जबकि अन्य को  उनके स्थान पर जाकर दी गई  । संगठन सचिव हरदीप सिंह व सर्व जीत सिंह ने कहा कि मौके पर चंद्रपाल राणा दैनिक सवेरा ,शिव कुमार वर्मा ट्राइसिटी न्यूजलाईन,  अच्छेलाल हिमाचल दस्तक, मनोज शर्मा  पोलखोल न्यूज़, राहुल अर्थ प्रकाश, हरदीप सिंह टीपीसी न्यूज़ , सर्वजीत सिंह हिंददर्शन हलचल को पीपीई किट वितरित की गई इनके अलावा विजेश शर्मा भारत 9चैनल,  मोनिका शर्मा अल्फा न्यूज़, डॉ विनोद शर्मा चंडी भूमि , श्री कांत हिम प्रभा , राणा ओबराय राष्ट्रीय खोज,  कुलवीर दीवान जी न्यूज़ , अजीत कौशल व अनील आज समाज, तारा एम एच 1,  कुलवान सिंह  बीबीस टरोंटो, प्रदीप , सवरपाल स्टार न्यूज़ ,राजीव दिल्ली दूरदर्शन , विशाल ऐंगरीश , न्यूज़24, विजय बराड़ न्यूज़18, यशपाल रावत टाइम्स नाउ, सुखविंदर सिंह आज दी आवाज  वैशाली चौधरी PTC को दी गई हैं । इस अवसर पर ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने एक नारा दिया  भारत जगाओ कोरोना भगाओ।

Sunday, April 12, 2020

April 12, 2020

नहीं रहे कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, कई दिनों से थे बीमार






    हरियाणा के बरोदा विधानसभा से कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का आज निधन हो गया है। वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।

    ज्ञात है कि श्रीकृष्ण हुड्डा छह बार विधायक चुने गए थे। वो पहली बार 1987 मे विधायक चुने गए थे। इसके बाद 1996, 2005 में किलोई से चुने गए थे। 2009 में वो बरोदा सीट से विधायक बने। इसके बाद 2014 में कांग्रेस ने फिर से श्रीकृष्ण को टिकट दिया और वो जीते। अब 2019 में कांग्रेस ने छटी बार उनको ही टिकट दिया। हालांकि उनके स्वास्थ्य को लेकर पहले ही चिंता थी लेकिन फिर भी कांग्रेस ने श्रीकृष्ण हुड्डा को ही मैदान में उतारा और वो जीत कर आये।
    पंचायत चुनाव में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। श्रीकृष्ण हुड्डा अपने गांव खिड़वाली में दो बार सरपंच रहे थे उसके बाद 1987 में पहली बार लोकदल की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद 1996 में चौटाला की समता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे।
    इसके बाद साल 2005 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे। और साल 2005 के चुनाव में वो किलोई विधानसभा से कांग्रेस के विधायक चुने गए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने किलोई से इस्तीफा दे दिया था।
    साल 2008 के परिसीमन में बरोदा हल्का सामान्य हो जाने के बाद 2009 में यहां से चुनाव लड़ा और जीतकर गए। 2014 में भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा, इसके बाद 2019 में भी श्रीकृष्ण हुड्डा ने दिग्गजों को मात देते हुए विधानसभा में इंट्री की। 

    Friday, April 10, 2020

    April 10, 2020

    हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोरोना के मरीजों के लिए हस्पताल और उपलब्ध बेड़ की संख्या

    हरियाणा के विभिन्न जिलों में कोरोना के मरीजों के लिए हस्पताल और उपलब्ध बेड़ की संख्या

    हरियाणा के 11 अस्पतालों को कोविड स्पेशल अस्पताल किया घोषित

    हिसार,सिरसा,फतेहाबाद जिलों के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को किया गया रिजर्व

    हरियाणा सरकार ने राज्य के 11 अस्पतालों को कोविड स्पेशल अस्पताल घोषित कर दिया है। यहां कोरोना पीडि़तों के लिए 2900 बैड रिजर्व किए गए हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि अस्पताल में आने वाले सामान्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
    हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिला के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को कोविड-19 अस्पताल में बदल दिया गया है। 550 बैड की क्षमता वाले इस अस्पताल में हिसार के अलावा सिरसा व फतेहाबाद जिलों के कोरोना पीडि़तों का इलाज किया जाएगा। इसी तरह नूंह स्थित शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज नल्हड़ को कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया गया है। 600 बैडों की क्षमता वाले इस अस्पताल में केवल नूंह के रोगियों का उपचार होगा। क्योंकि इनमें अधिकतर तब्लीगी जमात से लौटे कोरोना पीडि़त हैं।

