Breaking

Saturday, October 7, 2023

October 07, 2023

डॉ. बनवारी लाल ने गांव खरक कलां में 22 करोड़ रुपए की लागत से नव द्वितीय जलघर का किया शुभारंभ

डॉ. बनवारी लाल ने गांव खरक कलां में 22 करोड़ रुपए की लागत से नव द्वितीय जलघर का किया शुभारंभ
चण्डीगढ़, 7 अक्टूबर - हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ न केवल किसी जाति वर्ग विशेष को मिल रहा है, बल्कि हर जाति के उस गरीब और पात्र व्यक्ति को मिल रहा है, जो सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक सीमा में आता है। आयुष्मान योजना से गरीब व्यक्ति के चेहरे से बीमार होने की स्थिति में इलाज पर होने वाले खर्च की चिंता दूर हुई है। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए ही ऑनलाइन सिस्टम लागू किया है।

डॉ. बनवारी लाल आज हल्का बवानीखेड़ा के गांव खरक कलां, सैय, पुर, कुंगड़, जमालपुर और गांव रामुपुरा में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे।

उन्होंने गांव खरक कलां में 22 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित जलघर का शुभारंभ किया।  
डॉ. बनवारी लाल ने जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान अपने संबोधन में ग्रामीणों से पेयजल को बर्बाद नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पानी अनमोल है। पानी को बनाया नहीं जा सकता है। पानी की एक - एक बूंद को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव खरक सहित जो भी गांव महाग्राम योजना में शामिल है, पंचायत जमीन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव पारित करके ताकि वहां पर शहरों की तर्ज पर सीवरेज आदि सुविधा के लिए एसटीपी स्थापित कर सके। इसके साथ महाग्राम योजना में ग्रामीणों को 135 से 140 लीटर प्रति लीटर पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का हर संभव प्रयास है कि लोगों को हर घर नल और नल में जल योजना से लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले। उन्होंने कुंगड़ छोटा पाना में जलघर की पाइप लाइन को अंडरग्राउंड करने की मंजूरी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बीपीएल श्रेणी में बिजली बिल की कंडीशन हटाने से प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। इससे गरीब परिवारों को सीधा फायदा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों की भलाई व जीवन उत्थान के लिए योजनाएं लागू कर रही है। सरकार ऑनलाइन सिस्टम से पारदर्शिता के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
October 07, 2023

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने महेंद्रगढ़ जिला में बैठक कर बेहतर कार्य योजना अपनाते हुए महिला सुरक्षा पर दिया बल

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने महेंद्रगढ़ जिला में बैठक कर बेहतर कार्य योजना अपनाते हुए महिला सुरक्षा पर दिया बल
चंडीगढ़, 7 अक्टूबर - हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने आज जिला महेंद्रगढ़ पहुंचकर पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभाग की प्राथमिकताओं को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश दिए । बैठक में उन्होंने समाज को नशा मुक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और पुलिसकर्मियों को बेहतर तथा समन्वित कार्य योजना के तहत काम करने के निर्देश दिए।
श्री शत्रुजीत कपूर द्वारा जिला महेंद्रगढ़ में आयोजित बैठक में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों व ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया।

पुलिस महानिदेशक ने वाटर कैरियर स्वर्गीय अशोक कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा
बैठक से पूर्व उन्होंने पुलिस विभाग में तैनात वाटर कैरियर स्वर्गीय अशोक कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। स्व. अशोक कुमार की मृत्यु जुलाई माह में एक दुर्घटना में हो गई थी। स्व. अशोक कुमार थाना नांगल चौधरी में वाटर कैरियर के रूप में कार्यरत था। उन्होंने स्व. अशोक कुमार के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि पुलिस विभाग दुख की इस घड़ी में उनके साथ है।

श्री कपूर ने कहा कि समाज को नशा मुक्त, अपराध मुक्त तथा महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने में ग्राम प्रहरियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्राम प्रहरियों से कहा कि वह समाज में नशा बेचने वालों की लिस्ट तैयार करते हुए उन पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
महिलाओं के साथ मारपीट तथा अत्याचार करने वाले लोगों से सख्ती से निपटे- डीजीपी

