Breaking

Tuesday, April 2, 2024

April 02, 2024

अप्रैल माह में छह माह उम्र न होने पर भी मिलेगा स्कूलों में दाखिला

अप्रैल माह में छह माह उम्र न होने पर भी मिलेगा स्कूलों में दाखिला
निजी व सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
दाखिला प्रोविजनल (अस्थायी) तौर पर होगा, जैसे ही उम्र छह वर्ष होगी, एमआईएस पोर्टल पर होगा अपडेट
जींद: इस वर्ष यदि कोई बच्चा अप्रैल माह में छह साल का नही हुआ है और अभिभावकों को चिंता सता रही है कि वो अपने बच्चे का दाखिला स्कूल में कैसे करवाएंगे तो, इसके लिए उन्हें घबराने की जरूरत नही है। बच्चे को अवश्य सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा में निसंकोच दाखिला मिलेगा। हालांकि यह दाखिला प्रोविजनल (अस्थायी) होगा। जब बच्चे की उम्र छह साल हो जाएगी तो उसे नियमित कर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने अप्रैल 2024-25 के नए शिक्षा सत्र में पहली कक्षा में दाखिला में छह माह उम्र की छूट दी है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राहत मिलने के बाद अब जो बच्चे सितंबर 2024 में छह साल के होंगे, उन्हें भी अप्रैल के नए शिक्षा सत्र से पहली कक्षा में प्रोविजनल प्रवेश मिल जाएगा। 
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पहली कक्षा में उम्र छह वर्ष है निर्धारित
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चे की पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छह वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। छह साल से कम उम्र के बच्चों के दाखिला पर भी रोक लगा दी गई थी। मगर अब नए शिक्षा सत्र 2024-25 में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि पहली कक्षा में प्रवेश की उम्र में छह माह की छूट का प्रावधान कर दिया है। अधिकांश बच्चों की उम्र अप्रैल के बजाय सितंबर तक छह साल की होती है। अब ऐसे बच्चों को भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की पहली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। जिन्हें छह साल का होने में अभी छह माह बाकी है। हालांकि ये दाखिला प्रोविजनल रहेगा। जैसे ही विद्यार्थी छह साल का होगा उसकी एमआईएस पोर्टल पर हाजिरी दर्ज होगी और समस्त डाटा भी अपडेट होगा।
पहली कक्षा में बच्चों को दिया उम्र में छूट का प्रावधान : हुड्डा
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि जिन बच्चों की अप्रैल में छह माह की उम्र नही हो रही है, उन्हें स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने नए शिक्षा सत्र में पहली कक्षा में प्रवेश को लेकर बच्चों को छह माह की छूट का प्रावधान किया है। इन बच्चों की उम्र अप्रैल 2024 के बाद जैसे ही छह वर्ष की होगी, इनके दाखिले को नियमित कर एमआईएस पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा। अभिभावक निसंकोच होकर अपने बच्चों का दाखिला स्कूलों में करवा सकते हैं।
April 02, 2024

मायावती ने कर दिया पल्लवी पटेल और केशव प्रसाद मौर्या संग खेल? ऐसा गेम प्लान जिसने सबको चौंकाया

मायावती ने कर दिया पल्लवी पटेल और केशव प्रसाद मौर्या संग खेल? ऐसा गेम प्लान जिसने सबको चौंकाया
Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने रविवार (31 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कौशांबी सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। बीएसपी ने 2019 में रिटायर्ड पुलिस अफसर शुभ नारायण गौतम को कौशांबी से मैदान में उतारा है। पार्टी ने मंझनपुर ओसा स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया था।  इस प्रोग्राम में शुभ नारायण को टिकट देना का ऐलान किया गया। 
शुभ नारायण को टिकट देने की घोषणा BSP के जोन कॉर्डिनेटर राजू गौतम ने की।  प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से उनका अभिवादन किया। इस दौरान शुभ नारायण ने 'सब जन सुखाय, सब जन हिताय' नीति पर चलने की बात की। 
*कौन हैं शुभ नारायण गौतम?*

शुभ नारायण गौतम का जन्म उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के गोविंदपुर में हुआ था।  वह अपने परिवार सहित प्रयागराज में ही रहते हैं।
उन्होंने प्रयागराज से ही अपनी पढ़ाई की है। गौतम  1978-79 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे।
वह 1982 में बतौर सब इंस्पेक्टर पुलिस में भर्ती हुए। उन्होंने प्रयागराज और लखनऊ समेत कई जनपदों में सर्किल अफसर के रूप में काम किया। 2019 में रिटायर होने के बाद वह बीएसपी में शामिल हो गए। उन्हें बीएसपी में रूचि थी। उन्होंने बताया था कि एक बार जब काशीराम प्रयागराज के आजाद पार्क में मीटिंग कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात काशीराम से हुई थी। *पल्लवी पटेल और केशव प्रसाद मौर्य का गढ़*

