Breaking

Wednesday, June 28, 2023

June 28, 2023

*करनाल पंचायत उपचुनाव में नामांकन वापसी का आखिरी दिन:दोपहर बाद प्रत्याशियों को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह, गोबिंदगढ़ में किसी ने नहीं किया आवेदन*

*करनाल पंचायत उपचुनाव में नामांकन वापसी का आखिरी दिन:दोपहर बाद प्रत्याशियों को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह, गोबिंदगढ़ में किसी ने नहीं किया आवेदन*
दोपहर बाद प्रत्याशियों को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह, गोबिंदगढ़ में किसी ने नहीं किया आवेदन।
करनाल में 9 जुलाई को 2 सरपंच और 77 पंच पदों पर उपचुनाव होने हैं। आज उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। गोबिंदगढ़ और हथलाना गांव में सरपंच का चुनाव होना है। गोबिंदगढ़ में सरपंच पद खाली रहेगा, क्योंकि यहां से किसी ने भी चुनावी पर्चा नहीं भरा है, जबकि हथलाना से 4 उम्मीदवार आमने सामने होंगे।

वहीं पंच पदों की बात की जाए तो केवल 70 पदों के लिए ही आवेदन आए थे, जिसमें से छटनी प्रक्रिया के दौरान 4 नामांकन रद हो गए। अब 66 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे। जिस तरह से आवेदन आए है उससे प्रतीत हो रहा है कि लोगों का उपचुनाव को लेकर रुचि नहीं है।
यहां से नहीं आया नामांकन
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, असंध ब्लॉक में बंदराला, चकमुदरिका, गंगाटेड़ी, न्यूजिंडा, घरौंडा ब्लॉक में बेगमपुर, मलिकपुर गादियान, दारुलाम तारपुर से कोई आवेदन नहीं आया। वहीं करनाल ब्लॉक में नगला फार्म, नीलोखेड़ी ब्लॉक में दयालपुरा, गालिब खेड़ी, गिटलपुर, गोबिंदगढ़, पखाना, निसिंग ब्लॉक में मोतिया, रणजीत नगर, निसिंग ग्रामीण से नामांकन नहीं आया।
June 28, 2023

सर्विस का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना : सीएमओ

सर्विस का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना : सीएमओ
जींद : मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने केयर कम्पैनियन प्रोग्राम की मंगलवार से शुरूआत कर दी है। योजना के शुभारंभ पर सीएमओ डा. मंजू कादियान, चंडीगढ़ से डा. अभिषेक, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. पालेराम, डा. रमेश पांचाल, डा. रघुवीर पूनिया, डा. अरविंद, डा. मंजू सिंगला, डा. मोनिका, डा. संदीप लोहान, डा. संकल्प, डा. शिप्रा, डा. बिजेंद्र ढांडा, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, इंद्रो, मास्टर ट्रेनर रेखा व सरीता मौजूद रहे। सीएमओ डा. मंजू कादियान ने कहा कि केयर कम्पैनियन प्रोग्राम के तहत जच्चा और बच्चे के देखभाल को लेकर एक फोन कॉल पर सारी जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे अभिभावकों को जच्चा और बच्चे की देखभाल के लिए बार-बार अस्पताल या स्वास्थ्य अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने होंगे। प्रसव होने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जच्चा और बच्चे की देखभाल को लेकर जानकारी परिजनों को उपलब्ध करवा दी जाती है बावजूद इसके कई अभिभावक लापरवाही बरतते हैं। जिससे जच्चा और बच्चा की जान पर बन आती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग केयर कम्पैनियन प्रोग्राम की शुरूआत की है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
*देशी नुस्खों का इस्तेमाल से जच्चा और बच्चा हो सकते हैं बीमार*

चंडीगढ़ से डा. अभिषेक, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि नॉर्मल और सिजेरियन दोनों ही डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा का विशेष ध्यान रखना होता है। ऐसे में अस्पताल में तो जच्चा और बच्चा की केयर हो जाती है लेकिन कई बार घर पहुंचते ही देशी नुस्खों को अपनाना शुरू कर दिया जाता है। कई मामलों में जच्चा और बच्चा की तबीयत बिगड जाती है और उन्हें फिर से एडमिट करना पडता है। ऐसे में सभी नुस्खों से दूर रहने और जच्चा और बच्चा को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए नर्सिंग स्टाफ हर जानकारी उपलब्ध करवाएगा। इसमें जच्चा और बच्चा की घर पर केयर कैसे की जाए की पूरी जानकारी उनके अटेंडेंट्स को दी जाएगी। एक कॉल पर या स्कैन पर उपलब्ध होगी सर्विस
डा. पालेराम व डा. रमेश पांचाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत  एक फोन कॉल या फिर स्कैन पर उपलब्ध होगी। जिनके पास एंड्रॉयड फोन नही हैं वो जानकारी के लिए 1800 1210 095 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा एक स्कैनर भी जच्चा और बच्चों के अटेंडेंट को उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसे स्मार्ट फोन के माध्यम से स्कैन कर सारी जानकारी उपलब्ध होगी। यह सर्विस पूरी तरह से निशुल्क होगी। इस सर्विस का उद्देश्य हम हर मां और बच्चे के स्वास्थ्य की परवाह करते हैं। यह सर्विस केवल सहायता सेवा है। इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचना होगा। 
*स्वस्थ बच्चे के लिए सात चरण*

