Breaking

Showing posts with label Banwari Lal. Show all posts
Showing posts with label Banwari Lal. Show all posts

Saturday, July 11, 2020

July 11, 2020

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा : डॉ. बनवारी लाल

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा और एक गाय के लिए 40,783 रूपए, भैंस के लिए 60,249 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4063, सुअर के लिए 16,337 रूपए, मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) ..

चण्डीगढ़, 10 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा और एक गाय के लिए 40,783 रूपए, भैंस के लिए 60,249 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4063, सुअर के लिए 16,337 रूपए, मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रूपए तथा मुर्गी ब्रायलर के लिए 161 रूपए का ऋण दिया जाएगा।

         यह जानकारी आज उन्होंने जिला रेवाड़ी के बावल में राजकीय पशु चिकित्सालय में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी।

         इस मौके पर उन्होंने किसानों का आहवान करते हुए कहा कि वे खेती के साथ-साथ पशुधन व्यवसाय को बढ़ावा दें, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो सके और इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है, जिनमें पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (पीकेसीसी) एक महत्वकांक्षी योजना है, जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

         सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पशु किसान क्रेडिट योजना पशुपालकों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पशुपालकों का आहवान करते हुए कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। योजना के तहत गाय-भैंस के अलावा भेड़-बकरी, सुअर व पोल्ट्री फार्म के लिए बगैर गारंटी के एक लाख 60 हजार रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया गया है।

         डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पशुपालकों को सुविधाजनक तरीके से योजना का लाभ देने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि एक लाख 60 हजार रूपये तक बिना गारंटी के तथा गांरटी के साथ तीन लाख रूपये तक ऋण मुहैया करवाएं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को पशु किसान के्रडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की तरफ से केवाईसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट फोटो उपलब्ध कराने होंगे।

         उल्लेखनीय है कि बावल खंड के लिए आयोजित पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैंप में बावल उपमंडल के पशु चिकित्सालयों बगथला, बावल, नंगली परसापुर एवं रानोली से पशुपालकों के करीब 1400 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए। सहकारिता मंत्री ने चिकित्सालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

-सहकारिता मंत्री ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन-

         आज ही, उन्होंने भारतीय विकास परिषद की ओर से बावल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का रिब्बन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान पुण्य का कार्य है और कोविड-19 संकट काल में रक्तदान की महत्ता और बढ़ गई है। डॉ बनवारी लाल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है, इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनके द्वारा दान किया गया रक्त किसी अनजान व्यक्ति को नई जिंदगी देगा।

         उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद ने कोरोना संकट काल में रक्तदान शिविर लगाकर बहुत ही नेक कार्य किया है, जिससे रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। डॉ बनवारी लाल ने इस अवसर पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर कार्य कर रहे विभिन्न व्यक्तियों, संगठनों व संस्थाओं को सम्मानित भी किया। 

Monday, July 6, 2020

July 06, 2020

पी एम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर मां भारती के सच्चे सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया


 सहकारिता मंत्री ने किया राष्ट्र की अखंडता के प्रतीक डॉ प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती पर नमन    


(पंकज कुमार) रेवाड़ी, 6 जुलाई।* भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद्घ ,देश की एकता व अखंडता के प्रतीक, महान राष्ट्रवादी और मां भारती के सच्चे सपूत थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी । प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने प्रखर राष्ट्रवादी  डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की 119  वीं जंयती पर उन्हें नमन  करते हुए यह बात कही।

 एकता व अंखडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान

डॉ बनवारी लाल ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए कहा कि  उन्होंने देश की एकता व अंखडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया ।  इसलिए उन्हें एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में याद किया जाता है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ। डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक, देशभक्त और सिद्धान्तवादी नेता थे।
    डॉ बनवारी लाल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने  कश्मीर को लेकर नारा दिया था 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे'। धारा 370 के मुखर विरोधी रहे मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं।  एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है। परन्तु उनके इन विचारों को अन्य राजनैतिक दल के तत्कालीन नेताओं ने अन्यथा रूप से प्रचारित-प्रसारित किया। बावजूद इसके, लोगों के दिलों में उनके प्रति अथाह प्यार और समर्थन बढ़ता गया।
  डॉ बनवारी लाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद का भी त्याग किया । कश्मीर से धारा 370 हटवाने और  अखंड भारत का सपना लेकर  कश्मीर यात्रा पर रवाना हुए।
  डॉ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहाँ का मुख्यमन्त्री (वजीरे-आजम) अर्थात् प्रधानमन्त्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। इसी दौरान पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई। डॉ बनवारी ने कहा कि पी एम मोदी ने कश्मीर से धारा 370  हटाकर मां भारती के सच्चे सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया। आज हमे यह कहते हुए गौरव की अनुभूति होती है कि हरियाणा सरकार और भारत सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताए देशहित के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है।

