Breaking

Showing posts with label Mumbai News. Show all posts
Showing posts with label Mumbai News. Show all posts

Thursday, September 1, 2022

September 01, 2022

सोनाली के PA सुधीर का दावा:रिमांड में गोवा पुलिस से बोला- मैं सिर्फ उसका PA नहीं था, हम लिव-इन में रह रहे थे

सोनाली के PA सुधीर का दावा:रिमांड में गोवा पुलिस से बोला- मैं सिर्फ उसका PA नहीं था, हम लिव-इन में रह रहे थे

फतेहाबाद : सोनाली फोगाट हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में गिरफ्तार सोनाली के PA सुधीर सांगवान ने रिमांड में पूछताछ के दौरान गोवा पुलिस के सामने दावा किया कि वह सिर्फ सोनाली का PA ही नहीं था, बल्कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते थे।

गोवा में सोनाली की मौत के बाद पुलिस सुधीर सांगवान को गिरफ्तार कर चुकी है। वह इस समय 10 दिन से रिमांड पर है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सुधीर ने दावा किया कि वह सोनाली के साथ लिव-इन में रह रहा था। गोवा के अंजुना थाना के प्रभारी प्रशाल देसाई ने बताया कि सुधीर ने लिव-इन में रहने की बात कही है।

फिलहाल गोवा पुलिस की 2 मेंबरी टीम हरियाणा आई हुई है। यह टीम इस हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य जुटाने आई है। सुधीर सांगवान के नए दावे के बारे में पुलिस सोनाली के परिवार वालों से सवाल-जवाब कर सकती है।
*राखी सावंत भी कह चुकी PA को पसंद करने की बात*

बॉलीवुड सेलिब्रिटी राखी सावंत ने भी कुछ दिन पहले सोनाली के साथ बिग बॉस में बिताए समय को याद करते हुए कहा था कि सोनाली अपने PA को पसंद करती थी।

राखी के अनुसार, 'मैंने सोनाली से कई बार सुधीर के बारे में पूछा तो उसका जवाब था कि मेरा PA है और हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं। हालांकि मुझे शक्ल से ही वह क्रिमिनल लगता था मुझे पहले दिन से उसका PA सही नहीं लगता था। मुझे पहले दिन से उस टकलू (सुधीर सांगवान) पर शक था। मैं 10 बार उससे मिल चुकी हूं। मैं उसे जितनी बार देखती, उतनी बार मुझे गुस्सा आता। उस टकले ने सोनाली की बेटी को अनाथ कर दिया।'
राखी ने दावा किया था कि सोनाली को मारा गया है।

Saturday, August 20, 2022

August 20, 2022

आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के समर्थन में सपना चौधरी, बोलीं- बिना देखे बॉयकॉट ठीक नहीं है...

आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के समर्थन में सपना चौधरी, बोलीं- बिना देखे  बॉयकॉट ठीक नहीं है...

पानीपत :  हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने लाल सिंह चड्ढा के सोशल मीडिया के बॉयकॉट पर कहा कि ये सही नहीं है। वह अपने नए सॉन्ग के प्रमोशन के लिए पानीपत पहुंची थीं। सपना चौधरी ने कहा कि बिना देखे बॉयकॉट करना ठीक नहीं है। कल को कोई मेरे प्रोजेक्ट का बॉयकॉट करेगा तो मुझे गलत लगेगा। पानीपत में पत्रकारों ने सपना चौधरी से कई सवाल किए। इनमें आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध में सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन पर जब सवाल पूछा तो सपना ने कहा कि इस तरह किसी भी प्रोजेक्ट का विरोध नहीं करना चाहिए। उसे पहले देखा जाना चाहिए। हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने लाल सिंह चड्ढा के विरोध पर कहा कि वह अपने नए सॉन्ग के प्रमोशन के लिए पानीपत आई हैं। इससे उन्हें कई उम्मीदें हैं। उन्हें हरियाणा के लोगों ने बहुत सम्मान दिया है। 
*हरियाणा की भाषा में यादगार फिल्म बनाने का है सपना*

सपना चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपनी मां बोली भाषा हरियाणवी में एक अच्छे लेवल की फिल्म बनाना चाहती हैं, जो कि यादगार बन जाए। सपना ने कहा कि अब हरियाणा के कलाकारों को शूटिंग करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे स्थानीय कलाकारों को भी काफी लाभ होगा। 
*हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम पर गर्व है*

हरियाणा सरकार जल्द ही फिल्म सिटी बनाने जा रही है। हर घर तिरंगा अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हम अपने घर पर अपने दिल में तिरंगा लगा रहे हैं।

Tuesday, August 16, 2022

August 16, 2022

लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने से आमिर सदमे में:फिल्म ने 4 दिन में 38 करोड़ कमाए; डिस्ट्रीब्यूटर्स को भारी नुकसान, फिल्ममेकर्स से मुआवजा मांगा

लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने से आमिर सदमे में:फिल्म ने 4 दिन में 38 करोड़ कमाए; डिस्ट्रीब्यूटर्स को भारी नुकसान, फिल्ममेकर्स से मुआवजा मांगा

