Breaking

Thursday, May 25, 2023

May 25, 2023

*हरियाणा में नौतपा के 'तप' का असर कम:30 मई तक 2 पश्चिमी विक्षोभ से बूंदाबांदी; जून के पहले सप्ताह में प्री-मानसून की आहट*

*हरियाणा में नौतपा के 'तप' का असर कम:30 मई तक 2 पश्चिमी विक्षोभ से बूंदाबांदी; जून के पहले सप्ताह में प्री-मानसून की आहट*
30 मई तक 2 पश्चिमी विक्षोभ से बूंदाबांदी; जून के पहले सप्ताह में प्री-मानसून की आहट|
आज रात 8:58 बजे सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही नौतपा की शुरूआत होगी और भीषण गर्मी का सिलसिला 2 जून तक आंका जा रहा है। लेकिन हरियाणा में इस बार नौपता के हालात बदले हुए हैं। नौपता में आमतौर पर लू, आंधी और तूफान चलने की आशंका रहती है, लेकिन प्रदेश में अगले 5 दिन मौसम इससे उल्ट रहने वाला है। आंधी,तूफान की आशंका तो है, लेकिन ये बारिश के साथ है। नौपता के पहले 5 दिन तापमान नॉर्मल रहेगा। ठंडी हवा के झोंके आमजन को तपन वाली गर्मी से राहत देते रहेंगे।

*जाने मई में कैसा रहा है मौसम*
मई महीने में प्रदेश ने इस बार 5 पश्चिमी विक्षोभ झेले हैं। इनके असर से बीच बीच में बारिश और बूंदाबादी का दौर चलता रहा। 6 मई को जेठ महीने के शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई, लेकिन 7 मई को अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री बढ़ कर 40.9 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि यह सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे रहा, लेकिन आमजन ने गर्मी का सामना किया। मई के 15 दिन अधिकतम तापमान प्रदेश में 40 डिग्री से 45.5 डिग्री के बीच रहा है। नारनौल में तो रात का पारा भी 32 डिग्री को क्रॉस कर गया था। खास बात रही है कि मई के अधिकतम दिन अधिकतम व न्यूनतम तापमान आमतौर पर सामान्य से नीचे रहा। झुलसा देने वाली गर्मी का सामना सप्ताह भर तक करना पड़ा है।

*अब हालात ऐसे*
प्रदेश में वर्तमान में चल रहे मौसम की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश और आंधी का ओरेंज अलर्ट है। यानी कि नौतपा के पहले दिन तापमान सामान्य रहेगा। अलग अलग क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। साथ ही कुछ इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी की भी संभावना है। प्रदेश का तापमान 4 से 7 डिग्री तक गिर गया है। इससे गर्मी का असर फिलहाल कम है।

*पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम*
इस बार नौतपा 16 दिन का रहने वाला है। हालांकि नौपता के पहले 9 दिन ही झुलसा देने वाली गर्मी के लिए जाने जाते हैं। मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्रमोहन के अनुसार 25 मई को हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा। इसके बाद 26 मई व 29 मई को आ रहे दो और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के मौसम को प्रभावित करेंगे। 30 मई तक बूंदाबांदी, आंधी की गतिविधि जारी रहेगी। इसके बाद जून के प्रथम सप्ताह तक प्री मानसून की संभावना भी बन रही है। इस दौरान तेज गति से हवाएं व अंधड़ चलने, हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।

*तीन दिन गिरेगा तापमान*
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. एमएल खीचड़ ने बताया कि 26 मई से 28 मई को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में बादलवाई तथा हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

Wednesday, May 24, 2023

May 24, 2023

मुख्यमंत्री ने निजामपुर सहित 9 गांवों में पानी की समस्या दूर करने के लिए 34 करोड़ रुपए की योजना को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने निजामपुर सहित 9 गांवों में पानी की समस्या दूर करने के लिए 34 करोड़ रुपए की योजना को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 24 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के आखिरी छोर पर राजस्थान की सीमा से लगते महेंद्रगढ़ जिला के गांव निजामपुर सहित क्षेत्र के 9 गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 34 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी देने की घोषणा की। इस योजना के तहत 5 और 4 गांव के दो ग्रुप बनाकर धनचौली माइनर व हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी से लिंक बनाकर क्षेत्र में पानी के 10 से 12 स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे और पाइप के माध्यम से किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने यह घोषणा महेंद्रगढ़ जिला में अपने तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के पहले दिन गांव निजामपुर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए की। इस दौरान गांव में कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की और साथ लगते गांव नापला में भी कम्युनिटी सेंटर का काम शुरू करवाने की बात भी कही।
इन परियोजनाओं की रखी गई आधारशिला

मुख्यमंत्री ने गांव निजामपुर में 16 करोड़ 11 लाख 81 हजार रुपये की लागत से बनने वाली तीन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इन परियोजनाओं में 346.81 लाख रुपए की लागत से बनने वाले धोलेड़ा बाईपास, गांव बीघोपुर-धोलेड़ा-ख़्वाजपुर के लिए 704 लाख रुपए तथा गांव इकबालपुर नंगली-नेहरू नगर-भुंगारका के लिए 561 लाख रुपए की सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। धोलेड़ा बाइपास क्षेत्र की पुरानी मांग थी और इस परियोजना के धरातल पर साकार होने से क्षेत्र सड़कों के ढांचागत तंत्र में विस्तार होगा। इसी तरह सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि किसानों को भी इसका लाभ होगा।
दक्षिण हरियाणा को पानी उपलब्ध कराने के सिस्टम को किया नया

श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 वर्षों के दौरान सरकार का प्रयास रहा है कि प्रदेश के हर गांव में पानी पहुंचे। इसी सोच पर काम करते हुए दक्षिण हरियाणा को यमुना नदी का पानी उपलब्ध कराने के लिए पुराने लिफ्ट सिस्टम को 143 करोड़ रुपए की लागत से नया किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रयास से प्रदेश की 300 टेल तक पानी पहुंचा है।
मनोहर नीतियों को लगातार मिल रहा जनसमर्थन