मास्टर ट्रेनर रेखा व सरीता ने बताया कि स्वस्थ बच्चे के लिए सात चरण हैं। इसमें टीकाकरण, मां का दूध, त्वचा से त्वचा की देखभाल, नाल को न छूना, स्वच्छता बनाए रखना, स्वस्थ बच्चे के लिए स्वस्थ मां, परिवार को नियोजित करना शामिल है। वहीं बच्चे में होने वाले खतरे तथा मां को होने वाले खतरे की जानकारी होगी। साथ ही जच्चा और बच्चा की देखभाल, खान-पान का पूरा ब्यौरा होगा। योजना को लेकर लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है।
June 28, 2023

*रेसलर्स Vs बृजभूषण सिंह:3 दिन में 1500 पन्नों की चार्जशीट पर स्टडी करेगा कोर्ट; 1 जुलाई को होगी सुनवाई*

*रेसलर्स Vs बृजभूषण सिंह:3 दिन में 1500 पन्नों की चार्जशीट पर स्टडी करेगा कोर्ट; 1 जुलाई को होगी सुनवाई*
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और बृजभूषण सिंह।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस की मंगलवार को MP-MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि अब इस मामले में 1 जुलाई से आरोप-पत्र पर बहस होगी, जिसके बाद कोर्ट आरोप-पत्र पर संज्ञान लेगा।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने कहा कि यह एक लंबा आरोप-पत्र है। जिसके बाद उन्होंने मामले में सुनवाई स्थगित कर दी। नया आरोप-पत्र दायर किया गया है। इस पर गौर करने दिया जाए। चूंकि यह एक लंबा आरोप-पत्र है, इसलिए इस पर कुछ दिन विचार करने दिया जाए। इन 3 दिनों में कोर्ट 1500 पन्नों की चार्जशीट पर स्टडी करेगा।

जांच की निगरानी के लिए नई याचिका कर सकते हैं दाखिल
पहलवानों ने इस मामले की जांच के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच कराने की मांग की थी। अब महिला पहलवानों ने इस याचिका को वापस लेने की मांग की है। इस पर कोर्ट ने कहा कि मामले में आरोप-पत्र दाखिल हो चुका है। ऐसे में जांच की निगरानी की मांग वाली याचिका का अब कोई औचित्य नहीं।

कोर्ट ने पहलवनों के वकील से यह भी कहा, अगर आपको लगता है कि जांच की निगरानी की जरूरत है तो नई याचिका दाखिल कर सकते हैं।

कुछ दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की थी चार्जशीट
बता दें कि दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल 1500 पन्नों की चार्जशीट सुनवाई की गई है। दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। आरोपियों में बृजभूषण के अलावा WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है। चार्जशीट में पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान को अहम आधार माना गया है।
बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले हैं। वहीं यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं। चार्जशीट की पहली सुनवाई पर कोर्ट ने इसे MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर किया था। इसके अलावा, सोमवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को चार्जशीट की एक कॉपी शिकायतकर्ता पहलवानों को देने के आदेश दिए हैं।

रास्ता रोकने या पीछा करने का केस 2012 का
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण पर जो रास्ता रोकने या पीछा करने का केस है, वह 2012 का है। इसमें शिकायत करने वाली महिला पहलवान ने बताया था कि बृजभूषण ने एक टूर्नामेंट के दौरान उसकी मां से बात की और उसे अपने कमरे में बुलाकर कस कर गले लगाया।
जब महिला पहलवान घर लौटी तो अलग-अलग बहाने से कई बार उसकी मां के नंबर पर फोन करना शुरू कर दिया। उसने यह भी दावा किया कि बृजभषण की कॉल से बचने के लिए उसे अपना फोन नंबर तक बदलना पड़ा। हालांकि, इन आरोपों को साबित करने के मामले में कोई टेक्निकल एविडेंस नहीं मिले हैं।

बालिग पहलवानों के यौन शोषण की बताई जगहों पर आरोपी मौजूद थे
बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने एक हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की। इसमें पुलिस ने पहलवानों के CrPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के आगे दिए बयान को चार्जशीट का प्रमुख आधार माना है। पुलिस ने कहा कि बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं।

पहलवानों ने पुलिस को जांच के दौरान सबूत के तौर पर 5 फोटो सौंपी हैं। इसके अलावा और भी डिजिटल सबूत दिए गए, उन्हें पेन ड्राइव में कोर्ट को सौंपा गया है। चार्जशीट में करीब 25 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। 7 गवाहों ने पीड़ित बालिग पहलवानों के आरोपों का सपोर्ट किया है। बाकी आरोपियों के पक्ष में बोले हैं। ट्रायल के दौरान इनका क्रॉस एग्जामिनेशन होगा।

