Breaking

Tuesday, October 3, 2023

October 03, 2023

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा 
कुरुक्षेत्र : समाज कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवाएं प्रदान करने वाले महानुभावों और संस्थाओं की सेवाओं को सम्मान देने के लिए आईएसबीटीआई, युथ रेड क्रॉस एवं महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में हरियाणा के प्रत्येक जिले से विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को समाज सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह एवं अन्य गणमान्य महानुभावों द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा को वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट समाज सेवाओं के साथ साथ पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया। डॉ. वर्मा को सम्मानित करते हुए महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध उनके द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। बता दें डॉ. अशोक कुमार वर्मा 161 बार रक्तदान और 76 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। 472 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं। 17000 से अधिक पौधे रोपित कर चुके डॉ. वर्मा की मुख्य सवारी साइकिल है और वे अभी निरंतर 25 दिन तक पुरे हरियाणा का साइकिल पर नशे के विरुद्ध प्रचार कर रहे थे। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा भी अलग से सम्मानित किया गया था। उन्होंने टैगोर सभागार में नशा मुक्ति पर व्याख्यान देकर हज़ारों लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और शपथ भी दिलवाई।
October 03, 2023

हिमाचल CM बोले- हरियाणा जैसी गलती नहीं करेंगे:​​​​​​​सुक्खू ने कहा- जो आउटसोर्स कर्मचारी हटाए, उन्हें कहां एडजस्ट करना है, विचार कर रहे

हिमाचल CM बोले- हरियाणा जैसी गलती नहीं करेंगे:​​​​​​​सुक्खू ने कहा- जो आउटसोर्स कर्मचारी हटाए, उन्हें कहां एडजस्ट करना है, विचार कर रहे

हिमाचल सरकार ऐसी गलती नहीं करेगी, जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से हुई थी। यह बात मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को CM सुखविंदर सुक्खू ने कही। उन्होंने कहा कि नौकरी से हटाए आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर कानून का अध्ययन किया जा रहा है। जो लोग कोरोना काल में लगे, उनके लिए कोई नीति नहीं पाई गई।

इन्हें कैसे और कहां एडजस्ट करना है। इस पर विचार कर रहे हैं। ओम प्रकाश चौटाला से भी थोड़ी सी गलती हुई थी। उन्होंने इसकी सजा 10 साल जेल में रहकर भुगती है। इसलिए कानून के दायरे में रहकर ही सरकार कोई निर्णय लेगी।
दरअसल, हिमाचल सरकार ने 30 सितंबर को ही 1844 कोरोना वॉरियर्स और IGMC के 34 सुरक्षा कर्मियों की छुट्‌टी की है। इसे लेकर विपक्ष सुक्खू सरकार पर हमलावर है।


स्पेशल पैकेज की बन रही SOP
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 4500 करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज का जल्द प्रभावित परिवारों को लाभ मिलना शुरू होगा। इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की जा रही है। इसके फाइनल होते ही जिन लोगों के घर टूटे हैं, उन्हें 7 लाख रुपए दिए जाएंगे।
दोबारा बुलाई जाएगी ग्रामसभाएं
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पंचायत की ग्राम सभा में कोरम पूरा नहीं हुआ, वहां दोबारा ग्राम सभाएं बुलाई जाएगी। जिला परिषद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है।
मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना का शुभारंभ
इससे पहले CM सुखविंदर सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज से ही 1200 अनाथ बच्चों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया। उच्च शिक्षा ले रहे 18 साल से ऊपर के सभी बच्चों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। ऐसे 2700 ओर बच्चों का पता चला है। इन्हें भी 4000 रुपए देने की योजना है।


इस दौरान मुख्यमंत्री आश्रमों में रह रहे 30 बच्चों को लेपटाप दिए। उन्होंने 11वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को भी लेपटाप दिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिमाचल इकलौता ऐसा राज्य है, जहां अनाथ बच्चों को कानून बनाकर अधिकार दिया गया है। अब ऐसे बच्चे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' कहलाएंगे।
जिनका कोई नहीं, उन्हें सुखाश्रय का सहारा
प्रदेश में जिन बच्चों को कोई नहीं हैं, उन्हें सहारा देने के लिए सरकार सुखाश्रय योजना लेकर आए है। ऐसे बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। चाहे ऐसे बच्चे अपने घर या किसी पड़ोसी के पास या फिर आश्रम में रह रहे हो। सरकार 27 साल तक इनकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।
October 03, 2023