इसके साथ ही श्री कपूर ने कहा कि गांव में ऐसे लोग जो दादागिरी तथा आवारागर्दी करके अन्य लोगों को परेशान करते हुए कानून व्यवस्था बाधित करते हैं, उन्हें सबक सिखाते हुए उचित कार्यवाही करें। इसके साथ ही जो लोग अलग-अलग स्थान पर झुंड बनाकर खड़े होते हैं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं उनसे सख्ती से निपटे। ऐसे हॉटस्पॉट क्षेत्र की सूची बनाते हुए वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाएं। समाज में महिलाओं पर अत्याचार व मारपीट करने वालों की भी सूची बनाएं और नियमानुसार कार्रवाई करें। महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए जिला में ऑटो, ई रिक्शा सहित प्राइवेट बसों आदि का डाटा तैयार किया जा रहा है व इन पर स्टिकर लगवाए जा रहे हैं।
श्री कपूर ने कहा कि पुलिसकर्मी फील्ड में अपना सूचना तंत्र मजबूत करें ताकि आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके।  उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त, नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की कार्य प्रणाली को सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त तथा पारदर्शी बनाने को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करें।
October 07, 2023

शोधकर्ता के लिए ध्रुव तारे की तरह कार्य करती है परिकल्पना: प्रोफेसर कुलविंदर

शोधकर्ता के लिए ध्रुव तारे की तरह कार्य करती है परिकल्पना: प्रोफेसर कुलविंदर
जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के शिक्षा विभाग में व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 06 अक्तूबर 2023 को “शैक्षिक अनुसंधान में परिकल्पना निर्माण एवं परीक्षण” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके लिए पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के शिक्षा विभाग के प्रोo कुलविंदर को आमंत्रित किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति डॉo रणपाल सिंह ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित करवाए गये “शैक्षिक अनुसंधान में परिकल्पना निर्माण एवं परीक्षण” को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोo लवलीन मोहन ने कहा कि परिकल्पना की सत्यता सिद्ध करने व स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए परीक्षण की कसौटियों से गुजरना पड़ता है और कहा कि भाषा जितनी सरल, विशिष्ट और संप्रत्यात्मक रूप से स्पष्ट हो उतना ही अच्छा होता है। शिक्षा विभाग प्रभारी डॉo रितु रानी ने प्रोoकुलविंदर का विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान करने और आमंत्रण स्वीकार करने के लिए धन्यवाद किया, उन्होंने विभाग में पधारने पर उनका स्वागत किया। विभाग की छात्रा अनु ने प्रोo कुलविंदर का परिचय दिया और उनकी उपलब्धियां के बारे में सभी को अवगत करवाया। प्रोo कुलविंदर ने कहा कि किसी भी अनुसंधान अध्ययन के नियोजन एवं क्रियान्वयन में शोध परिकल्पनाओं का निर्माण काफी महत्वपूर्ण सोपान होता है। अनुसंधानकर्ता जब एक बार अपनी अनुसंधान समस्या के चयन और पहचान संबंधी निर्णय ले लेता है तो फिर उसे आवश्यक रूप से परिकल्पनाओं के निर्माण के बारे में सोचना जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि एक परिकल्पना से तात्पर्य किसी समस्या विशेष के समाधान के लिए प्रयुक्त एक ऐसे बुद्धिमता पूर्ण एवं सुनियोजित अनुमान से है जिसे एक शोध प्रश्न का उत्तर देने हेतु घोषणात्मक कथन के रूप में लिखा जाता है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान अध्ययन को आगे बढ़ाने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया, प्रदत्त संकलन के प्रकारों एवं प्रयोग में ले जाने वाले उपकरण अपनाए गये अनुसंधान अभिकल्प आदि के संबंध में निर्णय लेने के लिए परिकल्पना वास्तव में एक प्रारंभिक प्रेरक तथा आधार बिंदु के रूप में कार्य करती है। उन्होंने बताया कि दो या दो से अधिक चरों के बीच स्थित संबंधों से अवगत कराने, किसी प्रक्रिया विशेष के बारे में कार्य, कारण, संबंध का पूर्वानुमान लगाने या वर्तमान स्थिति या प्रक्रिया के संबंध में अंत:दृष्टि प्रदान करने के लिए बुद्धिमता पूर्ण सुनियोजित अनुमान या कल्पनात्मक समाधान परिकल्पना कहलाता है। परिकल्पना एक शोधकर्ता के लिए ध्रुव तारे की तरह कार्य करती है जो उसका समय-समय पर मार्गदर्शन करती है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से शोध परिकल्पना के प्रकार अथवा स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न प्रकार की परिकल्पनाओं जैसे दिशा बोधक परिकल्पना, दिशा विहीन परिकल्पना, और सांख्यिकीय या शून्य परिकल्पना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिकल्पनाओं का निर्माण करते समय हमें कुछ महत्वपूर्ण बातें जैसे भाषा, किए जाने वाले अध्ययन का प्रकार, परिकल्पना का प्रकार और स्वरूप आदि बातों को ध्यान में रखना चाहिए।उन्होंने अनुसंधान परिकल्पना और शून्य परिकल्पना के अंतर को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया और कहा कि शून्य परिकल्पना ही एक ऐसी परिकल्पना है जिसका सांख्यिकीय परीक्षण किया जा सकता है। इसीलिए शोधकर्ता को परिणाम तक पहुंचाने के लिए अनुसंधान परिकल्पना को शून्य परिकल्पना में परिवर्तित करना होता है। परिकल्पना निर्माण के पश्चात परिकल्पना का परीक्षण किया जाता है जिसके लिए उन्होंने कहा कि एक शोधकर्ता को सार्थकता का स्तर निर्धारित करना होता है जो सामान्य रूप से 5% और 1% लिया जाता है।फिर सार्थकता के दोनों स्तरों पर ‘टी’ के मान की सीमा निर्धारित की जाती है जिसके आधार पर शून्य परिकल्पना स्वीकृत या अस्वीकृत होती है। ‘टी’ के मान का निर्धारण करने के लिए उन्होंने एक पक्षीय व द्विपक्षीय परिकल्पना के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। विभाग की छात्रा शिवानी ने प्रो॰ कुलविंदर व उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों का व्याख्यान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यार्थियों ने व्याख्यान के संदर्भ में अपनी सकारात्मक प्रति पुष्टि प्रदान की और कहां की भविष्य में भी हम यही कामना करते हैं कि विभाग हमारे ज्ञान व कौशल संवर्धन के लिए इस प्रकार के आयोजन करवाता रहेगा। इस अवसर पर विभाग के सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
October 07, 2023

