Breaking

Showing posts with label AIIMS Advisory. Show all posts
Showing posts with label AIIMS Advisory. Show all posts

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

धमाकों की धमकी:अम्बाला समेत दिल्ली, अयोध्या व पंजाब में धमाका करने को कहा गया

धमाकों की धमकी:अम्बाला समेत दिल्ली, अयोध्या व पंजाब में धमाका करने को कहा गया

अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन को मिला पत्र

अम्बाला : रफाल विमानों के गढ़ अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन अथॉरिटी को कई स्थानों पर धमाके करने की धमकी भरा पत्र मिला है। गुमनाम पत्र में अम्बाला के अलावा, दिल्ली, अयोध्या व पंजाब में धमाके करने की बात कही गई है। एयरफोर्स अथॉरिटी ने मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी और पत्र भी पुलिस के सुपुर्द किया है। कैंट थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
धमकी भरा खत एयरफोर्स स्टेशन अथॉरिटी 7 विंग को मिला जिसके बाद जिला पुलिस को सूचित किया गया है। कैंट थाना पुलिस टीम ने दोपहर एयरफोर्स अथॉरिटी से यह पत्र हासिल किया। बताते हैं कि पत्र में धमकी दी गई है कि 15 अगस्त से 29 अगस्त तक अम्बाला, अयोध्या, दिल्ली व पंजाब के हिस्सों में धमाके किए जाएंगे। इसके अलावा कुछ लोगों के नाम भी पत्र में लिखे गए हैं। इसमें एक नाम यमुनानगर के एक दुकानदार का भी है। पत्र किस डाकखाने से पोस्ट किया गया एवं वह कब पोस्ट किया गया इसको लेकर जानकारियां जुटाई जा रही हैं। धमकी भरे इस पत्र को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है, मगर अभी ज्यादा जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि बीती 29 जुलाई को आधुनिक मल्टी फाइटर 5 रफाल विमान फ्रांस से अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन में स्थित 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में तैनात किए गए हैं। ऐसे समय में ऐसे धमकी भरे खत को एयरफोर्स हल्के में नहीं ले रही है जिस कारण मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। वहीं एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। अलग-अलग स्थानों में 29 अगस्त तक धमाके करने की धमकी दी गई है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

Monday, August 10, 2020

August 10, 2020

CBSE : 11वीं कक्षा में मैथ्स-स्टैंडर्ड दिए जाने के नियमों में दी छूट

CBSE : 11वीं कक्षा में मैथ्स-स्टैंडर्ड दिए जाने के नियमों में दी छूट

जिन विद्यार्थियों ने इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा बेसिक मैथ्स पास की है वे 11वीं कक्षा में स्टैंडर्ड मैथ्स लेकर पढ़ाई करना चाहता है तो उन्हें बिना स्टैंडर्ड मैथ्स की कंपार्टमेंट परीक्षा दिए ही 11वीं कक्षा में स्टैंडर्ड मैथ्स दिया जाएगा।
 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र-2020-21 के लिए 11वीं कक्षा में स्टैंडर्ड मैथ्स दिए जाने के नियमों में छूट दी है। जिन विद्यार्थियों ने इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा बेसिक मैथ्स पास की है वे 11वीं कक्षा में स्टैंडर्ड मैथ्स लेकर पढ़ाई करना चाहता है तो उन्हें बिना स्टैंडर्ड मैथ्स की कंपार्टमेंट परीक्षा दिए ही 11वीं कक्षा में स्टैंडर्ड मैथ्स दिया जाएगा। सीबीएसई ने पहले ही 10वीं में बेसिक मैथ्स लेने वाले विद्यार्थियों को 11वीं में स्टैंडर्ड मैथ्स लेने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ स्टैंडर्ड मैथ्स की परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया था, लेकिन इस साल कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षा की ही तरह कंपार्टमेंट परीक्षा भी नहीं होने की संभावना है।

