Breaking

Showing posts with label महेंद्रगढ़-नारनौल. Show all posts
Showing posts with label महेंद्रगढ़-नारनौल. Show all posts

Friday, May 15, 2020

May 15, 2020

प्यार, लव मैरिज फिर तलाक और अब पत्नी को चाकुओं से गोदकर ले गया हस्पताल

रेवाड़ी (Rewari) में एक शख्स ने अपनी तलाक शुदा पत्नी की चाकू से वार करके हत्या कर दी। मृतका ने चार साल पहले युवक के साथ लव मैरिज की थी। सीआईए की टीम ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया वहीं मामले में लापरवाही पर एसएचओ व थाना के मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया है।

रेवाड़ी। शहर के महेंद्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण कॉलोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी (wife) की चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder) कर दी। उसने चार साल पहले लव मैरिज (Marriage) की थी, जबकि कुछ समय पहले ही दोनों के बीच तलाक (Divorce) भी हो गया था। फिर भी आरोपित पति (Accused husband) उससे मिलने के लिए घर पहुंचा और मामूली बात पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं सीआईए रेवाड़ी की टीम ने आरोपित नितिन को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर एसपी नाजनीन भसीन ने रामपुरा थाना प्रभारी व मुंशी को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार को रामपुरा का चार्ज सौंपा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के गांव पड़तल भोजावास निवासी मधू ने करीब साढ़े चार साल पहले नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव बूढवाल निवासी नितिन के साथ लव मैरिज की थी। एक साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया था तथा मधू वर्तमान में अपनी तीन वर्षीय बेटी चंचल के साथ राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी बहन राधा के पास रहती थी। जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

पहले चाकुओ से वार फिर ले गया हस्पताल

गुरूवार की शाम आरोपित नितिन भी राधा के घर पहुंच गया था। वहां पर नितिन व मधू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तथा नितिन ने चाकू निकाल कर उसके पेट में कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मधु को आरोपित ही ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। वहां से उसे तुरंत रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान रात के समय मधु ने दम तोड़ दिया। 

पुलिस को झड़ने की सुचना पर चाकुओ से मारने की नही, बड़ी चुक की एसएचओ व मुंशी पर गिरी गाज 

इस दौरान रामपुरा थाना पुलिस को बस झगड़े की सूचना मिली। वहीं दूसरी तरफ मर्डर की सूचना के बाद देर रात ही रेवाड़ी सीआईए की टीम ने आरोपित नितिन को गिरफ्तार भी कर लिया। इस बीच मामले से अनजान रामपुरा थाना पुलिस पर सवाल खड़े हो गए। इस मामले में रामपुरा पुलिस की चूक सामने आई है। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी नाजनीन भसीन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना के मुंशी व एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया। देर रात ही सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रामपुरा का चार्ज संभाल लिया। इधर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को सदर थाना प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।

Thursday, May 14, 2020

May 14, 2020

रेवाड़ी हर 6 दिन में एक बच्चा होता है गायब

(विनय)रेवाड़ी - आरटीआई (RTI) में खुलासा हुआ कि रेवाड़ी (Rewari) के पॉश इलाका मॉडल टाउन से लेकर ओद्योगिक नगरी धारूहेड़ा से वर्ष 2013 से फरवरी 2020 के बीच कई बच्चे गायब हो गए। पुलिस एफआईआर तक सीमित है 40 मामले अब भी अनट्रेस है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 से फरवरी 2020 तक जिले के 12 थानों में 441 मामले 18 साल से कम उम्र के बच्चों के गायब होने के दर्ज हुए। औसतन हर छठें दिन एक बच्चा लापता हुआ है। लापता हुए बच्चों की तलाश में पुलिस ने शुरूआत में तो काफी भागदौड़ की और कुछ को इसी भागदौड़ में बरामद भी कर लिया, लेकिन पुलिस की भागदौड़ में कमी आने के बाद कुछ ऐसे भी बच्चें को जो आज भी अपनों से दूर ही है और उनके परिवार के लोगों की आस आज भी उनके लौटने के साथ है।

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

वर्ष 2013 से फरवरी 2020 तक 18 से कम उम्र के गायब हुए बच्चे थाना मामले 

धारूहेड़ा                    85 
सेक्टर-6                     08 
मॉडल टाउन               27 
सिटी                          81 
कसौला                      29 
कोसली                      29 
कोसली                      44 
रोहड़ाई                      15 
जाटूसाना                    25 
बावल                         18 
रामपुरा                       40
महिला थाना                00 
खोल                           51