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से पिछले साढ़े 8 वर्षों के दौरान सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया। उन्होंने जब यह पूछा कि उनकी सरकार का कौन सा काम आपको अच्छा लगा तो बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार पहचान पत्र से अपने आप राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनना, भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था और मेरिट पर भर्ती आदि को लेकर सरकार की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को 1 लाख 4 हजार सरकारी नौकरी मिली है। अगले चार महीनों में ग्रुप सी व डी के साथ-साथ शिक्षा व पुलिस आदि विभागों में 65 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरम्भ होगी।
निजामपुर से नांगल चौधरी और जयपुर तक चलेगी बस

जन संवाद के दौरान ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष नांगल चौधरी तथा जयपुर तक सीधी बस चलाने की मांग रखी गई तो मुख्यमंत्री ने तुरंत हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को गांव से नांगल चौधरी तक बस सेवा दिन में 4 बार चलाने के निर्देश दिए। इसी तरह जयपुर तक भी सीधी बस सेवा आरम्भ होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष गांव कोरियावास में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई आरम्भ हो जाएगी। साथ ही, रेवाड़ी जिला में बनने वाले एम्स के लिए भी केंद्र को जमीन उपलब्ध करा दी गई है, जिसके चलते दक्षिण हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का तंत्र मजबूत होगा और लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित और बच्ची को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

श्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में पहुंचने पर छोटी बच्ची अनिशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। वहीं गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों विवेक और कामना को बारहवीं तथा और प्रवेश को दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी और सम्मानित भी किया। इसके अलावा, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

इस अवसर पर परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, सांसद श्री धर्मवीर सिंह, नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
May 24, 2023

फैमिली आईडी बन रही हरियाणा वासियों की पहचान : मुख्यमंत्री

फैमिली आईडी बन रही हरियाणा वासियों की पहचान : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 24 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा राज्य सरकार अंत्योदय की भावना के साथ जनसेवा के संकल्प को लेकर निरंतर विकास कार्य कर रही है। मौजूदा सरकार ने जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी, यही कारण है कि आज हर क्षेत्र में हरियाणा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

 मुख्यमंत्री बुधवार को महेंद्रगढ़ जिला के गांव मूसनौता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।
 मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद करते हुए सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संवाद करते हुए कहा कि हम हरियाणा एक-हरियाणवी एक की विचारधारा के साथ प्रदेश में समान विकास कार्य करवाने में अपना दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों के दौरान मिल रही लिखित शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। जन संवाद पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट अपडेट की जा रही है।
फैमिली आईडी बन रही हरियाणा वासियों की पहचान : मुख्यमंत्री

 परिवार पहचान पत्र को जरूरी दस्तावेज बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फैमिली आईडी में जन्मदिन का भी उल्लेख होता है और प्रदेश में आबादी के हिसाब से प्रतिदिन एक लाख लोगों का जन्मदिन होता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित तीन बेटियों को आज उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया।

 उन्होंने कहा कि गांव में पीपीपी के अनुरूप ही विकास कार्यों का खाका तैयार किया जा रहा है, जिससे भविष्य की विकास परियोजनाओं को और पंख लगेंगे। पीपीपी के माध्यम से ऑटो मोड में सरकारी सेवाएं लाभ पात्रों तक सीधी पहुंच रही हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को व्हील चेयर व कृत्रिम अंग वितरित किये। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया
योग्यता के आधार पर नौकरी ले रहे हैं युवा : मनोहर लाल

श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों में हरियाणा प्रदेश में योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है। काबिल व सशक्त युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये गए हैं। पढ़ाई की ओर अब रुझान बढ़ा है और युवाओं को कुशल मार्गदर्शन मिल रहा है।
 उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1 लाख 4 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जिस प्रकार प्रधान सेवक के रूप में अपना दायित्व निभा रहे हैं ठीक उन्हीं के अनुसार हम भी हरियाणा प्रदेश की सेवा में अपना धर्म निभा रहे हैं।

 इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
May 24, 2023

हमारी सरकार देश और प्रदेश के लिए जनहित की अनेक योजनाएं बना रही - गृह मंत्री अनिल विज

हमारी सरकार देश और प्रदेश के लिए जनहित की अनेक योजनाएं बना रही - गृह मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 24 मई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार देश और प्रदेश के लिए अनेक जनहित की योजनाएं बना रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी उठा पा रहा है।

गृह मंत्री आज करनाल के इंद्री में आयोजित महर्षि कश्यप जयंती राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सर्व समाज को महर्षि कश्यप जयंती की हार्दिक बधाई दी।
गृह मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के दौरान कश्यप समाज द्वारा रखी गई मांगों को ध्यान में रखते हुए कश्यप समाज की 2 धर्मशालाओं के लिए 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मांग 4 धर्मशालाओं के लिए 11-11 लाख रुपये देने की रखी गई थी लेकिन दो धर्मशालाओं की मांग अभी पूरी कर रहा हूं बाकी दो धर्मशालाओं की मांग भी मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कश्यप समाज द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर उन्होंने कहा कि इन मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और पूरा करने का प्रयास करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि कश्यप समाज मिलकर चलने वाला समाज है, जो प्रदेश की उन्नति में निरंतर योगदान दे रहा है। भविष्य में भी प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे।    
ऋषि मुनियों के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रही हरियाणा सरकार

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि महर्षि कश्यप जयंती के पुनीत अवसर पर हम सभी करनाल के इंद्री में इकट्ठा हुए हैं। महर्षि कश्यप ब्रह्मा के मानस पुत्र थे, हम सभी उन्हीं की संतान हैं। उन्होंने मानव जाति के कल्याण की बात कही, जिनका हम आज अनुसरण कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ऋषि-मुनियों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी के चलते संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत महापुरुषों व ऋषि मुनियों की जयंतियां मनाई जा रही हैं, जिससे संतों की वाणी जन-जन तक पहुंच रही है।  
देश का सौभाग्य जो हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देश हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने घर पर दीपावली नहीं मनाई बल्कि देश की सीमा पर जवानों के साथ दीपावली मनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महापुरुष से कम नहीं हैं। प्रधानमंत्री अपनी माता से बहुत प्यार करते थे लेकिन उन्होंने माता की मौत पर संस्कार करने के 15 मिनट बाद देश के लिए काम करना शुरू कर दिया। पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है। पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान का विदेशों में सम्मान बढ़ाया है। वे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनका दूसरे देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भी सम्मान करते हैं। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने तो उनके पैर तक छुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व भर में इतना मान सम्मान मिल रहा है। यह मान-सम्मान उन्हें नहीं बल्कि 135 करोड़ हिंदुस्तानियों को मिल रहा है।
एक झटके में अनुच्छेद-370 खत्म किया