पुलिस ने कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया के कुश्ती संघों से उन जगहों की CCTV फुटेज और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। अभी ये नहीं मिले हैं। इनके मिलने पर पुलिस केस में सप्लीमेंट्री चालान पेश करेगी।
योगेश्वर बोले- कुश्ती का मजाक बनवाने में मैं भी शामिल
योगेश्वर दत्त अपने सोशल मीडिया पर लाइव आए। इसमें उन्होंने कहा कि जो भी 3 दिन से सोशल मीडिया पर बातें हुई है, उससे कुश्ती को बहुत नुकसान पहुंचा है। हमारे सीनियर कोच, सीनियर खिलाड़ी, नवीन जयहिंद, सुंदर पहलवान सब ने पिछले दिनों की बातों को गलत ठहराया है। इससे कुश्ती बहुत डाउन जा रही है, बदनामी हो रही है। मेरे कोच रामफल, रणबीर ढाका, अनूप, रणबीर कुंडू कोच ने मुझे कॉल कर इस तरह का न करने के लिए रिक्वेस्ट की है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप सभी बड़े मुझे रिक्वेस्ट न करें। मुझे आदेश दें।

मेरी वजह से कुश्ती की बदनामी होगी, तो मैं कोशिश करूंगा कि दोबारा ऐसा न हो। कुश्ती की वजह से ही मैं 4-5 करोड़ की कोठी में बैठा हूं। बड़ी गाड़ियों में घूमता हूं। मुझे कई लोगों ने कह दिया कि योगेश्वर तुम्हारी वजह से कुश्ती का मजाक बना रहा है। पर अब जो हो गया, वो मैं वापस नहीं कर सकता हूं। इसलिए मुझसे रिक्वेस्ट न करो। मुझे आदेश दो। मैं बात नहीं काटूंगा। कुश्ती ने यहां तक पहुंचाया है, मैं कुश्ती को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं।

कुश्ती के सभी जानकारों को कहूंगा कि जो भी चीज होगी, तो मैं आगे नहीं करूंगा। मुझे ज्ञान होता तो मैं कानूनी सलाह ले लेता। किसी ने मेरे बारे में कुछ कहा है, तो मैं कानूनी लड़ाई लड़ लेता। लेकिन कुश्ती का मजाक बनवाने में मैं भी शामिल हो गया। अगर मैं, अपने किसी बड़े से भी बात कर लेता, तो क्या पता वे मुझे यहां लाइव आने से रोक लेते। शिव जी भगवान ने विष पिया था। हम भी ये ही सोच लेते कि ये अपमान का घूंट है, पी लेंगे। अब, आगे कभी कुश्ती की बात होगी, तो ही मैं बोलूंगा।

इसके अलावा मैं किसी पर पसर्नल बात नहीं करूंगा। एक अपील है पूरे कुश्ती जगत से कि सभी एक हो जाओ। जिस भी बड़े खिलाड़ी, कोच को कोई अवार्ड नहीं मिला है तो उसे कुश्ती जगत की ओर से अवार्ड दिया जाए। फिल्म इंस्ड्रटी भी अपना अवार्ड रख रही है। वे अपने कलाकारों को हर साल अवार्ड देते हैं।
June 28, 2023

*जींद यूनिवर्सिटी में अब आवदेन 8 जुलाई तक:विभिन्न 26 कोर्सों में ले सकते हैं एडमिशन; इस साल से 9 नए कोर्स*

*जींद यूनिवर्सिटी में अब आवदेन 8 जुलाई तक:विभिन्न 26 कोर्सों में ले सकते हैं एडमिशन; इस साल से 9 नए कोर्स*
विभिन्न 26 कोर्सों में ले सकते हैं एडमिशन; इस साल से 9 नए कोर्स
वीसी डॉ. रणपाल सिंह(
हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 8 जुलाई कर दिया है। जो विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह राहत भरी खबर है। यूनिवर्सिटी में 26 कोर्स हैं। इस शैक्षणिक सत्र से 9 नए कोर्स शुरू हो रहे हैं।

सीआरएस यूनिवर्सिटी वीसी डॉ. रणपाल सिंह ने बताया विश्वविद्यालय में ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ा कर आठ जुलाई कर दी गई है। यह निर्णय विद्यार्थियों के दाखिलों के प्रति अत्यधिक उत्सुकता को ध्यान में रख कर लिया गया है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को देखते हुए नए कोर्सेज शुरू किए गए हैं।
नए कार्सेज में वन ईयर पीजी डिप्लोमा इन ट्रांस्लेशन इंग्लिश टू हिंदी, वन ईयर पीजी डिप्लोमा इन कम्युनिकेशन स्किल इन इंग्लिश, वन ईयर पीजी डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज एंड कल्चर, वन ईयर पीजी डिप्लोमा इन स्पेनिश लैंग्वेज एंड कल्चर, बैचलर ऑफ आट्र्स, ऑनर्स इन इंग्लिश, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, बैचलर ऑफ आट्र्स ऑनर्स इन साइकोलॉजी, बैचलर ऑफ आट्र्स ऑनर्स इन हिस्ट्री, बैचलर ऑफ आट्र्स ऑनर्स इन इकनोमिक्स, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन मैथमेटिक्स, बैचलर ऑफ सांइंस ऑनर्स इन फिजिक्स, बैचलर ऑफ साइंस ऑनर्स इन केमिस्ट्री, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बीजेएमसी, एमए सोशोलॉजी, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम आदि कोर्स इस साल से शुरू हो रहे हैं।

इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत कुछ नए कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीबी, और यूजी व पीजी ऑनर्स विद रिसर्च के डिग्री प्राप्त करने के बाद सीधा पीएचडी में दाखिला ले सकेंगे। पहले पीएचडी में भाग लेने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य थी। यह सभी यूजी व पीजी कोर्स में लागू होगी।

Tuesday, June 27, 2023

June 27, 2023

बेतिया कोर्ट में नहीं हो सकी मनीष कश्यप की पेशी, तमिलनाडु से आना था, कहां फंस गया पेंच?

बेतिया कोर्ट में नहीं हो सकी मनीष कश्यप की पेशी, तमिलनाडु से आना था, कहां फंस गया पेंच?
बेतिया: तमिलनाडु के सेंट्रल मंडल कारा मदुरई में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की बेतिया कोर्ट में मंगलवार (27 जून) को पेशी नहीं हो सकी। इसके बारे में बताया गया है कि जेल अधीक्षक ने कोर्ट को पत्र देकर कम समय मे मनीष कश्यप की पेशी कराने में असमर्थता जताई है। यहीं पेंच फंस गया और इसके चलते आज मनीष कश्यप की पेशी नहीं हो सकी। बताया गया कि 15 दिनों के अंदर अगली तारीख पर पेशी हो सकती है।
इस संदर्भ में जिला अभियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अगर वहां का न्यायालय आदेश देगा तो यहां पेशी हो सकती है, नहीं तो पेशी की कोई संभावना नहीं है। वहीं मनीष कश्यप के वकील अब्दुल हई ने बताया कि जेल प्रशासन और पुलिस की कार्यवाही में आ रही दिक्कत के कारण मनीष को बेल मिलने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि बेल मनीष का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन फिर भी बेल नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक ज्यूडिशियल रिमांड नहीं होगा तब तक बेल पिटीशन फाइल नहीं की जा सकती है।
किस मामले में होनी थी मनीष कश्यप की पेशी?

चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान मारपीट करने एवं रंगदारी मांगने के आरोप में मझौलिया थाने में दर्ज कांड संख्या 737/2020 के नामजद अभियुक्त त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय में आज सदेह उपस्थित होना था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मदुरई जेल अधीक्षक को हर हाल में बेतिया न्यायालय में पेश कराने का आदेश दिया था।
बता दें कि न्यायालय ने सेंट्रल कारा मदुरई के अधीक्षक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूट्यूबर मनीष कश्यप को पेश कराने के अनुरोध को इनकार करते हुए सदेह उपस्थित कराने का निर्देश दिया था।
इसी साल 17 मार्च को मझौलिया थाने की पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज मामले में नामजद अभियुक्त मनीष कश्यप के खिलाफ न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया था। 18 मार्च की सुबह कुर्की करने के लिए पुलिस मनीष के घर पहुंची थी। उसी दौरान मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद मनीष कश्यप को ईओयू ने हिरासत में लिया। इसके बाद तमिलनाडु की पुलिस ले गई। वायरल वीडियो के मामले में वह सेंट्रल जेल में मदुरई में बंद है।
June 27, 2023

अगले वर्ष से किसी भी खेत में 4 घंटे से अधिक नहीं रुका रहेगा पानी : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

अगले वर्ष से किसी भी खेत में 4 घंटे से अधिक नहीं रुका रहेगा पानी : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ - हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी गाँवों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करवाई जाएंगी। एक हजार गांवों में लाइब्रेरी स्थापित करने का कार्य पूरा हो चुका है, इस वर्ष के अंत तक 4000 गांवों में लाइब्रेरी स्थापित करने का कार्य पूरा हो जाएगा और वर्ष 2024 में सभी गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।श्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात हिसार जिला के गॉंव घिराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बरसाती पानी से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए 1100 करोड़ रुपए की राशि से स्थाई व्यवस्था करवाई जा रही है। इस व्यवस्था के बनने के बाद अगले वर्ष से किसी भी किसान के खेत में 4 घंटे से अधिक पानी खड़ा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों के दौरान हरियाणा प्रदेश में 34 हजार करोड़ रुपए की राशि का निवेश हो चुका है, इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के बेशुमार अवसर उपलब्ध होगें।
उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायतें 1 से 3 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाएंगे उन सभी गांवों में सामुदायिक केंद्र बनवाने बनवाए जाएंगे। प्रदेश की  जिन ग्राम पंचायतों द्वारा सामुदायिक केंद्र बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजे गए ,उन सभी में इनका निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18000 तालाब का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा, उनमें से 1200 तालाब का निर्माण करवाया जा चुका है तथा 1400 तालाब निर्माणाधीन है।
June 27, 2023