कौशांबी सीट को पल्लवी पटेल और केशव प्रसाद मौर्य का गढ़ माना जाता है। फिलहाल इस लोकसभा सीट पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा है।  पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर यहां से लोकसभा सांसद हैं। सोनकर पिछले 10 साल से यहां पर सांसद हैं। 
*2019 में विनोद कुमार सोनकर जीते*

2022 के विधानसभा चुनाव में  बीजेपी को कौशांबी क्षेत्र में आने वाली 5 विधानसभा सीट में एक भी सीट नहीं मिली थी।  इतना ही नहीं कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को धूल चटाई थी। हालांकि, 2019 के संसदीय चुनाव में कौशांबी लोकसभा सीट पर जीत बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर को मिली थी।

Monday, April 1, 2024

April 01, 2024

अरविंद केजरीवाल ने प्रशासन को 6 खास लोगों के नाम दिए हैं, जो उनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात कर सकते हैं

अरविंद केजरीवाल ने प्रशासन को 6 खास लोगों के नाम दिए हैं, जो उनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात कर सकते हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को मिलने वालों की एक सूची सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने प्रशासन को 6 खास लोगों के नाम दिए हैं, जो उनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात कर सकते हैं।  तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने परिवार के सदस्यों के अलावा तीन नाम दिए हैं। जेल नियमों के मुताबिक कुल 10 लोगों के नाम दिए जा सकते हैं, लेकिन अभी सीएम केजरीवाल ने सिर्फ छह लोगों के नाम लिखवाए हैं। 
#ArvindKejriwal #CM #Delhi #TiharJail #DelhiExcisePolicy #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #haryanabulletinnews #india
April 01, 2024

रोहतक में रोडवेज चालक से मारपीट: दिल्ली से पंजाब जा रही थी जींद डिपो की बस; प्राइवेट ड्राइवर ने रोका रास्ता, बोला हमला

रोहतक में रोडवेज चालक से मारपीट: दिल्ली से पंजाब जा रही थी जींद डिपो की बस; प्राइवेट ड्राइवर ने रोका रास्ता, बोला हमला
रोहतक: रोहतक में जींद डिपो की रोडवेज बस के चालक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब दिल्ली से लुधियाना (पंजाब) जा रही रोडवेज सांपला बस स्टैंड पर पहुंची। इसी दौरान बस सांपला से रोहतक के लिए चली तो प्राइवेट बस चालक ने उसका रास्ता रोक लिया। रास्ता मांगने पर मारपीट की और वर्दी फाड़ दी।
रोडवेज बस के चालक कुलदीप ने बताया कि उनकी ड्यूटी जींद डिपो में है। उनकी रोडवेज बस दिल्ली से लुधियाना
रूट पर चलती है। सोमवार को वह अपनी बस को दिल्ली से लेकर चले थे और लुधियाना जा रहे थे। इसी दौरान वे सांपला के बस स्टैंड पर पहुंचे और वहां से सवारियां बैठाकर रोहतक के लिए चले। जब वे बस स्टैंड से निकलने लगे तो एक प्राइवेट बस चालक ने अपनी बस को रास्ते में लगाकर रास्ता ही रोक दिया।
रास्ता मांगने पर की मारपीट कुलदीप ने बताया कि उसने जब प्राइवेट बस चालक को रास्ता देने के लिए कहा तो वह गाली-गलौज करने लगा और झगड़ा किया। वहीं उसके साथ अन्य साथियों ने भी झगड़ा किया और मारपीट की। साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी और सरकारी कार्य में बाधा डाली है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
शिकायत देने के काफी समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे मामले की शिकायत दे दी है। सांपला थाना के SHO सुलेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

Sunday, March 31, 2024

March 31, 2024

पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, मौत

पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, मौत
जींद : स्थानीय ओम नगर में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी ने तीन दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ था। अब युवक के पिता ने युवक के ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है।ओम नगर की गली नंबर 5 में रहने वाले जयपाल का कहना है कि उसका छोटा लड़का विनित जिसकी उम्र करीब 29 साल था जो पब्लिक हैल्थ में क्लर्क के पद पर सोहना में लगा हुआ था  विनित की शादी साल 2022 में रेणू पुत्री नरेश शर्मा वासी सफिदो के साथ हुई थी। विनित के पास एक लड़का विरेन करीब 10 महीने का है। रेणु मानसिक तौर पर परेशान रहती थी जिसने करीब एक साल पहले मकान की छत से कूदने की कौशिश की थी जिसकी सुचना पर रेणु के दादा व पिता ने घर आकर रेणु को समझाया था और अपने साथ ले गये थे। उन्होंने रेणु को कभी किसी चीज के लिए परेशान नहीं किया ना ही कभी कोई विवाद हुआ। रेणु ने 26 मार्च 2024 को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उस समय घर पर रेणु अकेली थी। रेनु के पिता ने विनित और विनित के मां बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। रेनु के दाह संस्कार के बाद रेनु के पिता नरेश, साले नवीन, श्रीकान्त उर्फ बिटु वासी बुढा खेडा व प्रताप वासी मुआना ने धमकी दी कि या तो 25-30 लाख रुपये का प्रबन्ध कर ले नहीं तो तुम्हारे को जेल करवाएगें और विनित को तो तेरहवीं से पहले जान से मार देंगें, जिस दबाव के चलते विनित ने कल घर में बने बाथरूम में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया और जब उन्होंने विनित को तड़फते देखा तो वह विनित को इलाज के लिए सर्वेश अस्पताल हिसार में लाकर दाखिल करवा दिया जहां इलाज के दौरान विनित की मौत हो गई।मृतक विनित के पिता का आरोप है कि विनित ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज होने व 25-30 लाख रुपये मांगे जाने, जान से मारने की धमकी देने के कारण दबाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने मृतक के ससुर नरेश, साले नवीन के साथ श्रीकान्त उर्फ बिटु वासी बुढा खेडा व राम प्रताप वासी मुआना के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 31, 2024

व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने सरकार से की मांग वन टाइम सेटलमेंट योजना 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाए

व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने सरकार से की मांग
वन टाइम सेटलमेंट योजना 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाए
जीन्द : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता डॉ. राजकुमार गोयल ने सरकार से मांग की है कि बकाया टैक्सों का निपटान करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधि को 30 मार्च से बढाकर 31 दिसम्बर तक किया जाए। गोयल का कहना है कि व्यापारियों की लगातार मांग को देखते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास के नेतृत्व में यह मांग सरकार से की जा रही है। सरकार को व्यापारियों के हित में जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करना चाहिए।गोयल का कहना है कि व्यापारियों की तरफ टैक्सों के जो भी केस बकाया है उन केसों के लिए आबकारी व काराधान विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधी 30 मार्च की रखी हुई थी। सरकार को अब इस अवधि को बढाकर 31 दिसम्बर तक कर देना चाहिए। यह अवधि बढा देने से जहां व्यापारियों के पेंडिंग केस कम हो जाएंगे वहीं सरकार को भी काफी राजस्व की प्राप्ति होगी। इसके साथ साथ गोयल का यह भी कहना है कि राजस्थान में पिछली सरकार में वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत सिर्फ 10 फीसदी टैक्स भरने की योजना थी जबकि हरियाणा सरकार द्वारा 30 फीसदी टैक्स भरवाने की योजना लागू है। गोयल का कहना है कि हरियाणा सरकार को राजस्थान की तर्ज पर 10 फीसदी राशि भरवाने की योजना लागू करनी चाहिए ताकि आम व्यापारी इस योजना के तहत आसानी से पेंडिंग पडे केसों का निपटान करवा सके।
March 31, 2024

हरियाणा पुलिस का 1 अप्रैल से स्पेशल ऑपरेशन, गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म मिली तो 10 हजार का जुर्माना, DSP, ACP को मिली जिम्मेदारी।

हरियाणा पुलिस का 1 अप्रैल से स्पेशल ऑपरेशन, गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म मिली तो 10 हजार का जुर्माना, DSP, ACP को मिली जिम्मेदारी।     
चंडीगढ : गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले लोगो पर सख़्ती से कार्रवाई करेगी हरियाणा पुलिस। हरियाणा पुलिस द्वारा 1 से 7 अप्रैल तक स्पेशल ऑपरेशन चलाया जाएगा, जिसके तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे, ऑपरेशन के तहत पकड़े जाने वाले वाहनों के खिलाफ 10 हजार रुपए तक का फाइन किया जाएगा|
डीजीपी ऑफिस से जिलों में तैनात DSP और एसीपी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है,साथ ही एसपी को खुद इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने जा रही है, जो गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरूद्ध है। हरियाणा पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी।
March 31, 2024