भ्रष्टाचार के आरोपों पर भड़के दिग्विजय चौटाला:बोले- बीरेंद्र सिंह 7 दिन में सबूत दिखाएं, नहीं तो मानहानि का केस करेंगे

भ्रष्टाचार के आरोपों पर भड़के दिग्विजय चौटाला:बोले- बीरेंद्र सिंह 7 दिन में सबूत दिखाएं, नहीं तो मानहानि का केस करेंगे

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के जींद रैली में दिए भ्रष्टाचार के बयान पर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला भड़क गए। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में आरोप लगाने वाले ठोस सबूत न ला पाए तो हम अपने नेता दुष्यंत व अजय चौटाला से कहेंगे कि इनपर मानहानि का मुकदमा चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण के वक्त भी हमारे पर नेताओं ने ऐसे ही आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में उन्हें कोर्ट में गिड़-गिड़ाना पड़ा था।



सीकर रैली को लेकर अभय चौटाला के दिए गए बयान पर उन्होंने अपने चाचा को मजनू तक कह डाला। दिग्विजय ने यह बयान चंडीगढ़ में जजपा के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए।
बोले- हमारी खामोशी को कमजोरी मत समझें
दिग्विजय ने कहा कि हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी ना समझा जाए। हम पर कभी धान घोटाला, कभी शराब घोटाला, कभी रजिस्ट्री घोटाले के आरोप लगाए जाते रहे हैं, लेकिन हम चुप रहे क्योंकि हम सभी आरोप पर कोई ठोस सबूत लाए पहले भी न्याय हुआ और आगे भी होगा जो भी नेता है हमारे पास सबके साक्ष्य है।
छात्र संघ चुनाव को लेकर इनसो शुरू करेगी मुहिम
दिग्विजय ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरकार का यह वादा था। इनसो नई मुहिम छेड़ने जा रही है। हम तमाम कॉलेज में जाएंगे और सरकार की जनभावना से अवगत कराया जाएगा। कल से यूनिवर्सिटी के वीसी को ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू होगा। 6 तारीख को राज्यपाल को भी ज्ञापन देंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दिल्ली में सभी MP को हम ज्ञापन देंगे और सभी विधायकों को भी ज्ञापन देंगे। यदि सहमति बनती है तो आगामी विधानसभा सत्र में जजपा विधायक प्राइवेट मेंबर बिल भी लेकर आएंगे।
दुष्यंत शुरू करेंगे दोस्ती संकल्प कार्यक्रम
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दोस्ती संकल्प कार्यक्रम प्रदेशभर में शुरू करेंगे। प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम जजपा शुरू करने जा रही है। इसमें युवाओं को शामिल कराएंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 21 को रेवाड़ी, 22 को भिवानी और 27 को कैथल में दुष्यंत चौटाला का दोस्ती संकल्प कार्यक्रम होगा।
October 03, 2023

CM की फोटो पर कमेंट करने वाला DPRO सस्पेंड:सिरसा में तैनात संजय ने श्रमदान की फोटो पर लिखा- शर्म करो, झुग्गी-झोपड़ी में जाकर करो सफाई

CM की फोटो पर कमेंट करने वाला DPRO सस्पेंड:सिरसा में तैनात संजय ने श्रमदान की फोटो पर लिखा- शर्म करो, झुग्गी-झोपड़ी में जाकर करो सफाई


स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत सीएम ने फरीदाबाद दौरे के दौरान श्रमदान करके की थी।

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के श्रमदान से जुड़ी फोटो पर सोशल मीडिया में अभद्र कमेंट करने वाले सिरसा के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) के खिलाफ राज्य सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सरकार ने सिरसा के DPRO संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही हरियाणा रोजगार कौशल विकास निगम के एक कर्मचारी की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई।

संजय कुमार की सस्पेंशन से जुड़ा आदेश हरियाणा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमाशंकर ने जारी किया।



हरियाणा डीपीआर की ओर से पोस्ट की गई इसी फोटो पर सिरसा के DPRO संजय कुमार बिड़लान ने अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि उस टिप्पणी को बाद में डिलीट कर दिया गया।