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वैसा करते हैं। उन्होंने सत्ता में आने से पहले अनुच्छेद-370 खत्म करने की बात कही थी। जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत आया, एक झटके से अनुच्छेद-370 खत्म कर दिया। जी-20 का सम्मेलन कश्मीर में हो रहा है, सारे विश्व को जवाब मिल रहा है कि कश्मीर में हालात ठीक हैं। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी कोई भी काम करने लगते हैं तो विपक्षी पार्टी वाले, उस में अड़चने डालने का कार्य करते हैं। अभी-अभी नया लोकसभा भवन बनाया है, 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका उद्घाटन करने जा रहे हैं तो विपक्षी पार्टियां उसमें अड़चन डालने की कोशिश कर रहे हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम आदमी की चिंता है। उन्होंने आम जनता के लिए जन-धन योजना, उज्जवला योजना जैसी अनेकों योजनाएं बनाई हैं। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार भी आम लोगों के लिए योजनाएं बना रही है।

महर्षि कश्यप की जयंती मनाने के लिए हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद- विधायक रामकुमार कश्यप

इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि महर्षि कश्यप सृष्टि के रचयिता माने गए हैं। उनकी जयंती हरियाणा सरकार द्वारा मनाई जा रही है। इसके लिए वे हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं। इसके अतिरिक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज की मांग पर 24 मई को महर्षि कश्यप जयंती का वैकल्पिक अवकाश भी घोषित किया है, जो हरियाणा सरकार के प्रत्येक सरकारी कैलेंडर में दर्ज हो चुका है। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कश्यप समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। समाज दिल की गहराईयों से उनका आभार व्यक्त करता है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से कश्यप समाज में जागृति आई है। आज कश्यप समाज के लोग न केवल इंद्री बल्कि हर गांव और शहर में महर्षि कश्यप की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज कर्मठ समाज है, जो सदा से देश व प्रदेश की प्रगति में योगदान देता आया है। इस समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। समाज में इस कश्यप समाज पर विश्वास किया जाता था।

इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री संजय भाटिया, घरौंडा विधायक श्री हरविंदर कल्याण, नीलोखेड़ी विधायक श्री धर्मपाल गौंदर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सफाई कर्मचारी आयोग के वाईस चेयरमैन आजाद सिंह,  हरियाणा कश्यप राजपूत महासभा के मुख्य महासचिव वीरभान आर्य, प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह  व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
May 24, 2023

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने विद्यार्थियों के बीच मेरा टोहाना मैं भी संवारू प्रतियोगिता की शुरुआत की

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने विद्यार्थियों के बीच मेरा टोहाना मैं भी संवारू प्रतियोगिता की शुरुआत की
चंडीगढ़, 24 मई-  टोहाना क्षेत्र के विकास और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में छात्र भी अब अपना सुझाव दे सकेंगे। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ‘मेरा टोहाना मैं भी संवारू’ प्रतियोगिता का आगाज किया जा रहा है। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली टोहाना क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहे हैं। सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास में अपने सुझाव दे सकते हैं।विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की ओर से प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने इस मुहिम की शुरुआत करते हुए सभी विद्यार्थियों से अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ संवाद करके टोहाना के विकास एवं उत्थान को लेकर एक संयुक्त सोच का निर्माण करवाना उनका उद्देश्य है। क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में निशुल्क भागीदारी कर सकते हैं।
अब तक 21 हजार विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण

मेरा टोहाना मैं भी संवारू-मेरे सपनों का टोहाना प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 हजार विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण लिया है। पंजीकरण करवाने वाले सभी विद्यार्थियों को वर्कशीट कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। छोटे बच्चे ड्राइंग के माध्यम से अपने विचार भेज सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए कक्षा पहली से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग के माध्यम से सुझाव मांगे गए है। कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थी लिखकर अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रतिभागियों को सुझाव लिखकर निर्धारित समय में ही अपने सुझाव देने होंगे।
पांच बिंदुओं पर दे सकते हैं अपने सुझाव:-

मेरा टोहाना मैं भी संवारू-मेरे सपनों का टोहाना प्रतियोगिता में पांच मुख्य विकास परियोजनाओं को शामिल किया जा रहा है, जिन पर बच्चे अपने सुझाव दे सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को कैसे बेहतर बनाए और इसके क्रियान्वयन में क्या किया जा सकता है, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी योजना मेरा पानी मेरी विरासत में बेहतरी के क्या काम किए जा सकते हैं। विकास एवं पंचायत मंत्री के अभियान एक पेड़ विश्वास का, आंखों के चेकअप और आमजन के लिए अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए क्या बेहतर किया जाए, अपने अध्ययनरत स्कूल में विद्यार्थी बेहतर वातावरण के लिए क्या चाहते हैं और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में किस प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता है, ये सुझाव दे सकते हैं।
May 24, 2023

हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के साथ विलय को अगले 45 दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा : डॉ. कमल गुप्ता

चंडीगढ़, 24 मई- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के साथ विलय को अगले 45 दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
डॉ.कमल गुप्ता आज यहां प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक के दौरान बताया गया कि हाउसिंग बोर्ड हरियाणा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की विलय प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रशासक (मुख्यालय), एचएसवीपी, पंचकूला की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जा चुका है। इसके अलावा, विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम से एक व्यापक आवास नीति का मसौदा तैयार किया है। इस नीति का लक्ष्य परिवार पहचान पत्र में सत्यापित 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों को किफायती आवास प्रदान करना है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हाल ही में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शुरू की जाने वाली दो पायलट परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। पहली परियोजना में पंचकूला में बहुमंजिला आवास इकाइयों का निर्माण शामिल है, जो लाभार्थियों को रियायती दर पर प्रदान की जाएंगी। दूसरी परियोजना का उद्देश्य मकान के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता के साथ-साथ पात्र परिवारों को यमुनानगर में एचएसवीपी और एचबीएच के स्वामित्व वाली भूमि पर एक मरला या 1.5 मरला भूखंडों की योजना बनाना और आवंटित करना है। इसके अतिरिक्त, गुरुग्राम (हाइपर जोन) में बहुमंजिला आवास तथा फरीदाबाद, पंचकूला और सोनीपत शहरों में बहुमंजिला आवास (जी+3) बनाने की योजना है।

बैठक में पीएमएवाई-यू के बेनिफिशियरी लैड कंस्ट्रक्शन (बीएलसी) घटक के तहत मकानों के निर्माण में हुई प्रगति की भी जानकारी दी गई। इनमें से अब तक लगभग 14,415 मकान पूरे हो चुके हैं। बीएलसी घटक के लिए केंद्र सरकार के 67,649 लाभार्थियों के लक्ष्य में से, 64,823 लाभार्थियों के लिए डेटा हाउसिंग फॉर ऑल (शहरी) प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) में पंजीकृत किया गया है। निर्माण की प्रगति की निगरानी के लिए 64,784 मकानों की जियो-टैगिंग की गई है, जबकि पर्यवेक्षकों ने 4,439 मकानों को मंजूरी दी है।

बैठक के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि मकानों के निर्माण में सहायता के लिए, राज्य सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की मौजूदा केंद्रीय सहायता के अलावा 1.00 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान करवाई जा रही है। इसके अलावा, हरियाणा में बेनिफिशियरी लैड कंस्ट्रक्शन घटक और क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों को विकास शुल्क, भवन नक्शा जांच शुल्क और भवन योजनाओं/नक्शों के ऑफ़लाइन अनुमोदन के भुगतान के लिए एकमुश्त छूट दी गई है। इस छूट का उद्देश्य लाभार्थियों के लिए वित्तीय बोझ को कम करना और अनुमोदन प्रक्रिया को कारगर बनाना है।

बैठक में यह भी बताया गया कि बेनिफिशियरी लैड कंस्ट्रक्शन घटक के तहत, वित्तीय सहायता की पहली किस्त आशय पत्र (एलओआई) जारी होने के तुरंत बाद जारी की जाएगी। इसी तरह, दूसरी किस्त लिंटेल स्तर तक निर्माण लेकिन छत डालने से पहले प्रदान की जाएगी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह  सुनिश्चित करना है कि लाभार्थियों को निर्माण  के महत्वपूर्ण चरणों में समय पर वित्तीय सहायता प्राप्त हो।

बैठक में सभी के लिए आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राज शेखर वुंडरू, हाउसिंग बोर्ड के सचिव श्री मानव मलिक और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
May 24, 2023

HCS एग्जाम के प्रश्नों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल:सुरजेवाला बोले- ‘अटैची कांड’ के बाद HPSC की पेपर लीक की नई तकनीक

HCS एग्जाम के प्रश्नों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल:सुरजेवाला बोले- ‘अटैची कांड’ के बाद HPSC की पेपर लीक की नई तकनीक
चंडीगढ़ : दो दिन पहले 21 मई को आयोजित HCS की प्रिलिमिनरी एग्जाम के दूसरे पेपर में 32 प्रश्न 2022 के निकलने पर बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार व स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन पर तीखा हमला बोला है।

सुरजेवाला ने कहा कि अपने ‘घपले-घोटालों’ के कारण अपनी विश्वसनीयता खो चुके आयोग ने पिछले साल के सवाल दोहराकर न केवल अपनी अयोग्यता साबित की है बल्कि खुद अपना ही पेपर लीक करने का घृणित कार्य भी किया है।
*अटैची कांड का दिया हवाला*

सुरजेवाला ने कहा कि नौकरियों में भर्ती घोटालों के चलते HSSC के ‘अटैची कांड’ का भंडाफोड़ हो जाने के बाद HPSC ने पर्चा लीक करने की यह नई तकनीक ईजाद की है। खट्टर सरकार को उन 93,000 युवाओं से तुरंत माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने उनके पारदर्शिता के झूठे नारों पर विश्वास करके परीक्षा का फॉर्म भरा था। इस परीक्षा को तुरंत रद्द करके दुबारा पेपर करवाया जाए।
*HC के सिटिंग जज करें जांच*

सुरजेवाला ने मांग की कि HPSC तथा भ्रष्ट आयोग को बर्खास्त करके उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से साढ़े 8 साल में इनके घोटालों की जांच करवाई जाए। पिछली बार HSSC का डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर रुपए की भरी अटैची और अभ्यर्थियों की OMR शीट के साथ पकड़ा गया था। उस समय तो खट्टर साहब की विजिलेंस ने अकेले अनिल नागर को बलि का बकरा बनाकर सरकार की बाकी सभी बड़ी मछलियों को बचा लिया था।
*पर्चा लीक का है षडयंत्र*

'सीसेट’ के पेपर में 100 में से 32 प्रश्न पिछली बार की परीक्षा के पेपर से कॉमा-फुलस्टॉप तक बदले बिना यूं के यूं नकल करके दे दिए। कैंडिडेट्स को इस पेपर को क्वालीफाई करने के लिए केवल 33 प्रतिशत अंक ही लेने होते हैं और इनमें 32 प्रश्न व उनकी कुंजी पिछले साल से ही सार्वजनिक पटल पर होने के चलते आउट कर रखे हैं। यह सीधे-सीधे पर्चा लीक करने का षडयंत्र है। ये लोग हर परीक्षा में नकल करके प्रश्न देते हैं जो कि पर्चा लीक करने का बड़ा व सुरक्षित तरीका है।
*सीसेट में 33 प्रतिशत अंक जरूरी*

HCS की प्रिलिमिनरी परीक्षा में दो पेपर होते हैं। इनमें से एक पेपर सामान्य ज्ञान और दूसरा पेपर सिविल सर्विस एप्टिट्यूड टेस्ट होता है जिसे ‘सीसेट’ कहा जाता है। इस ‘सीसेट’ की परीक्षा में पास होने के लिए हर अभ्यर्थी को 33 प्रतिशत अंक लेने अनिवार्य हैं, तभी उसका सामान्य ज्ञान का पेपर चेक होता है जिसके आधार पर मेरिट बनती है। यदि इस ‘सीसेट’ के पेपर में अभ्यर्थी 33 प्रतिशत अंक नही ले पाता तो वह मेरिट से स्वतः बाहर हो जाता है।
May 24, 2023

जींद में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत:ससुराल वाले बोले- सुसाइड किया; मायका पक्ष का आरोप- जहर देकर हत्या की

जींद में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत:ससुराल वाले बोले- सुसाइड किया; मायका पक्ष का आरोप- जहर देकर हत्या की
जींद: जींद जिले के सफीदों उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुरालजनों का कहना है कि रूबी ने गेहूं में रखा जाने वाल सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। बाद में मायके के लोगों ने आरोप लगाए कि उनकी बेटी की दहेज के लिए जहरीला पदार्थ देकर हत्या की गई है। उसकी शादी को लगभग 3 महीने ही हुए थे। पुलिस ने पति अजय, सास देबो व ननद संतोष के खिलाफ धारा 304बी व 34 में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सफीदों थाना पुलिस को दिए बयान में कलायत के रहने वाले सुनील ने कहा कि उसकी बहन रूबी की शादी जींद के गांव खेड़ा खेमावती निवासी अजय के साथ करीब 3-4 महीने पहले हुई थी। दोपहर करीब सवा 2 बजे उसके मामा दर्शन का फोन आया कि रुबी ने कोई जहरीली चीज खा ली है। दर्शन ने उसे बताया तो उसने अपने बहनोई अजय से फोन किया तो अजय ने बतलाया कि वह बाहर है और घर पर जाकर बताएगा।
*बेटी रूबी की मौत पर रोष जताते उसके मायके की महिलाएं।*

उसने रूबी की सास से बात कि तो उसने कहा कि रूबी ने कोई जहरीली चीज खाई हुई है और वह उसे अस्पताल में लेकर जा रहे है। भाई सुनील का कहना है कि उसकी बहन ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर कोई जहरीला वस्तु खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है।वहीं अन्य परिजनों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद जब वह गांव में पहुंचे तो रूबी का शव चारपाई पर रखा हुआ था। रूबी की सास ने बताया कि उसने गेहूं की टंकी में से गोली निकालकर खा ली है और उसकी जान चली गई है। उन्होंने गेहूं की टंकी को चेक किया तो पाया कि टंकी से गेहूं निकालने का कोई भी निशान दिखाई नहीं दिया।
उन्हें शक हुआ कि रूबी को जहरीला पदार्थ दिया गया है या उसे खाने के लिए मजबूर किया है। परिजनों का कहना था कि शादी के बाद से ही लगातार दहेज की भी मांग की जा रही थी। पुलिस ने भाई के बयान के आधार पर पति अजय, सास देबो व ननद संतोष के खिलाफ धारा 304बी व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
May 24, 2023

जींद में 3 सट्‌टेबाज गिरफ्तार:2 लैपटॉप 6 मोबाइल और 10 हजार कैश बरामद; IPL मैच पर लगा रहे थे सट्‌टा

जींद में 3 सट्‌टेबाज गिरफ्तार:2 लैपटॉप 6 मोबाइल और 10 हजार कैश बरामद; IPL मैच पर लगा रहे थे सट्‌टा
जींद : जींद जिले में CIA स्टाफ ने IPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते 3 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों से 2 लैपटॉप, 6 मोबाइल, एक एक्सटेंशन तथा 10 हजार 400 रुपए की नकदी बरामद हुई है। शहर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।*मुखबिर से मिली थी सट्‌टेबाजी की सूचना*

CIA स्टाफ को सूचना मिली थी कि शहर के रामराय गेट पर रहने वाले मनोज के घर पर कुछ युवक चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटन के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मनोज के घर छापा मारा तो वहां पर 3 युवक ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले।
*छापामारी में तीनों युवक सट्‌टा खेलते मिले*

लैपटॉप में चेन्नई सुपर किंग्स तथा गुजरात टाइटन के बीच मैच चल रहा था। पुलिस ने मौके से 2 लैपटॉप तथा 6 फोन, बिजली एक्सटेंशन बोर्ड तथा 10400 रुपए बरामद किए। पुलिस पूछताछ में सट्टा खेल रहे लोगों की पहचान रामराय गेट निवासी मनोज, डेढराज मौहला निवासी दीपक, गांव बरसोला निवासी जयबीर के रूप में हुई।
शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
May 24, 2023

हर वर्ग के मान-सम्मान को संकल्पित है मनोहर सरकार :- राज्य मंत्री कमलेश ढांडा

हर वर्ग के मान-सम्मान को संकल्पित है मनोहर सरकार :- राज्य मंत्री कमलेश ढांडा
चंडीगढ़ , 24 मई - हरियाणा की  महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों के उत्थान और उनको समाज में बराबरी का हक दिलाने के लिए काम कर रही है। प्रदेश में भाईचारा मजबूत हो रहा है। हमारा पूरा-पूरा प्रयास है कि हर वर्ग की भावनाओं का सम्मान हो, उनकी आशाएं पूरी हो।
महिला एवं बाल विकास मंत्री आज कैथल जिला के गांव सौंगल एवं राजौंद में कश्यप समाज द्वारा आयोजित महर्षि कश्यप जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची।
महर्षि कश्यप को नमन करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि हमारा देश संत-महात्माओं का देश है। यह ऐसा देश है, जहां संतो के विचार पर आगे बढ़कर भाईचारा मजबूत हुआ है।
राज्यमंत्री ने कहा कि महर्षि कश्यप इस दुनिया को बनाने वाले थे। उनको वेद, पुराण जैसे धार्मिक ग्रंथों में श्रेष्ठ ऋषि के रूप में स्वीकार किया गया है। जिनकी संतान के रूप में आज कश्यप समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कश्यप समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिस समाज में महाराजा निषाद राज, कालू बाबा, एकलव्य जैसे वीर पैदा हुए हैं। उन्होंने आमजन से महर्षि कश्यप के जीवन दर्शन से सीख लेकर सदमार्ग को चुनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में हमारी सरकार सभी समाज के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। गरीब आदमी का जीवन स्तर कैसे उठाया जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई हुई है। आज प्रदेश में सबसे कम आय वाले 1 लाख परिवारों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ देकर मुख्यधारा में लाने की कोशिश हो रही है। सरकार इन परिवार के सदस्यों के कौशल विकास पर जोर देने के साथ-साथ अपना काम शुरू करने के लिए सस्ता लोन भी उपलब्ध करवा रही है।
May 24, 2023

*जनकल्याण की नीतियों पर फ़ोकस करें : बराला*

*जनकल्याण की नीतियों पर फ़ोकस करें : बराला*
- कहा ,ख़ुद को अच्छा अधिकारी साबित करें

चंडीगढ़ , हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने कहा कि नए अधिकारी जनकल्याण की नीतियों पर फ़ोकस करें ताकि अधिक से अधिक लोगों का हित हो सके।

वे आज यहाँ अपने कार्यालय में प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों को " हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो " की कार्यशैली से अवगत करवा रहे थे। उन्होंने ब्यूरो द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

श्री सुभाष बराला ने ट्रेनिंग कर रहे वर्ष 2022 -24 बैच के आईएएस अधिकारियों को भविष्य में फ़ील्ड के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आप को ग़रीब एवं सामान्य लोगों की दुःख तकलीफ़ों को समझते हुए ऐसे निर्णय लेने हैं कि जिनसे अंत्योदय की भावना की झलक मिले। समस्याओं का सरलता से समाधान करते हुए अपने आप को बेहतर अधिकारी साबित करने का प्रयास करें।

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ईमानदारी एवं पारदर्शिता से किये गए कार्यों की संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि सत्ता सँभालते ही मुख्यमंत्री ने अध्यापकों की ऐसी पारदर्शी ट्रांसफर नीति बनाई कि अन्य प्रदेशों ने भी उसका अनुसरण किया है। इसके बाद हरियाणा के ही अन्य विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लागू करके कर्मचारियों में हमेशा ट्रांसफर का बने रहने वाला डर भी दूर किया है। नौकरियों में मेरिट के आधार पर योग्य युवाओं की भर्ती की जा रही है जिससे काम में तेज़ी आई है।

श्री बराला ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण की चिंता करना सबका दायित्व है , भावी पीढ़ी को तभी शुद्ध हवा और पानी मिलेगा जब हम पौधरोपण करेंगे और कीटनाशकों का कम से कम प्रयोग करेंगे।

उन्होंने इन प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों को राज्य सरकार की जनहित तथा विकास की योजनाओं को तुरंत प्रभाव एवं प्राथमिकता से लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वे प्रयास करें कि सरकार और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें।
May 24, 2023

*स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में सरकार अग्रणी : मुख्यमंत्री*

*स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में सरकार अग्रणी : मुख्यमंत्री*
चंडीगढ़,   हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को जिला महेंद्रगढ़ के गांव बलाहा कलां से जन संवाद कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने गांव बलाहा कलां में 5.31करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों को पीएचसी का तोहफा देते हुए कहा कि इससे बलाहा कलां के साथ-साथ आसपास के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में सरकार प्रभावी रूप से कार्य कर रही है और जनसेवा की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाये जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन को व्हील चेयर व कृत्रिम अंग भेंट करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।

जन संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र, मेधावी विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र के तहत ऑटो मोड से बनी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। इसी प्रकार आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों को भी कार्ड देकर योजना के उद्देश्य से अवगत कराया। वहीं गांव बलाहा कलां के लवित, गांव गोद के अनीश और गजनेश को जन्म दिन की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नम्बर लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

गांव के आगमन पर हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जन संवाद कार्यक्रम में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता मौजूद रहे।
May 24, 2023

विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार संयुक्त रूप से करेंगे विदेश संपर्क कार्यक्रम की मेजबानी*

*विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार संयुक्त रूप से करेंगे विदेश संपर्क कार्यक्रम की मेजबानी*
पंचकूला में आज आयोजित होगा कार्यक्रम, विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने और उनसे संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु राज्य सरकारों के साथ साझेदारी स्थापित करना

चंडीगढ़, हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार संयुक्त रूप से आज पंचकूला में 'विदेश संपर्क कार्यक्रम' की मेजबानी करेंगे। यह कार्यक्रम विदेश मंत्रालय की एक अहम पहल है, जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करना और उनसे संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु राज्य सरकारों के साथ साझेदारी बनाना है।

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल और विदेश मंत्रालय के सचिव (कॉन्सुलर, पासपोर्ट एवं वीजा, सीपीवी व प्रवासी भारतीय मामले, ओआईए), डॉ. औसाफ सईद विदेश संपर्क कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस अहम कार्यक्रम में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉन्सुलर और पासपोर्ट सेवाओं, प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने तथा उनके कल्याण और संरक्षण हेतु मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों, योजनाओं और पहलों के बारे में हितधारकों और हरियाणा सरकार के अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार व विदेश मंत्रालय द्वारा इन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों तथा समस्याओं के समाधान के लिए पारस्परिक सहयोग को और अधिक मजबूत करने हेतु विचार-मंथन किया जाएगा। साथ ही, इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को भी साझा करने का एक बेहतरीन अवसर मिलेगा।

विशेष रूप से, वर्ष 2017 के बाद से तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक की राज्य सरकारों के साथ छह आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी प्रवासी भारतीयों के साथ संपर्क को बढ़ावा देने, कौशल वृद्धि और श्रमिक कल्याण, प्रवासी भारतीयों के कल्याण और संरक्षण, पासपोर्ट सेवाओं, सुरक्षित और लीगल माइग्रेशन आदि से संबंधित विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।

*राज्य के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल का गठन*

उल्लेखनीय है कि विदेश सहयोग विभाग ने हरियाणा के युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल का गठन किया है। राज्य के विकास में प्रवासी हरियाणवियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके मुद्दों के समाधान हेतू विभाग नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणवी डायस्पोरा के साथ बैठकों की मेजबानी कर रहा है। युवाओं को बेहतर से बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए विदेश सहयोग विभाग की पूरी टीम विदेश मंत्रालय, भर्ती एजेंटों, विदेशी नियोक्ताओं और हरियाणा के एक अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है।
May 24, 2023