मौखिक स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत ईंट-भट्ठों पर जाकर बच्चों को डॉo रमेश पांचाल ने स्वयं अपने हाथों से ब्रुश करना सिखाया।

मौखिक स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत ईंट-भट्ठों पर जाकर बच्चों को डॉ॰ रमेश पांचाल ने स्वयं अपने हाथों से ब्रुश करना सिखाया।
जींद : सिविल सर्जन डॉ गोपाल गोयल के मार्गदर्शन में मौखिक स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग जीन्द द्वारा जैन भट्ठा गोंसाई खेडा, भोला भट्ठा खेमा-खेडी व राठी भट्ठा खेमा-खेडी पर मजदूरों, महिलाओं, बच्चों को जागरूक किया गया।
इस दौरान उप-सिविल सर्जन (दन्तक) डॉ॰ रमेश पांचाल ने उपस्थित बच्चों को अपने दांतो व मुंह की साफ-सफाई कैसे करें, इस बारे में विस्तार पूर्वक एक डेमो के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि हमें अपने दांतों को प्रतिदिन सुबह-शाम ब्रश करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को स्वयं अपने हाथों से ब्रुश करवाकर दांतों व मुंह की साफ-सफाई का सही तरीका समझाया व पाया कि ज्यादातर बच्चे ब्रुश ही नहीं करते थे। उन सभी भविष्य में प्रतिदिन दोनों समय सुबह-शाम ब्रश करने बारे सलाह दी। बच्चों को दांतों पर चिपकने वाली चीजें टॉफी, चॉकलेट आदि नहीं खानी चाहिए। हमेशा शौच जाने के बाद व खाना खाने से पहले अपने हाथों को साबुन व पानी से अच्छे से धोना चाहिए। ताकि पेट की बीमारियों से बचा जा सके।
साथ ही उन्होंने उपस्थित आमजन को बताया कि किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद बीड़ी-सिगरेट, जर्दा, पान, मसाला, गुटखा, खैनी, सुपारी, शराब, ड्रग्स आदि मादक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। इन सबके सेवन से हमें आर्थिक हानि तो होती ही है साथ ही हमारे शरीर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडता है। बीमारी होने का अंदेशा बना रहता है। इन मादक पदार्थों के कारण अनेकों घातक बीमारियों की संभावना बढ़ती है जिनमें सांस संबंधी, टी0बी0, दमा, गले का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर आदि शामिल हैं। आप सभी अपने आसपास धूम्रपान, नशा करने वालों को इस बुरी लत को छोडने के लिए प्रेरित करें। परिवार में धूम्रपान बीड़ी-सिगरेट नहीं पीनी चाहिए क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पडता है।
उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को मुंह व दांतों की कोई भी समस्या हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें।
उप-सिविल सर्जन (दन्तक) डॉ॰ रमेश पांचाल ने ईट-भट्ठों पर लगभग 110 से ज्यादा बच्चों को ब्रुश व टूथपेस्ट के साथ साथ पोस्टर मेकिंग कलर, चार्ट, पैन-पैंसिल सामान भी वितरित किया। उन्होंने सभी बच्चों व उनके परिजनों को बच्चों को स्कूल में भेजने बारे प्रेरित किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में देवेन्द्र शर्मा, जगदीश, विनोद एन0सी0डी0 उपस्थित रहे।

Thursday, March 28, 2024

March 28, 2024

जींद में पुलिस चौकी इंचार्ज 35 हजार लेते काबू

जींद में पुलिस चौकी इंचार्ज 35 हजार लेते काबू:
शराब ठेकेदार से मांग रहा था मंथली; ACB ने 500 के 70 नोटों के साथ दबोचा

जींद: जींद में गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए शराब ठेकेदार से मंथली की एवज में 35 हजार रुपए लेते लुदाना पुलिस चौकी प्रभारी को रंगे हाथों काबू किया। चौकी प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एसीबी मामले में जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार जुलाना क्षेत्र के गांव हथवाला निवासी शराब ठेकेदार सुमित ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके लुदाना क्षेत्र में शराब के ठेके हैं। लुदाना
चौकी प्रभारी दिनेश उससे 35 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। रिश्वत न देने पर उसे ठेके नहीं चलाने देने की धमकी दे रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रेडिंग पार्टी का गठन किया गया।
राजपत्रित अधिकारी के तौर पर एसोशिएट प्रो. राजेश बूरा को नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपए के 70 नोट राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित कर पाउडर लगा दे दिए। शिकायतकर्ता ने लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश को ठेके पर बुला लिया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत राशि दी तो इशारा मिलते ही टीम ने लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश को काबू कर लिया।
तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई। हाथ धुलाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिनेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश शराब ठेकेदार से 35 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा था। रिश्वत राशि न देने पर उसे ठेके न चलने की धमकी दे रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत राशि सहित लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश को काबू किया है।
March 28, 2024