क्या लिखा था DPRO ने
रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत करते हुए झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे।
सीएम के इसी कार्यक्रम की फोटो राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DPR) की ओर से अपने
 ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल X (ट्विटर) पर पोस्ट की गई। इसी पोस्ट पर सिरसा के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) संजय कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा- शर्म करो। झुग्गी झोपड़ी में जाकर करो सफाई, नौटंकी।
सरकार के ही एक अधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री की फोटो पर किए गए इस आपत्तिजनक कमेंट का सरकार ने तुरंत कड़ा संज्ञान लिया। हालांकि मुद्दा गर्माता देखकर संजय कुमार की ओर से किया गया कमेंट तुरंत डिलीट कर दिया गया।


सरकार की ओर से सिरसा के DPRO संजय कुमार बिड़लान का जारी किया गया सस्पेंशन ऑर्डर।

ढाई साल से कर रहा काम
बताया जा रहा है कि संजय कुमार बिड़लान तकरीबन ढाई साल से जॉब काम कर रहा है और सिरसा DPRO के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट को वही संचालित करता है। इस अकाउंट से संबंधित सभी पासवर्ड वगैरह उसके ही पास थे।
बताया जा रहा है कि संजय कुमार बिड़लान ने मुख्यमंत्री की फोटो पर यह कमेंट सरकार के ऑफिशियल अकाउंट से घर बैठकर किया था।
October 03, 2023

अंबाला लोकसभा सीट पर नहीं होगा उपचुनाव:अब सीधे अगले साल आम चुनाव होंगे; BJP MP कटारिया के देहांत से खाली हुई सीट

अंबाला लोकसभा सीट पर नहीं होगा उपचुनाव:अब सीधे अगले साल आम चुनाव होंगे; BJP MP कटारिया के देहांत से खाली हुई सीट
हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। यह जानकारी हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि अगले साल देशभर में आम चुनाव होने हैं और अंबाला लोकसभा सीट पर भी उसी समय इलेक्शन कराया जाएगा। BJP सांसद रतन लाल कटारिया के निधन के बाद अंबाला लोकसभा सीट खाली हो गई थी।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में नए वोटरों को राज्य निर्वाचन आयोग गिफ्ट देगा। नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर इसकी शुरुआत की जाएगी। युवा और महिला मतदाताओं के लिए यह अभियान शुरू होगा।
प्रदेश में नए वोट बनवाने के लिए 1 अक्टूबर से फॉर्म-6 मिलने शुरू हो चुके हैं। यह फॉर्म 9 अक्टूबर तक मिलेंगे। अहम बात यह है कि इस अवधि में मिलने वाले फॉर्म पर ही इलेक्शन कमीशन ने उपहार योजना लागू की है।

हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस बार नए वोटरों को फ्री लैपटॉप और मोबाइल दिए जाएंगे।

पैनड्राइव, लैपटॉप और स्मार्टफोन मिलेंगे
हरियाणा CEO अनुराग अग्रवाल ने बताया कि उपहार में 100 पैन ड्राइव, 3 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। मतदाता पंजीकरण करने वाले महिला व युवा मतदाताओं को ही यह उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी युवा आवेदन कर सकते हैं। 5 जनवरी को इनाम के लिए ड्रा निकाला जाएगा। मतदाताओं 
के लिए कई नए प्रावधान भी निवार्चन आयोग करेगा।
5 जनवरी को एलेक्ट्रोराल रोल होगा पब्लिश
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट का काम पारदर्शिता से किया जाएगा। 5 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रोरल रोल रिवीजन पब्लिश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल रोल 27 अक्टूबर 2023 को पब्लिश होगा। मतदाता पोर्टल पर अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके बाद यदि उन्हें कोई करेक्शन के लिए अप्लाई करना हो तो वह कर सकते हैं।


2021 में अपडेट हुई थी मतदाता सूची
हरियाणा की मतदाता सूची एक जनवरी, 2021 की योग्यता तिथि के आधार पर अपडेट की गई थी। फाइनल मतदाता सूची के अनुसार, हरियाणा में अब कुल एक करोड़ 89 लाख 17 हजार 901 मतदाता हैं। इनमें 1,09,579 सर्विस मतदाता हैं। मतदाता के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम जिले का बादशाहपुर है, जहां मतदाताओं की संख्या 4,03, 399 हो गई।
जबकि नारनौल विधानसभा क्षेत्र सबसे कम है, जहां बादशाहपुर के आधे से भी कम यानी 1,46,452 मतदाता हैं। प्रदेश के 22 जिलों में सबसे अधिक मतदाता फरीदाबाद में 15,65,561 हैं। जबकि, सबसे कम चरखी दादरी में 3, 85, 888 हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर हिसार है जहां 12 लाख 72 हजार 441 हैं। इसके बाद गुड़गांव का नंबर आता है।
October 03, 2023

हरियाणा में एक दिन में दूसरी बार भूकंप:चंडीगढ़ में भी हिली धरती, 2:51 पर झटके महसूस हुए, लोग घरों से बाहर निकले

हरियाणा में एक दिन में दूसरी बार भूकंप:चंडीगढ़ में भी हिली धरती, 2:51 पर झटके महसूस हुए, लोग घरों से बाहर निकले

पानीपत में भूकंप आने पर छत पर लगे पंखे हिलने लगे। जिसे लोगों ने फोन के कैमरे में कैद कर लिया ।

हरियाणा में मंगलवार को एक दिन में दूसरी बार भूकंप आया। पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और पंचकूला आदि में दोपहर बाद 2:51 पर झटके महसूस हुए। इसके साथ चंडीगढ़ में भी धरती हिली। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।



इससे पहले आज सुबह सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11.06 सेकेंड पर भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है। धरती के 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।
हरियाणा में भूकंप आने से हलचल...


पानीपत में भूकंप के दौरान टेबल पर रखी पानी की बोतल हिलने लगी।


पलवल में भूकंप के झटके से हिलता पंखा।

रोहतक में लग चुके झटके
हरियाणा में एक दिन पहले ही रोहतक में भूकंप के झटके लोग महसूस कर चुके हैं। 2.6 की तीव्रता के इस भूकंप से रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा। धरती के पांच किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।

पिछले महीने 2 बार आया था भूकंप
इससे पहले सितंबर माह में 5 तारीख को एक ही दिन में दो बार भूकंप आया था। भूकंप का पहला झटका देर रात 12:27 बजे तो दूसरा झटका 1 बजकर 44 मिनट पर आया था। 12:27 बजे आए भूकंप का केंद्र गांव पोलंगी रहा और इसकी तीव्रता 2.6 रही तो वहीं 1:44 पर आए भूकंप का केंद्र गांव आसन रहा। इस भूकंप की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई।
इसके अलावा नए साल की शुरुआत के समय भी हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब झज्जर जिले का गांव बेरी भूकंप का केंद्र रहा। रात 1:19 पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 रही।
हरियाणा में भूकंप आने का क्या है कारण?
उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चल रही हैं। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। जिससे भूकंप के झटके महसूस होते है।

Monday, October 2, 2023

October 02, 2023

नारनौल की बेटी तनिष्का सैनी ने दी शानदार प्रस्तुति:हरियाणा राजभवन में गांधी जयंती पर प्रार्थना सभा और रामधुन कार्यक्रम में लिया भाग

नारनौल की बेटी तनिष्का सैनी ने दी शानदार प्रस्तुति:हरियाणा राजभवन में गांधी जयंती पर प्रार्थना सभा और रामधुन कार्यक्रम में लिया भाग
हरियाणा के नारनौल की बेटी तनिष्का सैनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सोमवार को हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में अपनी प्रस्तुति दी। गांधी जयंती पर प्रार्थना सभा एवं रामधुन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में नारनौल की बेटी तनिष्का सैनी ने भी अपनी गायन प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शहर में संगीत क्षेत्र की शान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शास्त्रीय संगीत में अपनी पहचान बना चुकी तनिष्का सैनी को भी इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं अनेक गणमान्य हस्तियों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। शास्त्रीय संगीत में पायो जी मैंने राम रतन धन पायो जैसे भजन की मनमोहक प्रस्तुती से तनिष्का ने खूब वाहवाही बटोरी।
हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनों के साथ उपस्थित तनिष्का।

14 साल में राज्य स्तर पर मिला सम्मान
तनिष्का मात्र 14 वर्ष की आयु में हरियाणा में शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाली पहली गायिका हैं। तनिष्का सैनी विधिवत रूप से पद्म भूषण उस्ताद राशिद खान की अकेडमी टीएफएन द फिफ्थ नोट ग्लोबल एक्सीलेंस कोलकाता की छात्रा हैं।
माता-पिता और गुरुओं को दिया कामयाबी का श्रेय ​​​​​​​
वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजी, माता-पिता एवं शास्त्रीय संगीत की यात्रा में उनका बेहतर सहयोग करने वाले पंडित देवेंद्र वर्मा, अध्यक्ष राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार, प्रभाकर कुमार पांडे प्रबुद्ध तबला विद बनारस घराना और प्रोफेसर लोकेश शर्मा गायन विभाग महिला कॉलेज गुरुग्राम को देती हैं।
October 02, 2023