    गुरुग्राम में दो अस्पताल किए गए रिजर्व

    गुरुग्राम में रोगियों की संख्या को देखते हुए दो अस्पतालों को कोरोना अस्पताल बनाया गया है। 80 बैड की क्षमता वाले एसजीटी मेडिकल कॉलेज बुढेड़ा में रेवाड़ी तथा नारनौल जिला के कोरोना रोगियों को शिफ्ट किया जाएगा। इसी प्रकार गुरुग्राम के सेक्टर-नौ स्थित ईएसआईसी अस्पताल में केवल इसी जिला के कोरोना पीडि़तों का इलाज किया जाएगा। यहां 125 बैड कोरोना पीडि़तों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

    रोहतक पीजीआईएमएस किया गया रिजर्व

    रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में कोरोना पीडि़तों के लिए 500 बैड आरक्षित किए गए हैं। जहां रोहतक, झज्जर, जींद, भिवानी तथा चरखी-दादरी के मरीजों का उपचार होगा। सरकार अधिसूचना के अनुसार बीपीएस खानपुर सोनीपत में सोनीपत व पानीपत जिला के रोगियों के लिए डेढ़ सौ बैड आरक्षित किए गए हैं। कुरुक्षेत्र जिला के आदेश मेडिकल कालेज में कोरोना पीडि़तों के लिए 410 बैड आरक्षित करते हुए करनाल,कुरूक्षेत्र तथा कैथल जिलों को इसके साथ जोड़ा गया है।

    एमएमयू मुलाना को किया गया रिजर्व


    इसी प्रकार मुलाना स्थित एमएमयू के साथ अंबाला व यमुनानगर जिलों को जोड़ा गया है। यहां कोरोना पीडि़तों के लिए 210 बैड आरक्षित किए गए हैं। फरीदाबाद स्थित ईएसआईसी मेडिकल कालेज में भी अब कोरोना पीडि़तों का उपचार होगा। यहां पलवल तथा फरीदाबाद जिलों के लिए 140 बैड आरक्षित किए गए हैं। इसी प्रकार पंचकूला में पारस अस्पताल के 23 तथा सैक्टर-छह स्थित सिविल अस्पताल पंचकूला के 113 बैड केवल पंचकूला जिला में आने वाले कोरोना पीडि़तों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

    April 10, 2020

    तबलीगी जमात पर सीएम सख्त, जांच नहीं करायी, तो होगी कार्रवाई

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तबलीगी जमात के सदस्यों को मानवता के आधार पर सामने आने की अपील की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तबलीगी जमात के बहुत सारे सदस्यों की पहचान हो चुकी है। उनकी जांच हो रही है। उनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन व आईसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है कि यह लोग शर्म या किसी अन्य वजह से सामने आने में कतरा रहे हैं। मेरी ऐसे लोगों से अपील है कि वह समाज के हितों को देखते हुए खुलकर सामने आयें। जिससे की उनकी पूरी तरीके से जांच हो सके। सीएम ने तेवर सख्त करते हुए कहा कि अगर बार-बार अपील करने के बाद भी लोग नहीं समझेंगे, तो कानूनी कार्रवाई होगी। हम किसी भी कीमत पर समाज के हितों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि जो लोग अभी भी अपनी पहचान छुपा रहे हैं, वह अपने साथ-साथ समाज का भी नुकसान कर रहे हैं।

    घर पर पढ़े नमाज

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है। ऐसे में जो मुस्लिम बंधु मस्जिद की जगह अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। किसी भी जगह लोगों के एकत्र होने से संक्रमण का खतरा होता है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर एकत्रिकरण प्रतिबंधित किया गया है।

    सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कसेंगे शिकंजा

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग शरारत कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कतई माफ नहीं किया जायेगा। किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं है। किसी भी हाल में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उनको गिरफ्तार किया जा रहा है।

    प्रदेश के चार जिलें सबसे ज्यादा प्रभावित

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 155 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में 31 लोगों ने विजय प्राप्त कर ली है। इन लोगों को अस्पताल से छुट्‌टी मिल चुकी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के चार जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। गुरुग्राम में 32, फरीदाबाद में 28, पलवल में 28 तथा नूंह में 38 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इन जिलों में केस कम हो इसके प्रयास चल रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के 15 जिलों में पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं।
    April 10, 2020

    एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा


    चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
    हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
    अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।