Breaking

Wednesday, March 26, 2025

March 26, 2025

बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिलें न करवाएं अभिभावक,विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अनाधिकृत विद्यालयों के प्रति सचेत रहे नागरिक : डीईओ

बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिलें न करवाएं अभिभावक
विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अनाधिकृत विद्यालयों के प्रति सचेत रहे नागरिक : डीईओ
जींद : जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राय: देखने में आता है कि जिला में कुछ विद्यालय बिना किसी सरकारी मान्यता के चल रहे होते हैं। विभाग द्वारा ऐसे विद्यालयों का निरीक्षण करके उन्हें नोटिस देने के साथ-साथ ऐसे विद्यालयों का संचालन बंद भी करवाया जाता है। ऐसे विद्यालय न केवल शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता करते हैं बल्कि बच्चों के भविष्य को भी गंभीर खतरे में डालते हैं। इन विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर संदिग्ध रहता है और वे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते। जिससे बच्चों के शैक्षणिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डीईओ सुमित्रा देवी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अनधिकृत विद्यालयों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अभिभावकों से भी अपील की जाती है कि अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहें और यह सुनिश्चित करें कि जिस विद्यालय में वे अपने बच्चों का प्रवेश करवा रहे हैं, वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो। जिले के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है। जहां से अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि किसी को अनधिकृत विद्यालयों की जानकारी मिलती है, तो वे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सूचित कर सकते हैं ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा रखता है।

Monday, March 24, 2025

March 24, 2025

गेहूं की सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड परजिले में 102 कर्मचारी संभालेंगे 252 का काम

गेहूं की सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर
जिले में 102 कर्मचारी संभालेंगे 252 का काम
कर्मचारियों कम संख्या को देखते हुए आठ की बजाए 12 घंटे की ड्यूटी की निर्धारित
गाडिय़ों का मुख्यालय से जाने में समय बर्बाद न हो, इसके चलते मुख्य रास्तों पर किया जाएगा अलर्ट
जींद : गेहूं कटाई का काम अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इस सीजन में खेतों में खड़ी फसलों में लगने वाली आग के मामलों में भी इजाफा हो जाता है। हर वर्ष दर्जनों ऐसे मामले सामने आते हैं। जिसमें आगजनी के कारण किसानों की मेहनत राख में तबदील हो जाती है। ऐसे में यह समय अग्निशमन विभाग के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।
स्टॉफ की कमी, साजो-सामान की कमी पानी के लिए वॉटर सोर्स की कमी फायर बिग्रेड विभाग की चुनौतियों में इजाफा ही कर रही हैं। आग की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के पास जिले में गाडिय़ों की कमी के साथ स्टाफ की भी भारी कमी है। नियमानुसार एक गाड़ी पर एक छह कर्मियों की जरूरत एक शिफ्ट में होती है। जिले में अग्निशमन विभाग के पास 14 गाडिय़ां है। इन सभी गाडिय़ों पर एक शिफ्ट में 84 कर्मचारियों की जरूरत होती है। सामान्य तौर पर तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगती है। अगर तीन शिफ्टों में काम करें तो जिले में 252 कर्मचारियों की जरूरत है। विभाग के पास फिलहाल 102 कर्मचारी काम संभाले हुए हैं। फसलों की कटाई के समय को देखते हुए सभी फायर कर्मियों की छुट्टियां रद्द करके ड्यूटी का समय आठ की बजाए 12 घंटे किया जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी की ड्यूटी का समय चार घंटे बढ़ाने के बाद काफी हद तक राहत मिलेगी। इसक अतिरिक्त छुट्टी पर गए कर्मियों को भी ऑन कॉल ड्यूटी के लिए अलर्ट किया जाएगा ताकि आगजनी से निपटने में कोई कोताही न बरती जाए। जिले में पांच गाडिय़ों की मांग की हुई है। फिलहाल नई गाडिय़ां नहीं मिली। पहले जिले में 18 गाडिय़ां थी लेकिन चार गाडिय़ों की आयु सीमा पुरी होने के कारण एनसीआर से बाहर भेजी गई हैं। इसके चलते फिलहाल 14 गाडिय़ों से व्यवस्था संभाली जाएगी।
*गत वर्ष भी हुई थी आगजनी की घटनाएं*

पिछले वर्ष भी गेहूं में आगजनी की जिले में काफी घटनाएं हुई थी। इनमें सैंकड़ों एकड़ फसल राख में तबदील हुई थी। इस वर्ष इस तरह की घटनाएं न होंए इसके लिए फायर बिग्रेड की तैयारियां तो पूरी हैंए मगर अभाव के चलते फायर बिग्रेड अपने मिशन पर कितना सफल होती है ये देखने वाली बात होगी।
*प्रत्येक खंड में तैनात की जाएगी गाड़ी*