*दक्षिणी हरियाणा के जल संकट की कमी को किया साढ़े 8 साल में दूर : मुख्यमंत्री*

*दक्षिणी हरियाणा के जल संकट की कमी को किया साढ़े 8 साल में दूर : मुख्यमंत्री*
गांव गोद, बलाहा कलां व खुर्द के लिए नहर की होगी व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ जिला के गांव बलाहा कलां से जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की

चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जनता की सुख सुविधाएं घर तक कैसे पहुंचे इसके लिए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। दक्षिणी हरियाणा में टेल तक पानी पहुंचाने में इन साढ़े आठ सालों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और जल संकट की कमी को दूर करने का काम सरकार ने किया है।

मुख्यमंत्री बुधवार को अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत पांचवें जिला महेंद्रगढ़ के गांव बलाहा कलां में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आगमन पर विधायक डॉ. अभय सिंह यादव व सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा मंच से स्वागत किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में सरकार ने इस क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि पानी का लेवल ऊपर उठाने के लिए सभी जल संचय करें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पानी के संकट को खत्म करने के लिए क्षेत्र में जरूरत अनुरूप नहर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने गांव गोद, बलाहा कलां व खुर्द द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर करीब चार किलोमीटर की नहर बनाने की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही नलवाटी क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान राशन डिपो संचालकों द्वारा कम राशन दिए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए डीएफएससी को आदेश दिए कि जिला के राशन डिपो की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और जहां कहीं भी राशन डिपो संचालक द्वारा कम राशन दिया जा रहा है, उस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।  


उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सरकार का पूरा फोकस है और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा राजकीय विद्यालयों में प्रदान की जा रही है, जहां स्कूल अपग्रेड करने की आवश्यकता है, वहां नियमों के अनुरूप स्कूल अपग्रेड किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गांव खोरियावास में नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है और अगले साल तक स्वास्थ्य सेवा के रूप में मेडिकल कॉलेज की सौगात महेंद्रगढ़ को मिलेगी। लॉजिस्टिक हब भी महेंद्रगढ़ जिला के बसिरपुर में बनेगा साथ ही ख़ुडाना गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में पेट ट्रांसफॉर्मर लगाएंगे ताकि ढाणी तक बिजली आपूर्ति नियमित हो। उन्होंने लोगों की मांग पर ट्रांसपोर्ट विभाग को हाईवे के पास बस-वे बनाने के निर्देश भी दिए।

*नशा रोकथाम में सहभागी बनें ग्रामीण : मुख्यमंत्री*

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा रोकथाम के लिए महेंद्रगढ़ जिला में विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को आदेश दिए कि राजस्थान सीमा से सटे होने के कारण इस जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह भी मॉनिटरिंग की जाए कि कोई भी यदि नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि युवा शक्ति को भटकाव से रोका जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि ग्राम सभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, एडीजीपी डॉ. एम रविकिरण, उपायुक्त मोनिका गुप्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
May 24, 2023

हरियाणा पुलिस ने दिया राजस्थान के परिवार को तोहफा: 10 साल बाद घर लौटा लाल

*हरियाणा पुलिस ने दिया राजस्थान के परिवार को तोहफा: 10 साल बाद घर लौटा लाल*
पंजाब में रह रहा था नाबालिग, एएचटीयू पंचकूला यूनिट ने ढूंढा परिवार

चंडीगढ़,हरियाणा पुलिस सिर्फ प्रदेश के ही नहीं, पड़ोसी राज्यों के परिवारों में भी खुशियां देने का काम कर रही है। हरियाणा पुलिस की एक पहल से लोग पुलिस का शुक्रिया कर रहे हैं और सराहना कर रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पंचकूला यूनिट ने 10 साल से राजस्थान से गुमशुदा इकलौते बेटे को उसके परिवार से मिलवा, उनको एक अनमोल तोहफा दिया है। बच्चे के पिता ने पुलिस को धन्यवाद कहा और बच्चे को साथ लेकर घर चले गए।

*काउंसिलिंग में पता चल "दलघर" शब्द, उसी आधार पर ढूंढा परिवार*
     
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट क्राइम ब्रांच चीफ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ओ पी सिंह, द्वारा सभी एएचटीयू प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि प्रदेश की सीमा से लगते सभी राज्यों के बाल गृहों का मुवायना समय समय पर करते रहे, इससे एएचटीयू टीम को एक डेटाबेस बनाने में भी सहायता मिलेगी ताकि गुमशुदा बच्चों के परिजनों को प्रदेश में तलाशने की मुहीम को तेज़ी से बढ़ाया जा सके। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पंचकूला में तैनात एएसआई राजेश कुमार ने गुमशुदा बच्चों की तलाश में चिल्ड्रन होम राजपुरा जिला पटियाला पंजाब में वेलफेयर ऑफीसर से संपर्क किया। जानकारी प्राप्त करने पर वेलफेयर ऑफिसर द्वारा बताया गया कि उनके पास हरियाणा का रहने वाला कोई बच्चा तो नहीं है लेकिन एक बच्चा ऐसा है जो हमारे यहाँ रह रहा है और इसके परिवार का पता लगाने में समस्या आ रही है। बच्चे ने काउंसलिंग के दौरान अपना नाम, माता-पिता का नाम, और खुद को बिहार समस्तीपुर का रहने वाला बताया। बच्चे के बताए हुए पते और परिवार से संपर्क करने पर पता चला कि यह बच्चा उनका नहीं है , और उन्हें नाबालिग ट्रेन में मिला था। बच्चे से दोबारा काउंसलिंग की गई तो एक शब्द "दलघर" के बारे में पता चला जिसे आधार बनाकर नेट पर सर्च किया गया, तो 6 गाँवों की जानकारी मिली। सभी राज्यों में संपर्क किया गया तो "दलघर" जिला सिरोही, राजस्थान, के बारे में पता चला और वहां गाँव में बच्चे का फोटो भेजा गया तो पिता द्वारा अपने बच्चे को पहचाना गया। पिता के पास बच्चे का फोटो भेजा गया और और वीडियो कालिंग करवाई गई। पिता शंकर लाल ने बताया कि मेरा बेटा 10 साल पहले सन 2013 में गांव से गुम हो गया था और उस समय उसकी आयु मात्र 6 वर्ष थी। बच्चे के जन्म के बाद ही उसकी माँ की मृत्यु हो गई थी। सीडब्ल्यूसी अमृतसर के आदेश से बच्चे के सभी कागज कार्रवाई करने नाबालिग को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।  

