Breaking

Thursday, May 4, 2023

May 04, 2023

सुप्रीम कोर्ट में महिला पहलवानों का केस बंद:कोर्ट ने कहा- बृजभूषण पर FIR की मांग पूरी, कोई और मसला हो तो हाईकोर्ट जाएं

सुप्रीम कोर्ट में महिला पहलवानों का केस बंद:कोर्ट ने कहा- बृजभूषण पर FIR की मांग पूरी, कोई और मसला हो तो हाईकोर्ट जाएं
नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर बुधवार रात हुई झड़प हुई थी। इसमेंरेसलर राकेश यादव का सिर फट गया था। विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत भी घायल हुए।
जंतर-मंतर पर बुधवार रात हुई झड़प हुई थी। इसमेंरेसलर राकेश यादव का सिर फट गया था। विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत भी घायल हुए।
सुप्रीम कोर्ट ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ महिला रेसलर्स की याचिका की सुनवाई गुरुवार को बंद कर दी। अदालत ने कहा कि महिला रेसलर्स को सुरक्षा दी गई है। उनकी मांग बृजभूषण पर FIR दर्ज करने की थी, जो पूरी हो चुकी है। अब कोई और मसला हो तो याचिकाकर्ता हाईकोर्ट या निचली अदालत में जा सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला तब आया है, जब जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई है। जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात हुई झड़प में पहलवान राकेश यादव और विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत को चोटें आई हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि रेसलर पर बल प्रयोग नहीं किया गया, 5 पुलिसवाले घायल हुए हैं।
लगातार 12 दिन से धरना दे रहे रेसलर्स झड़प के बाद गुरुवार को कहा कि हम सभी मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। महावीर फोगाट ने भी कहा कि वे अपना द्रोणाचार्य अवॉर्ड लौटा देंगे।

रेसलर्स से मिलने गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, किसान और खाप नेता पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नवजोत सिंह सिद्धू और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने रेसलर्स का सपोर्ट किया है।
*बुधवार रात हुई झड़प से अब तक की कहानी सिलसिलेवार पढ़िए...*

बुधवार रात 10:45 बजे: विवाद तब शुरू हुआ, जब बारिश से बिस्तर और सड़कें भीगने के बाद पहलवान बेड लेकर धरना स्थल आए। आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती भी बेड लेकर पहुंचे। पुलिस ने जब पहलवानों और भारती को रोका तो बहस शुरू हो गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन रेसलर्स उग्र हो गए। हल्की सी झड़प भी हो गई। भारती समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। गुरुवार को धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।
बुधवार रात जंतर-मंतर पर बेड लिए रेसलर्स और उन्हें रोकते पुलिसकर्मी।

पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प की यह फोटो बुधवार देर रात की है। 

बुधवार रात 11:45 बजे: इस घटना के वीडियो और फोटोज भी सामने आए। पहलवानों ने कहा कि हम सिर्फ कुछ बेड लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस वालों ने हम पर हमला बोल दिया। कई पुलिसकर्मी नशे में थे, उन्होंने मारपीट की और अपशब्द कहे। रेसलर्स ने एक पुलिसवाले को पकड़ भी लिया। कहा कि यह नशे में अभद्रता कर रहा था। विनेश ने बताया कि उनके भाई दुष्यंत के सिर में चोट आई है। एक और रेसलर राकेश भी घायल है।
फोटो राकेश यादव की है। साथी रेसलर्स उनके सिर में लगी चोट दिखा रहे हैं। 


कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र की यह फोटो PTI ने जारी की है। पहलवानों ने आरोप लगाया कि ये पुलिसकर्मी नशे में था।
बुधवार रात 12:30 बजे: विवाद के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रेसलर संगीता फोगाट और साक्षी मलिक फूट-फूट कर रोने लगीं। इन्होंने हाथ जोड़े और कहा कि हमारी मदद करिए। विनेश ने बताया कि वो पलंग लेने जा रही थीं, इसी दौरान पुलिसकर्मी ने उनके साथ गाली गलौज और बदतमीजी की। विनेश ने रोते हुए कहा- क्या इसी दिन के लिए हम देश के लिए मेडल लेकर आए थे। बृजभूषण सुकून से सो रहे हैं और हम यहां लाठियां खा रहे हैं।
*मीडिया से बात करते हुए पहलवान संगीता फोगाट रो पड़ीं।*

 उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से उनका साथ देने की अपील की।
पुलिस से विवाद के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेसलर साक्षी मलिक रोने लगीं। 
बुधवार रात 01:00 बजे: बजरंग पुनिया ने कहा कि यह हमारे देश की वह बहन-बेटियां हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। बजरंग ने अपील की कि सभी लोग सुबह जंतर-मंतर पहुंचें, वरना यहां पर कोई नहीं बचेगा।

बजरंग ने कहा कि पुलिस हमारे खिलाफ ताकत का इस्तेमाल कर रही है, महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है।
बुधवार रात 2:00 बजे: बजरंग पुनिया ने एक और वीडियो जारी किया। कहा कि धरना स्थल पर ना आएं, क्योंकि यहां आने वालों को हिरासत में ले लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें मुद्दे से भटकाने की कोशिश की जा रही है। हमें भटकना नहीं है, किसी के साथ हाथापाई नहीं करनी है।

बुधवार रात 2:30 बजे: पुलिस ने जंतर-मंतर पर बैरिकेडिंग कर दी। मीडिया को भी वहां से हटा दिया गया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जंतर-मंतर जा रही थीं, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा को भी रात में ही हिरासत में ले लिया गया।
जंतर-मंतर पर बैरिकेडिंग के पास खड़े पुलिसकर्मी। कुछ लोग उनसे आगे जाने की इजाजत मांग रहे हैं। 

गुरुवार सुबह 7:30 बजे: स्वाति मालिवाल जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां विनेश, साक्षी और दूसरी महिला पहलवानों से मुलाकात की। हरियाणा के गांवों से किसान और खाप नेता जंतर-मंतर की ओर रवाना हुए। प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल ने समर्थन में बयान दिए। प्रियंका गांधी बोलीं- महिला पहलवानों के आंसू देखकर दुख हुआ। इन्हें न्याय मिलना चाहिए।
गुरुवार सुबह 8:45 बजे: पहलवानों की चिट्ठी वायरल, विनेश फोगाट बोलीं- हमने कोई खत नहीं लिखा

सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल है। दावा किया जा रहा है कि बजरंग पूनिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर जंतर-मंतर पर आंदोलनकारी खिलाड़ियों की परेशानियों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। हालांकि विनेश समेत कई अन्य पहलवानों ने कहा कि कोई चिट्ठी नहीं लिखी गई है।
गुरुवार सुबह 11 बजे: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचीं। उन्होंने यहां सभी पहलवानों से बात की। उन्होंने बताया कि वे रात को 1:30 बजे भी जंतर-मंतर आई थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रदर्शनकारियों से मिलने नहीं दिया और जबरदस्ती वहां से पुलिस स्टेशन ले गई। कई घंटे पुलिस स्टेशन में बैठाए रखने के बाद पुलिस ने उन्हें जंतर-मंतर आने दिया।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (बाएं से पहली) प्रोटेस्ट कर रहे पहलवानों से बात करती हुईं।

गुरुवार सुबह 11:10 बजे : सुबह करीब 10:30 बजे जींद से किसानों ने पहलवानों के समर्थन में दिल्ली की तरफ कूच किया। लेकिन, पुलिस ने 11 बजे उन्हें कुंडली में केजीपी-केएमपी जीरो पॉइंट के पास रोक लिया। ये किसान संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) के सदस्य अभिमन्यु कुहाड़ के नेतृत्व एकत्रित हुए थे।
पुलिस ने किसानों को आगे नही जाने दिया। इसके बाद केएमपी पुल के नीचे ही किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