अग्रवाल समाज ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

अग्रवाल समाज ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
अग्रसेन जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने कि की मांग
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा की प्रदेश इकाई ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अग्रसेन जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की है। अग्रवाल समाज पिछले लम्बे समय से अग्रसेन जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग करता रहा है। हरियाणा सरकार ने तो पिछले लंबे समय से इस जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हुआ है लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी तक इस पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित नहीं किया है जिसको लेकर अग्रवाल समाज पिछले लम्बे समय से प्रयासरत है।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि महाराजा अग्रसेन पहले ऐसे महापुरूष हुए हैं जिन्होंने एक रूपया एक ईंट के संदेश के साथ पूरी दुनिया को समाजवाद का पाठ पढ़ाया। उनके राज्य में जो भी जरूरतमंद बसने के लिए आता था उन्हें अग्रोहा का हर परिवार एक रुपया एक ईंट देकर अपना बराबर का बना लेता था। ईंटो से जहां वह जरूरतमंद अपना मकान बना लेता था वही रुपयों से अपना काम धंधा शुरू कर लेता था। समाज के गरीब तबके को अपने बराबर का बनाने को ही समाजवाद का नाम दिया गया है। महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। उन्होने अपनी शासन प्रणाली में इस नई व्यवस्था को जन्म दिया। वे एक ऐसे अहिंसा के पुजारी थे जिनके राज्य में रहने वाली जनता के दिलों में समानता का भाव कूट कूट कर भरा जाता था और दान देने की प्रवृति का समावेश किया जाता था जिसके चलते जनता में हमेशा समाज सेवा की प्रवृति प्रबल रहती थी।
गोयल का कहना है कि समाजवाद के प्रतिक ऐसे युग पुरुष की जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार ने तो पिछले लंबे समय से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हुआ है लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी तक इस पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित नहीं किया है। लम्बे समय से यह मांग अधर में लटकी पड़ी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की गई की इस पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए ताकि महाराजा अग्रसेन की जयंती को पूरे देश के लोग पर्व के रूप में मना सकें। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि वे पिछले कई सालों से देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखते आ रहे है। 2017 में सरकार द्वारा पूरे देश से आए सुझावों में से जो 16 सुझाव स्वीकार किए गए उनमें से एक सुझाव यह भी था। गोयल ने मांग की है कि इस अधूरी पडी मांग पर अमल करते हुए महाराजा अग्रसेन जयंती को जल्द से जल्द राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए।
October 07, 2023