Saturday, June 20, 2020

June 20, 2020

वरिष्ठ नागरिक अपनी सेहत को रखें ख्याल, एम्स द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का करे अनुसरण व अनुपालना: उपायुक्त


वरिष्ठ नागरिक अपनी सेहत को रखें ख्याल, एम्स द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का करे अनुसरण व अनुपालना: उपायुक्त

रेवाड़ी, 20 जून : ( पंकज कुमार ) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला के वरिष्ठ नागरिकों का आह्वïान किया कि वे अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें और सरकार व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की ओर से 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुज़ुर्गों के लिए जारी की गई विशेष एडवाइजरी का अनुसरण व अनुपालना करके स्वयं को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखें। 
उपायुक्त ने बताया कि एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा वरिष्ठï नागरिकों को है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर एम्स नई दिल्ली ने वरिष्ठï नागरिक जो डायबिटीज, हाईपरटेंशन, क्रॉनिक हदृय, लीवर, किडनी, कैंसर, फेफड़ो, सीओपीडी या अन्य किसी बीमारी से पीडि़त हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एडवाइजारी जारी कर उन्हें सलाह दी गई है कि ऐसे वक्त में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

क्या करें सीनियर सिटिजन

सीनियर सिटिजन को सलाह दी गई है कि घरों से बाहर न निकलें, घर में मेहमान के पास न जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन करें। अपनी और अपने आसपास सफाई रखें। घर के भीतर रहकर खुद को एक्टिव रखें। योग व हल्के व्यायाम करते रहें। नाक-मुंह को ढककर रखें, गर्मी में पर्याप्त पानी पिएं। समय-समय पर हाथ धोते रहें। चश्मा व अन्य रोजाना काम में आने वाली चीजें भी साफ करते रहें। घर का बना पौष्टिक खाना खाएं और इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए ताजा जूस पिएं, डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई लेते रहें। बुखार ,सासं लेने में तकलीफ,खांसी, जुखाम आदि होने पर अपने नजदीक के अस्पताल में ईलाज करवाएं। अगर घर में कोई सदस्य नहीं होने पर वीडियो कॉलिंग से बात करें। अच्छा समय बिताने के लिए अपनी पुरानी हॉबी पेंटिंग, मूजिक, रीडिंग आदि को फिर अपनाएं।

क्या ना करें सीनियर सिटिजन

एडवाइजरी में बताया गया है कि वरिष्ठï नागरिक खांसी, जुकाम, पीडि़त,सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे व्यक्ति के पास न जाएं,। भीड़ वाले स्थान पर न जाएं। खांसी व छींक आने पर अपने हाथों को दूर रखें। आखं,नाक व मुंह पर हाथ न लगाएं। अपनी मर्जी से कोई भी दवा नहीं लें। किसी से हाथ या गले नहीं मिलें। घर में एकदम अकेले, आइसोलेट होकर भी न रहें। अगर किसी से मिलना बहुत जरूरी हो, तो उससे कम से कम एक मीटर दूर रहें। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें। जहां तक संभव हो मोबाइल से दूर रहें। अपनी चीजें दूसरों को न छूने दें। छींकने या खांसने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। बार-बार आंख, नाक व चेहरे को नहीं छूएं। फिलहाल रुटिन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें। डॉक्टर से टेलीफोन पर परामर्श लें।
वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों के लिए भी एडवाइजरी
एम्स ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करने वालों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि वरिष्ठï नागरिक की मदद करते समय हाथ अच्छी तरह धोंए, अपने मुंह नाक को कवर करें,वरिष्ठï नागरिक की चेयर, वाकिंग केन, वॉकर आदि को साफ रखें। वरिष्ठ नागरिकों को स्वच्छ रहने के लिए मदद करें। यह सुनिश्चित करें वह ठीक तरह से खाना व दवाई आदि ले रहे हैं।
एडवाइजरी में वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों से कहा गया है अगर खांसी,जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ आदि बिमारी होने पर वरिष्ठï नागरिक नजदीक न जाएं और बिना हाथ धोंए वरिष्ठ नागरिक को टच न करें।