अपराधियों का रिकॉर्ड रखने के लिए हॉक (HAWK) सॉफ्टवेयर बनाया गया - विज

अपराधियों का रिकॉर्ड रखने के लिए हॉक (HAWK) सॉफ्टवेयर बनाया गया - विज
चंडीगढ़ - हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और मामले को मजबूती से कोर्ट में रखने हेतु जल्द ही थाना स्तर पर लीगल ऐड मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई जारी है और यह लीगल ऐड व्यवस्था जल्द ही थाना स्तर पर उपलब्ध होगी ताकि 45 प्रतिशत कनविक्शन रेट को और अधिक बढ़ाया जा सके।

श्री विज पंचकूला में आयोजित पुलिस कर्मियों के साथ संवाद कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पुलिसकर्मियों को तथा अन्य को संबोधित कर रहे थे।  
नशे के कारोबार में लिप्त लोगों का कनविक्शन रेट 45 परसेंट है - विज

उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों का कनविक्शन रेट 45 परसेंट है और कनविक्शन रेट को बढ़ाने के लिए लीगल ऐड हेतु कार्यवाही की जा रही है ताकि कनविक्शन रेट को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ कानूनी अड़चनों और कमियों के कारण ड्रग डीलर छूट जाते हैं लेकिन यदि नशे के मामले में पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध मामले को शुरू में ही लीगल ऐड मिल जाती है तो मामले को मजबूत बनाया जा सकता है। इसलिए हमारी सरकार जल्द ही थाना स्तर पर लीगल ऐड देगी ताकि पुलिस द्वारा पकड़े गए किसी भी आरोपी का अगला जीवन जेल में ही बीत सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई जारी है और जल्द ही यह सहयोग पुलिस को मिलेगा।
चिट्टे का अवैध कार्य करने वाले लोगों को डेपोट करने हेतु जल्द ही केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी - विज

इसके अलावा, श्री विज ने बताया कि चिट्टे का अवैध कार्य करने वाले लोगों को डेपोट करने हेतु जल्द ही केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी और इस संबंध में हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार द्वारा कई ऐप, कानून और नियम बनाए गए हैं। इसी कड़ी में अपराधियों का रिकॉर्ड रखने के लिए हॉक (HAWK) सॉफ्टवेयर बनाया गया है जिसमें सभी क्रिमिनल का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा, केमिस्ट और दवाई की जानकारी रखने के लिए साथी ऐप तैयार किया जा रहा है ताकि हर दवाई का रिकॉर्ड हो और इसे भी जल्द ही लागू किया जाएगा। इसी प्रकार, हर जिले में नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाएंगे और जहां-जहां सेंटर हैं वहां उनकी जांच स्वास्थ्य एवं खाद्य औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी ताकि वहां कोई गलत कार्य ना हो सके।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को 30 पुरस्कार दिए जाएंगे - विज

उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को 30 पुरस्कार दिए जाएंगे जिनमें से 10 पुरस्कार मुख्यमंत्री, 10 पुरस्कार गृहमंत्री तथा 10 पुरस्कार पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए जाएंगे। इस संबंध में जल्द ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में आने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में मामला रखा जाएगा और इसे पास किया जाएगा ताकि नियमित तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को यह पुरस्कार मिले।
सरकार की मंशा और सोच के अनुसार कानूनों और नियमों को अक्षरश: लागू करना है - विज

गृह मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि "जब जनता पार्टी की सरकार बनी तो किसने बनाई और किसने गिराई की चर्चाएं गर्म थी और बातचीत चल रही थी तो पुलिस के एक व्यक्ति ने कहा कि जनता पार्टी की सरकार हमने ही बनाई और हमने ही गिराई अर्थात जब भी कोई सरकार बनती है तो उसके मंशा और उसकी सोच के अनुसार कार्य करना होता है। उन्होंने कहा कि जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले इंदिरा गांधी ने 25 जून को एमरजेंसी लगा दी थी और इमरजेंसी को सख्ती से लागू करने के लिए आदेश दिए गए थे। पुलिस वालों ने इतनी सख्ती की कि इंदिरा गांधी की सरकार गिर गई। जब जनता पार्टी की सरकार बनी तो जनता पार्टी ने आदेश दिया कि ज्यादा सख्ती नहीं करनी, तब पुलिस वालों ने इतनी ढिलाई की तो लोगों ने जनता पार्टी की सरकार बदल दी"। उन्होंने कहा कि इसलिए हमें सरकार की मंशा और सोच के अनुसार अक्षरश: सरकार के कानूनों और नियमों को अच्छे ढंग से लागू करना है।
हमारी सरकार ने स्वायत्त संस्था राज्य व्यापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया - विज

श्री विज ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए आपके (पुलिस) सहयोग के बिना यह कामयाबी नहीं मिल सकती। नशा मुक्ति एक अभियान है जिस पर पैनी निगाह रखने के लिए हमारी सरकार ने स्वायत्त संस्था राज्य व्यापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन किया। ब्यूरो को काफी हद तक सफलताएं भी प्राप्त हुई है । श्री अनिल विज ने कहा कि जो भी आज सुझाव आए हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।
हम सबको मिलकर नशे के नाम को ही खत्म करना होगा - विज

उन्होंने कहा कि "मैं तो एक ही बात कहता हूं कि नशा करना और बेचने वाले अपने इस कार्य को छोड़ दें या फिर वह हरियाणा छोड़ दें क्योंकि नशा करने वाले और बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हरियाणा में की जाएगी"। उन्होंने उपस्थित पुलिस कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि 'हम सबको मिलकर नशे के नाम को ही खत्म करना होगा'।
June 27, 2023

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद टैक्नो फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर काम शुरू

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद टैक्नो फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर काम शुरू
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा के दो दिन बाद ही बल्लभगढ़ से पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए धरातल पर काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट की टैक्नो फिजिबिलिटी स्टडी के लिए 26 जून को आदेश जारी हुए और आज से इस पर काम भी शुरू हो गया। एक टीम जिसमें एचएमआरटीसी के प्रधान सलाहकार श्री एस.डी. शर्मा, राइट्स के एसडीजीएम श्री राज किशोर, राइट्स की प्रबंधक सुश्री नेहा गंभीर और डीआईपीआरओ फरीदाबाद कार्यालय से श्री सन्नी दत्ता शामिल हैं, ने बल्लभगढ़ से पलवल तक प्रस्तावित एमआरटी कॉरिडोर का आज मंगलवार को दौरा किया। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 24 किलोमीटर है। बल्लभगढ़ से पलवल तक कॉरिडोर पर स्टेशनों की संभावित संख्या 10 प्रस्तावित है। कॉरिडोर सेक्टर 58-59, सीकरी, सोफ्ता, पृथला, बघौला, आल्हापुर और पलवल के औद्योगिक क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए एमआरटी प्रणाली के विकल्पों का अध्ययन किया जाएगा। एनएचएआई और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद एलाइनमेंट तय किया जाएगा। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन और पलवल बस स्टैंड के साथ एकीकरण की योजना बनाई जाएगी। परिवहन परामर्श और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अग्रणी कंपनी राइट्स लिमिटेड द्वारा आगामी कुछ दिनों में इस रूट की टैक्नो फिजिबिलिटी स्टडी पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा पलवल के लिए कंप्रीहैंसिव मोबिलिटी प्लान भी तैयार किया जा रहा है।
यह एलिवेटेड मेट्रो रूट होगा और इस पर 180 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की अनुमानित लागत आएगी। पूरे प्रोजेक्ट पर 4320 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। तकनीकी व्यवहार्यता अध्ययन पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट को अप्रूवल के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) के पास भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जल्द ही बोर्ड की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।  
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने रविवार को पलवल जिला के गांव गजपुरी में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की गौरवशाली भारत रैली के दौरान इस मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। घोषणा के तुरंत बाद संबंधित विभागों ने इस पर अमलीजामा पहनाने का काम शुरू किया और अब काम धरातल पर भी दिखने लगा है। इस प्रोजेक्ट से बल्लभगढ़ और पलवल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
June 27, 2023

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को किया जाएगा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक- मनोहर लाल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को किया जाएगा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक- मनोहर लाल
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि  नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भजन, नाटकों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे लोगों को जागरूक किया जायेगा ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके। इसके लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री पंचकूला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सोमवार देर सायं नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित लोक रंग सांझ कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चलाए जाने वाले प्रचार अभियान की विवरणिका का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नशा मुक्त अभियान में लोक कलाकारों द्वारा फोक, रागिनी एवं नाटक के माध्यम से हरियाणवी भाषा में लोगों को नशे की आदत को छोडऩे के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस विशेष प्रचार-प्रसार अभियान में गांवों के सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों और कॉलेजों में भजन एवं नाटक मण्डलियों द्वारा लगातार कार्यक्रम किए जाएगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे से व्यक्ति, पैसे तथा विचारों से बर्बाद हो जाता है। इसके साथ ही नशे से पीडि़त व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से खोखला हो जाता है, जिसकी भरपाई नामुमकिन हो जाती है। इसलिए हरियाणा में पहली बार नशे को दूर करने के लिए नशा मुक्ति मुहिम चलानी आवश्यक हो गई ताकि प्रदेश से इस सामाजिक बुराई का उन्मूलन किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रचार अभियान में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा और इस मुहिम को गांव, स्कूल, कॉलेज स्तर से ही सक्रिय कर हर व्यक्ति को नशा मुक्त अभियान से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कलाकारों का जताया आभार

