Breaking

Friday, June 9, 2023

June 09, 2023

*गठबंधन विवाद पर डिप्टी CM की दो-टूक:रोहतक में दुष्यंत चौटाला बोले- इच्छा इकट्‌ठे चुनाव लड़ने की, कब बदल जाए पता नहीं*

*गठबंधन विवाद पर डिप्टी CM की दो-टूक:रोहतक में दुष्यंत चौटाला बोले- इच्छा इकट्‌ठे चुनाव लड़ने की, कब बदल जाए पता नहीं*

रोहतक में मीडिया से बात करते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
भाजपा और जजपा गठबंधन के बीच चल रही विवादित बयानबाजी पर डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने सफाई दी है। रोहतक पहुंचे डिप्टी CM ने कहा-'' गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं था। प्रदेश को स्थिरता व स्थिर सरकार देने के लिए गठबंधन किया था। गठबंधन ना तो JJP और ना ही बीजेपी के लिए मजबूरी रहा है। अब गठबंधन अच्छे से चल रहा है।

इकट्‌ठे चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो दोनों पार्टियों का नेतृत्व तय करेगा वहीं निर्णय होगा। दोनों पार्टियों की इच्छा तो यही है कि मिलकर चलें। किस समय वह बदल जाए, उसे कहा नहीं जा सकता। इसकी अभी घोषणा नहीं की जा सकती।

भाजपा वालों की इच्छा नहीं बदल सकता
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी बीजेपी व जेजेपी का गठबंधन ठीक चल रहा है। जिस दिन कोई खटास होगी, उस दिन पूछने का भी मौका नहीं मिलेगा। भाजपाईयों द्वारा जेजेपी पर दिए जा रहे बयान पर कहा कि किसी के मन में कोई इच्छा है तो उसे बदला नहीं जा सकता। दोनों दल मिलकर प्रदेश में विकास कर रहे हैं।
परिवेदना समिति की बैठक में शिकायतें सुनते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। 
परिवेदना समिति की बैठक में शिकायतें सुनते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
12 शिकायतों का निपटारा
बता दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को रोहतक पहुंचे। इस दौरान जिला विकास भवन में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने परिवेदना समिति की बैठक भी ली। जिसमें एजेंडे में शामिल 14 शिकायत रखी गईं। वहीं एक अन्य शिकायत शराब ठेके को हटाने की रखी। जिनमें से 12 का निपटारा कर दिया और बाकी को अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रख लिया।

परिवेदना समिति की बैठक में शिकायतें रखते हुए शिकायतकर्ता।
हुड्‌डा के कर्ज बढ़ाने वाले बयान पर पलटवार
डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा द्वारा सरकार पर कर्ज बढ़ाने के दिए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हुड्‌डा शासन काल के मुकाबले वर्तमान सरकार में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा दिया है। कर्ज बढ़ाने की बात की जा रही है, जबकि प्रदेश सरकार ने कर्ज को घटाने का काम किया है।

पहलवानों के मुद्दे पर बोलने से बचे
जब पहलवानों के मामले में दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछा गया तो वे इस पर बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते। क्योंकि दिल्ली पुलिस इसमें जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। इससे पहले बोलना उचित नहीं हैं।

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला।
बैंक वालों पर कार्रवाई के निर्देश
परिवेदना समिति की बैठक में शास्त्री नगर निवासी नरेंद्र ने शिकायत रखी कि उन्होंने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर द्वारा 3 महीने पहले पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड लोन पास करने के बाद भी लोन देने से मना कर दिया। मामला परिवेदना समिति की बैठक में रखना निर्धारित होने के बाद लोन मिल गया, लेकिन शिकायतकर्ता को करीब 6 माह इसके लिए चक्कर काटने पड़े।

इस पर डिप्टी सीएम ने बैंक के संबंधित अधिकारी जिसकी गलती से किसान को 6 माह परेशान होना पड़ा उसका पता लगाकर उचित कार्रवाई करने व अगली मीटिंग में पेंडिंग लोन की फाइलों की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
June 09, 2023

नशा अच्छा होता तो माँ कहती खा ले मेरे सपूत - डॉ.अशोक कुमार वर्मा

नशा अच्छा होता तो माँ कहती खा ले मेरे सपूत - डॉ.अशोक कुमार वर्मा
जींद : हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन साहब के नेतृत्व में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नरवाना में एक दिवसीय 15वां और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरवाना में 16वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के प्राचार्य जसवंत सिंह के नेतृत्व में प्रथम कार्यक्रम आयोजित हुआ। तत्पश्चात दूसरा जागरूकता कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक संस्थान में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जीआई जसबीर सिंह मोर के नेतृत्व में हुआ। दोनों ही जागरूकता कार्यक्रमों में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे। उन्होंने दोनों स्थानों पर अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में चुपके से आता है और जीवन के नाश का द्वारा खोलता है। ब्यूरो अधिकारी डॉ. वर्मा ने कहा कि नशा यदि अच्छा होता तो सबसे पहले हमारी माँ हमे नशा देती। नशे के प्रकार पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि नशा दो प्रकार का है- एक खुला और दूसरा प्रतिबंधित। खुला नशा में तम्बाकू शराब हुक्का बीड़ी इत्यादि आते हैं जो अत्यधिक क्षतिकारक हैं। विश्व में तम्बाकू जनित कारणों से 70 लाख भारत में 17 लाख लोग मर रहे हैं। पुरे विश्व में 2.5 करोड़ कैंसर से पीड़ित लोग हैं। केवल भारत ही विश्व में सबसे बड़ा दूसरे स्थान पर ऐसा देश है जो दूसरे स्थान पर आता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों, कविताओं और प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव से परिचित कराते हुए कहा कि प्रतिबंधित नशे मे भांग, अफीम, चरस, हेरोइन, चिट्टा, स्मैक, एलएसडी, कोकीन, ब्राउन शुगर, नशीली गोलियां और नशे के कैप्सूल आदि आते हैं। ये नशे भारत सरकार द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। भारत में कोई भी व्यक्ति इन नशों को अपने पास नहीं रख सकता है, न खा सकता है और न खरीद सकता है और न ही बेच सकता है। यदि नियमों की उल्लंघना करता है तो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उसे दंडित किया जाएगा। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि 9050891508 ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जीआई ओम पाल, राजा राम सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
June 09, 2023

25 साल कांग्रेस का राज रहा, 9 साल बीजेपी को हो गए, कोई एक अच्छा काम किया तो बताओ: अरविंद केजरीवाल