चंडीगढ़ में कांग्रेस OBC सेल का प्रदर्शन:कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गवर्नर हाउस जाने से रोका; महिलाओं को आरक्षण देने की मांग

चंडीगढ़ में कांग्रेस OBC सेल का प्रदर्शन:कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गवर्नर हाउस जाने से रोका; महिलाओं को आरक्षण देने की मांग
गवर्नर के OSD को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी नेता।

चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस OBC सेल की तरफ से OBC महिलाओं को आरक्षण देने के की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए गवर्नर हाउस जाने के लिए निकले, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया है। कांग्रेस नेताओं की तरफ से गवर्नर के OSD को ज्ञापन सौंपा गया है
चंडीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शन के चलते दक्षिण मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन को देखते हुए जीरकपुर से चंडीगढ़ की तरफ आने वाले रास्ते पर होटल रमाड़ा प्लाजा के पास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
2011 में हुई जातीय गणना के आधार पर मिले आरक्षण
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि 2011 में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जो जातीय जनगणना कराई गई थी, उसके आधार पर OBC महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए। यह आरक्षण 2024 में होने वाले चुनावों से पहले ही लागू किया जाना चाहिए।
महिलाओं के साथ धोखा करने का आरोप
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संसद में जो बिल लेकर आई है, उस बिल के जरिए वह महिलाओं के साथ धोखा कर रही है। अगर केंद्र सरकार की मंशा महिलाओं को रिजर्वेशन देना है तो इसे 2024 से ही लागू किया जाना चाहिए। अभी केंद्र सरकार की तरफ से 2029 में इसे लागू करने का कहा जा रहा है। सरकार 2024 के चुनाव में फायदा उठाने के लिए यह बिल लेकर आई है।
क्या है नारी शक्ति बंधन अधिनियम
केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से विशेष सत्र बुलाकर नारी शक्ति बंधन अधिनियम बिल 2024 को पास कराया गया था। यह 128वां संशोधन लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का बिल था। इसे कैबिनेट की बैठक में 18 सितंबर को मंजूरी दी गई थी। 19 सितंबर को इसे लोकसभा में रखा गया था। जहां से 20 सितंबर को इसे बहुमत से पास कर दिया गया था।
इसके बाद 21 सितंबर को यह बिल राज्यसभा से भी पास हो चुका है। अब राष्ट्रपति की सहमति के बाद यह कानून बन गया है, लेकिन इसे अभी लागू नहीं किया जाएगा। क्योंकि जब तक जनगणना नहीं हो जाती तब तक सीटों को आरक्षित नहीं किया जा सकता है।

Sunday, October 1, 2023

October 01, 2023

सामाजिक सरोकार परिवार संस्था ने 7650 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

सामाजिक सरोकार परिवार संस्था ने 7650 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थान पाने वाली तीन छात्राओं को भेंट की ई-स्कूटी
जींद : जुलाना की नई अनाजमंडी में सामाजिक सरोकार परिवार संस्था की पढ़ाई दवाई और कमाई रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के 201 गांवों के 7650 छात्रोंए अभिभावकों और शिक्षकों को सम्मानित किया। जिले में प्रथम तीन स्थान पाने वाली तीन छात्राओं को ई स्कूटी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी जिसे देखकर सामाजिक सरोकार परिवार संस्था के सदस्य गदगद हो गए। भीड़ ने आज तक के जुलाना में हुई सभी रैलियों रिकार्ड तोड़ दिए।
*रैली में लगभग 20 हजार लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।*

लोगों को संबोधित करते हुए जनसेवक डा सुरेंद्र लाठर ने कहा कि सामाजिक सरोकार परिवार संस्था की मेहनत के दम पर जुलाना खंड के हर गांव में पुस्तकालय खोलें है। जोकि पूरे भारत वर्ष में एक रिकार्ड है। इसके अलावा रैली की भीड़ ने भी रिकार्ड तोडऩे का काम किया है। आज तक पूरे प्रदेश भी में इतनी बड़ी सामाजिक रैली नही हुई है। उन्होंने कहा कि अबकि बार एक ओर रिकार्ड 2024 में टूटेगा जब हलके की जनता पूरे देश के रिकार्ड को तोड़ते हुए भारी वोटों से अपने उम्मीदवार को जिता कर विस में भेजने का काम करेगी। रैली में लोगों को संबोधित करते हुए डा. सुरेंद्र लाठर ने कहा कि अबकि बार जुलाना की जनता एक विधायक नही बल्कि सीएम चुनने का काम करेगी।
*रधाना की ताई किताबो बोली : वोट लेकर गांव में नहीं आते विधायक और सांसद*

लोगों को संबोधित करते हुुए डा. सुरेंद्र लाठर नेे कहा कि उन्हें कार्यक्रम के निमंत्रण के दौरान रधाना गांव की ताई किताबो बोली कि बेटा वोट लेने के बाद कोई भी विधायक गांव में नही आता तो ताई किताबो को बताया कि संस्था ने 50 पुस्तकालय खुलवाए हैं। अगर जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधी विधायक, सासंद और राज्यसभा सांसद खुलवाएं तो पूरे प्रदेश में हर गांव में पुस्ताकालय खुल सकता है। जनप्रतिनिधी हमारी वोट तो ले लेते हैं लेकिन काम नही करते। प्रदेश की जनता को चाहिए कि 2024 में चुनाव के समय जो भी चुना हुआ प्रतिनिधी वोट के लिए आए तो उससे पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जरूर मांगे जोकि हर वोटर का हक है। अगर विधायकों और सांसदों के बजट की बात की जाए तो लगभग 10 हजार करोड़ से उपर है जिस लिहाज से हर वोट की कीमत लगभग 5 लाख रूपये बनती है।
*अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए 105 विधायकों व सांसदों से मांगा जवाब*

डा. लाठर ने कहा कि संस्था अभी तक 50 पुस्तकालय खोल चुकी है। इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर 164 युवा सरकारी नौकरी हासिल कर चुके हैंए जबकि संस्था के प्रयासों से 503 युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्र में नौकरी दिलवाई जा चुकी है। बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लाडो सरस्वती योजना शुरू की गई है। जिसके तहत बूढ़ा खेड़ा लाठर और ब्राह्मणवास गांव की 1203 बेटियों को हर महीने 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ये राशि स्कूल, कॉलेज जाने वाली प्रत्येक बेटी को दी जा रही है। डा. लाठर ने कहा कि आज के आयोजन समेत 17650 छात्र, छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें से 7650 को तो आज ही सम्मानित किया गया है। पानी की किल्लत को देखते हुए और लोगों को बीमारी मुक्त रखने के इरादे से बूढ़ाखेड़ा लाठर, किलाजफरगढ़ व करसौला गांव में तीन बड़े आरओ प्लांट स्थापित किए गए हैं। जहां से ग्रामीण स्वच्छ पेयजल लेकर पी रहे हैं। गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 7सात परिवारों को ई-रिक्शा दी गई हैं ताकि वे अपने परिवार की जरूरतों को सम्मानजनक तरीके से पूरा कर सकें।
डा. सुरेद्र लाठर ने कहा कि सामाजिक सरोकार परिवार देश की ऐसी पहली सामाजिक संस्था है, जिसने लाखों लोगों के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया। ऐसे में अब सभी ग्राम सभाओं को अपने-अपने विधायक व सांसद से रिपोर्ट कार्ड मांगने का प्रस्ताव पारित करना चाहिए। जो जनता की वोट हासिल कर विधानसभा व संसद पहुंच हैं उन सभी को बताना चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या किया है। जब एक संस्था इतना कुछ कर सकती है तो पक्ष-विपक्ष के सभी विधायक, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सदस्य तो इससे भी कई गुणा ज्यादा कर सकते हैं। अगर वे संस्था जितना भी करें तो प्रदेश में 5250 पुस्तकालय खुल सकते हैं। 70035 युवाओं को रोजगार दिला सकते हैं। 126315 बेटियों को हर महीने लाडो सरस्वती योजना की तरह प्रोत्साहन राशि मिल सकती है। 1853250 छात्र, छात्राओं, अभिभावकों व गुरुजन सम्मान पा सकते हैं। 315 गांवों में बड़े आरओ प्लांट लगा कर स्वच्छ पेयजल के सहारे लोगों को बीमारियों से बचाया जा सकता है। 735 परिवारों को ई-रिक्शा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। ये ऐसे कार्य हैं, जिन्हें कोई भी विधायक, सांसद थोड़ी सी संवेदनशीलता दिखाए तो तुरंत अमलीजामा पहना सकता है। इस दौरान एडीजे जसबीर कुंडू, योगी संजीव नाथ, योगी देवेंद्र नाथ, योगी बैदनाथ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस जिस अहलावत,  सेवानिवृत्त आईएएस आरआर फूलिया, योगी कैलाश नाथ, श्रीश्री 1008 महंत भले गिरी, योगी सोमनाथ, योगी अरबिंद नाथ, हर्षवर्धन ढुल, विनय फौगाट, विरेंद्र सिवाच, उदयवीर दूहन, आलोक जैनए आदि मौजूद रहे।

Saturday, September 30, 2023

September 30, 2023

कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन को मिला प्रशंसा पत्र

कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन को मिला प्रशंसा पत्र
जींद : कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन अपने सामाजिक कार्यों से पूरे समाज में सरहाना पा रहा है। हाल ही में शहीदी पार्क में शहर के बीचों बीच -बड़ा भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा कृष्ण सुदामा सिटी फाउंडेशन ने शहीदी पार्क में स्वतंत्रता दिवस मनाया। समय-समय पर किए गए उत्तम कार्यों से खुश होकर जींद विधायक डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने संस्था को प्रशंसा पत्र देकर मनोबल बढ़ाया।विधायक ने कहा अगर इसी तरह सामाजिक संस्थाएं आगे आकर काम करती रहें और जींद में पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ शहर में सफाई का ध्यान, मुक पशुओं का ध्यान रखना आदि तो जींद एक सुंदर शहर के रूप में अन्य शहरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। भविष्य में कृष्ण सुदामा चैरिटी फाउंडेशन को इस तरह इस तरह सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं।
September 30, 2023

वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल जींद में शुरू हुई भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता -2023

वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल जींद में शुरू हुई भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता -2023
जींद : वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल जींद में भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया है और यह प्रतियोगिता दिनांक 2 -10-2023 तक संपन्न होगी। इस प्रतियोगिता में वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल जींद, राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी रोहतक, माउंट फोर्ड क्रिकेट एकेडमी जींद व शिव क्रिकेट एकेडमी जींद की टीमों ने हिस्सा लिया है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ नरेंद्र नाथ शर्मा डायरेक्टर जॉइंट कान्वेंट स्कूल जींद एवं राज्य कार्यकारी मेंबर व प्रभारी सफीदों इनेलो ने कर कमलों द्वारा किया।  इस अवसर पर वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर गणेश कौशिक व राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना के सचिव भी मौजूद रहे।
September 30, 2023

सरकार कि लगातार बढ़ती जनविरोधी नीतियां ओर महंगाई ने तोड़ी गरीबों की कमर : रघबीर भारद्वाज

सरकार कि लगातार बढ़ती जनविरोधी नीतियां ओर महंगाई ने तोड़ी गरीबों की कमर : रघबीर भारद्वाज
जींद : हल्के में सरकार की जनविरोधी नीतिया व कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ लगातार चल रहे जागरूक अभियान में मनोहपुर गांव में अंबेडकर सभा द्वारा रघबीर भारद्वाज (सदस्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी)का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
भारद्वाज ने कहा आज ग्रामीण एरिया जिस तरह से पिछड़ रहा है, उसका मुख्य कारण सरकार की गलत नीतियाँ ओर बढ़ती महंगाई हैं, क्योंकि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है लोगो का घर चलाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। क्योंकि बेरोजगारी ही इतनी पैर फैला चुकी है जिसकी वजह से युवा नशे की तरफ जा रहे हैं,महिलाओं को रसोई चलाना मुश्किल हो गया है।
मनरेगा का काम भी सरकार सही ढंग से नही चला पा रही,इसके अलावा बिजली,पीने का पानी,गन्दे पानी की सप्लाई, टूटी फूटी गलियां, शिक्षा, स्वास्थ्य, में गिरावट,व ओर भी अनेको समस्याओं से लगातार ग्रामीण एरिया पिछड़ रहा है और सरकार में बैठे नुमाइंदे आराम से AC कमरों में बैठ कर तमाशा देख रहे हैं ,आज जरूरतमंद लोगो के राशनकार्ड भी कट चुके हैं,आज मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी हो चुका है और लगातार कांग्रेस पार्टी की तरफ मन बना चुका है
ओर अबकी बार भाई रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी
ओर लोगो को इन समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेगी।
इस मौके पर,अम्बेडकर सभा मनोहरपुर के सदस्य व बुजुर्ग, युवा,ओर मातृशक्ति का सहयोग रहा।

Wednesday, September 27, 2023

September 27, 2023

एनसीबी ने इस साल अब तक दर्ज की 315 एफआईआर, 454 आरोपी किये गिरफ्तार

एनसीबी ने इस साल अब तक दर्ज की 315 एफआईआर, 454 आरोपी किये गिरफ्तार
चंडीगढ़, 27 सितंबर - हरियाणा में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने नशे के खिलाफ अपनी मुहीम को तेज़ करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो गई है। इस वर्ष पहले 9 महीने में ही नशा तस्करों के नेक्सस पर वार करते हुए प्रदेश भर में हरियाणा एनसीबी की सभी ईकाइयों ने नशा ज़ब्ती व नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है। वहीं आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए हरियाणा एनसीबी के अधिकारी आम जनता के बीच पहुंचेंगेएडीजीपी श्री ओ. पी सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हरियाणा एनसीबी द्वारा प्रदेशभर में छापेमारी कर पहले 9 महीनों में ही तक़रीबन नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 315 एफआईआर दर्ज की है व 454 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुँचाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि अम्बाला जिले में सबसे अधिक 39 एफआईआर दर्ज कर 59 तस्कर गिरफ्तार किये है, वहीं गुरुग्राम जिले में 33 एफआईआर दर्ज कर 35 आरोपी हिरासत में लिए है
कुरुक्षेत्र ने 27, भिवानी, फरीदाबाद, हिसार, करनाल ने 26 व रोहतक ने 24 एफआईआर दर्ज की है। वहीं अम्बाला यूनिट ने 59, कुरुक्षेत्र ने 51, हिसार ने 48, करनाल ने 47, गुरुग्राम ने 35 और फतेहाबाद और फरीदाबाद ने 34-34 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इन छापेमारी में तक़रीबन 2.5 किलो हीरोइन, 23 किलो चरस, 1370 किलो गांजा, 41 किलो अफीम, 1228 किलो ओपियम पॉपी स्ट्रॉ ज़ब्त की है। वहीं सभी यूनिट द्वारा इस वर्ष सितम्बर माह तक 4 ग्राम कोकीन, 20 हज़ार गोलियां, 3964 कैप्सूल, 3365 बोतल व 119 नशे के इंजेक्शन ज़ब्त किये है। पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सितम्बर माह तक वाणिज्यिक मात्रा के एनडीपीएस केस में अम्बाला ने 9, हिसार ने 9, रोहतक व सिरसा ने 5-5 एफआईआर दर्ज की है और इसी दौरान हिसार ने 24, अम्बाला ने 13, फरीदाबाद ने 12, करनाल ने 10 व रोहतक ने 8 आरोपियों को उक्त केसों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
श्री सिंह ने आगे बताया कि हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की सभी इकाइयों में साइबर सेल की स्थापना की जाएगी। साइबर सेल की सहायता से नशा तस्करों के कॉल डंप, सीसीटीवी फुटेज आदि सबूत इकठ्ठा किये जाएं ताकि अपराधी किसी भी तरह से बच ना सके। वहीं, साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर नशा तस्करों की धर पकड़ की जाएगी।

हरियाणा एनसीबी चीफ श्री ओ.पी सिंह ने प्रति माह सभी अनुसन्धान अधिकारियों को कम से कम एक -एक व्यावसायिक/मध्यम मात्रा का अभियोग दर्ज करने के निर्देश जारी किये है। वहीं, सभी अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को समय समय पर सम्मानित भी  किया जायेगा ताकि उनका मनोबल बढ़े और अनुसन्धान अधिकारी अच्छा काम करते रहे।
*ड्रग्स के खिलाफ जनता को करेंगे जागरूक, हेल्पलाइन नंबर पर दें शिकायत*
 उन्होंने बताया कि जनता को अलग अलग जनसम्पर्क कार्यक्रमों के ज़रिए ड्रग्स के खिलाफ जागरूक किया जाएगा । इस संबंध में सभी यूनिट को दिशा निर्देश जारी किये गए है। आमजन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।