लोक रंग सांझ सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा रागिनी -दारू दुश्मन हो मानस की ना पीनी प्यानी चाहिए, करे शरीर का नाश आदमी न अक्कल आनी चाहिए- सुनाई गई व बेटी बचाओ-नशा भगाओ नाटक का मंचन किया गया, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बटौरी। इसके अलावा, नौ साल करै कमाल, हैल्थ कार्ड बनवा लो, चिरायु का फायदा उठा लो नामक विकासात्मक गीत भी प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री ने शानदार प्रस्तुति देने के लिए सभी कलाकारों का आभार जताया।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयदीप आर्य, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार बी बी भारती, डीआईजी पुलिस पंकज नैन, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल, बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता, चीफ मीडिया कोर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, विशेष कार्यकारी अधिकारी प्रचार गजेंद्र फोगाट, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भण्डारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
June 27, 2023

बिजली कटने के फेक मैसेज के लिंक को न करें क्लिक

बिजली कटने के फेक मैसेज के लिंक को न करें क्लिक
चण्डीगढ़ - हरियाण के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ठगों से सतर्क रहें क्योंकि आजकल फेक संदेश के माध्यम से उपभोक्ता के साथ साइबर फ्रॉड होने की जानकारी मिल रही है।  बिजली उपभोक्ता उनके पास आने वाले मैसेज  "बिजली बिल जमा करें, अन्यथा कुछ घंटों में आपका बिजली कनैक्शन काट दिया जाएगा" आदि से सतर्क रहें। इस तरह के लिंक को क्लिक न करें और साइबर अपराधों से सावधान रहें।उन्होंने कहा कि बिजली निगमों की ओर से उपभोक्ताओं को सतर्क करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को ध्यान रखना होगा कि साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए प्रतिदिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। इन दिनों साइबर ठगों द्वारा लोगों को नए तरीके से फांसने की कोशिशों के तहत बहुत से बिजली उपभोक्ताओं के पास मोबाइल पर एक मैसेज आ रहा है कि आपका बिजली का बिल बकाया है और इस एवज में आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इतना ही नहीं बकायदा कनेक्शन काटने का समय भी बताया जा रहा है कि आज रात कनेक्शन कटेगा। बाद में एक नंबर भेजा जा रहा है और उस पर बात करने की सलाह दी जा रही है। काफी उपभोक्ता मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करके पूछते हैं कि ऐसा क्यों होगा तो बात करने पर ठगी का पता चलता है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि निगम इस तरह का कोई भी मैसेज उपभोक्ता को नहीं भेजते और न ही किसी उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी देते है और न ही किसी भी नम्बर पर संपर्क करने को कहते है। उन्होंने कहा कि यदि किसी बिजली उपभोक्ता का बिल बकाया है और उसे इस प्रकार का संदेश प्राप्त होता है तो वे सतर्कता बरतें और बिजली कटने के अनजान एवं फर्जी मैसेज के लिंक को क्लिक न करें और अपनी बैंक, कार्ड डिटेल, ओटीपी आदि किसी के साथ भी शेयर न करें। स्वयं सतर्क रहें और अपने संपर्क में आने वालों को भी जागरूक करें।
चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली निगम द्वारा बिल के बनते ही उपभोक्ता को ईमेल पर बिल और रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है। बिल भरने की तिथि से पहले और बाद में उसके बिल बकाया होने के बारे में मैसेज देता है। बिजली निगम के मैसेज में उपभोक्ता का खाता नंबर और बकाया राशि भी लिखी होती है। यह सभी मैसेज अधिकृत निगम आईडी  द्वारा प्रेषित किए जाते हैं। उपभोक्ता अपने बिल को ऑनलाइन देखने और ऑनलाइन भुगतान के लिए बिजली वितरण निगम की वेबसाइट का ही प्रयोग करें। इसके बाद भी यदि किसी बिजली उपभोक्ता को अपने बिजली बिल को लेकर कोई संशय है तो वे अपने नजदीकी बिजली कार्यालय या बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-4334 पर संपर्क कर सकता है।
*फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें शिकायत दर्ज*

उन्होंने बताया कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से किसी के साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें।

Monday, June 26, 2023

June 26, 2023

*हरियाणा CMO में बड़ा बदलाव:CM के मीडिया सलाहकार अमित आर्य की चंडीगढ़ वापसी; दिल्ली में दे रहे थे सेवाएं*

*हरियाणा CMO में बड़ा बदलाव:CM के मीडिया सलाहकार अमित आर्य की चंडीगढ़ वापसी; दिल्ली में दे रहे थे सेवाएं*
CM के मीडिया सलाहकार अमित आर्य की चंडीगढ़ वापसी; दिल्ली में दे रहे थे सेवाएं|
अमित आर्य।
हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में बड़ा बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकार अमित आर्य की चंडीगढ़ वापसी की गई है। अब वह चंडीगढ़ में सरकार को अपनी सेवाएं CM के मीडिया सलाहाकार के तौर पर देंगे। लोकसभा चुनाव से पहले अमित को हरियाणा सीएमओ में बड़ा जिम्मेदारी के रूप में देखा जा रहा है।
हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजेश खुल्लर ने सीएमओ में हुए इस बदलाव के ऑर्डर जारी किए हैं। वहीं दिल्ली के हरियाणा भवन में राजीव जेटली अमित आर्य की जगह लेंगे।

यहां देखें दोनों ऑर्डर...
June 26, 2023

साइकिल रैली निकाल लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में किया जागरूक

साइकिल रैली निकाल लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में किया जागरूक
हिसार - आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आज हिसार में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। साइक्लोथॉन के माध्यम नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साइकिल रैली में 12 अलग-अलग संस्थानों की महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों सहित स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इस साईकिल रैली को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया।
 
इस अवसर पर डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि साइकिल रैली का मकसद आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। आज नशा एक ऐसी बीमारी है, जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में ले रहा है। शराब, सिगरेट, तंबाकू एवं अलग-अलग तरह के ड्रग्स जहरीले पदार्थों का सेवन करके युवा वर्ग नशे का शिकार हो रहा है।
 
डॉ. कमल गुप्ता ने लोगों, विशेषकर युवाओं से न केवल नशीली दवाओं से दूर रहने का आग्रह किया, बल्कि नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन से भी लड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियां, साइकिलिंग और जिम जैसी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें ऐसा करने से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे।
 
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे नशे में ग्रस्त व्यक्तियों को नशे से दूर रहने के लिए शिक्षित करें। योग, प्राणायाम एवं ध्यान के माध्यम से इस सामाजिक बुराई से बचाव किया जा सकता हैं।
June 26, 2023

नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आना होगा आगे- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आना होगा आगे- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
करनाल - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए युवाओं को आगे आकर प्रयास करना चाहिए।राज्यपाल ने कहा कि मादक पदार्थ एवं इनकी तस्करी रोकने के लिए 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। नशे जैसी गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए करनाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करना अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और कई राज्यों में नशा एक गंभीर समस्या है। नशा न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है बल्कि परिवार के लिए भी संकट पैदा करता है। हरियाणा ही नहीं बल्कि सारी दुनिया इस समय नशे की समस्या से जूझ रही है। इसी के चलते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों के निषेध के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।    
*नशे के खिलाफ भारत सरकार कर रही सख्त कार्रवाई*

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशे के खिलाफ भारत सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों गुजरात में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि नशा एक बुरी आदत है। उन्होंने बताया कि आज मेरे करनाल दौरे के दौरान जब नशा मुक्ति केंद्र में ईलाज करवा रहे युवकों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गलत संगत की वजह से नशे की लत पड़ गई। इसलिए हमें अच्छी संगत में रहना चाहिए, हम जैसे लोगों में रहेंगे, हम वैसे संस्कार सीखेंगे। नशा मुक्ति से न केवल नागरिकों का अच्छा स्वास्थ्य होगा बल्कि देश का भी विकास होगा। नशा एक बुरी आदत है जो व्यक्ति को तन, मन और धन से खोखला कर देता है।  
*युवा निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका*

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि युवा नशा मुक्ति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। युवाओं को औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे जैसी चुनौती का सामना करने के लिए हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए राज्य कार्य योजना तैयार करने की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ-साथ हरियाणा राज्य मादक पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए सोसाइटी की स्थापना की है। इस सोसाइटी के लिए 1 करोड़ रुपये का वार्षिक अनुदान भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की है। इसमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया था। 15 अगस्त 2022 को 4 और नए जिले इस अभियान में जोड़े गए हैं, जिसमें करनाल जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि 20 जून 2023 तक प्रदेश में कुल 105 मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ-साथ रेडक्रॉस सोसाइटी, बाल कल्याण परिषद जैसी अनेक संस्थाएं नशे के खिलाफ जागरूकता के कार्य में लगी हुई हैं।  
*नशा समाज के लिए अभिशाप मंत्री ओमप्रकाश यादव*

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। ऐसे विषय पर कार्यक्रम का आयोजन करना अति सराहनीय है। आज प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार पर ध्यान देने की जरुरत है। इसके साथ-साथ जो व्यक्ति नशा नहीं करता है, उसका फर्ज बनता है कि समाज में नशे को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन को गुप्त जानकारी दे। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी का योगदान होगा तो नशे जैसी बुराई पर काबू पाया जा सकेगा। श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार नशे पर रोक लगाने के लिए निरंतर योजनाएं बना रही है।