25 साल कांग्रेस का राज रहा, 9 साल बीजेपी को हो गए, कोई एक अच्छा काम किया तो बताओ: अरविंद केजरीवाल*
जींद : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने वीरवार को हरियाणा के जींद में तिरंगा यात्रा एवं मेगा रोड़ शो निकाला। तिरंगा यात्रा और रोड शो में में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक जींद पहुंचे। इस दौरान पूरा शहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भर गया। शहर के हर चौक चौराहे पर समर्थकों की भारी भीड़ रही। समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के स्वागत में शहर में जगह-जगह तोरण द्वार लगाए। वहीं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक भी रोड शो के लिए पहुंचे।  तिरंगा यात्रा को लेकर पार्टी के आप के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा, प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर, राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी मंत्री निर्मल सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा सहित अन्य वरिष्ठ नेता एक सप्ताह पहले से ही जींद में जुटे रहे। भारत माता की जय और इंकलाब के नारों के साथ जींद शहर आप मय हो गया। इसमें हजारों की संख्या में पहुंचे जनसैलाब ने सत्ता परिवर्तन का संकल्प लिया।
*सीएम खट्टर पर साधा निशाना, जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार होगी, 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी: अरविंद केजरीवाल*

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने सीएम खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने एक वीडियो देखा जिसमें एक किसान मुख्यमंत्री खट्टर से बिजली को 8 घंटे से 12 घंटे देने की बात कर रहा है। जिस पर खट्टर साहब कहते हैं कि नहीं होगी, नहीं होगी, नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी। उस दिन से हरियाणा में 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां भ्रष्टाचारी हैं, इसलिए 24 घंटे बिजली नहीं देती। इस बार सारे रिश्तेदार मिलकर झाड़ू चलाएंगे और इन भ्रष्टाचारी पार्टियों का सफाया करेंगे।
*दिल्ली मेरी कर्मभूमि और हरियाणा जन्मभूमि : अरविंद केजरीवाल* उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर तिरंगे की लाज रखनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मेरी जन्मभूमि और दिल्ली मेरी कर्मभूमि है। 

उन्होंने कहा कि यहां मौजूद लोगों में कोई मेरा चाचा है, कोई ताऊ है। कोई मेरा चचेरा भाई है, कोई मेरा ममेरा भाई है तो कोई दूर का रिश्तेदार है। 
*25 साल कांग्रेस का राज रहा, 9 साल बीजेपी को हो गए, कोई एक अच्छा काम किया तो बताओ: अरविंद केजरीवाल*

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में 25 साल कांग्रेस का राज रहा और 9 साल बीजेपी का राज रहा। उन्होंने कहा कि कोई एक काम बता दो, जिसे भाजपा ने किया हो या कांग्रेस ने किया हो। बिजली, पानी, सिंचाई की कोई सुविधा नहीं दी। स्कूल या अस्पताल भी नहीं बनवाया तो फिर क्यों इनको वोट दे रहे हो। उन्होंने कहा कि अब तक मजबूरी थी कि कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा को वोट दे दिए और भाजपा से नाराज होकर कांग्रेस को वोट दे दिए। अब तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में लोगों के सामने आ गया है। अगर जनता उन्हें एक मौका दे देगी तो बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम करेंगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी खत्म कर देंगे।
*मेरे को एक मौका दो, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे, अच्छे स्कूल बनाएंगे: अरविंद केजरीवाल* 

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे को एक मौका दो, आपके बच्चों को अच्छे शिक्षा देंगे, अच्छे स्कूल बनाएंगे। गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं। सरकारी स्कूलों को ठीक करेंगे, प्राइवेट स्कूलों भी नाजायज फीस बढ़ाते हैं। उनको भी ठीक करेंगे।
*हम बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे, न कांग्रेस देगी, न बीजेपी देगी: अरविंद केजरीवाल*

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा केवल आम आदमी पार्टी देगी। न कांग्रेस देगी, न बीजेपी देगी। उन्होंने जनता के पूछा कि यहां कौन कौन बेरोजगार हैं। तो जनता में से सैंकड़ों हाथ ऊपर उठ गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 लाख बच्चों को नौकरी दिलवाई।
*पंजाब में 30 हजार सरकारी नौकरी और तीन लाख प्राइवेट दी: अरविंद केजरीवाल*

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 30 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी। वहीं, जल्द ही 3 लाख प्राइवेट नौकरी युवाओं को दी।

*कांग्रेस-बीजेपी न रोजगार देंगे, न अच्छी शिक्षा देंगे: अरविंद केजरीवाल*

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस वाले और बीजेपी वाले न अच्छी शिक्षा देंगे न रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा में बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं आपके घर की बात करूंगा। अगर, कोई बीमार हो जाए तो दिल्ली के अस्पतालों में फ्री इलाज मिलता है। यहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो बड़े बड़े अस्पतालों में फ्री इलाज मिलेगा। 
*बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी केजरीवाल का नाम सुनते ही कांपने लगते हैं: भगवंत मान*

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जींद की धरती पर पहुंचे सभी कार्यकताओं और समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सब लोग अपना काम धंधा छोड़कर और समय निकालकर इस तिरंगा यात्रा में आए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े भ्रष्टाचारियों को अगर केजरीवाल को नाम बता दो तो कांपने लगते हैं।
*हरियाणा की धरती से पैदा हुए केजरीवाल ने पूरे देश की राजनीति की दिशा बदल दी: भगवंत मान*

उन्होंने कहा कि ये हरियाणा के लोगों के लिए खुशी की बात है कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल हरियाणा की धरती से पैदा हुआ एक ऐसा आदमी जिसने पूरे देश की राजनीति की दशा और दिशा को बदल दिया है। इस बात के लिए  आपके बधाई हो। मेरे लिए जींद कोई नया इलाका नहीं है ये जींद रियासत की राजधानी थी, पास में ही संगरूर है। जींद में हमारी रिश्तेदारियां और दोस्त हैं। जींद में आकर मुझे घर जैसा लगा।
 
*पंजाब में 88 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल नहीं आता: भगवंत मान*

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव लाने के लिए और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तिरंगा यात्रा बहुत जरूरी है। इस तिरंगा यात्रा से हरियाणा में बदलाव की लहर आएगी। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में बिजली मुफ्त हो सकती है, मोहल्ल क्लीनिक बन सकते हैं और युवाओं को नौकरी मिल सकती है तो हरियाणा में क्यों नहीं। पंजाब में 88 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल नहीं आता। ऐसा अगर पंजाब में हो रहा है तो हरियाणा में क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसा ईमानदार आदमी नहीं मिल सकता। आप बहुत किस्मत वालों हो कि हरियाणा की धरती ने अरविंद केजरीवा को पैदा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोकसभा, विधानसभा और पंचायत जो मर्जी इलेक्शन हो, लेकिन चुनाव निशान झाड़ू ही होना चाहिए।

