Breaking

Showing posts with label National News. Show all posts
Showing posts with label National News. Show all posts

Saturday, February 20, 2021

February 20, 2021

चढूनी ने किसानों से कहा- दिल्ली पुलिस के जवान आपको गिरफ्तार करने आते हैं तो उनका घेराव करें

चढूनी ने किसानों से कहा- दिल्ली पुलिस के जवान आपको गिरफ्तार करने आते हैं तो उनका घेराव करें


नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।  इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने किसानों से कहा कि दिल्ली पुलिस के जवान अगर आपके गांवों में किसी को गिरफ्तार करने आते हैं तो उनका घेराव करें और उन्हें तब तक नहीं जाने दें जब तक कि जिला प्रशासन आश्वासन नहीं देता कि उन्हें गांवों में आने के लिए फिर अनुमति नहीं दी जाएगी।

वह राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की ओर इशारा कर रहे थे। चढूनी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि दिल्ली पुलिस के कर्मी अगर छापेमारी करते हैं और किसी को पकड़ने आते हैं तो उनका घेराव किया जाना चाहिए, वहां बैठाया जाना चाहिए और पूरे गांव एवं आसपड़ोस को सूचित किया जाना चाहिए। 
उन्होंने कहा उन्हें तब तक नहीं छोड़ा जाना चाहिए जब तक कि जिला प्रशासन यह आश्वासन नहीं देता कि दिल्ली पुलिस आपके गांव, जिले में फिर से प्रवेश नहीं करेगी। एक अन्य वीडियो संदेश में चढूनी ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसान केंद्र के कृषि से जुड़े कानूनों से अवगत हैं और इन दोनों राज्यों में पंचायत आयोजित करने की जरूरत नहीं है। 
 
February 20, 2021

छात्रों से बोले दिल्ली के शिक्षा निदेशक-'अगर उत्तर नहीं आता तो कुछ भी लिख दो, मार्क्स मिलेंगे

छात्रों से बोले दिल्ली के शिक्षा निदेशक-'अगर उत्तर नहीं आता तो कुछ भी लिख दो, मार्क्स मिलेंगे'



नई दिल्ली : दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद उदित राय विवादों में घिर गए हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा है। वायरल वीडियो में उदित राय दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से परीक्षा के दौरान किसी भी तरह से आंसर शीट भरने' के लिए कह रहे हैं। 12वीं के छात्रों से बातचीत के दौरान उदित राय कह रहे हैं कि आप अपनी आंसर शीट पर कुछ भी लिख दो, आपको नंबर मिल जाएंगे। बस आंसर शीट खाली नहीं छोड़नी है, इसे भरो। दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारियों ने कहा कि राय की टिप्पणी को गलत ढंग से लिया गया है, उनके कहने का वो मतलब नहीं है जो कहा जा रहा है।

*वायरल वीडियो में क्या*

वीडियो में शिक्षा निदेशक 12वीं के बच्चों से कह रहे हैं कि अगर आप लोगों को प्रश्नों के उत्तर नहीं पता तो कुछ भी लिख दो लेकिन आंसर शीट को खाली नहीं छोड़ना। राय कह रहे हैं कि अगर उत्तर नहीं जानते हो तो प्रश्नों को कॉपी करके ही लिख दो, हमने आपके टीचरों से बात की है, उन्होंने कहा है कि वो आपको मार्क्स देंगे, बशर्ते कि आपने आंसर शीट में कुछ लिखा हो। वीडियो में आगे राय कहते हैं कि हमने CBSE से भी कहा है कि अगर कोई बच्चा कुछ लिखता है तो उसे मार्क किया जाना चाहिए। इस वायरल वीडियो पर अभी उदित राय ने कोई टिप्पणी नहीं की है। दूसरी तरफ CBSE के अधिकारियों ने भी इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
CBSE के अधिकारियों ने कहा कि शिक्षा विभाग ही इस मामले में कुछ कह सकता है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने लिखा कि क्या राय भी आंसर शीट पर जवाब की बजाए प्रश्न लिखकर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बने हैं। दिल्ली में क्या यही शिक्षा का स्तर है। वहीं कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि "केजरीवाल जी, यह किस तरह का शिक्षा मॉडल है। इस वीडियो पर दिल्ली सरकार की तरफ से भी अभी कुछ नहीं कहा गया है।
February 20, 2021

केंद्र ने 600 सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से किया इनकार, दिया सुरक्षा कारणों का हवाला

केंद्र ने 600 सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से किया इनकार, दिया सुरक्षा कारणों का हवाला


नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान में सुरक्षा और कोविड-19 की स्थिति का हवाला देते हुए वहां गुरुद्वारा जाने के इच्छुक 600 सिख श्रद्धालुओं को अनुमति देने से बुधवार को इनकार कर दिया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को एक पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अब भी प्रतिकूल है और वहां पर भारतीय नागरिकों को खतरा है। इसके अलावा, पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी से अब तक पांच लाख लोग संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 10,000 लोगों की जान गई है।

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा भी पर्याप्त नहीं है। मंत्रालय ने कहा है कि महामारी के कारण मार्च 2020 से ही भारत और पाकिस्तान के बीच यात्रियों का आवागमन और व्यापार सेवा भी रोक दी गयी है। इन कारणों का हवाला देते हुए गृह मंत्रालय ने एसजीपीसी को बताया कि उसने शुक्रवार को पाकिस्तान जाने के इच्छुक 600 श्रद्धालुओं के जत्थे को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

February 20, 2021

लंबा चलेगा किसान आंदोलन, अब गर्मी की तैयारी में पहुंच रहे कूलर, फ्रिज और वाटर कूलर, देखिये तस्वीरें

लंबा चलेगा किसान आंदोलन, अब गर्मी की तैयारी में पहुंच रहे कूलर, फ्रिज और वाटर कूलर, देखिये तस्वीरें




नई दिल्ली : कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसान आंदोलन का प्रदर्शन स्थल रहा सिंघु बॉर्डर पर जहां एक बार 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद सुनसान हो गया था, वहां अब फिर से रंग जमने लगा है। किसान अपने ट्रैक्टर और ट्राली लेकर धरनास्थल पर लौट रहे हैं।


वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए किसानों ने अपनी ट्रालियों में पंखे और छोटे कूलर भी लगाना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन स्थल पर सुनसान हुए पंडाल, लंगर और मंच की रौनक फिर से लौटने लगी है। ठंड के बाद गर्मी से बचने के लिए भी किसानों ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ठंड के चलते हर जगह से बंद किए गए पंडाल को खोला जा रहा है, ताकि ताजी हवा लोगों को मिलती रहे और गर्मी से राहत मिल सके। किसानों को हर समय ठंडा पानी मिलता रहे इसके लिए हर जत्थे में ठंडे पानी के जार और ठंडे पानी की बोतलें पहुंचाने की व्यवस्था शुरू हो गई है।

यूनाइटेड सिख एनजीओ के डायरेक्टर प्रीतम सिंह ने अमर उजाला को बताया कि गर्मी के चलते किसानों ने अपने ट्रैक्टर और ट्रालियों में कूलर और लटकने वाले पंखे लगाना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में किसान हमारे पास कूलर और पंखों की मांग लेकर पहुंच रहे हैं।


हमारी टीम ने किसानों को पंखे और छोटे कूलर उपलब्ध करवाने के लिए सर्वे करना शुरू कर दिया हैं। सर्वे पूरा होने के बाद हम किसानों को पंखे और कूलर उनके जत्थों के लिए उपलब्ध करवाएंगे।
हरियाणा के किसान नेता रविंद्र राणा ने अमर उजाला से कहा हम लोगों ने करीब एक हजार छोटे कूलर अपने स्तर पर मंगवाए हैं। अगले सप्ताह तक सभी कूलर सिंघु बॉर्डर तक पहुंच जाएंगे। इसके बाद हम महिलाओं और बुजुर्गों के जत्थों में सबसे पहले इसे लगवाएंगे। इसके बाद ट्रैक्टर और ट्राली में अन्य किसानों को देंगे।

जहां तक पानी का सवाल है हम लोग हजारों छोटी पानी की बोतलें रोज आम लोगों और किसानों के बीच बांट रहे है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी पानी की बोतलें ज्यादा संख्या में मंगवाकर लोगों में बांटेंगे, ताकि पानी के कारण किसी को कोई परेशानी नहीं हो।

प्रदर्शन स्थल पर दोबारा से किसानों की भीड़ बढ़ने के बाद सभी जगह की लंगर सेवा फिर से शुरू हो गई है। इसके अलावा जगह-जगह किसानों के जत्थों को भी पहले की तरह खाना खिलाना शुरू कर दिया है। किसानों के स्वास

Friday, February 19, 2021

February 19, 2021

खुशखबरी- केंद्र सरकार ने इनकी पेंशन में की ढाई गुना बढ़ोतरी, ऐसे मिलेगा फायदा

खुशखबरी- केंद्र सरकार ने इनकी पेंशन में की ढाई गुना बढ़ोतरी, ऐसे मिलेगा फायदा


नई दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है। कोरोना संकट के चलते पुरानी दर (17 फीसदी) पर महंगाई भत्ता (डीए) दिया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्दी डीए पर राहतभरा फैसला ले सकती है।