*CM मनोहर लाल बोले- यह मामला हरियाणा से जुड़ा नहीं*
*सीएम मनोहर लाल ने कहा-* 'खिलाड़ियों का मामला हरियाणा सरकार के संज्ञान में है लेकिन यह मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ नहीं है। इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते। यह विषय दिल्ली व केंद्रीय टीमों से जुड़ा हुआ है।
May 04, 2023

जींद में पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल फ्री:किसानों की नारेबाजी; बोले- बेटियों पर हाथ उठाया- ज्यादती पर जान दे देंगे

जींद में पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल फ्री:किसानों की नारेबाजी; बोले- बेटियों पर हाथ उठाया- ज्यादती पर जान दे देंगे
जींद :दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस में हुए विवाद की आंच हरियाणा के जींद में पहुंच गई है। पहलवानों के पक्ष में किसान जींद-पटियाला हाइवे पर खटकड़ टोल पर जमा हो गए हैं। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सांकेतिक तौर पर वाहनों के लिए टोल को फ्री कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस और भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की जा रही है।
जींद में खापें, किसान और ग्रामीण पलवानों के पक्ष में एकजुट होकर गुरुवार को रोड पर उतर आए। खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर बरसोला ने कहा कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खटकड़ टोल सांकेतिक रूप से वाहनों के लिए फ्री कर दिया गया है। इसके बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ तो फिर पूरे प्रदेश के टोल परमानेंट फ्री करवा दिए जाएंगे।
*सतबीर बरसोला व अन्य दिल्ली की घटना पर रोष जताते हुए।*

सतबीर बरसोला ने कहा कि नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों पर लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार से बेटियों को शर्मशार होना पड़ रहा है। बेटियों पर ही हाथ उठने लगे तो खापों और उनका जीने का कोई फायदा नहीं है। किसान आंदोलन चला, उसमें वह सब्र कर गए, लेकिन बेटियों पर अटैक हुआ है, यह सरासर गलत है। बेटियां सभी की बराबर होती हैं। इन बेटियों ने इंटरनेशनल स्तर पर तिरंगा फहराया, देश के लिए मेडल लेकर आई हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि रोड पर बैठने के बाद भी इनके बाल खींचे गए, बिजली-पानी बंद कर दिया गया। इससे किसानों और खापों में रोष है। रात की घटना के बाद सुबह ही किसान खटकड़ टोल पर एकत्रित हो गए। दो घंटे सांकेतिक रूप से टोल फ्री किया गया है। इसके बाद और बड़ा फैसला लिया जाएगा।
May 04, 2023

हिसार में गर्भवती महिला के मर्डर का VIDEO:पत्नी के लिव-इन में रहने से गुस्साया पति; तेजधार हथियार से 10 वार कर कत्ल किया

हिसार में गर्भवती महिला के मर्डर का VIDEO:पत्नी के लिव-इन में रहने से गुस्साया पति; तेजधार हथियार से 10 वार कर कत्ल किया
हिसार : हरियाणा के हिसार में 4 माह की गर्भवती महिला के मर्डर का लाइव वीडियो सामने आया है। पत्नी के लिव इन रिलेशनशिप में रहने से नाखुश पति ने तेजधार हथियार से पत्नी का कत्ल कर दिया। वह पत्नी पर तब तक वार करता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हुई। यह मामला बुधवार रात का है।
वारदात हिसार के अग्रोहा खंड के लांधड़ी गांव की है। मृतका 29 साल की राज बाला पिछले कई महीने से पति को छोड़ अशोक नाम के शख्स के साथ लिव इन में रह रही थी। जिससे गुस्साए पति रोशन लाल ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस रोशन लाल को गिरफ्तार कर चुकी है।
*1 मिनट के वीडियो में पूरा मर्डर*

