Breaking

Tuesday, April 25, 2023

April 25, 2023

सोनीपत में एडमिशन के बदले इज्जत का सौदा,:महिला को बोला शिक्षाकर्मी- 30 हजार और 3 घंटे गुजारने होंगे; पैसे नहीं तो हर महीने आना पड़ेगा

सोनीपत में एडमिशन के बदले इज्जत का सौदा,:महिला को बोला शिक्षाकर्मी- 30 हजार और 3 घंटे गुजारने होंगे; पैसे नहीं तो हर महीने आना पड़ेगा
सोनीपत में महिला के साथ नारेबाजी करते लोग।

सोनीपत : सोनीपत में एक बड़ा शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी ने राइट टू एजुकेशन (RTE) एक्ट के तहत बेटी का निजी स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगा रही महिला को कुछ घंटे उसके साथ गुजारने की डिमांड की। साथ ही 30 हजार रुपए रिश्वत मांगी। महिला ने उससे मोबाइल फोन पर हुई बातचीत को रिकार्ड कर लिया।
महिला ने कहा कि उसके पास इतने रुपए नही है तो बेशर्म कर्मचारी ने कहा कि फिर तो उसे हर महीने एक बार कुछ घंटे के लिए उसके पास आना होना। वह बेटी के दाखिले के नाम पर सीधे महिला से उसकी इज्जत का सौदा कर रहा है।

पूरा मामला महिला के पति को पता चला तो उसने कुछ लोगों के साथ मिल कर कर्मचारी की जमकर धुनाई की। महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है। आरोप है कि पुलिस कर्मचारी का बचाव कर रही है। लोगों ने रात को थाना के बाहर हंगामा भी किया।
महिला- सर कनेक्ट तो दिखाता है, बट आपकी आवाज नहीं आती, हेलो

कर्मचारी- हां जी बताओ

महिला- सर, एक्चुअली आपकी-मेरी बात हुई थी, गुड़िया, ...स्कूल में एक और बच्चा के2 में एड कर लिया...नाम से।

कर्मचारी- बेरा है मन्ने (हंसते हुए) वो मैंने ही कराया है वो

महिला- सर वो कह रहे हैं कि बहुत ऊंची जगह से अप्रोच आई हुई है उसकी।

कर्मचारी- मैं बताने लग रहा, वो म्हारी बात से मना कर सके हैं के

महिला- वो तो ठीक है, बस एक मेरी गुड़िया का नहीं हुआ, सारे डॉक्यूमेंट भी पूरे हैं, सारी चीजें पूरी हैं। सर जी कुछ गुड़िया का तो करो, अब तो लास्ट ड्रा चल रही है।

कर्मचारी- एक दूसरे स्कूल का नाम लेता है, महिला कह रही है कि वहां नहीं ले रहे। वो तो फर्स्ट क्लास में ही ले रहे हैं।

महिला- गुडिया मेरी गई हुई है, पहले भी मैंने इसको जंप कराया है, तो फिर ज्यादा बर्डन हो जाएगा। इसमें 10-10 सीटें होती हैं। अभी इनके 18 हुए हैं। 2 सीट तो अभी खाली हैं, इनके पास। सर देखा तो, रिक्वेस्ट है, कर दो कुछ

कर्मचारी- सीधे सौदेबाजी पर आते हुए, आप के करोगी मेरे लिए।

महिला- सर बात हुई तो थी, आपकी मेरी। जो भी आपको ठीक लगे।

कर्मचारी- सीधे बता दो ना के कर सको हो मेरे लिए।

महिला- कुछ देर चुप रही है, फिर बोली, बताओ आप, आप जैसे कहोगे, बता दो मुझे। (बाचचीत में कर्मचारी महिला के मुंह से कुछ कहलाना चाहता है)

कर्मचारी- सीधे बोलता है कि - चलना पड़ेगा कहीं, दो चार घंटे तक

महिला- सर अभी गुड़िया का तो नाम भी नहीं आया, पहले नाम तो आ जाए।

कर्मचारी- मैं वही तो बोल रहा ना, अर 30 हजार रुपए का खर्चा आएगा।

महिला- अच्छा, फिर महिला कुछ सोचती है।, फिर कहती हे कि 30 हजार रुपए का खर्चा आएगा।

कर्मचारी- हां, और आपने चलना पड़ेगा, एक दिन के लिए दो तीन घंटे के लिए।

महिला- एक बात बताओ सर, पहले ही हमारा हाथ इतना तंग है। तभी तो हमने आरटीइ का फॉर्म भरा था।

कर्मचारी- मैडम मैंने भी तो करना पड़े है ना सबसे, एकला मैं नहीं आता

महिला- उसके बाद हो जाएगा सर मेरी गुड़िया का। कर्मचारी हां करता है। महिला कहती है कि सर अभी लिस्ट देख कर आयी हूं। किस बच्चे का नाम हे। उस दिन 16 थे, अब सीधे 18 कर दिए। उसमें भी उसका ....नाम है। मेरी गुड़िया का फिर भी नाम नहीं है।

कर्मचारी- कोई नहीं हो जाएगा, आपका भी

महिला- चला सर ठीक है, फिर मैं कब तक करू आपको कॉल।

कर्मचारी- एग्री हो आप

महिला- सर पेमेंट नहीं हो पाएगी इतना

कर्मचारी- बेशर्मी पर उतरते हुए, फर तो आए महीने एक दिन फेटना (मिलना) पड़ेगा आपने, बताओ, एक दो घंटे तक

महिला- हो जाएगा सर

कर्मचारी- हां हो जाएगा, मैडम, फिर महिला की बात काट कर कहता है कि महीने में एक दिन करना पड़ेगय।

महिला- ठीक है सर, आप बता दो मेरे को, फिर कैसे क्या है। नाम कैसे आएगा, गुड़िया का पहले

कर्मचारी- वो मैं बात करूंगा न, बता दो क्या क्या नाम हैं।

महिला- बच्चे का नाम.... है और फादर ... हैं। क्योंकि ड्रा तो अभी चल रहे हैं। ड्रा में अभी नाम नहीं आएगा तो फिर मेरा इतनी मेहनत करने का क्या फायदा।

कर्मचारी- वो तो है ही जी

महिला- ये तो सर भरोसे पर ही हैं सारी चीजें

कर्मचारी- सेवा पानी तो आपने करनी ही पड़ेगी जी

महिला- बिल्कुल मैं समझ रही हूं सर, कर्मचारी बोलता है। महिला दोबारा कहती है, मैं समझ रही हूं सर, कराओ सर फिर मेरी गुड़िया का कराओ

कर्मचारी- देख लेना मैडम जो बात हैं। आधे घंटे देख लेना

महिला- सर आप गुड़िया का करा दो मेरा, बस उसके बाद तो मैं हाजिर ही हाजिर हूं।

कर्मचारी- देख लेना आज, आधा घंटा ही तो लगेगा।

महिला- ठीक है सर मैं आपको फोन कर दूंगी। इसके बाद बातें बंद हो जाती हैं।

लोगों ने की कर्मचारी की धुनाई

महिला ने इसके बाद पूरी जानकारी अपने पति को दी। बताया गया है कि महिला का पति कुछ लोगों को साथ लेकर कर्मचारी के पास जाता है। लोगों ने कर्मचारी की जमकर धुनाई की। बाद में महिला ने मामले की शिकायत सेक्टर-27 थाना पुलिस को दी।
*पुलिस ने महिला केस वापस लेने का दबाव बनाया*

वहीं जब महिला ने अपने पति को इसके बारे में बताया तो खूब हंगामा हुआ। महिला ने पति ने लोगों के साथ मिलकर आरोपी को जमकर पीटा। साथ ही पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन महिला के अनुसार जब मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा तो पुलिस ने केस को रफा-दफा करने की कोशिश की और उस पर दबाव बनाया गया।

*छात्र अभिभावक संघ के आने के बाद शिकायत दर्ज*

महिला के अनुसार, पुलिस ने केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए उसे नवीन को पीटने का मामला दर्ज करने की बात कहकर डराया और दोनों पति-पत्नी को थाने में बैठाए रखा। जब मामला छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर के संज्ञान में आया तो उन्होंने थाना प्रबंधक सिविल लाइन को फोन करके मामले से अवगत कराया।

*केस दर्ज किया, लेकिन FIR की कॉपी नहीं दी गई*

महिला के अनुसार, छात्र अभिभावक संघ के सदस्यों के थाने में पहुंचने के बाद शिकायत लिखी गई और उसे घर जाने दिया गया। थाने में छात्र अभिभावक संघ की उपाध्यक्ष प्रवेश कुमारी और सचिव धर्मेंद्र के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया गया। वहीं अभी पुलिस की ओर से FIR की कॉपी भी नहीं दी गई है।
April 25, 2023

हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, जानिए कैसे और कहां हुआ हादसा

हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, जानिए कैसे और कहां हुआ हादसा
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में बाल-बाल बचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़। 
शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़। गाड़ी से आगे चल रही पायलट से टकराया पानी का टैंकर। जोरदार टक्कर में पलटा पानी का टैंकर।
April 25, 2023

हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वतकांड:ACB की FIR में IAS दहिया का नाम; ऑस्ट्रेलिया दौरा रद, शिकायतकर्ता सीआईडी ADGP से मिला

हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वतकांड:ACB की FIR में IAS दहिया का नाम; ऑस्ट्रेलिया दौरा रद, शिकायतकर्ता सीआईडी ADGP से मिला
चंडीगढ़ : हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) रिश्वत कांड मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की FIR में राज्य के वरिष्ठ IAS विजय दहिया का नाम आने की चर्चा है। इसके बाद अब उनका गीता महोत्सव में गृह मंत्री अनिल विज के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा रद हो गया है। इस सबके बीच शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा ने पंचकूला में सीआईडी ADGP आलोक मित्तल से मुलाकात की। इस दौरान रिंकू ने मामले से जुड़े सभी साक्ष्य भी दिखाए।
*10% लिया जाता कमीशन*

रिंकू मनचंदा ने मुलाकात के दौरान बताया कि स्किल डेवलपमेंट में बिल पास कराने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। उसके भी 49 लाख रुपए के बिल बकाया थे। इसको लेकर उसने चीफ स्किल ऑफिसर दीपक शर्मा से मुलाकात की। वहीं पर पूनम से बातचीत हुई। इस दौरान ही बिल पास कराने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की बात तय हुई।
*30 करोड़ के हुए बिल पास*

रिंकू ने एडीजीपी को बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन में 6 महीने के भीतर 20 से 30 करोड़ रुपए के बिल पास हुए हैं, जबकि 30 से 40 करोड़ रुपए के बिल अभी लंबित चल रहे हैं।इन बिलों को पास कराने के लिए भी मिशन में दलाल सक्रिय हैं। हालांकि रिश्वत कांड के खुलासे के बाद मिशन मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर तरफ चर्चाओं का ही दौर है।
*रिंकू ने ये भी खुलासे किए*

शिकायतकर्ता रिंकू ने एडीजीपी आलोक मित्तल को बताया कि जब उसकी पूनम चोपड़ा से मुलाकात हुई तो उसने खुद को हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का रिश्तेदार बताया। साथ ही ये दावा भी किया कि हरियाणा में कोई भी काम हो तो वह उसे करा देगी। उसकी ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पकड़ है। महिला ने रिंकू को आईएएस के बीच बड़ा नेटवर्क होने की वजह भी बताई। रिंकू ने बताया कि पूनम दिल्ली के एक बड़े स्कूल में वाइस प्रिंसिपल थी, इस दौरान उसके ब्यूरोक्रेसी में अच्छे संबंध बने।
April 25, 2023

जंतर-मंतर पर धरने का तीसरा दिन:विनेश बोलीं- एक हजार से ज्यादा लड़कियों का शोषण हुआ; 12 साल से अत्याचार देख रहे

जंतर-मंतर पर धरने का तीसरा दिन:विनेश बोलीं- एक हजार से ज्यादा लड़कियों का शोषण हुआ; 12 साल से अत्याचार देख रहे
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। पहलवान लगातार इस मामले में बड़े-बड़े खुलासे कर रहे हैं। इसी बीच विनेश फोगाट ने एक और बड़ा खुलासा किया है। विनेश ने एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आखिर अध्यक्ष से कितनी लड़कियां प्रताड़ित होंगी। जिसके जबाब में विनेश ने कहा कि इसकी कोई गिनती ही नहीं है।
मैं आपको 100 बताऊं, 200 बताऊं, 500 बताऊं, 700 बताऊं, 1000 बताऊं, जितनी भी बताऊं मुझे तो कम लगती है। क्योंकि 12 साल से हमने इसका अत्याचार देखा है कि कितना हुआ है। कोई एक लड़की ही कुश्ती में इसने ऐसी छोड़ी होगी, जिसके साथ इसने बदतमीजी या सेक्शुअल हैरेसमेंट करने की कोशिश न की हो।
रविवार को धरना स्थल पर आपबीती बताते हुए विनेश और साक्षी रो पड़ी थीं।

मुश्किल से ही कोई एक लड़की रेस्लिंग में बची होगी। मैं इसकी गिनती बता नहीं सकती कि कितनों के साथ ये सब हुआ है। इस काम में ये पूरा सिस्टम जुड़ा होता है। एक अकेला आदमी कुछ नहीं करता है।
पूरा सिस्टम फॉलो अप करता है कि कौन लड़की कहां जा रही है और कहां से हैं। उनका मोबाइल नंबर निकालना है, उनसे बातचीत करवानी है। ये एक पूरा सिस्टम होता है, जिसके जरिए सब जाते हैं और फिर बृजभूषण की एंट्री होती है।
*हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा जाएंगे जंतर-मंतर*

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन का ऐलान किया है। हुड्डा का कहना है कि ये खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं। इन्होंने हर बार देश के परचम को पूरी दुनिया में फहराया है।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को रोड पर आकर धरने पर बैठना पड़े बड़ी शर्मनाक बात है। खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए। क्योंकि उनकी मांग जायज़ है। ऐसे में वो खुद राजनीति से ऊपर उठकर लगातार खिलाड़ियों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

वो आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने बार-बार कुश्ती संघ पर लगे तमाम आरोपों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। खिलाड़ियों की शिकायतों पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
*बजरंग ने सभी गेम के खिलाड़ियों से भी मांगा समर्थन*

धरने पर बैठे पहलवान लगातार वहां से उनका समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। पहलवानों ने वहां से पहले सभी राजनीतिक दलों से उनका समर्थन करने की अपील की। इसके बाद उन्होंने सभी खापों से माफी मांगते हुए साथ मांगा।
अब बजरंग ने फिर एक अपील की है कि ये सिर्फ कुश्ती की लड़ाई नहीं हो सकती। क्योंकि इस तरह का शोषण हर गेम में होता है। इसलिए वह अपने समर्थन में बाकी सभी गेम के खिलाड़ियों का समर्थन भी चाहते हैं ताकि हर खेल को बचाया जा सके।
April 25, 2023

उत्तराखंड:केदारनाथ के कपाट खुले; भाई दूज पर होंगे बंद, शिवरात्रि पर तय होती है इसकी तारीख

उत्तराखंड:केदारनाथ के कपाट खुले; भाई दूज पर होंगे बंद, शिवरात्रि पर तय होती है इसकी तारीख
उत्तराखंड का तीसरा धाम है केदारनाथ, 1000 साल पहले बना था ये मंदिर

29 अप्रैल यानी आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के पट खुल गए हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस मंदिर के पट हर साल वैशाख महीने यानी मार्च-अप्रैल में खोले जाते हैं। करीब 6 महीने तक यहां दर्शन और यात्रा चलती है। इसके बाद कार्तिक माह यानी अक्टूबर-नवंबर में फिर कपाट बंद हो जाते हैं। कपाट बंद होने पर भगवान केदारनाथ को पालकी से उखीमठ ले जाते हैं और वहां ओंकारेश्वर मंदिर में अगले 6 महीनों तक उनकी पूजा की जाती है।
केदारनाथ उत्तराखंड के 4 धामों में तीसरा धाम है। इसके अलावा ये 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे उंची जगह बना ग्यारहवां शिवलिंग है। महाभारत के अनुसार यहां शिवजी ने पांडवों को बेल के रूप में दर्शन दिए थे। ये मंदिर करीब 1 हजार साल पहले आदि शंकराचार्य ने बनवाया था। ये तीर्थ 3,581 वर्ग मीटर की ऊंचाई पर और गौरीकुंड से करीब 16 किमी दूरी पर है।
8वीं-9वीं शताब्दी में बना मंदिर
*स्कंद पुराण के अनुसार, गढ़वाल को केदारखंड कहा गया है।*

 केदारनाथ का वर्णन महाभारत में भी है। महाभारत युद्ध के बाद पांडवों के यहां पूजा करने की बातें सामने आती हैं। माना जाता है कि 8वीं-9वीं सदी में आदि शंकराचार्य द्वारा मौजूदा मंदिर बनवाया गया था। बद्रीनाथ मंदिर के बारे में भी स्कंद पुराण और विष्णु पुराण में वर्णन मिलता है। बद्रीनाथ मंदिर के वैदिक काल (1750-500 ईसा पूर्व) भी मौजूद होने के बारे में पुराणों में वर्णन है। कुछ मान्यताओं के अनुसार, यहां भी 8वीं सदी के बाद आदि शंकराचार्य ने मंदिर बनवाया।
*यहां पांडवों को बैल के रूप में दिए थे दर्शन*

शिव महापुराण की कथा के अनुसार महाभारत युद्ध खत्म होने पर पांडवों ने परिवार और अपने ही गौत्र वालों की हत्या के दोष से मुक्ति पाने के लिए वेदव्यास जी से प्रायश्चित का उपाय पुछा। उन्होंने बताया कि इस पाप से मुक्त होने के लिए केदार क्षेत्र में जाकर भगवान केदारनाथ का दर्शन और पूजा करनी चाहिए। इसके बाद पांडव केदारखंड की यात्रा पर गए।
केदारखंड में पांडवों को देख भगवान शिव गुप्तकाशी में अन्तर्धान हो गए। उसके बाद कुछ दूर जाकर शिवजी ने एक बैल का रूप धारण किया। पांडवों को पता चल गया कि वो शिवजी ही हैं। भगवान शिव ने पांडवों के मन की बात जान ली। इसे बाद वो दलदली धरती में धंसने लगे। भीम ने रोकने के लिए बैल रूपी शिवजी की पूंछ पकड़ ली अन्य पांडव भी करुणा के साथ रोने लगे और भगवान भोलेनाथ की स्तुति करने लगे। इस पर भगवान प्रसन्न होकर उनकी प्रार्थना पर बैल के पीठ के हिस्से में वहीं स्थित हो गए। पाण्डवों ने उनकी पूजा कर के गोत्र हत्या के पाप से मुक्ति पाई।
*महाशिवरात्रि पर तय होती हैं कपाट खुलने की तारीख*

उखीमठ के मैनेजर अरूण रतूड़ी के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख और समय फरवरी में महाशिवरात्रि पर ही तय हो जाते हैं। ये मुहूर्त उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारी पंचांग के अनुसार निकालते हैं। कपाट खुलने के मुहूर्त में आमताैर पर अक्षय तृतीया या उसके एक-दो दिन बाद की तारीख तय होती है। 6 महीने तक केदारनाथ यात्रा चलती है। मैनेजर रतूड़ी बताते हैं कि केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तारीख निश्चित रहती है। हर साल दीपावली के दो दिन बाद भाईदूज पर सुबह पूजा-अर्चना कर मंदिर के कपाट बंद किए जाते हैं। इस साल 16 नवंबर को केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होंगे।
*उत्तराखंड की चारधाम यात्रा*

अक्षय तृतीया के बाद उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा शुरू हो जाती है। जो कि यमुनोत्री से शुरू होकर गंगोत्री फिर केदारनाथ और आखिरी में बद्रीनाथ धाम पर पूरी होती है। मैनेजर रतूड़ी ने बताया कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुल चुके हैं। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुले। कोराेना महामारी के कारण इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट की तरीख में बदलाव हुआ है। जो कि अब 15 मई को खुलेंगे।

Monday, April 24, 2023

April 24, 2023

राष्ट्र की सांस्कृतिक विकास यात्रा को दर्शाती है ललित कला: राजन चिल्लाना

राष्ट्र की सांस्कृतिक विकास यात्रा को दर्शाती है ललित कला: राजन चिल्लाना 

एस ए एस आर्ट सोसाइटी प्रतिभावान कलाकार छात्रों को देगी स्कॉलरशिप
जींद : ( संजय कुमार ) सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी कला महाविद्यालय में पढऩे वाले प्रतिभावान चित्रकार, मूर्तिकार, प्रिंट मेकर, अप्लाइड आर्टिस्ट को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। जिस के पोस्टर का विमोचन विधायक प्रतिनिधि डॉ. राजन चिल्लाना एवं विधायक सुपुत्र रुद्राक्ष मिड्ढा ने अपने कार्यालय में किया। विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना ने कहा कि किसी भी देश की सांस्कृतिक, विकास यात्रा का दर्शन करना हो तो वह वहां की कलाओं के जरिए किया जा सकता है। संस्कृति की संभाल में कलाओं का अहम योगदान है। उन्होंने भारतीय शिल्प कला से लेकर अनेक कलाओं का वर्णन करते हुए अपने विचार रखे, साथ ही उन्होंने सोसायटी द्वारा ऐसे होनहार विद्यार्थियों के प्रति अपने कर्त्तव्यनिष्ठा को आधार बिंदु मानकर जिस तरह से छात्रवृत्ति की योजना बनाई है वह उन नए कलाकारों के विकास व उत्थान में मील का पत्थर साबित होगी । उन्होंने संस्था द्वारा किए गए अनेक कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कौशिक ने बताया कि हमारा संगठन कला महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का एक समूह है जो समय-समय पर ऐसे निर्णय लेता है जिसमें कला एवं कलाकारों की संभाल को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही कला के द्वारा सामाजिक चेतना के कार्यों में संस्था हमेशा बढ़-चढक़र भाग लेती है जैसे कोविड-19 के समय में संस्था में लंबे समय तक कला को हथियार बनाकर जन-जागरण अभियान चलाया। इस मौके पर संस्था के सचिव नवीन मारीचि, कोषाध्यक्ष मोहित बब्बर, नितिन, सुमित, प्रदीप, राजू शर्मा व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
April 24, 2023

जींद में ऑनलाइन धोखाधड़ी में 2 गिरफ्तार:फेसबुक पर ऑल्टो कार बेचने का झांसा देकर ठगे थे 1.30 लाख रुपए

जींद में ऑनलाइन धोखाधड़ी में 2 गिरफ्तार:फेसबुक पर ऑल्टो कार बेचने का झांसा देकर ठगे थे 1.30 लाख रुपए
हरियाणा बुलेटिन न्यूज का असर 

ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार युवक।

जींद : हरियाणा के जींद में लोगों से फेसबुक या सोशल मीडिया पर सस्ती गाड़ी आदि के विज्ञापन डालकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में साइबर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नूंह के फिरोजपुर झिरका के वार्ड 12 निवासी मोहमद जावेद और वार्ड 5 निवासी शौकीन के रूप में हुई है। साइबर थाना प्रभारी कर्ण सिंह की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 अगस्त 2022 को सफीदों के गांव डिडवाड़ा निवासी ऋषिपाल ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसने फेसबुक पर ऑल्टो गाड़ी की एड देखी थी, जिस पर लिखे हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया और गाड़ी के बारे में पूछा। सामने वाले ने बताया कि वह आर्मी में नौकरी करता है और उसकी ड्यूटी झारखंड से श्रीनगर बदल गई है, इसलिए अपनी गाड़ी को बेचना चाहता है।
गाड़ी झारखंड में खड़ी है। दोनों के बीच 50 हजार रुपए में कीमत तय हो गई। आरोपी ने कुछ देर बाद फोन कर बताया कि उसने गाड़ी को पार्सल कर दिया है और व्हाट्सएप पर डाकखाने की रसीद भेज दी और कहा कि जीएसटी, बीमा के पैसे ऑनलाइन गूगल पे पर देने पड़ेंगे, जो बाद में गाड़ी की कीमत में से कम कर दिए जाएंगे।
उसने आरोपी के झांसे में आकर दो से तीन बार ट्रांजक्शन के जरिए 1 लाख 30 हजार रुपए अकाउंट में भेज दिए। बाद में आरोपियों के नंबर बंद हो गए। साइबर थाना क्राइम के प्रबंधक कर्ण सिंह ने साइबर सेल की मदद से नूहं के फिरोजपुर झिरका निवासी मोहम्मद जावेद और शौकीन वासी वार्ड नंबर-5 को काबू कर लिया।
April 24, 2023

PM मोदी के गेस्ट बनेंगे जींद के सुनील जागलान:सेल्फी विथ डॉटर कैंपेन के जनक, 100वें एपिसोड के सम्मानित अतिथि होंगे, सरकार से मिला निमंत्रण

PM मोदी के गेस्ट बनेंगे जींद के सुनील जागलान:सेल्फी विथ डॉटर कैंपेन के जनक, 100वें एपिसोड के सम्मानित अतिथि होंगे, सरकार से मिला निमंत्रण
जींद : हरियाणा के जींद जिले के छोटे से गांव बीबीपुर से सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू करने वाले सुनील जागलान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेहमान बनेंगे। सुनील जागलान को प्रधानमंत्री के पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड में सम्मानित अतिथि बनने का मौका मिला है। जागलान के पास निमंत्रण पहुंच चुका है।
प्रसार भारती द्वारा मंगलवार से कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की जा रही है, जिसमें उन लोगो को सम्मानित अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जिनका जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया। यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि बीबीपुर से शुरू हुआ अभियान आज न केवल विश्व के 80 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वाधिक 4 बार मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र कर चुके हैं।
*जून 2015 में शुरू किया अभियान*

जागलान ने बताया कि 9 जून 2015 को सेल्फी विद डॉटर अभियान शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले 28 जून 2015 को मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 4 बार मन की बात कार्यक्रमों में इस अभियान को प्रचारित किया। प्रधानमंत्री जब 13 नवंबर 2015 को इंग्लैंड के वेंबले सिटी में गए तो उन्होंने वहां बसे भारतीयों से रूबरू होते हुए हरियाणा तथा सेल्फी विद डॉटर अभियान का जिक्र करके इससे जुड़ने का आह्वान किया।
इसके बाद 27 नवंबर 2015 को सिलिकॉन वैली अमेरिका में दिए गए भाषण के दौरान भी बीबीपुर से शुरू हुए अभियान का जिक्र किया। जागलान ने बताया कि अब मन की बात के 100वें एपिसोड के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित अतिथि के रूप में बुलाया गया है। 25 अप्रैल को दिल्ली पहुंचने के बाद 26 अप्रैल को मन की बात कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
*30 अप्रैल को एपिसोड की स्क्रीनिंग*

27 अप्रैल को इस कार्यक्रम में शामिल सभी सम्मानित अतिथियों को राष्ट्रपति भवन, कर्तव्य पथ ओर प्रधानमंत्री संग्रहालय दिखाया जाएगा। 29 अप्रैल को दिल्ली से चंडीगढ़ राजभवन आएंगे। 30 अप्रैल को चंडीगढ़ राजभवन में मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की स्क्रीनिंग होगी, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
April 24, 2023

BJP नेता कुलदीप पर 2 गुटों में बंटा बिश्नोई समाज:जांभोलाव धाम ने संरक्षक पद से हटाया, बिश्नोई महासभा समर्थन में उतरी

BJP नेता कुलदीप पर 2 गुटों में बंटा बिश्नोई समाज:जांभोलाव धाम ने संरक्षक पद से हटाया, बिश्नोई महासभा समर्थन में उतरी
हरियाणा के भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई।

हिसार : हरियाणा के पूर्व सांसद, भाजपा नेता और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई को लेकर बिश्नोई समाज दो गुटों में बंट गया है। बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाव धाम जाम्बा जिला जोधपुर ने 23 अप्रैल को पत्र जारी करके उन्हें अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद और बिश्नोई रत्न से मुक्त करने की घोषणा कर दी है।
साथ ही जांभोलाव धाम की आथुणी जागा के श्रीमहंत शिवदास शास्त्री को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कार्यवाहक संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उप प्रधान सुभाष देडू ने कहा कि ये तथाकथित लोग हैं। समाज विरोधी लोग हैं और समाज को कमजोर करना चाहते हैं। वे उस महासभा के सदस्य नहीं है। कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न महासभा की ओर से दिया गया है।

महासभा से सरंक्षक को हटाने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है। ये दावे फर्जी है और समाज को कमजोर करने की साजिश है।
*जांभोलाव पंच-पंचायत ने मांगा था स्पष्टीकरण*

इससे पहले राजस्थान में बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में मुकाम पीठाधीश्वर रामानंद तथा महासभा कार्यकारिणी ने कुलदीप बिश्नोई को सरंक्षक पद ही बने रहने का फैसला दिया था। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई दूसरे समाज में करने पर जांभोलाव पंच-पंचायत ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।
कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई ने पंजाबी समाज की सृष्टि अरोड़ा से सगाई की थी। जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर डाली, जिसके बाद समाज में इसको लेकर विवाद शुरू हो गया।
*23 अप्रैल को जारी किया पत्र*

बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाव धाम, जाम्बा ने जारी पत्र में लिखा कहा कि कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सरंक्षक पद पर हैं। बिश्नोई रत्न सम्मान से भी सम्मानित हैं, उनके द्वारा कुछ समय से समाज विरोधी आचरण से बिश्नोई समाज की रीति-रिवाजों, मान्य परंपराओं व मर्यादाओं को तोड़कर समाज की भावनाओं को आहत एवं शर्मसार किया है।
इस संबंध में उन्हें 20 मार्च 2023 को नोटिस देकर दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया था। मगर, 7 अप्रैल 2023 तक कोई जवाब नहीं दिया गया। इस संबंध में 7 अप्रैल 2023 को बिश्नोई समाज के संतों व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक उक्त प्रकरण के निर्णय के लिए रखी गई थी, कुछ प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा निवदेन किया गया कि कुलदीप बिश्नोई को एक और अवसर प्रदान किया जाए।

दोबारा 2 सप्ताह का समय दिया जाए। इसके बाद विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि कुलदीप बिश्नोई को 22 अप्रैल 2023 तक अपना जवाब पेश करने का अवसर दिया जाए।
*जाम्भोलाव धाम द्वारा जारी पत्र पढ़िए...*


कुलदीप बिश्नोई को किया गया मुक्त

22 अप्रैल को जांभोलाव धाम की पंच-पंचायत ने निर्णय लिया है कि कुलदीप बिश्नोई की मर्यादाओं एवं परंपराओं को तोड़कर समाज की भावनाओं को आहत एवं शर्मसार करने के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद एवं बिश्नोई रत्न के सम्मान से मुक्त किया जाता है।
भविष्य में इनको समाज के किसी कार्यक्रम में संरक्षक पद एवं बिश्नोई रत्न सम्मान से संबोधित नहीं किया जाएगा। यदि बिश्नोई समाज के किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा भविष्य में कुलदीप बिश्नोई को पद एवं सम्मान से संबोधित किया जाता है तो वह समाज व संस्था का दोषी माना जाएगा।

जांभो धाम पंच पंचायत द्वारा जारी किए गए आदेश पढ़ें...
*आचार्य रामानंद ने दिया था सेवा का आशीर्वाद*

दूसरी ओर 7 अप्रैल को मुकाम में हुई मीटिंग कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उसके लिए समाज सर्वोपरि है। उसके बाद संतों का स्थान सबसे ऊपर है। मैं और महासभा कार्यकारिणी पूरे संत समाज का दिल से सम्मान करते हैं और मैं निजी तौर पर भी संतों का बहुत सम्मान करता हूं। समाज हित में संत समाज जो भी निर्णय लेंगे, हमें वो निर्णय स्वीकार है।
*अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्यों के साथ कुलदीप बिश्नोई*

इसके बाद आचार्य रामानंद ने चौधरी कुलदीप बिश्नोई और महासभा अध्यक्ष से पूरे मामले को सुना। साथ ही जांभा के दोनों महंतों भगवान दास एव प्रेमदास ने आचार्य रामानंद को अधिकृत किया कि आप जो भी फैसला लेंगे, हम आपके साथ है।
इसके बाद स्वामी रामानंद ने कुलदीप बिश्नोई को कहा कि आप समाज की सेवा ऐसे ही करते रहो, मेरा आशीर्वाद आपके साथ है। आचार्य स्वामी रामानंद ने सभी को आपसी भेदभाव मिटाकर एक साथ चलने और महासभा के सरंक्षक के रुप में कुलदीप बिश्नोई का साथ दें। साथ ही पूरे मामले को समाज हित में विराम देते हैं।

बिश्नोई समाज पंच- पंचायत जांभोलाव धाम जाम्बा जिला जोधपुर ने श्रीमहंत शिवदास शास्त्री को बिश्नोई महासभा का कार्यवाहक संरक्षक नियुक्त किया।
*जांभोलाव धाम पंच- पंचायत ने मांगा था स्पष्टीकरण*

इससे पहले 20 मार्च को भेजे गए नोटिस में बिश्नोई समाज पंच- पंचायत जांभोलाभ धाम ने कहा है कि हाल ही में समाज में कुछ समय से घटित घटनाक्रम पर विचार विमर्श करने पर यह पाया है कि आपने अपने आचरण से बिश्नोई समाज की मान मर्यादाओं एवं परम्पराओं को बार-बार तोड़कर पूरे समाज की भावनाओं को आहत व शर्मसार किया है।

इसलिए इस पंचायत ने यह निर्णय लिया है कि क्यों न आपको समाज की मर्यादाओं को तोड़ने के कारण अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद व बिश्नोई रत्न सम्मान से मुक्त किया जाए। आपको दो सप्ताह में इस नोटिस का जवाब दें अन्यथा एकतरफा उचित कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
7 अप्रैल को मुकाम में कुलदीप बिश्नोई को संतों ने बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद पर बने रहने का संतों ने आशीर्वाद दिया था।

*कुलदीप के समर्थन में उतरी थी बिश्नोई महासभा*

कुलदीप बिश्नोई को जांभोलाव धाम पंचायत के पत्र भेजने के विरोध में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने जोधपुर में मीटिंग की। मीटिंग के बाद महासभा ने एक 3 पेज का नोटिस जारी करके जांभोलाव धाम पंचायत के तथाकथित पंचों को चेतावनी दी है कि वे कुलदीप बिश्नोई के साथ खड़ी है और ऐसे नोटिस जारी करके समाज को तोड़ने का काम न करें।
जोधपुर में हुई इस मीटिंग में महासभा ने कहा कि महासभा को सोशल मीडिया से एक पत्र मिला है, जिसमें महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई पर समाज की मर्यादाओं को तोड़ने का कहते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की गई है। जिसने भी यह पत्र लिखा उसकी महासभा निंदा करती है। महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। समाज को तोड़ने वाली घटना मानती है।