विभाग के पास भले ही गाडिय़ां, कर्मचारी व अन्य संसाधनों की कमी है लेकिन व्यवस्थाएं बनाने में विभाग ने पिछले वर्ष भी बेहतर काम किया था। इस वर्ष भी यही योजना आगजनी से निपटने की बनाई जाएगी। बीते वर्ष प्रत्येक खंड के उन चौकों पर गाडिय़ों को तैनात किया गया था। जहां से किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए शहर पार न करना पड़े। सूचना के 10 मिनट बाद गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचाई गई थी।
सभी कर्मचारियों से अतिरिक्त ड्यूटी ली जाएगी : सुखबीर यादव

जिला अग्रिशमन अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों से अतिरिक्त ड्यूटी ली जाएगी। छुट्टी के बावजूद भी ऑन कॉल अलर्ट रहेंगे। जिले का दौरा कर उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। जहां से गाडिय़ों को घटना के समय आसानी से निकाला जा सके। किसानों की फसल को आगजनी से बचाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जितने भी संसाधन हैं, उनके माध्यम से हर घटना से निपटने की तैयारी की जाएगी।
March 24, 2025

35 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ बंधी विवाह बंधन में, सभी कन्याओं ने एक ही पंडाल के नीचे एक साथ निभाई जयमाला की रस्म

35 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ बंधी विवाह बंधन में
सभी कन्याओं ने एक ही पंडाल के नीचे एक साथ निभाई जयमाला की रस्म
समारोह में फेरे भी सामूहिक हुए, हजारों लोग इस समारोह के बने साक्षी
अपने बच्चों को मोबाइल से बचा कर रखें : डा. मिड्ढा
जींद : अर्जुन स्टेडियम में रविवार को अनोखा संगम देखने को मिला। समारोह का आयोजन युवा मित्र मंडल द्वारा किया गया। एक साथ 35 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधी। इन सभी 35 सौभाग्यवती कन्याओं ने एक ही पंडाल के नीचे एक साथ जयमाला की रस्म निभाई। समारोह में फेरे भी सामूहिक हुए। हजारों लोग इस समारोह के साक्षी बने। समारोह में 35 दूल्हे ढोल नगाड़ों और बारातियों के साथ अपनी दुल्हनियां को लेने पहुंचे। जहां पहले से ही सजी संवरी 35 दुल्हनें अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी। इस समारोह में हर वह रस्म निभाई गई जो एक दूल्हा और दुल्हन के बीच निभाई जाती है। यहां पहले बारातियों का स्वागत किया गया। फिर जयमाला की रस्म निभाई गई। फिर नाच गाने हुए और उसके बाद प्रीतिभोज हुआ। अंत में फेरे हुए। फिर बाबुल की दुआएं लेती जा के गाने के साथ विदाई की रस्म की गई। समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल, नगर परिषद अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी, डा. रजनीश जैन, सावर गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोगों ने ने दूल्हा-दुल्हनों को आर्शीवाद दिया। अपने बच्चों को मोबाइल से बचा कर रखें : डा. मिड्ढा

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि युवा मित्र मंडल की टीम प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं की शादी करवा कर पुण्य का काम कर रही है, यह बहुत ही नेक कार्य है। आज का समय मोबाइल का समय हो गया है। मोबाइल से हमारे बच्चे बिगड़ रहे हैं। सभी माता-पिता से वो अनुरोध करते हैं कि अपने बच्चों को मोबाइल से बचा कर रखें। मोबाइल ने हमारे समाज की हंसी, खुशी छीन ली है। मोबाइल में अच्छे गुण भी बहुत हैं परंतु हमारे बच्चे अवगुणों की तरफ जा रहे हैं। इस अवसर पर डा. कृष्ण मिड्ढा ने दो लाख 51 हजार रुपये युवा मित्र मंडल को कन्यादान के रूप में दिए हैं। डा. कृष्ण मिड्ढा ने यहां संस्था को आश्वासन दिया कि अगर कमी रह जाती है तो उनके निवास स्थान पर आ जाइएगा, वो और अधिक रुपये देने के लिए तैयार हूं। 
जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाना सबसे बड़ा पुण्य 
युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिंगला, जसबीर सैनी ने कहा कि जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाना सबसे बड़ा पुण्य हैं और आज युवा मित्र मंडल के पदाधिकारी एक साथ 35 कन्याओं की शादी करवा कर पुण्य के भागी बने हैं। इस आयोजन की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इस तरह के आयोजन निश्चित तौर पर आज के समय की जरूरत है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जरूरतमंद परिवार भी समाज की मुख्यधारा से जुडऩे लगेंगे। संस्था द्वारा यह आठवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है। 
संस्था ने पिता की तरह सभी बेटियों को दिया जरूरत का समान : सिंगला
संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी काफी दिनों से इस सामूहिक विवाह समारोह को कामयाब बनाने में जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि आज इस सामूहिक विवाह समारोह में दुल्हन को जरूरत का वह हर सामान दिया गया जो एक पिता अपनी बेटी की विदाई पर देता है। पवन सिंगला ने कहा कि युवा मित्र मण्डल 2014 से गरीब कन्याओं की सामूहिक शादियां करवाता आ रहा है। अभी तक यह मंडल 845 कन्याओं को विवाह का समान दे चुकी है।
March 24, 2025