इस कत्ल की 1 मिनट की CCTV फुटेज सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि मृतका राजबाला प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) में टीका लगवाने के बाद एक महिला सिमरन के साथ घर वापस जा रही है। जब वह गेट के पास पहुंचती है तो पहले से ही बाहर पार्क में बैठा पति रोशनलाल उसका इंतजार कर रहा है। उसके हाथ में तेजधार हथियार देखते ही राजबाला वापस PHC की तरफ भागती है।
यह देख रोशनलाल उस पर पीछे से वार करता है और वह जमीन पर गिर जाती है। तब वह ताबड़तोड़ लगातार 9 वार करता है। उसके मरने के बाद भी वार करता जाता है। इसके बाद वह बाहर की ओर चल पड़ता था। फिर राजबाला की मौत को कन्फर्म करने के लिए वापस आकर वह फिर 10वां वार करता है। इस दौरान उसे कोई पकड़ नहीं सका। हत्या के बाद वह बाइक पर लिफ्ट लेकर चला जाता है।
*CCTV कैमरे में कैद हुआ पत्नी का पीछा करते हुए आरोपी पति।*
*शादी के 2 साल बाद ही शुरू हुआ प्रेम प्रसंग*

राज बाला की 2013 में रोशन लाल के साथ शादी हुई थी। जिसके बाद उनका बेटा पैदा हुआ। जो अभी 5 साल का है और नाना के घर रहता है। पुलिस जांच के मुताबिक शादी के 2 साल बाद यानी 2015 में राजबाला का प्रेम प्रसंग अशोक के साथ शुरू हो गया। उस वक्त रोशन लाल ट्रैक्टर चलाता था। इसके बाद 10 महीने पहले दोनों घर से भाग निकले और भाणा गांव में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
इस मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायतें हुई। पंचायत ने उन्हें गांव से बाहर जाने का फैसला सुनाया था। इसके बावजूद करीब एक महीने पहले वह फिर से गांव में आकर रहने लगे। जिसके बाद कत्ल की यह वारदात हो गई।
May 04, 2023

गोवा नहीं छोड़ेगा सोनाली का हत्यारोपी सुखविंदर:कोर्ट की शर्त- हर शुक्रवार CBI ऑफिस में पेशी, पासपोर्ट भी जमा होगा

गोवा नहीं छोड़ेगा सोनाली का हत्यारोपी सुखविंदर:कोर्ट की शर्त- हर शुक्रवार CBI ऑफिस में पेशी, पासपोर्ट भी जमा होगा
हिसार : हरियाणा भाजपा नेत्री एवं टिकटॉक स्टार सोनाली मर्डर केस में आरोपी PA सुधीर सांगवान के साथी सुखविंदर को जमानत मिली है, लेकिन वह गोवा नहीं छोड़ सकेगा। उसे गोवा में ही रहना होगा। हाईकोर्ट ने उसे 1 लाख बॉन्ड भरने की शर्त पर कंडीशनल जमानत दी है। उसे बुधवार जमानत मिली थी।
सुखविंदर के वकील सुखवंत सिंह दागी ने बताया कि हाईकोर्ट के ऑर्डर अनुसार सुखविंदर को सीबीआई ऑफिस रेगुलर जाना होगा और हर शुक्रवार को वह 10 से 12 बजे के बीच पेश होगा। उसे अपने घर का एड्रेस और रिश्तेदारों के नंबर भी जांच एजेंसी को उपलब्ध करवाने होंगे।
ट्रायल कोर्ट की तारीख रेगुलर अटेंड करनी होगी। उसे अपना पासपोर्ट भी जमा करवाना होगा, ताकि वह विदेश ना जा सके। यदि उसके पास पासपोर्ट नहीं है तो उसे एफिडेवेट देना होगा। सुखविंदर किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेगा।

कोर्ट ने कहा कि पैसा सुधीर के खाते में ट्रांसफर हुआ है, वह ही सोनाली के नजदीक था। यह सुधीर की इंस्ट्रक्शन पर ही काम कर रहा था। सीबीआई को इसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला।
*एडवोकेट सुखवंत सिंह दांगी*
*8 महीने बाद रिहा होगा*

सुखविंदर जेल से करीब 8 महीने बाद रिहा होगा। बुधवार को गोवा हाईकोर्ट ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत मंजूर की है। सुनवाई के दौरान CBI और सुखविंदर के वकीलों के बीच बहस हुई। सीबीआई ने जमानत का विरोध किया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच बहस मंगलवार को हुई थी, परंतु बहस पूरी न होने के चलते बुधवार को फिर से मामले पर सुनवाई हुई।
*सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी बेल*

इससे पहले उसकी बेल सेशन कोर्ट ने 16 फरवरी को खारिज कर दी थी। CBI ने बेल का विरोध किया था और जवाब दायर किया था कि जमानत मिलने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट सुखवंत सिंह दांगी ने कोर्ट में दलीलें दी थी कि इस केस में सुखविंदर को झूठा फंसाया गया है।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट भी दायर कर दी है, लेकिन उसमें कहीं पर भी सीबीआई इस मर्डर का मोटिव नहीं दिखा पाई। इसलिए यह मर्डर नहीं है और उनके मुवक्किल को जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाया गया है। वहीं सोनाली का पीए सुधीर सांगवान अभी जेल में है।
May 04, 2023

झड़प के बाद भड़के रेसलर्स:बजरंग बोले- हम पदक भारत सरकार को लौटा देंगे; दीपेंद्र ने कहा- रक्षक ही बने भक्षक

झड़प के बाद भड़के रेसलर्स:बजरंग बोले- हम पदक भारत सरकार को लौटा देंगे; दीपेंद्र ने कहा- रक्षक ही बने भक्षक
*पहलवान बजरंग पुनिया।*

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस की झड़प हो गई। मामला पुलिस के एक मुलाजिम द्वारा महिला पहलवानों को गाली-गलौज करने, धक्का-मुक्की करने से जुड़ा है। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा।
हाथापाई के दौरान विनेश फोगाट के भाई समेत दो पहलवानों को गंभीर चोट आई हैं। बजरंग ने पूरे देशवासियों से जंतर-मंतर पर पहुंचने की अपील की है। देर रात पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोते-बिलखते हुए आपबीती बताई।
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को वापस लौटा देंगे। अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है।
*आधी रात को जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्‌डा, पुलिस ने लिया हिरासत में*

पहलवानों से झड़प की खबर मिलते ही हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी आधी रात को ही जंतर-मंतर पर पहुंच गए। जहां पहलवानों के नजदीक जाने से दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। इस पर सांसद ने कहा कि आप मुझे और मैं आपको जानता हूं। केवल और केवल 5 मिनट के लिए, मैं अकेला जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि मेरे साथ मेरा PSO, सिक्योरिटी भी नहीं जा रही। मैं केवल अपनी बेटियों से उनका हाल पूछ कर, उन्हें हौसला देकर और फिर से शांतिपूर्वक रहने की अपील कर वापस आ जाउंगा। मैं अकेला ही जाउंगा, दूसरे किसी आदमी का नाम भी नहीं ले रहा हूं। पुलिस ने मना किया।

जिसके बाद उन्होंने पूछा कि आप एक अकेले आदमी को किस धारा के तहत रोक सकते हैं। जिसके बाद लोगों ने DCP से कहा कि आप जबरदस्ती कर रहे हो। डीसीपी ने भी जबाब दिया कि हां मैं जबरदस्ती कर रहा हूं। मैं मना नहीं कर रहा।
इसके बाद दीपेंद्र ने कहा कि जंतर मंतर पर चल रहे धरने पर खिलाड़ी बेटियों के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी की गई है। जो अमानवीय और असहनीय हैं। जब रक्षक भक्षक हो जाएं तो न्याय की उम्मीद किस से करें? सरकार बिना देरी के दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे। हम इस विकट परिस्थिति में अपनी बेटियों के साथ हैं।
*दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने जबरदस्ती हिरासत में लिया।*
*दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने किया डिटेन*

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में बदतमीजी की है, उसका मेडिकल भी नहीं करवाया गया है। केंद्र सरकार आज किस स्तर पर उतर आई है कि उन्होंने देश के लिए मेडल जीतने वाली लड़कियों से इस तरह का व्यवहार किया है। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने मंत्री सौरभ को भी डिटेन कर लिया। वहीं, जंतर-मंतर पहुंची दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को भी पुलिस ने जबरदस्ती हाथों-पैरों से उठाकर गाड़ी में डाल दिया।
*सरकार को भूलना नहीं चाहिए कि पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा: हनुमान बेनीवाल*

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में जंतर- मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे भारतीय पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा बदसलूकी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सड़कों पर आ जाएगा।

पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को त्वरित प्रभाव से पहलवानों की मांगों पर सकारात्मक संज्ञान लेना चाहिए।
*पुलिस के साथ झड़प और दो लोगों के घायल हाेने के बाद रेसलर साक्षी मलिक खुद को संभाल न सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।*

*प्रधानमंत्री जी देश की बेटियों को लाठियों से पिटवाना महंगा पड़ेगा: चंद्रशेखर आजाद*
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण तरीके से न्याय के लिये संघर्ष कर रही देश को कई मेडल दिलाने वाली बेटियों पर दिल्ली पुलिस का लाठीचार्ज बहुत ही कायराना व शर्मनाक कृत्य है।

उनके आंदोलन को बदनाम नहीं कर पाए तो अब लाठियों से उनके हौसले तोड़ना चाहती है। आपकी पुलिस, लेकिन याद रहे इन बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री जी, देश की बेटियों को इंसाफ की जगह लाठियों से पिटवाना आपको बहुत भारी पड़ेगा। बहनों के सम्मान में कल मैं जंतर मंतर जाऊंगा।
*सांसद संजय सिंह का ट्वीट-* पीएम मोदी जिस विनेश को आपने अपने परिवार की बेटी कहा था उसको आपकी पुलिस बहन की गाली दे रही है। क्या आपको शर्म आ रही है मोदी जी?
*कांगेस का ट्वीट-* ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा। हमें कई मेडल लाकर दिए। आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?
*किसान नेता राकेश टिकैत-* पहलवानों के धरने पर दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। पूरा देश न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है।
May 04, 2023

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से पुलिस की झड़प:पुलिस पर आरोप- पहलवानों से बदसलूकी और मारपीट की; विनेश के भाई का सिर फटा

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से पुलिस की झड़प:पुलिस पर आरोप- पहलवानों से बदसलूकी और मारपीट की; विनेश के भाई का सिर फटा
जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है।

नई दिल्ली: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स पर पुलिस ने बुधवार रात लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। रेसलर साक्षी मलिक ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की, जिसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया।
विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र ने उन्हें भी गाली दी और उनके भाई का सिर फोड़ दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने धरना स्थल से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इस घटना के थोड़ी देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आपबीती सुनाते हुए विनेश फोगाट, साक्षी मलिक रोने लगीं। बजरंग ने अपील कि लोग उनका सपोर्ट करने सुबह तक बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचें।

अपडेट्स...

बजरंग पूनिया ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमनाथ भारती बेड लेकर आए थे। पुलिस ने इसी पर आपत्ति जताई।
हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ को हिरासत में ले लिया है, फिलहाल वे मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हैं।
बजरंग की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है। उन्होंने लिखा- आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।
*दिल्ली पुलिस बोली- मामूली विवाद हुआ था*

दिल्ली पुलिस के DCP प्रणव तयाल ने देर रात जारी बयान में कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। हमने बीच-बचाव किया तो पहलवानों के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश करने लगे।

इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें 2 लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
*अब देखिए जंतर मंतर में हुए हंगामे की तस्वीरें...*

*महिला पहलवानों से गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ विवाद*

साक्षी मलिक के फेसबुक पेज से लाइव आए उनके पति सत्यव्रत मलिक ने बताया कि बुधवार को बारिश की वजह धरना स्थल पर जमीन पर सोया नहीं जा सकता था। जिसके चलते बेड की व्यवस्था की गई थी।
रात करीब 10:45 बजे विनेश अपनी बहन संगीता के साथ धरना स्थल से कुछ दूर यही बेड लेने जा रही थीं। तभी वहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने पूछा- कहां जा रही हो। उन्होंने बेड लाने की बात कही, तो पुलिस ने विनेश से गाली-गलौज करते हुए कहा- यहीं कीचड़ में साे जाओ।

इसका विरोध करने पर पुलिस-पहलवानों में बहस शुरू हो गई। बीच-बचाव में विनेश के भाई समेत बाकी पहलवान आ गए और वहां पुलिस समेत कई लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच पुलिस ने विनेश के भाई के सिर पर डंडा मारा। जिससे वह घायल हो गया।
*पहलवानों ने लगाए भारत माता की जय के नारे*

विरोध इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पहलवानों की अपील पर दिल्ली के उनके समर्थक भी वहां पहुंच गए। साथियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहलवानों ने भारत माता की जय... वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।
*बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को घसीटा​​​​​​​ था*

*WFI विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज*
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 4 मई को सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी।

इससे पहले बुधवार 3 मई को सुनवाई हुई। जिसके दौरान पहलवानों की ओर से पेश वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कुछ दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में दाखिल करने की मंजूरी मांगी। पहलवानों के वकील ने कहा यह महिला पहलवानों से छेड़छाड़ का मामला है। क्या अदालत में एक सीलबंद लिफाफा दाखिल किया जा सकता है?
यह कुछ ऐसा है जिसे सार्वजनिक डोमेन में नहीं रखा जा सकता। इस पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने हामी भरी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा मामले की पहले ही जांच चल रही है।

आप इसे जांच एजेंसी को क्यों नहीं दिखाते? आप मुझे इसे जांच अधिकारी के साथ शेयर करने दें। इस पर पहलवानों की ओर से पेश वकील बोले निश्चित रूप से कोई समस्या नहीं, लेकिन वह इस बारे में गुरुवार को बहस करेंगे। पीठ ने वकील को मेहता को अग्रिम प्रति के साथ गुरुवार को सीलबंद कवर हलफनामा लाने की अनुमति दी।
*शादी वाले दिन बृजभूषण के साथ वाली फोटो पर साक्षी का जवाब*

सोशल मीडिया पर साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें साक्षी और बृजभूषण एक साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर ने यह सवाल उठाया कि बृजभूषण से इतनी समस्या थी तो 2017 में साक्षी ने उन्हें अपनी शादी में क्यों बुलाया था?

अब साक्षी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास सत्ता में लोगों को आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। साक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा, ''बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती के अध्यक्ष हैं। हम सिर्फ खेलते हैं। 6-7 महीने हमारे कैंप में गुजरते हैं। तीन-चार महीने ही हम घर पर रहते हैं।
उस समय कुश्ती का सीजन नहीं होता है। ऐसे में हमारा उनसे लगातार मिलना होता है। वह कभी ट्रायल में आ जाते हैं तो कभी नेशनल प्रतियोगिता में तो कभी कैंप में। अगर हम उन्हें आमंत्रित नहीं करेंगे तो उनकी तरफ से कुछ नकारात्मक चीजें हो सकती हैं। यह उनकी शक्ति मान लो कि उन्हें तो आमंत्रित करना ही होगा, नहीं तो कुछ उल्टा हो सकता है।''
बुधवार को जंतर-मंतर पर बैठे रेसलर्स के साथ बात करतीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा (बाएं)।

बुधवार को पीटी उषा ने जंतर-मंतर पहुंच धरना खत्म करने की अपील की
बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां उन्होंने धरने पर बैठे रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की। इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि पीटी उषा ने बोला कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगीं।
वे पहले एक एथलीट हैं और फिर कुछ और। साथ ही पीटी उषा ने धरना खत्म करने की भी अपील की थी। मगर, खिलाड़ियों ने स्पष्ट किया कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे।