Breaking

Showing posts with label Youth News. Show all posts
Showing posts with label Youth News. Show all posts

Friday, May 7, 2021

May 07, 2021

आईटी कंपनियां कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, वर्क फ्रॉम होम दिया जा रहा है महत्व

आईटी कंपनियां कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, वर्क फ्रॉम होम दिया जा रहा है महत्व


गुरुग्राम : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हर वर्ग व कारोबार प्रभावित होता दिखाई देना शुरू हो गया है। हालांकि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए अभी आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। यदि हालात सामान्य नहीं रहते तो सरकार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ानी पड़ सकती है। गुरुग्राम विश्व में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखता है। बड़ी संख्या में गुरुग्राम में आईटी कंपनियां कार्यरत हैं। इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए गत वर्ष से ही कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति दे दी थी। यह सिलसिला पूरे वर्ष चलता रहा और कोरोना की दूसरी लहर में भी जारी है।

ये आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित होती नजर आ रही हैं। उन्होंने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव को लेकर जारी सभी दिशा- निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया। कंपनी संचालकों का कहना है कि कर्मचारी उनका मस्तिष्क हैं। इसलिए वे अपना पूरा ध्यान रखें। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। जानकारों का कहना है कि प्रबंधनों का इस प्रकार का निर्णय सराहनीय है। कोरोना काल में जहां कई आईटी कंपनियां बंद हो गई, वहीं अन्य कंपनियों के सामने भी विभन्नि प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। वे अपना अस्तत्वि बरकरार रखने के लिए संघर्षरत हैं। इन कंपनियों में कार्य कर रहे कर्मचारी भी कोरोना की भेंट चढ़े हैं। अब ये कंपनी संचालक जहां अपने कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने के पक्ष में हैं, वहीं वे स्वस्थ रहें इस सबको लेकर भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कर्मचारियों से यह आग्रह भी किया है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उन्हें अवश्य बताएं, जिनका समाधान कराया जाएगा। कंपनी संचालकों के इस आग्रह से वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और वे उत्साहित भी दिखाई दे रहे हैं। जानकारों का यह भी कहना है कि कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं, जिन्होंने कोरोना काल में अपने कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था। इन कर्मचारियों को भारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। कंपनी संचालकों को इस विषय में गंभीरता से सोचना चाहिए।

Wednesday, May 5, 2021

May 05, 2021

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सार्थक पहल, कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को मुफ्त भोजन मिलेगा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सार्थक पहल, कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को मुफ्त भोजन मिलेगा

कुरुक्षेत्र :  वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी ने एक सार्थक पहल की है। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ के निदेर्शानुसार कुवि के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के लिए मुफ्त भोजन व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। कोई भी कुवि कर्मचारी जो कोरोना से संक्रमित है उसे अपने भोजन की व्यवस्था के लिए परेशान होने की जरूरत नही है। संक्रमित कर्मचारियों को सही समय पर भोजन मिले उसके लिए चीफ वार्डन प्रोफेसर डीएस राणा की अनुशंसा पर तीन सदस्यों की समिति को दो घंटे पहले फोन पर बताया जा सकता है। समिति के सदस्यों में डॉक्टर गोपाल प्रसाद (8708290060), डॉक्टर जितेंद्र कुमार (9416219644) व यशवीर (9896192895) से उनके दिए गए फोन नंबरों पर फोन करके भोजन की व्यवस्था के लिए संपर्क किया जा सकता है। काउंसलिंग के लिए कुवि कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य डॉक्टर सीआर ड्रोलिया (9991140540) व डॉक्टर हरदीप लाल जोशी (9416785665) से संपर्क कर सकते है। कुवि कर्मचारियों की हर संभव सहायता के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से वचनबद्ध है।
May 05, 2021

अब सरकारी स्कूल को प्राथमिकता दे रहे अभिभावक

अब सरकारी स्कूल को प्राथमिकता दे रहे अभिभावक

चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि लगभग दो लाख स्कूली बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया हरियाणा में एक मई से सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा और पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा की पिछली बार करीब 2 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ कर सरकारी स्कूलों का रुख किया था । निजी स्कूलों द्वारा छात्रों को एसएलसी नहीं दिए जाने पर कहा की ये अनिवार्य है पर इसके बिना छात्रों को आरटीई के तहत अस्थाई रूप से दाखिला दे दिया जाएगा। विधानसभा में उठे 25 से कम बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के फैसले में अब संशोधन किया गया है, अब 10 से कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद किया जाएगा। इसके अलावा 10 से 25 की क्षमता वाले स्कूलों में एक शिक्षक किया जाएगा तैनात। बंगाल में बीजेपी समर्थकों के साथ की जा रही बदसलूकी और आगजनी हिंसा की घटनाओं पर कड़ी निंदा करते हुए कहा यह सेकुलरिज्म की हत्या है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाएं कलंक है। ऐसा करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता बनी रहेगी -
आज एक दैनिक अखबार मे छपी खबर का खंडन करते हुए शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य में दाखिले के संदर्भ में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को समाप्त करने बारे कोई पत्र जारी नहीं किया गया है और इसकी अनिवार्यता ज्यों की त्यों बरकरार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 5 मई को एक समाचार-पत्र में निराधार खबर छपी है।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

कोरोना के बढते मामलों की वजह से हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS समेत 13 परीक्षाओं को स्थगित किया.