प्रोपर्टी डीलर से घर में घुस कर मांगी 20 लाख की फिरौतीपीडि़त तथा आरोपित रहने वाले हैं एक ही गांव के

प्रोपर्टी डीलर से घर में घुस कर मांगी 20 लाख की फिरौती
पीडि़त तथा आरोपित रहने वाले हैं एक ही गांव के
पुलिस ने एक बदमाश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ  दर्ज किया रंगदारी का मामला
आरोपित बदमाश के खिलाफ  हैं हत्या समेत 17 अन्य आपराधिक मामले
जींद : श्याम नगर में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुस कर असलहा के बल पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर की शिकायत पर एक बदमाश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ चौथ मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रंगदारी मांगने वाले बदमाश पर हत्या, लूटपाट, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मूल रूप से गांव दालमवाला हाल आबाद श्याम नगर निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता है। 20 मार्च की देर रात को उसके गांव का ही पुनीत उर्फ  कड़वा लगभग आधा दर्जन युवकों के साथ घर आया। वह घर में घुसे युवकों को नही जानता था। आरोपित ने बताया कि वह पुनीत कड़वा है। उसे पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपित ने कहा कि 20 लाख रुपये दे दो नही तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। आरोपित उसे दो दिन की मोहलत देते हुए धमकी देता हुआ। अपने साथियों के साथ चला गया। आरोपित पुनीत उर्फ  कड़वा के पास पिस्तौल और दूसरे युवकों के हाथ में डंडे थे। उसे और उसके परिवार को कड़वा से जान माल का खतरा बना हुआ है। शहर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर पुनीत उर्फ कड़वा को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ  रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित पुनीत उर्फ  कड़वा के खिलाफ  जींद के अलावा प्रदेश में कई स्थानों पर हत्या, लूटपाट, शस्त्र अधिनियम जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर आया हुआ है। 
शहर थाना के जांच अधिकारी समरजीत ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिलहाल मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपित की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
March 24, 2025

जेल में बंदी की मौत पर परिजन बिफरे, जताया विरोध

जेल में बंदी की मौत पर परिजन बिफरे, जताया विरोध
पोस्टमार्टम कराने से किया मना, पुलिसकर्मियों से तू तडाक
थाना प्रभारी के समझाने पर माने परिजन, शव पीजाआई रेफर
जींद : जिला कारागार में रविवार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में बंद हवालाती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने हवालाती की मौत पर संदेह जताते हुए विरोध जताया और पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। परिजन पुलिसकर्मियो के साथ उलझ गए। बाद में समझाए जाने पर पोस्टमार्टम कराने को राजी हो गए। नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ में होने के चलते बंदी के शव को खानपुर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां पर जुडिशयल मजिस्ट्रेट की देखरेख में बंदी का पोस्टमार्टम होगा।
रोहतक निवासी चांद (45) साल 2021 में जीआरपी में दर्ज आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में विचाराधीन बंदी था। जो गत 21 मार्च को जमानत अवधि पूरी होने के बाद वापस जेल में लौटा था। रविवार सुबह जेल कर्मियों द्वारा उसे नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधिकारियों का  कहना है  कि बंदी चांद की तबीयत सुबह बिगड़ गई थी। जिस पर उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने आशंका जताई की चांद की मौत हृदय गति रूकने से हुई है। मौत की सूचना पाकर चांद के परिजन भी नागरिक अस्पताल पहुंच गए और चांद की मौत वर संदेह जताया और पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए विरोध जताया।
*दो दिन पहले स्वस्थ गया था जेल उसका पति*

मृतक की पत्नी चाहत ने बताया कि उसका पति गत सात मार्च को जमानत पर आया था। 21 मार्च का वह जेल के लिए ठीक-ठाक गया था। उसे हर्ट की कोई दिक्कत नही थी। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें बताया कि उसके पति को सुबह नागरिक अस्पताल लाया गया था। उसका पति अपने आप गाड़ी में बैठा था और अपने आप उतर कर अस्पताल में गया था। फिर उसके पति की मौत अचानक कैसे हो गई। मुंह से भी तैलिय पदार्थ निकला हुआ है। मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। 
*पुलिसकर्मियों से हुई तू तड़ाक, समझाने पर माने*

सूचना पाकर चांद का पोस्टर्माटम करवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से परिजन उलझ गए। परिजनों का कहना था कि चांद के मुंह से तैलीय पदार्थ निकल रहा है। चांद की मौत लगभग छह बजे हो चुकी थी। जबकि उन्हें सूचना साढ़े आठ बजे दी गई। सूचना उन्हें तत्काल दी जानी चाहिए थी। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाया कि मृतक का पोस्टमार्टम ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट की देखरेख मे होगा। मौत की जांच भी उन्ही द्वारा की जाएगी। जिस पर परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हो गए। 
*शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई किया रेफर*

रविवार को छुट्टी होने के चलते नागरिक अस्पातल मे अनुभवी चिकित्सक मौजूद नही था। जिसके चलते पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड नही बन रहा था। जिसके चलते मृतक बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया। अब बंदी का पोस्टमार्टम वहीं पर होगा। 
सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम विशेषज्ञ न होने के कारण बंदी के शव को पीजीआई, खानपुर रेफर किया गया है। वहीं पर ज्यूडिशयल मैजिस्ट्रेट की देख रेख मे पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम होगा।

Sunday, March 23, 2025

March 23, 2025

सफल आप्रेशन से अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

नागरिक अस्पताल में पहली बार हुआ ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सीजेरियन 
सफल आप्रेशन से अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
आप्रेशन के बाद जच्चा और तीनों नवजात स्वस्थ
जींद : नागरिक अस्पताल की व्यवस्थाओं पर हर कोई सवाल उठाता है। चिकित्सकों की कमी है, स्पेशल तौर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की। बावजूद इसके नागरिक अस्पताल में पहली बार ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सीज़ेरियन ऑपरेशन किया गया। जो सामान्य सर्जरी से कहीं अधिक जटिल और जोखिम भरा होता है। एक साथ तीन बच्चों को देख कर जच्चा व उसके परिजन बेहद खुश हैं। हालांकि ऐसे मामलों में मां और बच्चों की सेहत को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतनी होती है। क्योंकि यह गर्भावस्था उच्च जोखिम वाली श्रेणी में आती है। ऑपरेशन की हर एक प्रक्रिया स्पाइनल एनेस्थीसिया से लेकर भ्रूणों की सुरक्षित डिलीवरी तक ृगहरी विशेषज्ञता और टीमवर्क की मांग करती है। चिकित्सकों ने इस कार्य को बेहतरी से किया और जच्चा व तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। 
*जटिल सर्जरी को डा. राशि ने दिया अंजाम*

नागरिक अस्पताल में इस जटिल सर्जरी को कुशलता से अंजाम दिया डा. राशी ने। जिनकी स्टीक निर्णय क्षमता और संवेदनशील दृष्टिकोण ने मां और बच्चों को एक सुरक्षित जीवनदायिनी राह दी। डा. मृत्युंजय गुप्ता ने एनेस्थीसिया की बारीकियों को बखूबी संभालते हुए ऑपरेशन को सहज बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही नर्सिंग स्टाफ से कुलदीप और जन्नत तथा सपोर्टिंग स्टाफ से सरोज, सुनीता और टीम के अन्य सदस्यों ने भी अपना शत-प्रतिशत समर्पण दिखाया। सर्जरी के बाद मां और तीनों नवजात (दो बेटे और एक बेटी) पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार की आंखों में आभार, चेहरे पर मुस्कान और दिल में उम्मीद की एक नई रोशनी दिखी।*नियमित गायनेकोलॉजिस्ट की नियुक्ति से प्रतिदिन हो रहे सफल आप्रेशन*

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि नियमित गायनेकोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है, तब से प्रतिदिन चार-पांच सफल सी सेक्शन ऑपरेशन हो रहे हैं। इससे सैकड़ों महिलाओं को अब घर के पास ही सुरक्षित मातृत्व सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि नागरिक अस्पताल में इसी तरह विशेष और जटिल केस भी पूरी सुरक्षा और संवेदनशीलता के साथ किए जाते रहें। एक मां, तीन नई जिंदगियां और एक टीम जिसने उम्मीदों को हकीकत में बदला है।

