Breaking

Showing posts with label Mahendergarh Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Mahendergarh Bulletin News. Show all posts

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

अटेली में अज्ञात हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर किया हमला, कैश लूट ले गए हमलावर

अटेली में अज्ञात हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर किया हमला, कैश लूट ले गए हमलावर

नारनोल : हरियाणा के अटेली में शनिवार रात 8 बजे के करीब नकाब पोश अज्ञात हमलावरों ने पुराने बस स्टैंड स्थित एक प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और करीब डेढ़ लाख से अधिक नकदी को लूट लिया। मिष्ठान भंडार में घुस कर लोहे की रॉड से तोड़फोड़ कर दी।। पुलिस को किसी प्रकार की सूचना आदि देने पर अंजाम भुगतने की कड़ी चेतावनी भी दी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
इस घटना से लाखों रुपए की मिठाई भी खराब हुई है। इसी मिष्ठान भंडार पर कुछ साल पहले फिरौती मांगने को लेकर फायरिंग भी हुई थी। अटेली थाना प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंच कर मिष्ठान भंडार मालिक व कस्बे के लोगों को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

जानकारी के अनुसार, करीब बाईक व बुलेरो गाड़ी में 5-6 नकाबपोश बदमाश आये तथा उन्होंने मिष्ठान भंडार पर आते ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने कहा कि देख लिया ना अंजाम। ज्यादा कुछ बोलने पर गोली से मारने की भी धमकी दी। अटेली कस्बे में जैसे ही इस घटना की सूचना मिली आस-पास दुकानदार व व्यापारी मौके पर पहुंच कर पुलिस व प्रशासन की ढिलाई की निंदा की।
घटना की सूचना पाकर अटेली नपा के पूर्व चेयरमैन विकास यादव, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश माडू, सुरेंद्र नांगल, रिंकू, धुरेद्र पाल, तरूण तिवाड़ी, डॉ. धर्मपाल आदि मौके पर पहुंच कर मिष्ठान भंडार मालिक को भरोसा दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विकास कुमार से मिष्ठान भंडार पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तथा कस्बे में अमन चैन स्थापित करने की मांग की।
अटेली पुलिस थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की हैं। अटेली कस्बे में मिष्ठान भंडार पर ताबड़तोड़ हमले की घटना को लेकर नारनौल-रेवाड़ी मुख्य मार्ग को मार्ग को विरोध स्वरूप बंद कर दिया। पीड़ित दुकानदार लक्ष्मण ने बताया कि शाम के समय अपनी दुकानदारी में मशगुल थे। अचानक बाईक व बुलेरों में 4-5 नकाबपोश बदमाश आये तथा मिठाईयों कसोकेस को लोहे की रॉड और सरिए से हमला कर दिया।

Saturday, August 29, 2020

August 29, 2020

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, भाजपा नेता के बेटे को मारी गोली

हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, भाजपा नेता के बेटे को मारी गोली

नारनोल : हरियाणा में बदमाशों को हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। नारनौल में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व में चुनाव लड़े दयाराम यादव के बेटे को घर में घुसकर गोली मारी है। बदमाशों ने रात के सवा नौ बजे घर की घंटी बजाई, जैसे ही भाजपा नेता का बेटा गेट खोलने के लिए गया तो बदमाशों ने पैर में गोली मार दी।

जानकारी के मुताबिक रात सवा नौ बजे की घटना है। हूडा सेक्टर में स्थित भाजपा नेता दयाराम यादव के घर पर बदमाश आए और घर की घंटी बजाई। जिसके बाद बेटा अमित यादव बाहर आया तो बदमाशों ने एक पर्ची उन्हे पकड़ाते हुए पैर में गोली मार दी। परिजन कुछ समझ पाते बदमाश मौके से फरार हो गए।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी वहीं घायल को अस्पताल में लेकर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही नांगल चौधऱी से विधायक अभय सिंह यादव भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने फोन पर पूरे मामले की जानकारी ली और बदमाशों को जल्द ही पकड़ने की बात कही।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने फिरौती की मांग की है। बदमाशों ने पर्ची दी है जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की है। पर्ची में लिखा है कि "अगर तू शांति के साथ अपने परिवार के साथ रहना चाहता है तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर ले वरना बेमौत मारा जाएगा। शेरो का काम शेर ही कर सकते हैं। मुकेश ठेकेदार, रवि गुप्ता, ये काम किसी बागड़ पिल्लों के बस का नहीं है। समय का इंतजार कर सब पता चल जाएगा कि यह बस किस गैंग का काम है।"

एसएचओ विकास कुमार ने कहा कि बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगते हुए अमित यादव को गोली मारने की सूचना पर वह घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली राजपूत की घटना:पांच बच्चे चूर्ण समझ खा गए सल्फास, सभी पीजीआई रेफर

महेंद्रगढ़ के गांव झगडौली राजपूत की घटना:पांच बच्चे चूर्ण समझ खा गए सल्फास, सभी पीजीआई रेफर

महेंद्रगढ़ : गांव झगडौली राजपूत में शनिवार सुबह खेल रहे बच्चों ने रास्ते में पड़ी मिली डिब्बी से चूर्ण समझकर सल्फास खा लिया। जब दम घुटने लगा तो परिजन उन्हें महेंद्रगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। शनिवार सुबह पहली कक्षा के 5 वर्षीय छात्र पूर्व, 4 वर्षीय छात्रा रुबी, 4 वर्षीय अक्षरा, कक्षा छठीं की छात्रा 12 वर्षीय प्रतिका व कक्षा तीसरी की 8 वर्षीय छात्रा नेहा घर से बाहर खेल रहे थे।
इन बच्चों को कूड़े के पास से एक डिब्बी मिली। बच्चों ने सल्फास को चूर्ण समझकर खा लिया। का दम घुटने लगा तो घर की तरफ दौड़े। परिजनों को डिब्बी दिखाई तो पता चला कि उसमें जहर था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।