जींद ज़िले में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 26 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जींद ज़िले में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 26 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

केवल तम्बाकू से प्रत्येक 4 सेकंड में एक हो रही है मृत्यु- उप निरीक्षक डॉ. अशोक 
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन साहब, पुलिस अधीक्षक सुश्री नीतिका गहलोत भापुसे, पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुड़ी कुमार के आदेशानुसार हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए प्रतिदिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ब्यूरो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा नियुक्त हैं जो हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुआना में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 26 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। औद्योगिक संस्थान के प्राचार्य बलकार सिंह, प्रशिक्षक कमलदीप, योगेश, अजय, विकास, सचिन और विम्मी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा 1985 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट बनाया गया था। इस अधिनियम के अंतर्गत अफीम, भांग, गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा, एलएसडी, नशीली गोलियां, नशीले टीके आदि पर सम्पूर्ण भारत में प्रतिबन्ध लगाया गया है। कोई भी व्यक्ति एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत इन मादक पदार्थों एवं नशीली औषधियों का न तो सेवन कर सकता है। न अपने पास रख सकता है। न क्रय विक्रय कर सकता है। न ही ऐसे किसी कार्य में सहयोग कर सकता है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 में एक सर्वेक्षण करवाया गया था। इस सर्वेक्षण में यह तथ्य सम्मान आए कि भारत के 256 ज़िले पूर्ण रूप से ड्रग्स से प्रभावित हैं और हरियाणा के उस समय 12 ज़िले प्रभावित थे। हरियाणा में 25 अगस्त 2020 को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया जिसका उदेश्य एकमात्र हरियाणा को नशा मुक्त करना है। इस कड़ी में हरियाणा पुलिस और ब्यूरो द्वारा पिछले वर्ष 365 दिनों में 3823 अभियोगों में 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है। इतना ही नहीं 87 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की अवैध सम्पति पर बुलडोज़र चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है। लेकिन सब कुछ होने पर भी जागरूकता के बिना हम हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त नहीं कर पाएंगे। इसीलिए हरियाणा में ब्यूरो द्वारा प्रतिदिन नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार करके युवाओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया जा रहा है। डॉ. वर्मा ने आगे कहा कि प्रतिबंधित नशे के साथ साथ बीड़ी सिगरेट तम्बाकू और मदिरा स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक घातक है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर दृष्टिपात करते हुए कहा कि पूरे विश्व में एक वर्ष में तम्बाकू जनित रोगों से मरने वाले लोगों की औसत 70 लाख है जबकि भारत में यह आंकड़ा 17 लाख प्रतिवर्ष है। उन्होंने युवाओं को बताया कि इससे कैंसर जैसे भयंकर रोग मनुष्य के जीवन का हर रहे है। प्रत्येक 4 सेकंड में एक व्यक्ति धूम्रपान और तम्बाकू के कारण मरता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. वर्मा ने युवाओं से शपथ ग्रहण करवाई।
March 28, 2024

एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई नॉर्थ वेस्ट से मिलेगा टिकट?

एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई नॉर्थ वेस्ट से मिलेगा टिकट?
मुंबई: मशहूर एक्टर गोविंदा ने महाराष्ट्र के सीएम एनकाथ शिंदे से मुलाकात की और शिवसेना में शामिल हो गए. उन्होंने लोकसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है। गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से टिकट मिल सकता है। गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वो जमीन से जुड़े हुए हैं और सभी लोग पसंद करते हैं। 
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "ज़मीन से जुड़े और सभी को पसंद गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं स्वागत करता हूं." वहीं गोविंदा ने कहा, "जय महाराष्ट्र...मैं सीएम शिंदे को धन्यवाद देता हूं. 2004-09 तक राजनीति में था। उससे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था मैं वापस आऊंगा। लेकिन 2010-24 इस 14 साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में वापस आया हूं."बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए की सीटों में अभी तक सीटों का फाइनल बंटवारा नहीं हो पाया है। हालांकि बीजेपी और अजित पवार ने उम्मीदवारों का एलान किया है।  सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने अभी तक किसी को टिकट नहीं दिया है। सूत्रों की मानें तो गोविंदा को टिकट मिलना तय है।