Sunday, June 28, 2020

June 28, 2020

जनभागीदारी से बनेगा आत्मनिर्भर भारत : डॉ बनवारी लाल

जनभागीदारी से बनेगा आत्मनिर्भर भारत : डॉ बनवारी लाल

Haryana-bulletin-news
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु सहायता राशि का चैक सौंपते हुए।

--सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनीं पीएम के मन की बात
--सरकार पूरी ढृढ़ता के साथ कोरोना से बचाव के लिए कर रही है प्रयास, दो गज की दूरी व मास्क को बनाए जीवन शैली का हिस्सा-बोले सहकारिता मंत्री

(पंकज कुमार)रेवाड़ी, 28 जून। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को अपने बावल स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इस अवसर पर डॉ. बनवारी लाल ने मां भारती के महान योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की सेनाओं का मनोबल ऊंचा हुआ है और हमारी सेनाएं दुश्मन को सबक सिखाने के लिए हर तरह से तैयार हैं।  सहकारिता मंत्री ने कहा कि पीएम ने अपने संबोधन में दुश्मन को साफ संदेश दे दिया है कि हम मित्रता निभाना जानते हैं  अगर कोई हमें आँख दिखाएं तो हमारी बहादुर सेनाएं दुश्मन को सबक सिखाने के लिए भी तैयार हैं। 
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा और देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी होगी। कोरोना को मात देने के लिए दो गज की दूरी, घर से बाहर फेस मास्क जरूरी, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष का काढ़ा आदि की आदत डालें। 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका लाभ देश की जनता को मिल रहा है। आज पूरा विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी से त्रस्त है। ऐसे में पीएम मोदी ने समय रहते लॉक डाउन की घोषणा सहित अन्य प्रभावी कदम उठाकर कोरोना पर लगाम लगाकर देश के लोगों की जान बचाई, जिसकी सराहाना विश्व के अन्य देशों ने भी की है। कोरोना महामारी संकट का सरकार ने जिस तरह से मुकाबला किया है वह सराहनीय है। दुनियाभर में पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की तारीफ हो रही है, इससे पूरी दुनिया मे भारत का मान सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी के साथ-साथ मास्क को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आहवान जनता से किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि बचाव करने की जरूरत है। इम्युनिटी पावर बढ़ाएं और आयुर्वेद को अपनाएं ताकि कोरोना से बचा जा सके।
प्रधानमंत्री ने लोकल के लिए वोकल, आत्मनिर्भर भारत बनाने के जो मूल मंत्र दिए हैं हमें उन्हें अपने जीवन में ढालना होगा। प्रधानमंत्री जी का मानना है कि देश का इतिहास है कि मुश्किल समय में देश और निखर कर सामने आया है। उन्होंने आमजन का  आहवान किया कि हमें संकट की इस घड़ी में हार नहीं माननी है बल्कि संकट का डंटकर मुकाबला करते हुए विजयी बनना है। यहीं मां भारती के सच्चे सपूत की पहचान है।

हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु सौंपा 51 सौ रूपए का चैक

कोरोना संकट की घड़ी में भाड़ावास निवासी प्रदीप चौधरी और धामलावास निवासी विनीत यादव ने सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु 51 सौ रुपए की राशि का चैक सौंपा। डा. बनवारी लाल ने कहा कि अन्य लोगों को भी नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए।

Monday, June 8, 2020

June 08, 2020

मंत्री बनवारी लाल के निर्देश- कॉविड-19 व लॉकडाउन के कारण रूके विकास कार्य को बिना किसी देरी के दोबारा से शुरू करे

पंकज सिंह,रेवाड़ी, 8 जून- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने निर्देश दिए हैं कि कॉविड-19 के तहत लगाए गए लॉकडाउन के कारण जो विकास कार्य रूके हुए हैं, उन्हें अनलॉक-वन के तहत मिली छूट में बिना किसी देरी के दोबारा से शुरू करवाएं तथा उनकी स्वयं मॉनिटरिंग भी करें।
        सहकारिता मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने आज रेवाड़ी के बावल में उपमंडल स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
        बैठक से पहले सहकारिता मंत्री ने बावल में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्पलैक्स की आधारशिला रखी। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों को बखूबी पालन किया और लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
        सहकारिता मंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम के मद्देनजर बावल के सभी नालों व सीवरेज की सफाई सुनिश्चित करें, ताकि जलभराव की समस्या न आए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा आंधी व तूफान के कारण जो लाईन व बिजली के खंबे टूट गए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव दुरूस्त करवाएं। उन्होने अधिकारियों को पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने व सडकों की मुरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए।
        सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र विकास हुआ है और आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। बावल में शहरों की तर्ज पर विकास का सिलसिला जारी रहेगा और आने वाले समय में बावल के विकास का पहिया तेज गति से घूमेगा, जिससे बावल क्षेत्र का चंहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि बावल विकास के मामले में आगे रहे, जिसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

Friday, June 5, 2020

June 05, 2020

संत कबीर दास की शिक्षा आज भी प्रासंगिक-बोले सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल

मानवता, भाईचारे और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं महान संत कबीर दास जी 

रेवाड़ी (पंकज कुमार) 5 जून। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने शुक्रवार को महान समाज सुधारक संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि संत कबीर दास मानवता, भाईचारे और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। संत कंबीर सांप्रदायिकता ,रूढि़वादी सोच, अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने वाले अग्रणी संत और विचारक माने जाते हैं। उनके विचार एवं वाणी आज भी प्रासंगिक हैं। संत कबीर के उपदेशों व सिद्घांतों को अपनाकर मनुष्य अपना जीवन सार्थक बना सकता है। उनकी रचनाएं ,दोहे, हमारी धरोहर हैं। संत कबीर जीवनभर समाज सुधार और मानव कल्याण में लगे रहे। उनका मानना था कि शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन में सुधार आएगा। 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि संत कबीर दास जी समाज में फैले आडम्बरों के सख्त विरोधी थे। उन्होंने समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर अखंडता का पाठ पढ़ाया। उनके दोहे इंसान को जीवन की नई प्रेरणा देते हैं। कबीर ने जिस भाषा में लिखा, वह लोक प्रचलित तथा सरल भाषा थी। 
 डॉ बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों के जीवन सुधार के लिए महापुरूषों के बताए सदमार्ग पर चल रही है। प्रदेश सरकार ने समाज के पिछड़े वर्ग के छात्रों को बराबर का अवसर देने के लिए अनेंक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि संत कबीरदास आजीवन समाज में व्याप्त आडंबरों पर प्रहार करते रहे। वह कर्म प्रधान समाज के पैरोकार रहे । और इसकी झलक उनकी रचनाओं में देखने को मिलती है। संत कबीरदास जी की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है और समाज को मार्ग दिखाने वाली है। सभी को उनकी शिक्षाओं व विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय कृषि महाविद्यालय बावल परिसर में लगाया पौधा

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय कृषि महाविद्यालय बावल परिसर में पौधा रोपित करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने और उनके संरक्षण का आहवान किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार के स्तर पर हो रहे प्रयासों के साथ- साथ समाज को भी आगे आना होगा। पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए भी प्रयास करें। इस अवसर पर एसडीएम बावल रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय निदेशक डॉ विक्रम ङ्क्षसह, चेयरमैन अमर सिंह महलावत, प्राचार्य डॉ नरेश कौशिक, डॉ दिनेश यादव, ईश्वर सिंह चनीजा, अमरजीत, डॉ जे एस यादव, डॉ सतपाल, डॉ जोगेंद्र, लखी सरपंच और ब्रहम प्रधान  सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।