 कोरोना के बढते मामलों की वजह से हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS समेत 13 परीक्षाओं को स्थगित किया.

May 03, 2021

अगले आदेशों तक स्थगित रहेंगी HPSC की सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाएं, नौकरी चाहने वालों के लिए झटका

अगले आदेशों तक स्थगित रहेंगी HPSC की सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाएं, नौकरी चाहने वालों के लिए झटका

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी लगातार दूसरे साल लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लॉकडाउन लगाने और बसें बंद करने के बाद हरियाणा सरकार ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। अगले आदेशों तक हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

*हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी किया गया लेटर।*

बंद की गई रोडवेज और प्राइवेट बसें

हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार सुबह ही एक फैसला लिया था। मनोहर सरकार ने रोडवेज और प्राइवेट बसें भी बंद कर दी। सरकार के अगले आदेशों तक सड़कों पर बसें नहीं दौड़ेंगी। अगर सवारियां ज्यादा होती हैं और बस स्टैंड इंचार्ज कहेंगे, तभी एक-दो बस चलेगी। अन्यथा बसें बंद रहेंगी, इसलिए सरकार ने लोगों से अपील की है तो इमरजेंसी हो तो ही सफर करें। वरना घर पर रहकर लॉकडाउन में सहयोग करें।

*रविवार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई थी*

हरियाणा सरकार ने रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाते हुए 7 दिन के पूर्ण बंद का ऐलान किया था। हरियाणा में सोमवार सुबह 5 बजे से 10 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा। राशन, दूध, सब्जी, कैमिस्ट शॉप आदि खुली रहेंगी। वैक्सीनेशन सेंटर चालू रहेंगे। कृषि विभाग ने मंडियों को भी इस अवधि में बंद करने का फैसला लिया है। जिसके चलते इस दौरान मंडियों में गेहूं की खरीद नहीं होगी। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को यह पाबंदियां सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग पालना नहीं करेंगे उनके चालान काटे जाएंगे।
May 03, 2021

CBSE : नई नीति के तहत 10वीं का परिणाम तैयार करेंगे स्कूल

CBSE : नई नीति के तहत 10वीं का परिणाम तैयार करेंगे स्कूल

बहादुरगढ़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) की नई गाइडलाइंस के अनुसार अब इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर स्कूल ही दसवीं के परीक्षार्थियों  का परिणाम तैयार करेंगे। स्कूलों द्वारा आयोजित इंटरनल असेस्मेंट, पीरियोडिक या यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का औसत निकालकर फाइनल परिणाम तैयार किया जाएगा। स्कूल रिजल्ट तैयार कर सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और बोर्ड इसे जारी करेगा। महामारी के दौर में सीबीएसई ने देशभर के स्कूलों के लिए एक फार्मूला तैयार किया है। स्कूल के प्रिंसिपल व पांच भिन्न विषयों के शिक्षकों समेत एक परिणाम कमेटी बनेगी। जो स्कूल में हुए टेस्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगी। इस फार्मूले के तहत 10 अंक पीरियोडिक टेस्ट के, अर्धवार्षिक परीक्षा के 30 अंक और 40 अंक प्री-बोर्ड के होंगे। वहीं 20 अंक पहले की तरह इंटरनल असेस्मेंट के रहेंगे। सीबीएसई के अनुसार स्कूल के पिछले तीन साल के रिजल्ट औसत से दो फीसद ऊपर-नीचे ही रिजल्ट होना चाहिए। विषयवार अंकों का औसत भी पिछले तीन सालों में मिले अंकों के आस-पास होना चाहिए। इसकी जांच के लिए सीबीएसई स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच कर सकता है। सीबीएसई ने स्कूलों को पांच मई परिणाम कमेटी बनाते तथा 5 जून तक सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि सीबीएसई की ओर से 20 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सके।

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

कनाडा के काॅलेज में एडमिशन के नाम पर 4.59 लाख की ठगी

कनाडा के काॅलेज में एडमिशन के नाम पर 4.59 लाख की ठगी

अंबाला : आइलट्स क्लियर कर चुके एक युवक को कनाडा के काॅलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर पटियाला की एनआईएसपी वीजा सर्विसेज ने 4.59 लाख रुपए की ठगी की। बलदेव नगर पुलिस ने जग्गी काॅलोनी फेस 2 के मनिंदर सिंह की शिकायत पर वीजा सर्विसेज के मालिक गुरप्रीत सिंह, संत सिंह भंगू, हेड काउंसलर हरजीत कौर, शमशेर सिंह, मालिक की पत्नी तरनप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मनिंद्र सिंह ने कहा कि वीजा सर्विसेज के विज्ञापन देखकर गुरप्रीत सिंह से संपर्क किया। आरोपियों ने उसे कनाडा काॅलेज में एडमिशन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के 25 हजार रुपए लिए। एम्बेसी फीस के 16 हजार रुपए लिए।

कनाडा में एडमिशन दिलाने के लिए 5.40 लाख रुपए की फीस देने के लिए कहा। इसके अलावा आरोपियों ने 15 लाख रुपए एफडीआर के तौर पर फंड बैंक में जमा करने के लिए कहा। उससे सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कराई। बाद में आरोपियों ने उससे कहा कि वीजा कैंसिल हो गया है। उन्होंने पैसे मांगे तो उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी।