Breaking

Tuesday, May 16, 2023

May 16, 2023

हरियाणा सरकार ने 15.37 एकड़ भूमि गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को 33 सालों के लिए लीज पर दी- मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा सरकार ने 15.37 एकड़ भूमि गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को 33 सालों के लिए लीज पर दी- मनोहर लाल खट्टर 
चंडीगढ़, 16 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थिति में आज नगर निगम रोहतक की 15.37 एकड़ भूमि गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को 2 लाख रुपये प्रति वर्ष की दर से 33 वर्षों की लीज पर आवंटित करने हेतु नगर निगम रोहतक और गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के बीच समझौता हुआ और दस्तावेज एक्सचेंज किए गए।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के पदेन सचिव डॉ. जयपाल शर्मा एवं सभा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के प्रतिनिधिमंडल ने सभा की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भूमि का उपयोग मौजूदा शैक्षणिक संस्थान के विस्तार के लिए किया जाएगा।

सभा के पदेन सचिव डॉ. जयपाल शर्मा ने बताया कि 100 से शिक्षण संस्‍थाएं चला रही है और समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान कर रही है। वर्तमान में संस्‍था द्वारा एक स्नातक महाविद्यालय, 1 बीए महाविद्यालय तथा 1 विद्यालय चलाए जा रहे हैं। इन संस्थानों में लगभग 3700 छात्र अध्ययन कर रहे हैं।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को वर्ष 2008 में पहरावर जमीन लीज पर दी गई थी। लेकिन उसके बाद नगर निगम रोहतक बना और यह जमीन निगम के अधीन आ गई। लीज राशि का भी भुगतान नहीं हुआ। इस बीच हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने जमीन का अधिग्रहण किया, विवाद बढ़ा और एचएसवीपी ने जमीन को रिलीज कर दिया।

हाल ही में करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में इस जमीन को नए सिरे से गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को देने की घोषणा की। कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी देकर आज स्वीकृति पत्र एवं लीज दस्तावेज सभा को सौंपे गए हैं। सभा इस जमीन का उपयोग शिक्षण संस्थान बनाने के लिए करेगी। लीज में 5 साल का समय दिया गया है यदि 5 साल में भी संस्थान का निर्माण नहीं हो पाता तो और 5 साल का समय दिया जाएगा।
भगवान परशुराम महाकुंभ में की गई घोषणाओं में से अधिकांश हुई पूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान परशुराम महाकुंभ के दौरान की गई कई घोषणाओं में से अधिकांश पूरी हो गई हैं। इनमें भगवान परशुराम के नाम पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करना, कैथल में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर करना और परशुराम जयंती पर राजपत्रित अवकाश की घोषणा करना शामिल है। इसके अलावा, पुजारी-पुरोहित कल्याण बोर्ड की स्थापना का काम पाइपलाइन में है, जल्द ही पूरा हो जाएगा।
पहरावर मामले को हमने सुलझाया, इस मामले में विपक्ष का आलोचना करना सही नहीं

विपक्ष द्वारा पहरावर जमीन मामले में विरोध करने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को आलोचना तो अपने समय की करनी चाहिए। क्योंकि उनके समय में यह लीज हुई थी। लीज की बात करें तो वह अपने आप में डिफेक्टिव डॉक्यूमेंट था, जिसमें संस्थान बनाने के लिए केवल 2 साल का ही समय दिया गया था। इतना ही नहीं लीज पर दी गई जमीन को भी प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण करना सही नहीं था। उन्होंने इस मामले को उलझाया और इसे सुलझाने में हमें समय लगा और आज यह जमीन विधिवत सभा को लीज पर दे दी गई है।
लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का विरोध करना नैतिक रूप से नहीं है

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक एक गांव में जाकर जनसंवाद कर रहे हैं और लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है। जनसंवाद को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। हालांकि इन जनसंवाद कार्यक्रम में कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध करने का आह्वान किया जा रहा है, जो कि गलत है।
लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का विरोध करना नैतिक रूप से नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, हमारा मानना यह है कि यदि अन्य राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमों में भी कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगला जन संवाद का कार्यक्रम महेंद्रगढ़ जिला में होगा।

भ्रष्टाचार के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में ही यह साफ कर दिया था कि हम भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएंगे और उसी नीति पर चलते हुए हम भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।
इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी, नगर निगम, रोहतक के आयुक्त श्री धीरेंद्र खडगटा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
May 16, 2023

झज्जर शहर की सीवरेज व्यवस्था का होगा कायाकल्प- डॉ बनवारी लाल

झज्जर शहर की सीवरेज व्यवस्था का होगा कायाकल्प- डॉ बनवारी लाल

चण्डीगढ, 16 मई - झज्जर शहर की सीवरेज व्यवस्था कई दशक पुरानी है और शहरी क्षेत्र का लगातार विस्तार हो रहा है। बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर शहर की सीवरेज व्यवस्था को नए सिरे से बनाने की जरूरत है।  इसके लिए विभाग जल्द से जल्द शहर की सीवरेज व्यवस्था के कायाकल्प हेतु एस्टीमेट तैयार करें ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने झज्जर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति की कमी नहीं होनी चाहिए। आगामी दो महीने अतिरिक्त कार्य करने की जरूरत है। वरिष्ठ विभागीय अधिकारी निरन्तर पेयजल आपूर्ति की निगरानी रखें और जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी संपर्क में रहें।
डॉ बनवारी लाल ने  कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर तरीके से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेशभर में विकास कार्यों को मूर्त रूप दे रही है। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से प्रपोजल बनाकर जो ग्राम पंचायत वाटर टैंक बनाने के लिए जमीन देंगी, वहां नए वाटर स्टोरेज टैंक बनाएं जाएंगे, ताकि नहर बंद होने की स्थिति में सम्बन्धित गाँव में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बाधित न हो। उन्होंने कहा कि सीवरेज या पेयजल पाइप लाइन डालने बाद सड़क या गली को ठीक करने की जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य विभाग की है। संबंधित ठेकेदार को इस कार्य के लिए पेमेंट की जाती है। इस बात पर अधिकारी विशेष ध्यान दें।
May 16, 2023

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को क्या दिए आदेश, आप भी जानिए

चंडीगढ़, 16 मई- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों, उपायुक्तों और विभागाध्यक्षों को राज्य सरकारों और भारत में विदेशी राजनयिक मिशनों, विदेशों में भारतीय मिशनों के बीच संवाद संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये है।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकारों को लिखे   एक पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ विभाग भारत में स्थित विदेशी राजनयिक मिशनों के साथ सीधे बातचीत कर रहे हैं, जो दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

किसी भी प्रशासनिक आवश्यकता या संवाद के समय उचित प्रक्रिया का पालन प्रशासनिक विभागों के माध्यम से हो और इसके बारे में मंत्रालय को भी सूचित किया जाए।  सीधा संवाद केवल उन मामलों में किया जाना चाहिए जहां दिशानिर्देशों के अनुसार स्पष्ट रूप से इसकी अनुमति हो।  
मुख्य सचिव ने कहा कि यदि दिशा निर्देशों में कोई अस्पष्टता या संदेह है, तो संबंधित प्रशासनिक विभागों को मुख्य सचिव के कार्यालय को सूचित करते हुए विदेश मंत्रालय से जानकारी लेनी चाहिए। इन निर्देशों की उल्लंघना को गंभीरता से लिया जाएगा और  संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
May 16, 2023

गौशालाओं के खाते में डाले गए 35 करोड़ : जेपी दलाल

गौशालाओं के खाते में डाले गए 35 करोड़ : जेपी दलाल

- मुख्यमंत्री ने गौशालाओं का बजट 40 से किया 400 करोड़
चंडीगढ़ ,16 मई- हरियाणा के कृषि एवं पशु पालन मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि प्रदेश की गौशालाओं को गौशाला एवं गौसदन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मौसमी सूखा चारा (तूढ़ा / भूसा) खरीद के लिए त्वरित चारा अनुदान की किस्त जारी की गई हैं। राज्य की कुल 546 पंजीकृत गौशालाओं को 35 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है, जो उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गौशालाओं का बजट 40 से किया 400 करोड़ किया है। श्री दलाल ने बताया कि जिला भिवानी की 36 गौशालाओं के लिए दो करोड़ दो लाख 71 हजार रुपए की राशि जारी की है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं के बजट में 10 गुणा बढ़ोतरी कर दी गई है। गौशालाओं को चारे आदि में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि समय के अभाव व आकस्मिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस अनुदान राशि को सरल पोर्टल के माध्यम से न देकर, वर्ष 2022-23 में दी गई प्रथम चारा अनुदान किस्त वितरण की तरह सीधे गौशालाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से देने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त गौशालाओं को इस विशेष त्वरित मौसमी चारा अनुदान के लिए आवेदन करने के लिए स्कीम में वर्णित जरूरी दस्तावेज जमा करवाने की छूट भी प्रदान की गई है।
May 16, 2023