Tuesday, March 26, 2024

March 26, 2024

उच्चाधिकारियों के आदेश से ब्यूरो के जागरूकता प्रभारी डॉ. अशोक कर रहे जागरूक

उच्चाधिकारियों के आदेश से ब्यूरो के जागरूकता प्रभारी डॉ. अशोक कर रहे जागरूक
2023 में 5460 नशा तस्कर भेजे सलाखों के पीछे: उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा
जींद : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार हरियाणा में नशे के विरुद्ध कठोर से कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उचाना में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने वार्तालाप के माधयम से एकत्रित विद्यार्थियों को बताया कि हरियाणा में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो का गठन हो चुका है। इस ब्यूरो का एकमात्र उद्देश्य हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करना है। इसके लिए ब्यूरो और हरियाणा पुलिस नशे की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को प्रतिदिन सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है। इतना ही नहीं नशे से ग्रस्त हो चुके लोगों का निशुल्क उपचार कराया जाता है। प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विस्तारपूर्वक नशे के प्रवेश और निगमन बारे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता कि उसकी संतान किसी भी प्रकार का नशा करे लेकिन नशे के तस्कर युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह ऐसे दुष्ट लोगों की गुप्त सूचनाएं 9050891508 पर देकर पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा गुप्त सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में वर्ष 2023 में 3823 नशा तस्करी के अभियोग अंकित किए गए हैं। इन अभियोगों में 5460 अपराधियों को  सलाखों के पीछे भेजा गया है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में नशा न करने की शपथ  दिलाई।
March 26, 2024

मतदाता व उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किए हुए हैं कई मोबाइल एप

मतदाता व उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किए हुए हैं कई मोबाइल एप

एप के माध्यम से  आयोग की ऑनलाइन सेवाओं का लिया जा सकता है लाभ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
 चंडीगढ़, 26 मार्च- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी के आज के युग में  18वें लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं, राजनीतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भारत के चुनाव आयोग ने कई मोबाइल एप शुरू किए हुए हैं। जिनका प्रयोग कर कोई भी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी समस्या का निवारण करवा सकता है।

चुनाव प्रबंधों को लेकर श्री अग्रवाल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सरल एवं सुविधाजनक बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ऑफलाईन ही नहीं, अपितु ऑनलाईन भी अनेक सेवाएं शुरू की हुई हैं। उदाहरण के तौर पर 18 साल का कोई युवा या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह वोटस.र्ईसीआई.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह सुविधा केवल तब तक है, जब तक कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती। नामांकन पत्रों के दाखिल शुरू होने के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। हरियाणा  में नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से आरंभ होगी और 6 मई तक जारी रहेगी। इसी प्रकार निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल के नाम से एक नया एप शुरू किया है। इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन के नाम से एक एप बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस एप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस एप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपनी जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा एप का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्यवाही पर नजर रख सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आयोग ने एनकोर के नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डाटा फीड रहता है। उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस एप पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसी प्रकार बूथ एप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप को अपने ईपीआईसी कार्ड से जोडक़र अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देखा जा सकता है। वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं को अपना डाटा देखने की सुविधा प्रदान करते हैं। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आयोग ने पीडब्ल्यूडी ऐप आरंभ किया है। इस ऐप का प्रयोग कर दिव्यांगजन अपने नाम, मतदाता पहचान पत्र आदि की जांच कर सकता है।  आयोग की वेबसाइट पर इन सभी एप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।

Sunday, March 24, 2024

March 24, 2024

बसपा ने लोस चुनाव के लिए जारी की अपने 16 प्रत्याशियों की सूची,जानिए कौन कहां से लड़ेगा

बसपा ने लोस चुनाव के लिए जारी की अपने 16 प्रत्याशियों की सूची,जानिए कौन कहां से लड़ेगा
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने इस लिस्ट को जारी किया।  बसपा ने सहारनपुर से माजिद अली को टिकट दिया है। वहीं बसपा की तरफ से अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व बसपा नेता दानिश अली को मैदान में उतारा है।
बसपा ने इस सूची में सात मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इन सात नामों में सहारनपुर से माजिद अली, अमरोहा सीट से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि बसपा द्वारा जारी इस सूची में जिन 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, उनमें कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना (एससी) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से शौलत अली, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलन्दशहर (एससी) से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर (एससी) से डा. दोदराम वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।