Thursday, June 8, 2023

June 08, 2023

*पंजाब का ब्यास दरिया शराब की फैक्ट्री:बीच में जंगल, किनारों पर भटि्ठयां; गंदे पानी-यूरिया का इस्तेमाल, गांव मोजपुर सेंटर पॉइंट, बच्चे-महिलाएं बेचने वाले*

*पंजाब का ब्यास दरिया शराब की फैक्ट्री:बीच में जंगल, किनारों पर भटि्ठयां; गंदे पानी-यूरिया का इस्तेमाल, गांव मोजपुर सेंटर पॉइंट, बच्चे-महिलाएं बेचने वाले*
पंजाब में जहां ड्रग्स की खूब स्मगलिंग होती, वहीं कच्ची शराब भी बनाकर बेची जाती है। बॉर्डर एरिया में जहां ड्रग्स सप्लाई जाती है, वहां दरिया के किनारों पर शराब बनाकर बेची जाती है। ऐसा ही एक इलाका है ब्यास दरिया, खास कर होशियारपुर जिले के हल्का दसूहा के मांड एरिया में बहने वाला दरिया, इसके बीचों-बीच बना काठना जंगल और इन दोनों के आस-पास का इलाका पिछले काफी लंबे समय से अवैध जहरीली शराब बनाने और बेचने का केंद्र बना हुआ है। यहां से एक ही दिन में लाखों लीटर देसी शराब बनाकर हल्के सहित दूसरे जिलों में सप्लाई करके लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं यह धंधा छिपकर नहीं, बल्कि सरेआम बिना किसी खौफ के दिन रात चल रहा है।
पुलिस-प्रशासन सब वाकिफ, कोई कुछ नहीं कर पाता
ब्यास दरिया के किनारे अवैध शराब बनाने का धंधा कुछ एक एकड़ नहीं, बल्कि 30 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जो दसूहा के गांव बधाइयां से शुरू होकर ब्यास दरिया के साथ साथ टांडा तक जाता है। दिन रात चल रही शराब की फैक्ट्रियों से आस-पास बसे गांवों के लोग भी काफी परेशान हैं। गांवों के लोगों की मानें तो यह शराब तस्कर हथियारों से लैस होकर अपने वाहनों में हमारे गांवों के रास्ते सरेआम शराब की तस्करी करते हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन सचेत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं करते।

बेशक सरकारें पंजाब में शराब माफिया को खत्म करने के वादे करे, दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जिले और हल्के की एक्साइज व पुलिस टीम इन इलाकों में रेड के नाम पर केवल खानापूर्ति करके चली जाती है। रेड टीम के इलाके से बाहर निकलते ही फिर से कारोबार शुरू हो जाता है। वहीं एक्साइज विभाग की मानें तो दरिया पार करके जंगलों में शराब माफिया द्वारा लगाई गई भटि्ठयों, हजारों लीटर शराब बनाने के लिए तैयार पानी को नष्ट किया जाता है। पिछले 6 महीने के अंदर 7 लाख लीटर के करीब शराब और लाहन को नष्ट किया गया है। 90 के करीब शराब माफिया के लोगों को नामजद करके मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

खेतों तक भी अकेले जाना मुश्किल, दहशत के साये में ग्रामीण
ब्यास दरिया से सटे गांव बधाइयां के सरपंच रमेश सिंह व ग्रामीण विजय, प्रकाश सिंह, परमजीत सिंह, अवतार सिंह, नरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि गांव के आस-पास शराब तस्करों का जमावड़ा रहता। हमारे लिए खेतों तक भी जाना मुश्किल है। महिलाएं-बच्चे दहशत के साये में रहते। शराब माफिया अक्सर शराब की कैनियां हमारे खेतों में छोड़ जाते और खरीदार को लोकेशन बताकर वहां से उठकर ले जाने को कहते। तस्करों को खेतों में आने से रोकने पर वे गालियां और मारने की धमकियां देते।
शराब तस्करों पर नकेल कस पाना बहुत मुश्किल
वहीं पुलिस और एक्साइज दोनों विभागों की मानें तो दरिया और जंगल के आस-पास जहां शराब बनाई जाती, वहां पर रेड करना बहुत ही मुश्किल होता है, जिसका फायदा शराब माफिया उठा रहे हैं। दरअसल, ब्यास दरिया के बीच में टापू के आकार का काठना जंगल है, जो 200 से 300 एकड़ में फैला है। जंगल के दोनों ओर दरिया बहता है। जंगल में जाने के लिए कश्तियों का सहारा लेना पड़ता है। जब तक टीमें कश्तियों से जंगल तक पहुंचतीं हैं, तब तक शराब माफिया के लोग गुरदासपुर की ओर भाग निकलते हैं।

गांव मोजपुर मुख्य केंद्र, प्रतिदिन बिकता गुड़ का ट्रक
बताया जा रहा है कि 2200 से 2500 की आबादी वाला गांव मोजपुर अवैध शराब बनाने और बेचने का मुख्य केंद्र बना हुआ है। ब्यास दरिया से सटा होने के कारण इस गांव के लगभग 80 प्रतिशत लोग इसी धंधे से जुड़े हुए हैं। सूत्रों की मानें तो इस गांव में शराब बनाने के लिए रोजाना एक गुड़ का ट्रक शराब तस्करों को बेचा जा रहा है।

20 से 70 रुपए प्रति लीटर बिक रही जहरीली शराब
शराब तस्कर रोज ब्यास दरिया को पार करके शाम को निर्धारित मांड एरिया में अपनी जगह पर आकर बैठते हैं। मंडी की तरह दुकानें सजाई जाती हैं। शराब को प्लास्टिक की थैलियों में भरकर 20 से 70 रुपए में बेचा जाता है। वहीं अगर कोई थोक में 20 लीटर से अधिक लेता है तो उसे 50 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से शराब दी जाती है। बिना किसी खौफ के निर्धारित जगहों पर रोजाना ही आस-पास के इलाकों सहित अन्य एरिया के तस्कर एकत्रित होते हैं।
शराब बनाने के लिए गंदा पानी ओर यूरिया का इस्तेमाल
ब्यास दरिया के किनारे लगी शराब बनाने की भटि्ठयों में ब्यास दरिया का गंदा पानी डाला जाता है। शराब का नशा तेज और ज्यादा करने लिए तस्करों द्वारा जहां पहले गुड़, शीरा का प्रयोग किया जा रहा था, वहीं अब वे यूरिया और बेसरमबेल की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। कहीं-कहीं तो अब शराब को अधिक नशीली बनाने के लिए इसमें ऑक्सिटोसिन टीके का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सभी चीजों के मिलने से शराब जहरीली भी हो जाती है।

महिलाओं और बच्चों की इस गोरखधंधे में अहम भूमिका
पंजाब में शराब माफिया के मजबूत होने का एक कारण इस धंधे में शामिल महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। सुबह महिलाएं घर का काम खत्म करके बच्चों सहित जंगल में आकर अपने पतियों का काम में हाथ बंटा रही हैं। सारा दिन महिलाएं अपने बच्चों के साथ आग जलाने हेतु जंगल से लकड़ियां लाने व ब्यास दरिया से पानी निकलने का काम कर रही हैं। इस काम में बच्चे अहम भूमिका निभाते। वे जंगल में घूम कर लकड़ियां इकट्‌ठी करते लाते हैं।

एक्साइज विभाग ETO बोले, रेड मारना ही बहुत मुश्किल
होशियारपुर जिले के एक्साइज विभाग के ETO शेखर गर्ग ने बताया कि दरिया और जंगल के उस इलाके में रेड मारना ही बहुत मुश्किल काम है। फिर भी हमारे डिपार्टमेंट द्वारा पुलिस के सहयोग से इन इलाकों में लगातार रेड करके भटि्ठयां और लाहन समेत अन्य सामान नष्ट किया जा रहा है। तस्करों को भी पकड़ कर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन जेल से बाहर आते ही उनके द्वारा फिर से यह धंधा शुरू कर दिया जाता है। कई तस्करों पर 10 से ज्यादा केस दर्ज, फिर भी वे बाज नहीं आते।

DIG बोले- मामला ध्यान में आ गया, जल्द कार्रवाई करेंगे
होशियारपुर के दसूहा हल्के के मांड एरिया में अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने के चल रहे कारोबार को लेकर जब होशियारपुर-जालंधर के जॉइंट DIG स्वप्न शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आ गया है। जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। हालांकि यह सच है कि उस एरिया में रेड मारने में दिक्कत आती है। उस एरिया तक पहुंचना सबसे बड़ा चैलेंज है, फिर भी हम रेड मारते हैं और हर बार शराब-लाहन पकड़ी जाती है, लेकिन जेल से छूटते ही लोग धंधा दोबारा शुरू कर देते हैं।
June 08, 2023

*कनाडा PM का भारतीय स्टूडेंट्स को भरोसा:जस्टिन ट्रूडो बोले- पक्ष रखने का अवसर देकर न्याय करेंगे; धोखाधड़ी से वाकिफ*

*कनाडा PM का भारतीय स्टूडेंट्स को भरोसा:जस्टिन ट्रूडो बोले- पक्ष रखने का अवसर देकर न्याय करेंगे; धोखाधड़ी से वाकिफ*
कनाडा से करीब 700 भारतीय स्टूडेंट को भारत डिपोर्ट करने के मामले में अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय स्टूडेंट के साथ हुई ठगी से वाकिफ हैं। इस कारण सभी स्टूडेंट को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा सरकार का मकसद पीड़ितों को सजा दिलाना नहीं है। कहा कि सभी स्टूडेंट अपना पक्ष रख सकेंगे और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

इससे पहले अधिकांश स्टूडेंट पंजाब से होने के कारण पंजाब सरकार भी एक्शन मोड में आई। स्टूडेंट्स की पैरवी के लिए पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज एडवोकेट जनरल (AG) विनोद घई से मीटिंग की। मंत्री धालीवाल ने कहा कि उन्होंने 7 जून की रात स्टूडेंट्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बातचीत की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी।

CM मान ने हर संभव मदद के निर्देश दिए
NRI मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने AG विनोद घई से स्टूडेंट्स की मदद के लिए कानूनी पक्ष के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि CM पंजाब भगवंत मान ने सभी स्टूडेंट्स की हर संभव मदद किए जाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार सभी 700 भारतीय स्टूडेंट की पैरवी कर उनके डिपोर्ट होने के खतरे को टालने के प्रयास में है।

मंत्री धालीवाल ने बताया कि उन्होंने AG से इमिग्रेशन केस संबंधी वकील तलाश कर स्टूडेंट्स के मामले की पैरवी के निर्देश दिए हैं। वह स्वयं भी दिल्ली में कैनेडियन एंबेसडर और इमिग्रेशन मंत्री को लेटर लिखेंगे। साथ ही कनाडा में बैठे भारतीय एंबेसडर को भी पत्र लिखा जाएगा। मंत्री ने कहा कि चौथा लेटर उस कॉलेज को लिखा जाएगा, जहां से भारतीय स्टूडेंट्स ने एजुकेशन ली है, ताकि उनकी मदद की जाए।

भारतीय स्टूडेंट्स ने नहीं की जालसाजी
मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि जांच में पता लगा है कि भारतीय स्टूडेंट्स ने किसी प्रकार की सोची-समझी जालसाजी नहीं की है। उनसे ट्रैवल एजेंट द्वारा धोखाधड़ी की गई है। पंजाब सरकार आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

कनाडा में खुले आसमान के नीचे धरना लगाकर बैठे छात्र।
स्टडी वीजा पर गए स्टूडेंट्स के जाली दस्तावेज
दरअसल, यह सभी भारतीय स्टूडेंट ट्रैवल एजेंट की धोखाधड़ी का शिकार हुए। क्योंकि जो भारतीय स्टूडेंट स्टडी वीजा पर कनाडा गए, जांच में उनके दस्तावेज जाली पाए गए। स्टूडेंट्स को भारत डिपोर्ट करने के मामले में उन्होंने कनाडा के शहर मिसिसागा में प्रदर्शन शुरू किया हुआ है। स्टूडेंट्स के अनुसार इसमें उनका कोई कसूर नहीं, क्योंकि उनसे ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी की है।

कनाडा सीमा सुरक्षा एजेंसी द्वारा पत्र जारी
गौरतलब है कि बीते मार्च महीने में कनाडा की सीमा सुरक्षा एजेंसी द्वारा 700 भारतीय स्टूडेंट्स को डिपोर्ट किए जाने के बारे में पत्र जारी किया गया था। स्टूडेंट्स से धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजेंट की पहचान ब्रजेश मिश्रा के रूप में बताई गई है। जालंधर जिला प्रशासन द्वारा ब्रजेश मिश्रा को बुलाया गया, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसके बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

स्टूडेंट्स का करियर दांव पर लगा
एसोसिएशन ऑफ कंसल्टेंट फॉर स्टडीज एसोसिएशन के सदस्य सुखविंदर नंद्रा ने बताया कि ब्रजेश मिश्रा एसोसिएशन का सदस्य नहीं था। इस एजेंट ने स्टूडेंट्स को हंबर कॉलेज में दाखिला नहीं दिलवाया। इसका पता देर में इस कारण लगा, क्योंकि एजेंट ने स्टूडेंट्स की ईमेल-ID के बजाय अपनी ईमेल-ID दी हुई थी। इससे स्टूडेंट्स को दाखिला संबंधी जानकारी नहीं मिली।

ठंडी रातों में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे छात्र।
एजेंट ने स्टूडेंट्स से छिपाया सच
प्राप्त जानकारी के अनुसार एजेंट द्वारा स्टूडेंट्स को फोन कर कॉलेज की सीटें फुल होने की बात कहते हुए उनका दाखिला अन्य कॉलेज में करवाने के बारे में कहा था। एजेंट द्वारा कुछ स्टूडेंट्स के पैसे लौटाए भी गए, लेकिन स्टूडेंट्स का दाखिला जिस कॉलेज में कराया गया, वह अंतरराष्ट्रीय स्टडीज के नियम पूरे नहीं करता था।

इस कारण स्टूडेंट्स का कनाडा में स्टडी कर सेटल होने के सपने को धक्का लगा। साथ ही लाखों रुपए भी डूब गए। बताया गया कि एजेंट द्वारा एक स्टूडेंट को कनाडा में स्टडी बेस पर भेजने के लिए 16 से 20 लाख रुपए लिए गए हैं।

आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस होगा जारी
जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने कहा कि जब भी किसी स्टूडेंट के परिवार द्वारा ब्रजेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी एजेंट विदेश फरार न हो जाए, इस कारण उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जाएगा।
June 08, 2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा के लिए नई मेट्रो लाइन को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा के लिए नई मेट्रो लाइन को दी मंजूरी
चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विशेषकर गुरुग्राम में सड़क, मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लक्ष्य को आज उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक नई मेट्रो लाइन तथा द्वारका एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए एक स्पर लाइन के लिए मंजूरी प्रदान की। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है। इस परियोजना पर 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
यह एलिवेटिड रूट 28.50 किमी लंबा होगा और इस पर 27 स्टेशन होंगे। यह परियोजना हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) द्वारा क्रियान्वित की जाएगी। वर्तमान में ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो लाइन नहीं है। इस लाइन के बनने से न्यू गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से कनेक्टिविटी मिलेगी। एनसीआर क्षेत्र में तीव्र यातायात व रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी सहायक होगी।
June 08, 2023

हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में 10 शूटर्स को पकडकर सराहनीय कार्य किया- गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में 10 शूटर्स को पकडकर सराहनीय कार्य किया- गृह मंत्री अनिल विज
चण्डीगढ़- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने गुरूग्राम में बहुत ही सहरानीय कार्य किया है और 10 शूटर्स को गुरूग्राम में पकडा गया है। उन्होंने कहा कि ‘‘उस सारी पुलिस टीम जो इस आपरेशन में शामिल थी सबको प्रशंसा पत्र उनके द्वारा भेजा जाएगा’’। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।
श्री विज आज यहां विशेष ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के उपरांत मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

शूटर्स के पकडे जाने के मामले में हर एंगल से सारी जांच हो रही- विज

उन्होंने कहा कि इन शूटर्स के पकडे जाने के मामले में हर ऐंगल से सारी जांच हो रही है। इनके शूटर्स के पास से पुलिस की वर्दियां मिलना वह बहुत ही खतरनाक है और इस मामले में सभी एंगल पर कार्यवाही की जा रही है।

इन शूटर्स को पकड़ने वाली पुलिस टीम में डीसीपी क्राइम श्री विजय प्रताप सिंह, एसीपी क्राइम श्री वरूण कुमार दहिया, इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज, सबइंस्पैक्टर धमेन्द्र, सब इंस्पेक्टर हरवीर, सब इंस्पेक्टर नीरज, एएसआई ब्रिजेश कुमार, एएसआई हरवीर, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल कमल, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल जोगिन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल श्रीभगवान और कांस्टेबल अमन व सुमित शामिल थे।

गौरतलब है कि लांरेस बिश्नोई गैंग के दस गुर्गों/शूटर्स को गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन शूटर्स के पास चार पिस्टल और 28 लाईव काटरिज बरामद की गई हैं। इसके अलावा, पुलिस की वर्दियां भी इनसे बरामद की गई है।  
हर महिने आपरेशन आक्रमण चलाया जाता है- विज

उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस लगातार ऐसे प्रयास कर रही है और हम हर महिने में आपरेशन आक्रमण चलाते हैं और इस बारे में बिना बताए एक दिन में पूरे हरियाणा में जुआ, सटटा, शराब, ड्रग जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रहार किया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारा ऐसा सोचना है कि जो छोटे- छोटे अपराध करने वाले अपराधी होते है यही आगे जाकर बड़े अपराधी बन जाते है। अगर इन पर नकेल डाली जाए, तो अपराध में कमी लाई जा सकती है। श्री विज ने कहा कि हम हर महिने लगभग 300-350 लोगों को गिरफ्तार करते है और उन पर फिर केस बनता है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार काम कर रही है।
पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए 30 ईनाम शुरू किए- विज

पुलिस को प्रोत्साहित करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए 30 ईनाम शुरू किए है। जिसके तहत 10 ईनाम मुख्यमंत्री के नाम से दिए जाएंगे, 10 ईनाम गृह मंत्री के नाम से दिए जाएंगे और 10 ईनाम डीजीपी के नाम से दिए जाएंगे। इन ईनामों के तहत एक लाख रुपये की राशि और छः महिने की सर्विस के विस्तार का प्रावधान किया गया है। इस बारे में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा जा चुका है और अब छंटनी की जा रही है तथा इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
गौतस्करी के मामले में भी हम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं- विज

गौतस्करी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गौतस्करी के मामले में भी हम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं और गत दिनों नूंह, रेवाडी व महेन्द्रगढ पुलिस ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं अपना काम करती है और सरकार अपना काम करती है।
June 08, 2023

खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
चंडीगढ़- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में विपणन सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने के निर्णय के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। यह निर्णय किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार की वचनबद्धता की दिशा में एक और कदम है।
इस बारे एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि धान (कॉमन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,040 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि ए-ग्रेड धान का एमएसपी 2,060 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,203 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। मूंग दाल के मूल्य में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, इसका एमएसपी 7,755 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि बाजरा का एमएसपी 2,350 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति क्विंटल, रागी का एमएसपी 3578 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3846 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का का एमएसपी 1962 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,090 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर का एमएसपी 6600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द का 6600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6950 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
इसी प्रकार, मूंगफली का एमएसपी 5850 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6377 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी का एमएसपी 6400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6760 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन का एमएसपी 4300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 4600 रुपये प्रति क्विंटल, कॉटन (मीडियम स्टेपल) का एमएसपी 6080 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6620 रुपये प्रति क्विंटल, कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) का एमएसपी 6380 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 7020 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले कई वर्षों से रबी व खरीफ की दोनों फसलों का बुआई सीज़न आरंभ होने से पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है। सरकार के इस कदम से किसानों के पास यह विकल्प होता है कि उन्हें किस फसल की बुआई करने से अधिक मुनाफा हो सकता है।
June 08, 2023

डिप्टी सीएम का हिसार-दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर फोकस

डिप्टी सीएम का हिसार-दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर फोकस
चंडीगढ़ - हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमैंट कारपोरेशन’ के तहत प्रस्तावित बड़े प्रोजेक्टस को स्पीड अप कर दिया है। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां ‘हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमैंट कारपोरेशन’ के प्रमुख प्रोजेक्टस को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से संबंधित रेलवे, सडक़ और एविएशन के जो भी कार्य पैंडिंग हैं उनका फॉलोअप करें ताकि प्रस्तावित प्रोजेक्ट निर्धारित एवं लक्षित अवधि में पूरे हो सकें।

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमैंट कारपोरेशन’ के अधिकारियों ने डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाया कि हिसार एयरपोर्ट व दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के बीच बिछाई जाने वाली रेलवे लाईन के प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है। करीब 35 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर लगभग 1215 करोड़ की लागत आने की उम्मीद है।

डिप्टी सीएम ने हिसार-दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस देने के निर्देश देते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह इसको वह जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहते हैं। हिसार को एविशन हब बनाने में  सुपर फास्ट रेलवे ट्रैक एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर हिसार व दिल्ली हवाई अड्डे के बीच की दूरी 160 मिनट में तय होगी, जिसको हांसी, रोहतक, झज्जर, फरुखनगर व गढ़ी हसरू होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के साथ जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट में गढ़ी हसरू तक 11 किलोमीटर तक पहले से मौजूद रेलवे लाइन को डबल लाइन में बदलना प्रस्तावित है। इसी प्रकार, 24 किलोमीटर नई डबल लाइन फरूखनगर-झज्जर तक, झज्जर रोहतक के बीच 37 किलोमीटर  सिंगल लाइन, रोहतक हांसी के बीच सिंगल लाइन 68 किलोमीटर और हांसी से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार तक 25 किलोमीटर रेलवे लाइन बननी है। यह नया रेलवे ट्रैक बिछने से आम जन को काफी लाभ मिलेगा।

डिप्टी सीएम ने आरबिटल रेल कारिडोर प्रोजेक्ट के बारे में भी अपडेट लिया। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के काम ने गति पकड़ ली है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब पांच हजार छह सौ करोड़ से अधिक संभावित है और यह पलवल, गुडग़ांव, नुंह, झज्जर होते हुए सोनीपत तक जाएगा।
 
बैठक में कुरूक्षेत्र में एलिवेटिड रोड को लेकर भी अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट 2024 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जींद में रेलवे बाईपास की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए।
 
बहादुरगढ़ में एलिवेटिड रेलवे ट्रैक की भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
 
इस अवसर पर वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
June 08, 2023

हरियाणा खेलों की धरती, सारे देश में मैडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है- गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा खेलों की धरती, सारे देश में मैडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है- गृह मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 7 जून- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है और सारे देश में मैडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है। हरियाणा पूरे देश का केवल 1.3 प्रतिशत है जबकि हमारे मैडल 50 प्रतिशत से अधिक हैं।
श्री विज आज गुरुग्राम में विशेष ओलंपिक भारत के माध्यम से जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स- 2023 में भाग लेने जा रहे विशेष खिलाडियों व उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे।  
अन्य प्रदेश के खिलाडी भी हरियाणा की खेल नीति को अपने राज्य में लागू करने के लिए मांग करते हैं - विज

उन्होंने कहा कि राज्य के शहर-शहर में नए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। अगर अंबाला की बात की जाए तो विश्व स्तर का फुटबॉल स्टेडियम अंबाला में बनाया गया है और वहां पर फुटबॉल खेल को दोबारा से जिंदा करने का काम हुआ है। श्री विज ने खेल नीति पर बोलते हुए कहा कि मैं जब पिछले कार्यकाल में खेल मंत्री था तो मैंने खिलाड़ियों को बिठाकर हरियाणा की खेल नीति को बनाने का काम किया क्योंकि नीतियां बनाने में कई बार गैप रह जाता है और इस गैप को पाटने के लिए मैंने हितधारकों अर्थात खिलाड़ियों को भी शामिल किया। इस कार्य को खिलाडियों ने तब काफी सराहा और कहा कि हमें आज तक किसी ने खेल नीति के बारे में नहीं पूछा और यह पहली बार है जब खेल नीति बनाने से पहले पूछा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज अन्य प्रदेश के खिलाडी भी हरियाणा की खेल नीति को अपने राज्य में लागू करने के लिए मांग करते हैं और कहते हैं कि हरियाणा की खेल नीति को उनके प्रदेश में लागू किया जाए।
ओलंपिक में दी जाने वाली राशि शायद देश में सबसे अधिक- विज

में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स- 2023 में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज यहां 16 खिलाडी और कोच उपस्थित हैं। उन्होंने गृह मंत्री श्री अनिल विज की तारीफ करते हुए कहा कि इन विशेष खिलाड़ियों के जीवन में परिवर्तन लाने, सम्मान देने और रोजगार देने के लिए ये खिलाड़ी उनके कृतज्ञ हैं क्योंकि उनके कार्यकाल में खिलाडियों के लिए बहुत कुछ नया किया गया। उन्होंने कहा कि इन खिलाडियों को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में दौलताबाद में विशेष ओलंपिक भारत को स्टेडियम दिया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष ओलंपिक भारत को गृह मंत्री अनिल विज की ओर से 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है। इस राशि को इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

विशेष खिलाड़ियों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रत्येक वर्ग को प्रयास करना चाहिए- मल्लिका नडडा

सूरजपाल अम्मू, बोधराज सिकरी, कुश्ती खिलाडी बबीता कुमारी फोगाट, पर्वतारोही अनिता कुण्डू, श्रीमती प्रेमलता गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
June 08, 2023

*कॉमरेड रमेश चंद्र ने:सूरजमुखी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग*

*कॉमरेड रमेश चंद्र ने:सूरजमुखी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग*
सूरजमुखी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग|
बैठक करते हुए भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी ने शाहबाद (कुरुक्षेत्र) में सूरजमुखी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और वाटर कैनन के प्रयोग की निंदा की है।

पार्टी जिला सचिव कॉमरेड रमेश चंद्र ने बताया कि इस लाठीचार्ज में काफी किसान घायल हुए हैं और कई को गिरफ्तार किया गया है। किसानों की मांग बिल्कुल जायज और न्याय संगत है। बाजार में सूरजमुखी फसल का बहुत ही कम दाम मिल रहा है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हरियाणा सरकार की भावांतर योजना किसानों को समुचित मूल्य प्रदान करने में असफल है। उन्होंने बताया कि भावांतर योजना छलावा है। सूरजमुखी की पूरी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी मिले और गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा किया जाए।
June 08, 2023

*आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा:शाहाबाद में किसानाें पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उचाना में किया रोड जाम*

*आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा:शाहाबाद में किसानाें पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उचाना में किया रोड जाम*
शाहाबाद में किसानाें पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उचाना में किया रोड जाम|
उपमंडल कार्यालय के सामने रोड जाम करते हुए किसान।
शाहाबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उपमंडल कार्यालय के सामने बुधवार को किसानों ने रोड जाम किया। इससे वाहनों की लाइन लग गई। 15 मिनट लगे जाम से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी संदीप कुमार, थाना प्रभारी रविंद्र धनखड़ पहुंचे और जाम को खुलवाया। अनीता सुदकैन ने कहा कि फसल का एमएसपी मांग रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है।

उपमंडल कार्यालय में धरना दे रहे किसानों ने भी शाहाबाद में हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उपमंडल कार्यालय के गेट के पास हाइवे पर पुतला जलाकर रोष प्रकट किया। एसडीएम रोहित कुमार के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि सूरजमुखी की फसल के एमएसपी के भाव को लेकर किसानों ने रोड जाम किया हुआ था। किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।

इससे काफी किसानों को चोट भी आई है। कई किसानों को गिरफ्तार किया गया है। किसानों को अपनी फसल का एमएसपी भाव लेने के लिए सड़क पर आना पड़ रहा है। जवान, किसान, खिलाड़ी, व्यापारी, कर्मचारी हर किसी के खिलाफ सरकार आज है। जो किसान गिरफ्तार किए गए है उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए। इस मौके पर सतपाल करसिंधु, जोधाराम, सिक्किम सफा खेड़ी, वीरेंद्र, लीला माजरा मौजूद रहे।

"सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित हो'

हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा, किसान सभा व मजदूर संगठन सीटू की बैठक लघु सचिवालय के समीप हुई। सीटू जिला सचिव कपूर सिंह एवं मजदूर नेता रमेश चंद ने बताया कि शाहाबाद और अम्बाला मौड़ी मंडी में सूरजमुखी उत्पादक किसानों पर किए गए पुलिस दमन की कड़ी निंदा की है।

सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग पर किसान शांतिपूर्ण ढंग से सड़क पर प्रतिरोध कर रहे थे। जबकि सरकार समर्थन मूल्य की बजाय भावांतर प्रणाली थोप रही है। जो एमएसपी को अंतत: खत्म करने की चाल है। भावांतर आई के तहत किसानों को सूरजमुखी पर प्रति क्विंटल एक हजार रुपए का घाटा होना निश्चित है।

उन्होंने बताया कि एक तरफ उत्पादन खर्च बढ़ने और समर्थन मूल्य न दिए जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार द्वारा सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित हो। पुलिस कार्रवाई की भर्त्सना करते हुए सभी गिरफ्तार किसान नेताओं और किसानों को तुरंत रिहा करने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा व किसान सभा के राज्य प्रधान फूल सिंह श्योकंद ने की।
June 08, 2023

*नूंह में मिक्सर प्लांट पर CM फ्लाइंग रेड:6578 मीट्रिक टन रोड़ी-डस्ट मिला; संचालक के पास न तो बिल, न मिली कोई NOC*

*नूंह में मिक्सर प्लांट पर CM फ्लाइंग रेड:6578 मीट्रिक टन रोड़ी-डस्ट मिला; संचालक के पास न तो बिल, न मिली कोई NOC*
6578 मीट्रिक टन रोड़ी-डस्ट मिला; संचालक के पास न तो बिल, न मिली कोई 
सीएम फ्लाइंग छापेमारी के दौरान कार्रवाई करती हुई।
हरियाणा के नूंह में तावडू उपमंडल के गांव धुलावट सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग 919 के साथ अवैध रूप से संचालित मिक्सर प्लांट पर बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने छापेमारी की। इस दौरान प्लांट पर भारी अनियमितताएं मिली। प्लांट संचालक को नोटिस थमा दिया गया है। वार्ड नंबर 2 से जिला पार्षद हैदर अली ने प्रशासन को शिकायत देकर मामले को उजागर किया था।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम उप अधीक्षक राजेश चेची ने बताया कि बुधवार को धुलावट स्थित मिक्सर प्लांट पर छापेमारी की। न तो प्रदूषण विभाग से कोई एनओसी ली गई थी और न ही फायर ब्रिगेड से अनुमति। मौके पर भारी मात्रा में रोड़ी व डस्ट मिला। प्लांट पर मिले कर्मचारियों से बिल मांगा तो कोई बिल भी पेश नहीं कर पाए। जांच में 6578.25 मीट्रिक टन रोड़ी व डस्ट मौके पर मिला जिनका कोई बिल नहीं था।

मिक्सर प्लांट पर रेड के लिए पहुंची टीम।
संचालक से विभिन्न विभागों की एनओसी और मिक्सर प्लांट पर पड़े रोड़ी व डस्ट के बिल संबंधित जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। प्रदूषण दमकल ,बिजली, नगर योजनाकार आदि विभागों की ओर से प्लांट संचालक को नोटिस थमा कर जवाब देने का को कहा है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते से एएसआई सचिन कुमार,अजय कुमार, गुप्त चर विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार, उप निरीक्षक विनोद यादव, हेड कांस्टेबल पवन यादव,बिजली विभाग के एसडीओ ब्रह्म प्रकाश ,कनिष्ठ अभियंता शहाबुद्दीन, राजेश कुमार, खनन विभाग से अनिल कुमार, प्रदूषण विभाग से मनीष यादव, जिला नगर योजनाकार विभाग,नूंह से कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार,अग्निशमन विभाग से सुखबीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
June 08, 2023