हालांकि डीए पर फैसला लेने से पहले नौकरी के दौरान सरकारी कर्मचारी की मौत के मामले में परिवार को मिलने वाली पेंशन में ढाई गुना इजाफा कर दिया गया है। यानी कि अब अधिकतम सीमा 45 हजार न होकर 1.25 लाख रुपये हो गई है। सातवें वेतन आयोग के आधार पर अब पेंशन मिलेगी। इससे पहले छठें वेतन आयोग में 45 हजार रुपए अधिकतम पेंशन की व्यवस्था थी।

केंद्रीय कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) पैनल के बाहर के प्राइवेट अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में ईलाज करवाने पर भी मेडिक्ल क्लेम मिल सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी राहत दी है।

संसद में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में हाल में संसद में जानकारी भी दी है। अगर किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है तो उनके परिवार के सदस्यों ( मृत कर्मचारी पर निर्भर) के जीवन यापन के लिए यह पेंशन दी जाती है।
February 19, 2021

लाइव क्लास के दौरान रोमांटिक हो गई पत्नी, फिर जो हुआ वो हो गया कैमरे में कैद, देखें वायरल वीडियो

लाइव क्लास के दौरान रोमांटिक हो गई पत्नी, फिर जो हुआ वो हो गया कैमरे में कैद, देखें वायरल वीडियो


नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो के वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है। इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते ज्यादातर कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। ऐसे में ऑफिस के सामान्य कामों से लेकर मीटिंग तक घर से ही अटेंड की जा रही हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घर से ऑफिस की लाइव कॉन्फ्रेंस अटेंड कर रहा है। तभी उसकी पत्नी आकर उसे किस (Kiss) करने की कोशिश करने लग जाती है। वह शख्स पीछे हटकर उसे बताता है कि वह ऑन एयर है। यह सुनकर उसकी पत्नी हंसने लग जाती है और शख्स फिर से मीटिंग में व्यस्त हो जाता है। आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर कर लिखा- वर्क फ्रॉम होम के नुकसान।

कोरोना काल  में कई भारतीय कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत की गई है। बहुत लोगों के लिए यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया है। इस वजह से कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही वीडियो में मौजूद शख्स के साथ भी हुआ। शायद पत्नी को अंदाजा नहीं रहा होगा कि पति लाइव कॉन्फ्रेंस में है और न ही पति को मालूम रहा होगा कि पत्नी उसी समय रोमांटिक होगी।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मिक्स रिएक्शंस मिल रहे हैं। 13 फरवरी 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक ढाई हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट्स में कुछ लोगों ने इन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स का प्रोफेसर बताया है। कुछ यूजर्स शख्स को काफी सौभाग्यशाली मान रहे हैं कि उनकी पत्नी इतनी रोमांटिक है।
February 19, 2021

अजय चौटाला फिर पहुंचे तिहाड़ जेल, अगले सप्ताह जाएंगे ओपी चौटाला

अजय चौटाला फिर पहुंचे तिहाड़ जेल, अगले सप्ताह जाएंगे ओपी चौटाला


नई दिल्ली : जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ़ अजय चौटाला बुधवार को वापस तिहाड़ जेल में लौट गए। वहीं, इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला अगले सप्ताह तिहाड़ लौटेंगे। आपको बता दें कि जेबीटी भर्ती मामले में दोनों 10 साल की सजा काट रहे हैं।

कोरोना की वजह से चौटाला पिता-पुत्र का करीब एक साल जेल से बाहर निकल गया। महामारी के कारण देशभर की जेलों से बड़ी संख्या में कैदियों व बंदियों को पैरोल व फरलो पर बाहर भेजा गया था। जेल प्रशासन के आदेशों पर बुधवार शाम अजय चौटाला ने तिहाड़ में समर्पण कर दिया।


हरियाणा की जेलों में भी 23 फरवरी से पैरोल व फरलो पर गए कैदियों व बंदियों की जेल में वापसी होगी। हरियाणा में 9 चरणों में कैदियों को जेलों में वापस लिया जाएगा। इतने चरण इसीलिए रखे गए हैं ताकि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा न हो।

सभी कैदियों व बंदियों के कोरोना टेस्ट के बाद ही जेल में भेजा जा रहा है। जेल से बाहर आने के बाद इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने अपने पोतों के शादी समारोह में भी भाग लिया और परिवार व समाज के दूसरे कार्यक्रमों में भी उन्होंने शिरकत की। वहीं, अजय ने जजपा की कई बैठकों में हिस्सा लिया।
जेल जाने से पहले भी बुधवार को उन्होंने नयी दिल्ली में जजपा के छात्र संगठन इनसो की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया।