Breaking

Showing posts with label Narnaul News. Show all posts
Showing posts with label Narnaul News. Show all posts

Friday, August 5, 2022

August 05, 2022

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर महिला का पर्स चोरी, पुलिस को शिकायत देने गई तो चौकी पर लटका मिला ताला

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर महिला का पर्स चोरी, पुलिस को शिकायत देने गई तो चौकी पर लटका मिला ताला

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी पर लटका ताला।पर्स में आवश्यक दस्तावेज के साथ घर की चाबी व नकदी भी थी अपने बीमार बच्चे को रेवाड़ी के अस्पताल में उपचार दिलवाकर अपने गांव कुराहवटा लौटती महिला के महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पीठू बैग से शातिर महिला चोर उसका पर्स निकाल भाग निकली। सूचना मिलने पर रोडवेज कर्मी व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनको इधर-उधर काफी तलाश किया, परंतु उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया। महिला ने बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी पर अपनी शिकायत देनी चाही तो चौकी पर ताला लटका हुआ था।
गांव कुराहवटा निवासी पीड़ित महिला मंजू ने बताया कि उसका बच्चा बीमार है। शुक्रवार को वह रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में बच्चे को उपचार दिलवाकर वापस आ रही थी। बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड रूकी तो वह बस से उतने लगी। इस दौरान दो अंजान महिलाओं ने उसके पीठू बैग को खोलकर उसका पर्स निकाल लिया।

उसे बैग खोलने पर कुछ महसूस हुआ परंतु भीड़ अधिक होने तथा बारिश के चलते उसने ध्यान नहीं दिया। परंतु इसी समय जब उसने देखा तो पीठू बैग से उसका पर्स गायब था और उसके पीछे वाली महिलाएं वहां नहीं थी। पर्स में महिला यात्री के जरूरी दस्तावेज, बच्चे के उपचार के कागजात, घर की चाबी व कुछ नकदी थी।

*भीड़ व बरसात का फायदा उठाकर शातिर महिलाएं भागने में रही सफल*

महिला के बैग से पर्स गायब होने की जानकारी मिलने पर रोडवेज कर्मचारी व कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन शातिर महिलाओं की तलाश के लिए काफी प्रयास किया परंतु बरसात के चलते वे भागने में सफल रही।
पीड़ित महिला बस स्टैंड स्थित चौकी पर शिकायत करने गई तो चौकी पर ताला लटक रहा था जिस बारे में वहां उपस्थित कर्मचारियों ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। अक्सर बीच-बीच में चौकी पर ताला लटकता रहा है और इसी दौरान बस स्टैंड पर चोरी व लड़ाई-झगड़े के मामले भी बढ़ते रहे हैं। बीते दिनों ऐसा देखा गया।

*रक्षा बंधन पर्व पर संभल कर यात्रा करें*

वैसे तो बस स्टैंड पर अक्सर भीड़ रहती है परंतु अब रक्षा बंधन पर्व को लेकर भीड़ बढ़ रही है। जिसमें महिला यात्रियों का आवागमन अधिक है। पुरुषों के साथ आजकल महिलाएं भी यात्रा के दौरान पीठू बैग का ही अधिक इस्तेमाल करती है जिस पर कोई लॉक नहीं होता। बैग को पीठ पर लगाकर महिलाएं निश्चिंत हो जाती है जिसका फायदा क्षेत्र में शामिल महिलाएं व शामिल बच्चों मिलता है।

ये बसों में भीड़ का फायदा उठाकर पीठू बैग को खोलकर नकदी व अन्य सामान पर आसानी से हाथ साफ कर वहां से फरार हो जाते हैं। ऐसे में पीठू बैग का इस्तेमाल करने वाले यात्री संभल कर सावधानी से यात्रा करें। शातिरों की आपके पीठू बैग पर भी नजर हो सकती है।

शहर के बस स्टैंड स्थित चौकी पर बार-बार शिकायत करने पर भी पुलिस विभाग यहां स्थाई कर्मचारी नियुक्ति नहीं किए जा रहे हैं। अस्थाई कर्मचारी कभी नजर आते हैं तो कभी चौकी पर ताला लटका रहता है। यहां अक्सर चोरी व लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं।
वेदप्रकाश, अड्डा इंचार्ज, महेंद्रगढ़।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

अटेली में अज्ञात हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर किया हमला, कैश लूट ले गए हमलावर

अटेली में अज्ञात हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर किया हमला, कैश लूट ले गए हमलावर

नारनोल : हरियाणा के अटेली में शनिवार रात 8 बजे के करीब नकाब पोश अज्ञात हमलावरों ने पुराने बस स्टैंड स्थित एक प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और करीब डेढ़ लाख से अधिक नकदी को लूट लिया। मिष्ठान भंडार में घुस कर लोहे की रॉड से तोड़फोड़ कर दी।। पुलिस को किसी प्रकार की सूचना आदि देने पर अंजाम भुगतने की कड़ी चेतावनी भी दी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
इस घटना से लाखों रुपए की मिठाई भी खराब हुई है। इसी मिष्ठान भंडार पर कुछ साल पहले फिरौती मांगने को लेकर फायरिंग भी हुई थी। अटेली थाना प्रभारी विकास कुमार मौके पर पहुंच कर मिष्ठान भंडार मालिक व कस्बे के लोगों को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

जानकारी के अनुसार, करीब बाईक व बुलेरो गाड़ी में 5-6 नकाबपोश बदमाश आये तथा उन्होंने मिष्ठान भंडार पर आते ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने कहा कि देख लिया ना अंजाम। ज्यादा कुछ बोलने पर गोली से मारने की भी धमकी दी। अटेली कस्बे में जैसे ही इस घटना की सूचना मिली आस-पास दुकानदार व व्यापारी मौके पर पहुंच कर पुलिस व प्रशासन की ढिलाई की निंदा की।
घटना की सूचना पाकर अटेली नपा के पूर्व चेयरमैन विकास यादव, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश माडू, सुरेंद्र नांगल, रिंकू, धुरेद्र पाल, तरूण तिवाड़ी, डॉ. धर्मपाल आदि मौके पर पहुंच कर मिष्ठान भंडार मालिक को भरोसा दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विकास कुमार से मिष्ठान भंडार पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तथा कस्बे में अमन चैन स्थापित करने की मांग की।
अटेली पुलिस थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की हैं। अटेली कस्बे में मिष्ठान भंडार पर ताबड़तोड़ हमले की घटना को लेकर नारनौल-रेवाड़ी मुख्य मार्ग को मार्ग को विरोध स्वरूप बंद कर दिया। पीड़ित दुकानदार लक्ष्मण ने बताया कि शाम के समय अपनी दुकानदारी में मशगुल थे। अचानक बाईक व बुलेरों में 4-5 नकाबपोश बदमाश आये तथा मिठाईयों कसोकेस को लोहे की रॉड और सरिए से हमला कर दिया।

Saturday, June 6, 2020

June 06, 2020

सोनाली की गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रदेशभर में मार्केट कमेटी के अधिकारी और कर्मचारीओ की हड़ताल, बिनैन खाप भी आई समर्थन मे

प्रदेश भर में टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की पिटाई किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को बीजेपी नेत्री के खिलाफ पलवल, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, सिरसा, नारनौल आदि जिलों में मार्केट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ।
Haryana-Bulletin-News-Arrest-Sonali

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) द्वारा मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई मामले के विरोध में पूरे प्रदेश में मार्केट कमेटी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और सोनाली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना(strike) शुरू कर दिया है। मार्केट कमेटी स्टाफ का कहना है जब तक सोनाली फोगाट को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। बीजेपी नेत्री खिलाफ हिसार,भिवानी, नारनौल, सिरसा,फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, झज्जर आदि जिलों में मार्केट कमेटी के दफ्तरों के बाहर जोरदार नारेबाजी हुई। कर्मचारी संगठन भी मैदान में उतर गए हैं और सोमवार से तमाम विभागों में हड़ताल करने का अल्टीमेटम दिया है।
रोहतक में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। वहीं हरियाणा की सियासी पार्टियों ने भी इस मामले को तूल देना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर सवाल खड़ने करने शुरू कर दिए हैं। वहीं हिसार के बालसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया।
भिवानी मेंं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेता सुख दर्शन व मार्केट कमेटी के नेता योगेश कुमार ने कहा कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी व अधिकारी कोरोना योद्धा के रूप में सेवा करने का काम कर रहे हैं और बीजेपी नेत्री के द्वारा एक कोरोना योद्धा पर इस प्रकार से हमला करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार तुरंत प्रभाव के साथ सोनाली फोगाट को पार्टी से बाहर निकाल कर ,उनके खिलाफ मामला दर्ज कर और जल्द गिरफ्तार करने का काम करें। अन्यथा सभी कर्मचारी संगठन विरोध स्वरूप सड़कों पर होंगे।

मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के समर्थन में उतरी बिनैन खाप।


सर्वजातीय बिनैन खाप के अध्यक्ष दादा नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई बिनैन खाप की बैठक, सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट को गिरफ्तार करे प्रशासन, वरना सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी बिनैन खाप।