*हरियाणा में किसान नेता चढ़ूनी को जेल भेजा:जमानत लेने से इनकार; 12 जून को पिपली में महापंचायत, अब सिर्फ शाहबाद में ही धरना*

*हरियाणा में किसान नेता चढ़ूनी को जेल भेजा:जमानत लेने से इनकार; 12 जून को पिपली में महापंचायत, अब सिर्फ शाहबाद में ही धरना*
किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी और किसानों को कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश किया गया।
हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद MSP पर करने के लिए बवाल मच गया है। बुधवार को कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसान नेताओं की रिहाई और एमएसपी को लेकर पंचायत हुई। जिसमें किसान संगठनों ने 12 जून को पिपली में महापंचायत का फैसला लिया।

इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी जगह के धरने हटा दिए जाएंगे, सांकेतिक धरना शाहबाद में अनाज मंडी के सामने शाहबाद लाडवा रोड पर निरंतर जारी रहेगा। इस पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे।

इससे पहले हिरासत में लिए गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत 9 किसान नेताओं को पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद कुरुक्षेत्र जिला कोर्ट में पेश किया। अदालत में सभी ने जमानत लेने से मना कर दिया। इसके बाद सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बीते कल दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे जाम करने पर गुरनाम चढ़ूनी और दूसरे किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया था। किसानों ने रिहाई के लिए सरकार और प्रशासन को 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था।

इस बीच करनाल पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा- 'ऐसा पहली बार हुआ कि किसानों पर MSP को लेकर लाठीचार्ज हुआ हो। अब देश में दिल्ली से बड़ा आंदोलन MSP पर होगा।

कुरुक्षेत्र के लाडवा में किसान एकत्रित हुए।
टोल प्लाजों पर किसानों का धरना
किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में किसानों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। हिसार, सिरसा, रोहतक, करनाल, अंबाला और कुरूक्षेत्र समेत कई जिलों में किसान टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर हिरासत में लिए किसानों की रिहाई नहीं हुई तो पूरे हरियाणा की सड़कें जाम कर देंगे।

रोहतक में NH-9 जाम करने पहुंचे किसानों से पुलिस की झड़प हुई है।
रोहतक में पुलिस-किसानों में झड़प
वहीं रोहतक में किसानों ने नेशनल हाईवे नंबर 9 जाम किया। पुलिस ने इसे जबरन खुलवाने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने अखिल भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) रोहतक के जिला अध्यक्ष अंकुश सिवाच और वार्ड नंबर एक से जिला पार्षद अमित को हिरासत में लिया।

करनाल में किसानों को समझाते पुलिस अधिकारी। 
करनाल में किसान हिरासत में लिए
करनाल में भी किसान दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे NH-44 पर बसताड़ा टोल के पास जाम करने पहुंच गए। यहां पुलिस ने पहले किसानों को समझाने की कोशिश की, वे नहीं माने तो उन्हें हिरासत में लिया गया। शाम को पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया।

मंगलवार को जम्मू-दिल्ली हाईवे जाम करने पर पुलिस ने किसानों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया था। जिसके बाद भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत 150 किसानों को हिरासत में लिया गया। वहीं करीब 700 किसानों पर केस दर्ज किया गया है।

किसानों को लेकर कहां क्या-क्या हुआ:-

लाठीचार्ज के विरोध में लुधियाना के लाडोवाल टोल को किसानों ने फ्री कराया।
कुरुक्षेत्र में किसानों ने नेशनल हाईवे-152D पर गांव अजरावर में पास जाम लगाया। पांच मिनट बाद ही पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया।
फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक पर किसानों ने CM मनोहर लाल का पुतला जलाया।
कैथल में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर किसानों ने प्रदर्शन किया।
जींद के उचाना में किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जाम लगाया।
हिसार में रामायण टोल पर किसान बैठे।
सिरसा के भाव नदी टोल पर भी किसान बैठे। यहां कुछ टोल लेन बंद की।
जींद के उचाना में भी खटकड़ टोल पर किसानों ने मीटिंग बुलाई।
अंबाला में सुबह साहा चौक पर धरने पर बैठे किसानों को पुलिस ने खदेड़ दिया।

चढ़ूनी के अगुआई में हाईवे जाम किया
हरियाणा सरकार ने कहा कि वे सूरजमुखी को भावांतर योजना के तहत खरीद करने को तैयार है। जिसमें मार्केट रेट पर खरीद में हुए नुकसान की भरपाई सरकार करती है। मगर, किसान MSP पर खरीद की मांग कर रहे हैं। सरकार से बातचीत विफल होने के बाद कल मंगलवार को उन्होंने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।
शाहबाद में किसानों ने मीटिंग की और हाईवे पर ही लंगर चलाया। वहीं पुलिस ने हाईवे को छावनी बनाकर थ्री लेयर सिक्योरिटी करके किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के इंतजाम किए। 
शाहबाद में किसानों ने मीटिंग की और हाईवे पर ही लंगर चलाया। वहीं पुलिस ने हाईवे को छावनी बनाकर थ्री लेयर सिक्योरिटी करके किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के इंतजाम किए।
किसानों ने हाईवे जाम किया, पुलिस ने लाठीचार्ज किया
पुलिस हाईकोर्ट के ऑर्डर लाई और 15 मिनट में जाम खोलने को कहा। किसान नहीं माने तो पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान किसानों की तरफ से भी पत्थरबाजी करने के आरोप लगे। हालांकि पुलिस देर शाम हाईवे खुलवाने में कामयाब रही।

हाईवे पर चढ़े किसानों को पुलिस ने लाठियां मार-मार कर खदेड़ा। भड़के किसानों ने हरियाणा में जगह-जगह हाईवे ब्लॉक कर दिए। हिसार, रोहतक और कई दूसरी जगह हाईवे के टोल प्लाजाओं पर किसानों ने डेरा जमा लिया। 
हाईवे पर चढ़े किसानों को पुलिस ने लाठियां मार-मार कर खदेड़ा। भड़के किसानों ने हरियाणा में जगह-जगह हाईवे ब्लॉक कर दिए। हिसार, रोहतक और कई दूसरी जगह हाईवे के टोल प्लाजाओं पर किसानों ने डेरा जमा लिया।
कांग्रेस बोली- भाजपा का किसान विरोधी रवैया
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर कहा- ''भाजपा का किसान विरोधी रवैया बार-बार सामने आ रहा है। कभी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और काले कृषि कानून लाकर किसानों पर हमले किए जाते हैं तो कभी उनपर सीधा वार किया जाता है, जैसा कि कुरुक्षेत्र में हुआ। शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। सरकार को MSP की उनकी मांग पूरी करनी चाहिए न कि बेरहमी से उनकी आवाज़ को दबाने का प्रयास।''