*शिमला में रह रहे थे हरियाणा के दो बच्चे, एएचटीयू टीम ने मिलवाया परिवार से*

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीडब्ल्यूसी चेयर पर्सन, शिमला ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, पंचकूला के पास ई-मेल द्वारा जानकारी दी कि उनके पास दो नाबालिग बच्चे, उम्र 11 वर्ष और 8 वर्ष के रह रहे है और भाषा से हरियाणा के लगते है। उक्त जानकारी होने पर एएसआई राजेश कुमार ने दोनों नाबालिग बच्चों के बारे जानकारी प्राप्त की। जानकारी के बाद फ़ोन पर ही दोनों बच्चों की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग के दौरान एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्चे की भाषा से वह जींद के आस पास के क्षेत्र से संबंधित लगा। बच्चे ने अपना नाम व पिता का नाम नरेश बताया। उसी आधार पर एएचटीयू द्वारा जींद में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया, जहाँ भिवानी रोड, जींद, पर बच्चे का परिवार तलाश किया गया और पुलिस स्टेशन सिटी जींद में उक्त बच्चे बाबत दर्ज केस के संबंधित अनुसंधान अधिकारी को सूचना दी गई। पहचान होने पर परिवार से वीडियो कॉलिंग कराई गई। वहीं दूसरा नाबालिग बच्चा जो की 8 वर्ष का था और ट्रैन से अप्रैल माह के अंत में शिमला पहुँच गया था, उसका परिवार कालका, पंचकूला में ढूंढा गया। नाबालिग बच्चे की माँ, गरीब व अनपढ़ थी, इसीलिए बच्चें को लाने का खर्चा भी एएचटीयू द्वारा ही वहन किया गया।
May 24, 2023

*15 जून को होंगे कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा खंड की ग्राम पंचायत संभालखां के पंच-सरपंच के चुनाव- धनपत सिंह*

15 जून को होंगे कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा खंड की ग्राम पंचायत संभालखां के पंच-सरपंच के चुनाव- धनपत सिंह 
चंडीगढ़, हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि आयोग ने कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा खंड की ग्राम पंचायत संभालखां के पंच-सरपंच के आम चुनाव 15 जून, 2023 को करवाने के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया है।

श्री धनपत सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), कुरुक्षेत्र द्वारा 25 मई को हरियाणा पंचायती राज चुनाव नियम, 1994 के तहत नामांकन पत्र आमंत्रित करने की सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 31 मई से 5 जून, 2023 तक (4 जून रविवार को छोड़कर) प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इन तिथियों के दौरान ही उम्मीदवार द्वारा फार्म 4-ए एवं 4-बी में शपथ पत्र भी दिए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को प्रातः 10 बजे से की जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 जून, 2023 है। इसी दिन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिह्न का आबंटन दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा। चुनाव चिह्न के आबंटन के तुरंत बाद प्रत्याशियों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान, यदि आवश्यक हुआ तो, 15 जून, 2023 को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार पंच एवं सरपंचों के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नामांकन पत्र सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय में लिए जाएंगे। सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इन चुनावों के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव में नोटा का विकल्प भी होगा।

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के नाम सम्बन्धित ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे अपने नाम को मतदाता सूची में शामिल करवाने, हटवाने या अपने विवरण में परिवर्तन करवाने के लिए नामांकन पत्र भरने के पहले दिन तक सम्बन्धित उपायुक्त/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), कुरुक्षेत्र को आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी सम्बन्धित मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र को निचले स्तर तक मजबूत करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के चुनाव में बढ़-चढक़र भाग लें।
May 24, 2023

कांग्रेस पर गृह मंत्री अनिल विज का तंज “न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी”

*कांग्रेस पर गृह मंत्री अनिल विज का तंज “न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी”
चंडीगढ़, 24 मई - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्रक में यात्रा को लेकर इसे सुरक्षा नियमों की बहुत बड़ी उल्लंघना करार दिया है। 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस नेता रोज एसपीजी लगाने को लेकर अदालतों में जाते हैं। मगर, राहुल गांधी अब सुरक्षा नियमों की बहुत बड़ी उल्लंघना करते हुए एवं हरियाणा पुलिस को बिना सूचना दिए एक अंजान ट्रक में बैठकर जा रहे हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “यदि इनको ट्रक की सैर करनी थी तो यह मुझे बताते, मैं यहां से सुरक्षा के साथ ट्रक भेजता जिसमें यह जितना मरर्जी घूमते”। उन्होंने कहा कि अच्छा है राहुल गांधी ट्रक में ही घूमा करें, अच्छी बात है ताकि लोगों व इनको पता लग जाएगा। 
*हुड्‌डा की सरकार तो कभी नहीं आनी, इसलिए यह जो मर्जी कहते रहें :  विज* 

हरियाणा में बिजली और अन्य सुविधा मुफ्त करने के सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज तंज कसते हुए कहा कि “न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी”, उन्होंने कहा कि हुड्‌डा की सरकार तो कभी नहीं आनी, इसलिए यह जो मर्जी कहते रहें, इसके झांसे में कोई नहीं आता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी बहुत झांसे दिए थे और लोगों ने देखा है कि सत्ता में आने के बाद इन्होंने क्या किया। 
*कांग्रेस विरोध करें तो हमें पता चलता है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं : विज* 

नए संसद भवन का कांग्रेस द्वारा विरोध करने के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध करने की कांग्रेस ने कसम खा रखी है। उन्होंने कहा कि हमारा पैमाना यह है कि जब यह विरोध करें तो हमें पता लगता है कि हम काम अच्छा कर रहे हैं। 

------------