18 मई को भिवानी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, करीब 25 कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

18 मई को भिवानी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, करीब 25 कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
चंडीगढ़, 16 मई -  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 18 मई को भिवानी जिले के दौरे पर रहेंगे। वे भिवानी शहर में आयोजित करीब 25 विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम क्रमश: टाययान पाना, लक्ष्मी नगर, दादरी गेट, न्यू हाउसिंग बोर्ड, हनुमान गेट, कन्हैया लाल हॉस्पिटल, प्रजापति धर्मशाला, पतराम गेट, हनुमान मंदिर जोहड़ी, पीपली वाली जोहड़ी, घंटाघर चौक, किरोड़ीमल मंदिर, हरजीकान चौक, खाड़ी मोहल्ला, अनाज मंडी, जितू वाला जोहड़, वार्ड नंबर 18, सेवा नगर, सेक्टर 23 आदि जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री शहरवासियों को संबोधित करेंगे तथा उनकी समस्याएं सुनेंगे। वहीं 19 मई शुक्रवार को डिप्टी सीएम पानीपत और सोनीपत जिले के दौरे पर रहेंगे।
May 16, 2023

मुख्यमंत्री ने जारी किया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का प्रोस्पेक्टस

मुख्यमंत्री ने जारी किया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का प्रोस्पेक्टस

नवीनतम तकनीक पर आधारित रोजगारपरक कोर्स शुरू करने के लिए कुलपति डॉ. राज नेहरू को दी बधाई
चंडीगढ़ , 16 मई -  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधोला  का प्रोस्पेक्टस जारी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को कुशल बनाने के लिए शुरू किए गए सभी कोर्स बहुत प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री ने नवीनतम तकनीक से जुड़े रोजगारपरक कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इंडस्ट्री की मांग पर आधारित कार्यक्रम चलाए जाने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने देश के पहले इनोवेटिव स्किल स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा और देश के युवाओं को कुशल बनाने की दिशा में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि इस बार कोर्सों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को कौशल के साथ जोड़ने के उद्देश्य से दसवीं के बाद भी डिप्लोमा और डी. वॉक कोर्स शुरू किए गए हैं।

 कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि इंडस्ट्री की मांग के हिसाब से जॉब रोल और कोर्स तैयार किए गए हैं। उसी के अनुरूप पाठ्यक्रम भी डिजाइन किया गया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ऑन द जॉब ट्रेनिंग को सर्वोपरि लेकर चलता है ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ फील्ड में काम सीखे और सीधा इंडस्ट्री के साथ जुड़े। इससे उनको पढ़ाई के साथ-साथ कमाई का भी अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस सिमुलेटर लैब, सोलर लैब और इलेक्ट्रिक लैब नए परिसर में स्थापित की गई हैं। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि हरियाणा खेल और खिलाड़ियों की धरती है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने विश्व स्तरीय खेल परिसर भी तैयार किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई एमओयू होंगे, जिनके माध्यम से यहां के विद्यार्थी कुछ समय के लिए विदेश जाकर भी अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। विवि ने जर्मन, जापानी और अंग्रेजी सहित कई भाषाई कोर्स चला रखे हैं। विदेशों में रोजगार के उद्देश्य से काफी विद्यार्थी इन कोर्स के साथ जुड़े हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, उप प्रधान सचिव श्री केएम पांडुरंग, मिशन डायरेक्टर श्री  विवेक अग्रवाल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौड़ और डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ज्योति राणा उपस्थित थे।
May 16, 2023

हरियाणा सरकार ने बौनों और किन्नरों का भत्ता बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक कर दिया है। बढ़ा हुआ भत्ता 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा।

चंडीगढ़, 16 मई-हरियाणा सरकार ने बौनों और किन्नरों का भत्ता बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक कर दिया है। बढ़ा हुआ भत्ता 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने आज यहां विभाग की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन दोनों योजना के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति हरियाणा का अधिवासी होना चाहिए और उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। बौना भत्ता के लिए पुरुष का कद 3 फुट 8 इंच और महिला का कद 3 फुट 3 या इससे कम होना चाहिए। दोनों श्रेणियों के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक को सिविल सर्जन से सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना होगा।
श्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि 1 अप्रैल, 2023 से ही वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेशन और लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना की राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। अब यह राशि 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक कर दी गई है। इसके अलावा, निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़ाकर 1850 रुपये मासिक कर दी गई है। यह सहायता एक परिवार को अधिकतम दो बच्चों तक दी जाएगी। उन्होेंने बताया कि 18 साल तक के स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़ाकर 2150 रुपये की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर से विस्थापित होकर हरियाणा आने वाले कश्मीरी परिवारों की सहायता राशि बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह प्रति सदस्य की गई है परन्तु यह राशि प्रति परिवार 6250 प्रतिमाह से अधिक नहीं होगी।
May 16, 2023

प्रदेश को हरा भरा बनाने को लेकर वन विभाग लगायेगा 3 लाख 78 हजार 250 पौधे

प्रदेश को हरा भरा बनाने को लेकर वन विभाग लगायेगा 3 लाख 78 हजार 250 पौधे

मानसून की पहली बारिश के बाद होगा पौधारोपण का कार्य शुरू
चण्डीगढ़, 16 मई - हरियाणा वन विभाग द्वारा प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए 90 किस्मों के 3 लाख 78 हजार 250 पौधे लगाये जायेंगे। विभाग मानसून की पहली बारिश के बाद पौधारोपण का कार्य प्रारंभ करेगा। पौधारोपण में मुख्य रूप से औषधीय पौधे, फल देने वाले, छाया देने वाले व लकड़ी देने वाले पौधे लगाए जाएंगे।
वन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पौधे हवा को शुद्ध करते हैं ,पानी का संरक्षण करते हैं जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं व मिट्टी को संरक्षित करने के अलावा पर्यावरण को कई अन्य तरीकों से भी लाभान्वित करते हैं।
उन्होंने बताया कि पेड़ हवा से कणों को फिल्टर भी करते हैं, इस प्रकार इसे स्वच्छ और जहरीले पदार्थों से मुक्त बनाते हैं। हमें पौधारोपण तो करना ही चाहिये साथ ही साथ उनकी परवरिश भी करनी चाहिये। पंचायती जमीन, मुख्य मार्ग, स्कूल, कॉलेज, श्मशान घाट, खेल के मैदान, सरकारी शिक्षण संस्थान आदि में मानसून आने के बाद पौधारोपण किया जाएगा पौधारोपण में पौधगिरि के तहत 75 हजार, जल शक्ति के तहत 1 लाख व 75 हजार पौधे नि:शुल्क  दिए जाएंगे।
औषधीय, फल और छाया देने वाले पौधों पर रहेगा विभाग का जोर

प्रवक्ता ने बताया कि वृक्षारोपण जरूरी है क्योंकि जब हम पेड़ पौधे लगाएंगे तब ही हमें शुद्ध हवा मिलेगी व हम स्वस्थ रहेंगे। पेड़ पौधे ही वातावरण और जलवायु को नियंत्रित करते हैं। पौधे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। ये फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, विद्यालयों का भी सहयोग लिया जाएगा।
May 16, 2023

1640 शिकायतों में से 577 शिकायतों का किया गया निपटारा-लोकायुक्त

1640 शिकायतों में से 577 शिकायतों का किया गया निपटारा-लोकायुक्त
 
लोकायुक्त हरि पाल वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी
चंडीगढ़, 16 मई - हरियाणा के लोकायुक्त न्यायाधीश श्री हरि पाल वर्मा ने कहा कि वर्ष 2022-2023 की वार्षिक रिपोर्ट आज राज्यपाल को सौंप दी गई है। रिपोर्ट विधानसभा पटल पर चर्चा के लिए रखी जाएंगी।

लोकायुक्त श्री हरि पाल वर्मा आज यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। लोकायुक्त ने कहा कि गत वर्ष के दौरान लोकायुक्त कार्यालय में आई 1640 शिकायतों में से 577 शिकायतों का निपटारा किया गया है। इन शिकायतों में अधिकांश पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार तथा विकास एवं पंचायत विभाग में अवैध कब्जों से संबंधित रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की शिकायतों को डीजीपी विजिलेंस को प्रारंभिक जांच के लिए भेजा जाता हैं। इसके अलावा, जिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायत आती है उसे भी सुनवाई के लिए अवसर प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने पुलिस विभाग के हर कर्मचारी के लिए वार्षिक प्रॉपर्टी विवरण सुनिश्चित करने के लिए सामान्य निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट भी आई है।
उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग की शिकायतें ग्रामीण  क्षेत्रों में अवैध कब्जों से संबंधित होती है। सुनवाई के बाद उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।  

लोकायुक्त ने कहा कि पंचकूला में लोकायुक्त भवन के लिए एचएसवीपी द्वारा एक एकड़ भूखण्ड प्रदान किया गया है जिस पर भवन बनाने की कार्रवाई जल्द ही पूरी कर आगामी दो वर्षों में भवन बनवाया जाएगा और इसके बाद लोकायुक्त और ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य कर सकेगा।
एक प्रश्न के जवाब में लोकायुक्त ने कहा कि गत वर्ष के दौरान गुरूग्राम में एचएसवीपी की भूमि की लीज मनी तथा प्राईमरी कक्षा के लिए किताबों की खरीद बारे मामले पर भी स्वतः संज्ञान लेकर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त में सबसे अधिक भिवानी, दादरी, बाढड़ा जिले से शिकायतें आ रही है। लोकायुक्त में साधारण आवेदन पर एफिडेविट के साथ एक हजार रुपए की फीस भरकर कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इन शिकायतों पर लोकायुक्त द्वारा सुनवाई की जाती है। गरीब व्यक्तियों के लिए फीस में भी छूट प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के माध्यम से लोकायुक्त की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
एक अन्य जवाब में लोकायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निर्णय के बाद समीक्षा संशोधन तथा न्यायालय की अवमानना का प्रावधान करने बारे एवं शिकायतकर्ता को शिकायत दर्ज करवाने के बाद अपनी शिकायत वापिस लेने का भी अधिकार देने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोकायुक्त को मध्य प्रदेश, कर्नाटक की तरह अधिक अधिकार मिलें जाएं तो लोकायुक्त और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगा।
May 16, 2023

हरियाणा में IAS अफसर गिरफ्तार:फरीदाबाद निगम में 1.11 करोड़ के करप्शन केस में फंसे; सरकारी ठेका दिलाने के बदले ली रिश्वत

हरियाणा में IAS अफसर गिरफ्तार:फरीदाबाद निगम में 1.11 करोड़ के करप्शन केस में फंसे; सरकारी ठेका दिलाने के बदले ली रिश्वत
फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर रहे IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को SIT ने गुरुग्राम स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उनका नाम निगम में हुए 1.11 करोड़ रुपए के करप्शन केस में सामने आया था। IAS धर्मेन्द्र सिंह सोनीपत नगर निगम कमिश्नर के साथ हरियाणा भवन के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर पद पर भी रहे हैं।
नई दिल्ली निवासी मैसर्स हरचंद दास गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ललित मित्तल ने जून 2022 में फरीदाबाद कोतवाली थाना में 1.11 करोड़ रुपए हड़पने की FIR दर्ज कराई थी। ये पैसे सरकारी ठेका दिलाने की एवज में पंकज गर्ग, आरबी शर्मा, जेके भाटिया द्वारा लिए गए थे। उसे फरीदाबाद नगर निगम में ठेका दिलाने की बात कही गई थी। उसके लिए आरोपियों ने अधिकारियों से सेटिंग होने का हवाला भी दिया।

साथ ही बताया कि दिए हुए पैसे अधिकारियों को दिए गए हैं। ललित मित्तल को किसी तरह का ठेका नहीं मिला तो उसने शिकायत दर्ज कराई।
*IAS अधिकारी की भूमिका सामने आई*

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने ACP विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में SIT गठित की थी। SIT ने कार्रवाई करते हुए देर रात धर्मेंद्र सिंह को उनके गुरुग्राम स्थित घर से गिरफ्तार किया है।

जिस समय यह मामला उजागर हुआ उस वक्त धर्मेन्द सिंह नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर थे। धर्मेंद्र सिंह फिलहाल सोनीपत नगर निगम कमिश्नर के साथ हरियाणा भवन के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर का पदभार भी संभाल रहे हैं।
*सोनीपत में भी लग चुके आरोप*

पुलिस को सोनीपत में नगर निगम आयुक्त रहते हुए एक इमारत के निर्माण में भी गड़बड़ी करने की जानकारी मिली। उन्होंने 52 करोड़ के टेंडर की राशि को बढ़ाकर 87 करोड़ कर दिया था। SIT ने इसकी जांच तकनीकी टीम से कराई। जांच में घोटाले की कड़ियां जोड़ने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।

*3 IAS रडार पर*

फरीदाबाद नगर निगम में बगैर काम कराए 200 करोड़ रुपए के भुगतान का घोटाला सामने आ चुका है। एंटी करप्शन ब्यूरो दो चीफ इंजीनियर, एक ठेकेदार समेत अन्य को गिरफ्तार भी कर चुकी है। इसमें नगर निगम के पूर्व आयुक्तों की जांच चल रही है। ब्यूरो की टीम इनका बयान ले चुकी है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों के कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी के साथ उन्हें जांच में शामिल किया जा रहा है। फिलहाल 3 आईएएस अधिकारी रडार पर है।
*कोर्ट में किया पेश*

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। बीती रात नागरिक अस्पताल बादशाह खान में उनका मेडिकल करवाया गया। इसके बाद उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।
May 16, 2023

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने नारनौल शहर के विकास कार्यों को लेकर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से आज यहां चंडीगढ़ एक में बैठक की

चंडीगढ़, 16 मई- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने नारनौल शहर के विकास कार्यों को लेकर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से आज यहां चंडीगढ़ एक में बैठक की।
इस दौरान उन्होंने विशेषकर शहर में स्ट्रीट लाइट के संबंध में बात की। इस पर  डॉ. गुप्ता ने बताया कि सभी शहरों में जल्द ही नई स्ट्रीट लाइट भेज दी जाएंगी। इसके लिए  प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आने वाले समय में सभी शहर लाइटों से जगमग होंगे।

उन्होंने बताया कि अब सभी शहरों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि सफाई के संबंध में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि नारनौल शहर के विकास कार्य के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित विषयों पर भी बातचीत की। इसके अलावा शहरों में विकास कार्यों से संबंधित विचार विमर्श किया।
May 16, 2023

पद्म पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित

पद्म पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित

हरियाणा के नागरिकों से राज्य सरकार ने मांगे 15 अगस्त तक
चंडीगढ़ , 16 मई - भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए हरियाणा सरकार ने अपनी सिफारिशें देने हेतु  राज्य के पात्र नागरिकों से 15 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किये हैं।  

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों को इस संबंध में एक पत्र भेजते हुए निर्देश दिए हैं  कि पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिशें political branch-cse@hry.gov.in   और  politicalbranch@gmail.com  को 15 अगस्त, 2023 तक भेजी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्ष  2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार-2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें 01 मई, 2023 को आरम्भ हो गई हैं। पद्म पुरस्कारों के नामांकन की अंतिम तारीख  15 सितंबर, 2023 है। पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन प्राप्‍त की जाएंगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैं। वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्‍कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत ‘उत्‍कृष्‍ट कार्य’ के लिए सम्मानित किया जाता है तथा ये कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। सभी लोग इन पुरस्‍कारों के पात्र हैं चाहे उनका कोई पंथ, व्‍यवसाय, पद या लिंग हो। चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को छोड़कर अन्‍य सरकारी सेवक, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी सेवक भी शामिल है, पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार पद्म पुरस्कारों को “पीपल्स पद्म” बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्‍याख्‍यात्‍मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्‍द) भी जिसमें अनुसंशित  व्‍यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्‍ट और अनन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्‍पष्‍ट उल्‍लेख  हो, प्रस्तुत किया जाए।

उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्‍यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाये, जिनकी उत्‍कृष्‍टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं।

 इस संबंध में और अधिक विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर ‘पुरस्‍कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्‍कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर उपलब्ध हैं। इन पुरस्कारों से संबंधित संविधि और नियम वेबसाइट पर उपलब्‍ध लिंक https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx पर उपलब्‍ध हैं।
May 16, 2023

श्रीमद्भगवद्गीता का एक वाक्य भी जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन धन्य हो जाए- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

श्रीमद्भगवद्गीता का एक वाक्य भी जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन धन्य हो जाए- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
 करनाल में आयोजित राधा जागरण में पहुंचे मुख्यमंत्री

 
चंडीगढ़, 16 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता का एक वाक्य भी यदि हम अपने जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन धन्य हो सकता है। श्रीमद्भगवद्गीता हमारे जीवन में परिवर्तन ला सकती है। गीता मानवता की सच्ची पथ प्रदर्शक है। गीता हमें कर्म का संदेश देती है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोमवार को करनाल के सेक्टर-12 में आयोजित राधा जागरण के अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सर्वप्रथम स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज को उनके जन्मोत्सव पर बधाई दी और दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि यह भाव विभोर करने वाला क्षण है। इस संत समागम में भक्ति रस के साथ-साथ संतों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद एक प्रकाश पुंज हैं, जो गीता के सार को जन-जन तक पहुंचाकर हम सभी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। गीता रूपी सूर्य के प्रकाश से अज्ञान रूपी अंधकार नष्ट करने के लिए, इससे उत्तम अध्ययन कोई नहीं हो सकता।
 मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 94,558 लोगों को भी दी जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद के जन्मोत्सव के साथ-साथ हरियाणा की 2 करोड़ 84 लाख जनसंख्या में से 15 मई को 94,558 लोगों का भी जन्मदिन है। उन्हें भी जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि जब संत महापुरुषों का जन्मोत्सव होता है तो हमें उस दिन संकल्प लेने की जरुरत होती है, ताकि जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें।  श्रीमद्भगवद्गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर वर्ग के लिए गीता सार महत्वपूर्ण है।  सभी इसका अनुसरण कर जीवन को धन्य बना सकते हैं।
समाज सुधारक के रूप में काम करते हैं संत

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि संत महापुरुष समाज सुधारक के रूप में काम करते हैं। स्वामी जी  कुरीतियों, सामाजिक समस्याओं पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। जेल के बंदियों तक गीता का संदेश पहुंचा रहे हैं। इसके साथ-साथ गौ माता की सेवा के लिए गौशालाएं चलाई जा रही हैं। गरीबों का निशुल्क पोलियो आप्रेशन, रक्तदान शिविर और अन्य सेवा के काम किए जा रहे हैं। देश ही नहीं विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिससे विदेशों में भी गीता का संदेश पहुंचाया जा रहा है।

गीता मनीषी ने श्रद्धालुओं को दिलवाया नशा मुक्ति का संकल्प

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आह्वान पर  राधा जागरण में उमड़े श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलवाया गया।  प्रांत में एक बार नशा मुक्ति सप्ताह मनाया जाए। इस नशा मुक्ति सप्ताह में सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं व समाज का हर वर्ग सहयोग करे।

इस अवसर पर अनेक महान संत महात्मा, सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविंदर कल्याण, मेयर रेणु बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद  व अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

May 16, 2023

*पूर्व मंत्री किरण चौधरी का बयान:प्रदेश चुनाव में बेरोजगारी, नशाखोरी और महंगाई बड़े मुद्दे*

*पूर्व मंत्री किरण चौधरी का बयान:प्रदेश चुनाव में बेरोजगारी, नशाखोरी और महंगाई बड़े मुद्दे*
प्रदेश चुनाव में बेरोजगारी, नशाखोरी और महंगाई बड़े मुद्दे।
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि कर्नाटक में कहा जा रहा था कि अगर वहां पर पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार कर रहे होंगे तो पूरा माहौल ही पलट जाएगा। अब मोदी का जादू जा चुका है और कांग्रेस फिर से लोगों में विश्वास जगा रही है। अगर कांग्रेस के नेता मिलकर और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो बखूबी चुनाव में जीत होगी। सोमवार को पूर्व मंत्री किरण चौधरी मॉडल टाउन में पूर्व मंत्री सुभाष बतरा के निवास स्थान पर पहुंची। किरण चौधरी ने कहा कि अगले आने वाले चुनाव में बेरोजगारी नशाखोरी और महंगाई बड़े मुद्दे बनने वाले हैं।
इससे हर वर्ग परेशान है। यहां तक कि भिवानी में ना तो पीने का पानी मिल रहा है और ना ही मूलभूत सुविधाएं पूरी हो रही है अब तो सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को परिवार पहचान पत्र से हो रही है। इसी कारण हर वर्ग का व्यक्ति परेशानी है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नाम पर युवाओं को ठेके पर ही नौकरी दी जा रही है जोकि ठेका प्रथा को ही बढ़ावा देने की बात है। इस तरह के कार्यों की वजह से आने वाले चुनाव में सरकार को नुकसान होगा। वहीं पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि कर्नाटक की जीत कांग्रेस।में नई उम्मीद लेकर आई है।
May 16, 2023

*भाजपा मिशन 2024:रोड मैप और आगामी 1 साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा की तय, 17 मई को बैठक होगी*

*भाजपा मिशन 2024:रोड मैप और आगामी 1 साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा की तय, 17 मई को बैठक होगी*
रोड मैप और आगामी 1 साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा की तय, 17 मई को बैठक होगी|
भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों और प्रकोष्ठों व मोर्चों के प्रमुखों की बैठक लेते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की है। प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों और प्रकोष्ठों व मोर्चों के प्रमुखों की बैठक लेने के बाद प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 17 मई को जगाधरी के अग्रसेन काॅलेज में होगी। उन्हाेंने कहा कि सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, सरकार के सभी मंत्री, सभी सांसद, विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा, 19 मई को सभी 22 जिलों की कार्यकारिणी और 21 मई को भाजपा के 311 मंडलों की कार्यकारिणी की बैठकें भी होंगी। सभी बैठकों में मुख्य एजेंडा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों की रणनीति और पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों पर फोकस रहेगा।
पंचकूला और रोहतक में हुई संगठनात्मक बैठक के बारे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों ने दो वर्षों में सराहनीय कार्य किया है। हर मोर्चे ने अपने स्तर पर बड़े-बड़े कार्यक्रम और गतिविधियां की है। दो दिन की समीक्षा बैठक में सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों को आगे का लक्ष्य दिया है, जो संगठनात्मक काम को नए लेवल पर लेकर जाएंगे।
प्रदेश की 10 की दस लोकसभाओं में रैलियां हाेंगी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा अल्पकालिक विस्तार योजना भी शुरू कर रही है। इसके लिए पदाधिकारियों से 56-56 घंटे हर जिले में देने का आग्रह किया गया है। धनखड़ ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक चलने वाली सेवा गतिविधियों की रूपरेखा तैयार कर ली है। प्रदेश की 10 की दस लोकसभाओं में रैलियों का आयोजन होगा, लेकिन दो रैली बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी।
*जून में 21, 23 व 25 तारीखें महत्वपूर्ण हैं :*

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इन समीक्षा बैठकों में पदाधिकारियों के 2 साल के कामकाज की समीक्षा की गई है। मिशन 2024 का रोड मैप और आगामी एक साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा गई है। उन्हाेंने बताया कि 20 जून से 30 जून के बीच लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम होंगे। व्यक्तिगत मिलन पर ज्यादा फोकस रहेगा। जून में 21, 23 और 25 तारीखें महत्वपूर्ण हैं। 21 मई को योग दिवस, 23 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 25 जून को पीएम मोदी के मन की बात और आपातकाल को लेकर प्रदेश में गतिविधियां की जाएंगी।
May 16, 2023

हरियाणा में 10वीं का रिजल्ट आज:दोपहर बाद जारी करेंगे बोर्ड अध्यक्ष, ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम चैक कर सकेंगे स्टूडेंट्स

हरियाणा में 10वीं का रिजल्ट आज:दोपहर बाद जारी करेंगे बोर्ड अध्यक्ष, ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम चैक कर सकेंगे स्टूडेंट्स
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। दोपहर बाद 3 बजे के करीब बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी करेंगे। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम देख सकते हैं।

*स्टूडेंट्स ऐसे चैक करें रिजल्ट...*

चरण 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।

चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम 2023 का लिंक मिलेगा।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी, जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा।

चरण 4: सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर डिस्पले होगा।

चरण 5: परिणाम की PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं।

*पिछले साल 73.18 प्रतिशत था परिणाम*
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थीं। परीक्षाएं 2,96,329 छात्र-छात्राओं ने दी थी। पिछले साल 10वीं कक्षा का परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा था। इसमें भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लड़कों का परीक्षा परिणाम 70.50 प्रतिशत रहा था।
May 16, 2023

हरियाणा के बोर्ड रिजल्ट से शिक्षामंत्री नाखुश:पिछले साल के मुकाबले 5.43% आई गिरावट; शिक्षा विभाग की मीटिंग बुलाई, समीक्षा करेंगे

हरियाणा के बोर्ड रिजल्ट से शिक्षामंत्री नाखुश:पिछले साल के मुकाबले 5.43% आई गिरावट; शिक्षा विभाग की मीटिंग बुलाई, समीक्षा करेंगे
चंडीगढ़ : हरियाणा के 12वीं के बोर्ड रिजल्ट से शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर नाखुश हैं। इसकी वजह यह है कि शिक्षण सत्र 2022-23 के मुकाबले इस बार रिजल्ट में 5.43 प्रतिशत की गिरावट है। इसको देखते हुए शिक्षा मंत्री ने चंडीगढ़ में अधिकारियों की एक रिव्यू मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में वह रिजल्ट गिरने के कारणों की समीक्षा करेंगे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) रेगुलर परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 81.65 फीसदी रहा है, जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 फीसदी रहा है।
*बेटों से आगे रही बेटियां*

12वीं की परीक्षा में 2,57,116 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,09,933 पास हुए तथा 47,183 परीक्षार्थी फेल हो गए। इस परीक्षा में 1,25,696 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,09,491 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 87.11 रही, जबकि 1,31,420 छात्रों में से 1,00,442 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 76.43 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
*83.51% पास हुए प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स*

इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.66 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.23 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.51 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 77.70 रही है। परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3,587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,881 पास हुए।