साढ़े 3 सौ से अधिक सुलझाए 

नाबालिग उम्र के 441 बच्चों के गायब होने के ज्यादा तर मामले को पुलिस ने सुलझा भी लिया है। रिकार्ड के अनुसार 40 से अधिक मामले ही अनट्रेस है। अपहरण व गायब होने के ज्यादातर मामलों में आपसी रजामंदी भी देखने को मिली है। हालांकि नाबालिग होने के कारण गायब करने वाला व्यक्ति कानून के शिकंजे में भी आया। 

बच्चों का गायब होना चिंताजनक 

मामले में आरटीआई लगाकर जानकारी जुटाने वाले शहर निवासी साकेत धींगड़ा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में नाबालिग उम्र में बच्चों के गायब होने के मामले बढ़े है। यह चिंताजनक है। हालांकि पुलिस ने मामलों को सुलझाया है, लेकिन फिर भी पुलिस को ऐसे मामलों की रोकथाम को लेकर कदम उठाने चाहिए।

Wednesday, May 13, 2020

May 13, 2020

दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला प्रदेश का पहला बैंक - डा. बनवारी लाल

दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला प्रदेश का पहला बैंक - डा. बनवारी लाल

(मनोज) चण्डीगढ़,13 मई - हरियाणा के सहकारिता एवं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि दि-रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक मोबाइल एटीएम की सहायता से गांव-गांव में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा प्रदेश का पहला बैंक बन गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस तरह का यह पहला प्रयास है और प्रदेश के दूसरे बैंकों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी।

मोबाइल वैन में एटीएम हुआ शरू

डा. बनवारी लाल ने मोबाइल वैन में लगाए गये इस एटीएम का उद्घाटन आज रेवाड़ी में बैंक परिसर में किया। उन्होंने कहा कि इस सेवा से ग्रामीणों को अब शहर में नहीं आना पड़ेगा और गांवों में ही इस मोबाइल एटीएम के माध्यम से उन्हें आसानी से धनराशि उपलब्ध हो सकेगी।
मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया की प्रदेश के लगभग सभी सहकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को एटीएम की सुविधा देनी शुरू कर दी है । उन्होंने ने बताया कि कोविड-19 के चलते आमजन को बैंक की शाखा में आने में परेशानी हो रही है, ऐसे माहौल में बैंक की वैन द्वारा ग्राहकों को उनके गांव-कस्बों में ही एटीएम की सुविधा दी जायेगी जिससे लोगों को नकदी की कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एटीएम से किसी भी बैंक के उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। 

जरुर पढ़े-प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के लिए अच्छी खबर, अब 30 जून तक बिना OPD पर्ची के हो सकेगे दवाइयों के बिल पास #haryana bulletin news

विपक्ष पर हमले के साथ बचाव की अपील 

वहीं गत दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज वाले ऐलान पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह घोषणा करके विपक्ष के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं, जो कल तक यह कह रहे थे कि 17 मई के बाद देश का क्या होगा। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक पैकेज से देश के हर वर्ग को लाभ होगा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री की उस अपील का पालन करने की जरूरत है, जिसमें यह कहा गया है कि नोवल कोरोना से बचाव के लिए घरों से निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, किसी भी व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाकर रखें और बार-बार सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें, तभी जाकर हम नोवल कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।

इस मौके पर बैंक के महाप्रबन्धक श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में ग्राहक बैंक की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर दि गुडगाँव केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक श्री रामबीर यादव व दि महेन्द्रगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक श्री प्रशान्त यादव ने भी मोबाइल एटीएम द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Tuesday, April 28, 2020

April 28, 2020

नांगल चौधरी : पूजा अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, अस्पताल को किया सील

(मोहित)नांगल चौधरी में कोविड-19 की गाइडलाइन की अनुपालना नहीं करने पर निजी अस्पताल को सील कर दिया  है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नांगल चौधरी में चल रहे पूजा अस्पताल पर छापेमारी की थी, जिसमें अस्पताल संचालक रुपचंद खटाणा की डिग्री को भी कब्जे में लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पताल में कई खामियां पाई गई है, अस्पताल संचालक पर फर्जी तरीके से ईलाज करने का भी केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शहर के नारनौल रोड पर पूजा अस्पताल संचालित है। सोमवार को नांगल चौधरी सीएससी के एसएमओ डॉ. अरुण कालरा को सूचना मिली थी कि कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना कर पूजा अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस पर डॉ. अरुण कालरा ने टीम तैयार कर अस्पताल पर छापेमारी की। इस दौरान एक बच्चे को बिना मास्क के ही भर्ती कर ड्रिप लगाई गई थी। अस्पताल में कही भी सैनिटाइजर की व्यवस्था नजर नहीं आई और न ही अस्पताल स्टाफ व मरीजों के मुंह पर मास्क नजर आया। डस्टबिन भी खुले पड़े थे। कहीं शारीरिक दूरी भी दिखाई नहीं दी। अस्पताल ने विभाग से किसी तरह की कोई परमिशन भी नहीं ले रखी थी।
इस पर एसएमओ डॉ. अरुण कालरा ने कोविड-19 की अवहेलना करने पर अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान अस्पताल संचालक डॉ. रुपचन्द खटाणा की डिग्री को भी कब्जे में लिया गया। विभाग द्वारा डिग्री की भी जांच करवाई जाएगी। वहीं कोविड-19 की अवहेलना करने पर केस दर्ज करवाया जाएगा। बता दें कि इससे कुछ समय पूर्व भी पूजा अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की थी। जिस पर भी टीम ने महिला चिकित्सक के नाम से इलाज करने पर व महिला चिकित्सक द्वारा अस्पताल में तैनात होने की बात से इंकार करने पर अस्पताल संचालक रूपचंद खटाणा पर केस दर्ज करवाया था।

Friday, April 24, 2020

April 24, 2020

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम शरू


(मनवीर) महेंद्रगढ़- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ ने इन्फ्लिबीनेट के साथ मिलकर नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च करने वाला देश पहला विश्वविद्यालय बन गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी शुरुआत हुई है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ ने नया लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम http://lmscuh.inflibnet.ac.in लॉन्च किया है। इन्फ्लिबीनेट केंद्र के सहयोग से बने इस प्लेटफॉर्म को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ व इन्फ्लिबीनेट केंद्र के निदेशक प्रो. जेपी सिंह जुरेल ने स्काइप के माध्यम से लॉन्च किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने बताया कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को एक मंच पर ई-पीजीपी सामग्री उपलब्ध होगी। प्रो. कुहाड़ ने बताया कि शुरूआत में इस पोर्टल पर 37 पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इस ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम में परिचर्चा, असाइनमेंट व वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली ऐसी स्थिति में बहुत कारगर साबित होगी जब विद्यार्थी व शिक्षक किसी कारणवश प्रत्यक्ष संपर्क में न हों। प्रो. कुहाड़ ने कहा कि इन्फ्लिबीनेट सॉफ्टवेयर की यह सुविधा उच्च शिक्षा के शिक्षण संस्थानों के लिए बहुत उपयोगी रहेगी और यह देश में शिक्षा के प्रतिमान को बदलने वाली होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का रोडमैप तैयार करने की दिशा में सरकार के स्तर जारी प्रयासों में हमारा यह कदम उल्लेखनीय साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि यह शुरुआत करने वाला हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय है।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के भीतर मिले एक लाख अंतरिम मुआवजा


चंडीगढ़, 9 अप्रैल। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एसिड अटैक पीड़ितों को 15 दिन के अंदर अंतिम मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिव व चडीगढ़ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा लक्ष्मी बनाम यूनियन आफ इंडिया केस में दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसिड अटैक विक्टिम को घटना के पंद्रह दिम के भीतर एक लाख का मुआवजा देना सुनिश्चित करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश को निर्देश दिया था कि एसिड अटैक की घटना सामने आने के तुरंत बाद विक्टिम को पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा जारी किया जाए व सरकार अपने खर्चे पर उसको तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए। इसके अलावा दो महीने के भीतर अन्य मुआवजा राशि का भुगतान भी किया जाए।
हाईकोर्ट ने यह आदेश तेजाब हमले के एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए। इस मामले में बेंच ने सरकार को पिछली सुनवाई पर विक्टिम को मुआवजा के तीन लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट मित्र ने बेंच को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी विक्टिम को अभी तक किसी भी तरह की कोई वित्तीय सहायता या इलाज की सुविधा नही दी गई।
अधिकारी इस मामले को सामान्य मामले की तरह लेकर लापरवाही से काम कर रहे हैं। बेंच ने इस पर सख्त रूप अपानते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में साफ कर चुका है विक्टिम को सरकार की तरफ से तुरंत निशुल्क इलाज व पंद्रह दिन के भीतर एक लाख का मुआवजा दिया जाए तो सरकार इसकी पालना क्यों नहीं कर रही। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो दो सप्ताह के भीतर विक्टिम को मुआवजा देकर उसका निशुल्क इलाज निश्चित करे।