शिक्षक राष्ट्र के सबसे अच्छे निर्माता : स्वामी आदित्यावेश

शिक्षक राष्ट्र के सबसे अच्छे निर्माता : स्वामी आदित्यावेश

उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित---
जींद : केंद्रीय आर्य युवक परिषद जींद के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक समान समारोह सुप्रीम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में आयोजन किया गया जिसमें 31 शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें  आशीर्वाद देने पहुंचे स्वामी आदित्यवेश ने अपने वक्तव्य में कहा की शिक्षक का देश व राष्ट्र के विकास में सर्वाधिक योगदान होता है और अपना सब कुछ न्योछावर करके एक विद्यार्थी  को नया आकार देता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉक्टर सुरेश जैन ने बताया शिक्षा का अर्थ धन कमाना नहीं है बल्कि स्वास्थ्य, राजनीति, सामाजिक जीवन तथा नैतिक मूल्यों का आधार होता है। मुख्य वक्ता के तौर पर डॉक्टर ओम प्रकाश पहल ने कहा की देश के प्रति समर्पण, सेवा, संकल्प और पुरुषार्थ रखना बहुत बड़ी शिक्षा है।विशेष रूप से पहुंचे डॉक्टर कामिनी आशरी ने बताया की हम सब ने मिलकर देश की सेवा करनी चाहिए और नई तकनीकी अपना कर नया जीवन बनाना चाहिए। इस कार्यक्रम के संयोजक व जिला अध्यक्ष कृष्ण दहिया ने कहां की अच्छे अध्यापकों का सम्मान होना राष्ट्रहीत के लिए अति आवश्यक है इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे श्री संजय कुमार  प्रभारी सदर थाना शहरी जींद तथा श्री वीरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ये शिक्षक हुए  सम्मानित सुरेंद्र मोंगरिया , संतोष कुमारी,आशा देवी, राजबाला देवी , डॉक्टर शीला देवी , श्सुखचैन सिंह , देवेंद्र कौशिक, बटुकेश्वर दत्त , अनिल चौहान , मनरूप सिंह जी, डॉक्टर रामचंद्र , सुनीता दहिया , शमशेर सिंह ,नीलम शर्मा , दिलबाग सिंह ,सुषमा , सुमन लता,अनीता बैंस , मंजीत वर्मा , प्रदीप कुमार, डॉक्टर कृष्ण चंद, राजेश कुमार टांक, राजेश हुड्डा,बलिंदर गिल , दलबीर सिंह, सुशीला कौशिक, सत्यवान, राजेश कुमार जी, अशोक कुमार ,राजेंद्र प्रसाद,नवीन कुमार ।
 परिषद के पदाधिकारी सूर्यदेव आर्य, केवल सिंह जुलानी, जयप्रकाश दहिया, सतबीर आर्य, वीरेंद्र शर्मा, विद्यासागर शास्त्री,  सुरेंद्र खटकड़, मंगल सिंह गिल,शरद् अत्री , प्राचार्य  सत्येंद्र आदि  का कार्यक्रम में शामिल रहे।

Friday, October 6, 2023

October 06, 2023

कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने जीन्द विधानसभा के गांव रायचंदवाला,दालमवाला का किया दौरा

कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने जीन्द विधानसभा के गांव रायचंदवाला,दालमवाला का किया दौरा 
जीन्द : 8 अक्टूबर को हरियाणा की राजनीति राजधानी जीन्द में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जन मिलन समारोह कार्यक्रम करने जा रहे हैं उस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जनता की समस्याओं को सुनेंगे। जन मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीन्द में कांग्रेस नेताओ ने कमर कस ली है। आज जीन्द से कांग्रेस नेता प्रदीप गिल जन मिलन समारोह का निमत्रण देने के लिए गांव रायचंदवाला व दालमवाला पहुँचे व ग्रामवासियों से मिले। गिल ने कहा आज हरियाणा की जनता को जमीन से जुड़े हुए नेता की जरूरत है जो आम जनता की समस्याओं को समझ सके। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं वह कार्यक्रम जन संवाद नहीं जन अपमान कार्यक्रम है। जब मुख्यमंत्री के सामने कोई समस्या रखता है तो कभी उनको बैठा दिया जाता है तो कभी कोई महिला रोजगार के लिए फैक्ट्री की मांग करती हैं तो मुख्यमंत्री जी कहते हैं बैठ जाओ अगली बार आपको चंद्रयान 4 में भेज देंगे। आज अगर मुख्यमंत्री जमीन से जुड़े हुए होते तो ऐसी बात नहीं करते व जनता की समस्याओं को दूर करते। हरियाणा के मुख्यमंत्री को भाजपा ने पैराशूट से उतारा है जो जनता की समस्याओं को समझने में असफल साबित हो रहे हैं। गिल ने कहा आज जिस भी गांव में जाते हैं तो लोगों में कांग्रेस व चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति जोश दिखाई देता हैं। आज गांव रायचंदवाला व दालमवाला में लोगों से मिला व ग्रामवासियों को 8 अक्टूबर को जीन्द में होने वाले जन मिलन समारोह का निमत्रण दिया। आज जनता में अलग ही जोश दिखाई देता हैं और जनता ने मन बना लिया है कि अगली सरकार चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगवाई में कांग्रेस की बनने जा रही हैं। 
इस मौके पर सुरेश सांगवान,आशु,सनी,मंजीत यादव,कैलाश,साहिल बीड़ू ,सुरेश झांझ,नरेश रेढू,सुरेश रेढू, मनोज कंडेला,मंजीत सीसर ,अर्जुन ढिल्लों आदि साथी मौजूद रहे।

Tuesday, October 3, 2023

October 03, 2023

हरियाणा में 4 IPS और 47 HPS बदले:गंगाराम पूनिया को यमुनानगर भेजा, मोहित हांडा हिसार के नए SP होंगे

हरियाणा में 4 IPS और 47 HPS बदले:गंगाराम पूनिया को यमुनानगर भेजा, मोहित हांडा हिसार के नए SP होंगे

हरियाणा पुलिस में सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार को 4 IPS और 47 HPS का तबादला कर दिया गया। इनमें साउथ रेंज रेवाड़ी के IG राजेंद्र कुमार को हरियाणा स्टेट इन्फॉर्समेंट ब्यूरो का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। हिसार के SP गंगाराम पूनिया को यमुनानगर का नया SP बनाया गया है। यमुनानगर के SP मोहित हांडा अब हिसार के नए SP होंगे।
HPS अधिकारियों में कुलदीप सिंह को गुरुग्राम से बदलकर कैथल के गुहला का SP लगाया गया है। अशोक कुमार को हिसार का डीएसपी लगाया गया है। जोगिंदर शर्मा को अंबाला से बदलकर कालका का ACP लगाया गया है।
पढ़ें IPS अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट....
October 03, 2023

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा 
कुरुक्षेत्र : समाज कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवाएं प्रदान करने वाले महानुभावों और संस्थाओं की सेवाओं को सम्मान देने के लिए आईएसबीटीआई, युथ रेड क्रॉस एवं महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में हरियाणा के प्रत्येक जिले से विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को समाज सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह एवं अन्य गणमान्य महानुभावों द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा को वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट समाज सेवाओं के साथ साथ पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया। डॉ. वर्मा को सम्मानित करते हुए महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध उनके द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। बता दें डॉ. अशोक कुमार वर्मा 161 बार रक्तदान और 76 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। 472 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं। 17000 से अधिक पौधे रोपित कर चुके डॉ. वर्मा की मुख्य सवारी साइकिल है और वे अभी निरंतर 25 दिन तक पुरे हरियाणा का साइकिल पर नशे के विरुद्ध प्रचार कर रहे थे। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा भी अलग से सम्मानित किया गया था। उन्होंने टैगोर सभागार में नशा मुक्ति पर व्याख्यान देकर हज़ारों लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और शपथ भी दिलवाई।
October 03, 2023

हिमाचल CM बोले- हरियाणा जैसी गलती नहीं करेंगे:​​​​​​​सुक्खू ने कहा- जो आउटसोर्स कर्मचारी हटाए, उन्हें कहां एडजस्ट करना है, विचार कर रहे

हिमाचल CM बोले- हरियाणा जैसी गलती नहीं करेंगे:​​​​​​​सुक्खू ने कहा- जो आउटसोर्स कर्मचारी हटाए, उन्हें कहां एडजस्ट करना है, विचार कर रहे

हिमाचल सरकार ऐसी गलती नहीं करेगी, जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से हुई थी। यह बात मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को CM सुखविंदर सुक्खू ने कही। उन्होंने कहा कि नौकरी से हटाए आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर कानून का अध्ययन किया जा रहा है। जो लोग कोरोना काल में लगे, उनके लिए कोई नीति नहीं पाई गई।

इन्हें कैसे और कहां एडजस्ट करना है। इस पर विचार कर रहे हैं। ओम प्रकाश चौटाला से भी थोड़ी सी गलती हुई थी। उन्होंने इसकी सजा 10 साल जेल में रहकर भुगती है। इसलिए कानून के दायरे में रहकर ही सरकार कोई निर्णय लेगी।
दरअसल, हिमाचल सरकार ने 30 सितंबर को ही 1844 कोरोना वॉरियर्स और IGMC के 34 सुरक्षा कर्मियों की छुट्‌टी की है। इसे लेकर विपक्ष सुक्खू सरकार पर हमलावर है।


स्पेशल पैकेज की बन रही SOP
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 4500 करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज का जल्द प्रभावित परिवारों को लाभ मिलना शुरू होगा। इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की जा रही है। इसके फाइनल होते ही जिन लोगों के घर टूटे हैं, उन्हें 7 लाख रुपए दिए जाएंगे।
दोबारा बुलाई जाएगी ग्रामसभाएं
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पंचायत की ग्राम सभा में कोरम पूरा नहीं हुआ, वहां दोबारा ग्राम सभाएं बुलाई जाएगी। जिला परिषद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है।
मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना का शुभारंभ
इससे पहले CM सुखविंदर सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज से ही 1200 अनाथ बच्चों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया। उच्च शिक्षा ले रहे 18 साल से ऊपर के सभी बच्चों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। ऐसे 2700 ओर बच्चों का पता चला है। इन्हें भी 4000 रुपए देने की योजना है।


इस दौरान मुख्यमंत्री आश्रमों में रह रहे 30 बच्चों को लेपटाप दिए। उन्होंने 11वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को भी लेपटाप दिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिमाचल इकलौता ऐसा राज्य है, जहां अनाथ बच्चों को कानून बनाकर अधिकार दिया गया है। अब ऐसे बच्चे 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' कहलाएंगे।
जिनका कोई नहीं, उन्हें सुखाश्रय का सहारा
प्रदेश में जिन बच्चों को कोई नहीं हैं, उन्हें सहारा देने के लिए सरकार सुखाश्रय योजना लेकर आए है। ऐसे बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। चाहे ऐसे बच्चे अपने घर या किसी पड़ोसी के पास या फिर आश्रम में रह रहे हो। सरकार 27 साल तक इनकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।
October 03, 2023

भ्रष्टाचार के आरोपों पर भड़के दिग्विजय चौटाला:बोले- बीरेंद्र सिंह 7 दिन में सबूत दिखाएं, नहीं तो मानहानि का केस करेंगे

भ्रष्टाचार के आरोपों पर भड़के दिग्विजय चौटाला:बोले- बीरेंद्र सिंह 7 दिन में सबूत दिखाएं, नहीं तो मानहानि का केस करेंगे

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के जींद रैली में दिए भ्रष्टाचार के बयान पर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला भड़क गए। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में आरोप लगाने वाले ठोस सबूत न ला पाए तो हम अपने नेता दुष्यंत व अजय चौटाला से कहेंगे कि इनपर मानहानि का मुकदमा चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण के वक्त भी हमारे पर नेताओं ने ऐसे ही आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में उन्हें कोर्ट में गिड़-गिड़ाना पड़ा था।



सीकर रैली को लेकर अभय चौटाला के दिए गए बयान पर उन्होंने अपने चाचा को मजनू तक कह डाला। दिग्विजय ने यह बयान चंडीगढ़ में जजपा के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए।
बोले- हमारी खामोशी को कमजोरी मत समझें
दिग्विजय ने कहा कि हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी ना समझा जाए। हम पर कभी धान घोटाला, कभी शराब घोटाला, कभी रजिस्ट्री घोटाले के आरोप लगाए जाते रहे हैं, लेकिन हम चुप रहे क्योंकि हम सभी आरोप पर कोई ठोस सबूत लाए पहले भी न्याय हुआ और आगे भी होगा जो भी नेता है हमारे पास सबके साक्ष्य है।
छात्र संघ चुनाव को लेकर इनसो शुरू करेगी मुहिम
दिग्विजय ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरकार का यह वादा था। इनसो नई मुहिम छेड़ने जा रही है। हम तमाम कॉलेज में जाएंगे और सरकार की जनभावना से अवगत कराया जाएगा। कल से यूनिवर्सिटी के वीसी को ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू होगा। 6 तारीख को राज्यपाल को भी ज्ञापन देंगे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दिल्ली में सभी MP को हम ज्ञापन देंगे और सभी विधायकों को भी ज्ञापन देंगे। यदि सहमति बनती है तो आगामी विधानसभा सत्र में जजपा विधायक प्राइवेट मेंबर बिल भी लेकर आएंगे।
दुष्यंत शुरू करेंगे दोस्ती संकल्प कार्यक्रम
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दोस्ती संकल्प कार्यक्रम प्रदेशभर में शुरू करेंगे। प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम जजपा शुरू करने जा रही है। इसमें युवाओं को शामिल कराएंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 21 को रेवाड़ी, 22 को भिवानी और 27 को कैथल में दुष्यंत चौटाला का दोस्ती संकल्प कार्यक्रम होगा।
October 03, 2023

CM की फोटो पर कमेंट करने वाला DPRO सस्पेंड:सिरसा में तैनात संजय ने श्रमदान की फोटो पर लिखा- शर्म करो, झुग्गी-झोपड़ी में जाकर करो सफाई

CM की फोटो पर कमेंट करने वाला DPRO सस्पेंड:सिरसा में तैनात संजय ने श्रमदान की फोटो पर लिखा- शर्म करो, झुग्गी-झोपड़ी में जाकर करो सफाई


स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत सीएम ने फरीदाबाद दौरे के दौरान श्रमदान करके की थी।

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के श्रमदान से जुड़ी फोटो पर सोशल मीडिया में अभद्र कमेंट करने वाले सिरसा के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) के खिलाफ राज्य सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सरकार ने सिरसा के DPRO संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही हरियाणा रोजगार कौशल विकास निगम के एक कर्मचारी की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई।

संजय कुमार की सस्पेंशन से जुड़ा आदेश हरियाणा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमाशंकर ने जारी किया।



हरियाणा डीपीआर की ओर से पोस्ट की गई इसी फोटो पर सिरसा के DPRO संजय कुमार बिड़लान ने अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि उस टिप्पणी को बाद में डिलीट कर दिया गया।

क्या लिखा था DPRO ने
रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत करते हुए झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे।
सीएम के इसी कार्यक्रम की फोटो राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (DPR) की ओर से अपने
 ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल X (ट्विटर) पर पोस्ट की गई। इसी पोस्ट पर सिरसा के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) संजय कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा- शर्म करो। झुग्गी झोपड़ी में जाकर करो सफाई, नौटंकी।
सरकार के ही एक अधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री की फोटो पर किए गए इस आपत्तिजनक कमेंट का सरकार ने तुरंत कड़ा संज्ञान लिया। हालांकि मुद्दा गर्माता देखकर संजय कुमार की ओर से किया गया कमेंट तुरंत डिलीट कर दिया गया।


सरकार की ओर से सिरसा के DPRO संजय कुमार बिड़लान का जारी किया गया सस्पेंशन ऑर्डर।

ढाई साल से कर रहा काम
बताया जा रहा है कि संजय कुमार बिड़लान तकरीबन ढाई साल से जॉब काम कर रहा है और सिरसा DPRO के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट को वही संचालित करता है। इस अकाउंट से संबंधित सभी पासवर्ड वगैरह उसके ही पास थे।
बताया जा रहा है कि संजय कुमार बिड़लान ने मुख्यमंत्री की फोटो पर यह कमेंट सरकार के ऑफिशियल अकाउंट से घर बैठकर किया था।
October 03, 2023

अंबाला लोकसभा सीट पर नहीं होगा उपचुनाव:अब सीधे अगले साल आम चुनाव होंगे; BJP MP कटारिया के देहांत से खाली हुई सीट

अंबाला लोकसभा सीट पर नहीं होगा उपचुनाव:अब सीधे अगले साल आम चुनाव होंगे; BJP MP कटारिया के देहांत से खाली हुई सीट
हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा। यह जानकारी हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि अगले साल देशभर में आम चुनाव होने हैं और अंबाला लोकसभा सीट पर भी उसी समय इलेक्शन कराया जाएगा। BJP सांसद रतन लाल कटारिया के निधन के बाद अंबाला लोकसभा सीट खाली हो गई थी।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में नए वोटरों को राज्य निर्वाचन आयोग गिफ्ट देगा। नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर इसकी शुरुआत की जाएगी। युवा और महिला मतदाताओं के लिए यह अभियान शुरू होगा।
प्रदेश में नए वोट बनवाने के लिए 1 अक्टूबर से फॉर्म-6 मिलने शुरू हो चुके हैं। यह फॉर्म 9 अक्टूबर तक मिलेंगे। अहम बात यह है कि इस अवधि में मिलने वाले फॉर्म पर ही इलेक्शन कमीशन ने उपहार योजना लागू की है।

हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस बार नए वोटरों को फ्री लैपटॉप और मोबाइल दिए जाएंगे।

पैनड्राइव, लैपटॉप और स्मार्टफोन मिलेंगे
हरियाणा CEO अनुराग अग्रवाल ने बताया कि उपहार में 100 पैन ड्राइव, 3 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। मतदाता पंजीकरण करने वाले महिला व युवा मतदाताओं को ही यह उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन ऐप के जरिए भी युवा आवेदन कर सकते हैं। 5 जनवरी को इनाम के लिए ड्रा निकाला जाएगा। मतदाताओं 
के लिए कई नए प्रावधान भी निवार्चन आयोग करेगा।
5 जनवरी को एलेक्ट्रोराल रोल होगा पब्लिश
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट का काम पारदर्शिता से किया जाएगा। 5 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रोरल रोल रिवीजन पब्लिश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल रोल 27 अक्टूबर 2023 को पब्लिश होगा। मतदाता पोर्टल पर अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके बाद यदि उन्हें कोई करेक्शन के लिए अप्लाई करना हो तो वह कर सकते हैं।


2021 में अपडेट हुई थी मतदाता सूची
हरियाणा की मतदाता सूची एक जनवरी, 2021 की योग्यता तिथि के आधार पर अपडेट की गई थी। फाइनल मतदाता सूची के अनुसार, हरियाणा में अब कुल एक करोड़ 89 लाख 17 हजार 901 मतदाता हैं। इनमें 1,09,579 सर्विस मतदाता हैं। मतदाता के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम जिले का बादशाहपुर है, जहां मतदाताओं की संख्या 4,03, 399 हो गई।
जबकि नारनौल विधानसभा क्षेत्र सबसे कम है, जहां बादशाहपुर के आधे से भी कम यानी 1,46,452 मतदाता हैं। प्रदेश के 22 जिलों में सबसे अधिक मतदाता फरीदाबाद में 15,65,561 हैं। जबकि, सबसे कम चरखी दादरी में 3, 85, 888 हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर हिसार है जहां 12 लाख 72 हजार 441 हैं। इसके बाद गुड़गांव का नंबर आता है।