मुंबई : आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने से सदमे में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस फिल्म के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है और उन्होंने मेकर्स से मुआवजे की मांग की है। आमिर खुद इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। खबर है कि उन्होंने इस फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली है। हालांकि इसे लेकर उन्होंने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के दोस्त ने बताया कि आमिर ने लाल सिंह चड्ढा के लिए बहुत मेहनत की थी। आमिर की कोशिश थी कि वह फॉरेस्ट गंप के बेस्ट वर्जन को ऑडियंस के सामने लाएं, लेकिन रिलीज के बाद लोगों के रिएक्शन ने आमिर पर बुरा असर डाला है। इससे वह सदमे में चले गए हैं।
मेकर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स को मुआवजा देने की तैयारी में

लाल सिंह चड्ढा को बिजनेस में हुए नुकसान के बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मुआवजा मांगा है। उनका कहना है कि इस फिल्म से हमें फाइनेंशियली बहुत नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

चार दिन में 38 करोड़ कमाए

लाल सिंह चड्ढा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी, लेकिन आमिर और करीना के पुराने बयानों के कारण सोशल मीडिया पर इसके बायकॉट का अभियान चला, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म फर्स्ट वीकेंड में सिर्फ 38.21 करोड़ रुपए ही कमा पाई है, जबकि आमिर की पिछली फिल्में इससे ज्यादा की कमाई फर्स्ट डे पर ही कर चुकी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्‌ढा' ने चौथे दिन यानी फर्स्ट संडे (रविवार) को 10.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन (शनिवार) 8.75 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 7.26 करोड़ और पहले दिन (गुरुवार) 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लॉन्ग वीकेंड अब खत्म हो गया है और आगे कलेक्शन बढ़ने के चांस न के बराबर हैं।
लाल सिंह चड्ढा में खराब पंजाबी बोलने के लिए भी आमिर खान को ट्रोल किया जा रहा है।

सेना का अपमान करने के आरोप में हुई शिकायत दर्ज

लाल सिंह चड्ढा फिल्म को लेकर दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वकील का आरोप है कि आमिर ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से भारतीय सेना का अपमान और हिंदू समाज की भावनाएं आहत की हैं।

वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में आपत्तिजनक सीन हैं। ऐसे में आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स और फिल्म डायरेक्टर अद्वैत चंदन के खिलाफ IPC की धारा 153, 153 ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज किया जाए।

Tuesday, August 9, 2022

August 09, 2022

बच्चा तो आदमी का भी होता है तो सिर्फ औरत को ही क्यों...आलिया भट्ट ने फिर दिया Trollers को जवाब

बच्चा तो आदमी का भी होता है तो सिर्फ औरत को ही क्यों...आलिया भट्ट ने फिर दिया Trollers को जवाब

इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट इन दिनों लोगों की सोच को लेकर बेहद परेशान हैं।अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में बिजी आलिया  ट्रोलिंग पर भी अपनी राय रखने से परहेज नहीं कर रही हैं। इस बार उन्होंने लोगों से सवाल किया कि बच्चा आदमी का भी तो होता है तो बातें सिर्फ महिलाओं को लेकर क्यों की जाती हैं ?
दरअसल प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट के दौरान आलिया लंदन में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग कर रही थी। इसके बाद खबरें आने लगी कि  रणबीर कपूर शूटिंग के बाद उन्हें लंदन लेने जाएंगे, इसी बात पर अब आलिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- "एक लेख लिखने की आड़ में, यदि आप वास्तव में यह कहने जा रहे हैं कि प्रेगनेंसी के बाद एक महिला के जीवन में उथल-पुथल हो जाएगा तो मैं यह पूंछना चाहती हूं कि  आदमी को भी बच्चा हो रहा है तो तुम सिर्फ औरत को ही क्यों परेशान करते हो"।
इसी के साथ उन्होंने कहा-  इस तरह की प्रतिक्रिया देने का एकमात्र कारण यह है कि मेरे अंदर की नारीवादी जग गई है। इससे पहले आलिया भट्ट ने कहा था कि यदि आप स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं तो आराम करने की जरूरत नहीं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह 100 साल की होने तक काम करेंगी। उन्होंने यह भी कहा-  "यदि आप स्वस्थ और तंदरुस्त हैं, तो आराम करने की जरूरत नहीं है। काम करने से मुझे सुकून मिलता है। यह मेरा जुनून है। यह मेरे मन, मस्तिष्क और आत्मा सबको जीवित रखता है और ऊर्जा देता है"।
एक्ट्रेस पहले भी Trollers पर भड़ास निकालते हुए कह चुकी है कि- "एक महिला जो भी करती है, वह सुर्खी बन जाता है। चाहे वह मां बनने का फैसला करे, किसी को डेट करे, क्रिकेट मैच देखने जाए, या छुट्टी पर जाए। कुछ कारणों से हमेशा महिलाओं की पसंद पर नज़र रखी जाती है।एक परिवार या बच्चे के होने से मेरा पेशेवर जीवन क्यों बदल जाएगा? वे पूरी तरह से दो अलग चीजें हैं ”।