Friday, March 21, 2025

March 21, 2025

हरियाणा में जजपा नेता ह+त्या: रविंद्र मिन्ना को मा+री गो+ली, दो और लोगों पर भी फा+य+रिंग, जां+च में जुटी पुलिस

हरियाणा में जजपा नेता ह+त्या: रविंद्र मिन्ना को मा+री गो+ली, दो और लोगों पर भी फा+य+रिंग, जां+च में जुटी पुलिस
पानीपत : पानीपत के जेजेपी नेता रविंदर मिन्ना की गोली मारकर की हत्या

जेजेपी पार्टी बनने के दौरान रविंद्र मिन्ना को शहरी युवा प्रधान बनाया गया ,बाद में युवा प्रदेश महासचिव बने

 2024 में पत्नी को जेजेपी पार्टी से टिकट मिला लेकिन देरी से पहुंचने पर पर्चा नहीं भर पाए 

जेजेपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बताया कि विकास नगर में पंचायत के दौरान उनके रिश्तेदार ने उन्हें गोली मारी लेकिन अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है
March 21, 2025

कल से IPL 2025 का आगाज, KKR और RCB के बीच पहला मैच; 13 शहर में 74 मुकाबले; देखें फुल शेड्यूल

कल से IPL 2025 का आगाज, KKR और RCB के बीच पहला मैच; 13 शहर में 74 मुकाबले; देखें फुल शेड्यूल
आईपीएल
IPL 2025 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में अब 24 घंटे का समय रह गया है. कल यानी शनिवार, 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. 
आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इसमें लीग स्टेज में 70 मैच होंगे. सभी 10 टीमें लीग स्टेज में 14-14 मैच खेलेंगी. आईपीएल 2025 के सभी मैच कुल 13 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 के वेन्यू की बात करें तो वे इस प्रकार हैं- लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता और धर्मशाला. 
IPL 2025 का पूरा शेड्यूल

22 मार्च - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

23 मार्च - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

23 मार्च - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

24 मार्च - दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स

25 मार्च - गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स

26 मार्च - राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

27 मार्च - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

28 मार्च - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

29 मार्च - गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

30 मार्च - दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

30 मार्च - राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

31 मार्च - मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
1 अप्रैल - लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स

2 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस

3 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

4 अप्रैल - लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस

5 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

5 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

6 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

6 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस

7 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

8 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

9 अप्रैल - गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

10 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स

11 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

12 अप्रैल - लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस

12 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स

13 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

13 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस

14 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

15 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
16 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

17 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

18 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स

19 अप्रैल - गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

19 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

20 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

20 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

21 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस

22 अप्रैल - लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

23 अप्रैल - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

24 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स

25 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

26 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स

27 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स

27 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

28 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस

29 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

30 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
1 मई - राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस

2 मई - गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

3 मई - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

4 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

4 मई - पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स

5 मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स

6 मई - मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस

7 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

8 मई - पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

9 मई - लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

10 मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

11 मई - पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

11 मई - दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस

12 मई - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

13 मई - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

14 मई - गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

15 मई - मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
16 मई - राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स

17 मई - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

18 मई - गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

18 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

20 मई - क्वालीफायर 1

21 मई - एलिमिनेटर

23 मई - क्वालीफायर 2

25 मई - फाइनल

Thursday, March 20, 2025

March 20, 2025

लोन लेने के लिए लिया फर्जी कागजातों का सहारा, खुद को बताया कुंजपुरा स्कूल का कर्मी

लोन लेने के लिए लिया फर्जी कागजातों का सहारा, खुद को बताया कुंजपुरा स्कूल का कर्मी
पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज किया मामला
Haryana Bulletin News : कुंजपुरा स्कूल का कर्मचारी बता कर दो लोगों द्वारा बैंक से जाली कागजातों के आधार पर दस लाख का लोन लेने पर शहर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
दीवानखाना मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर मीनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव मूंड जिला करनाल निवासी कुलबीर व गांव स्नेहवाल लुधियाना पंजाब निवासी सोनू शर्मा ने 16 जनवरी 2023 व 12 जनवरी 2023 को खुद को सैनिक स्कूल कुंजपुरा के कर्मचारी बता कर दस-दस लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया हुआ। जिसके पश्चात बैंक के ऑडिट के दौरान उत्तरवादी कुलबीर व सोनू शर्मा द्वारा बैंक से लोन लेने के समय बैंक में उन द्वारा सैनिक स्कूल के कर्मचारी होने बारे पेश किए गए दस्तावेज जाली पाए गए। बैंक के द्वारा कुलबीर व सोनू शर्मा द्वारा बैंक लोन में जाली कागजात पाए जाने के उपरांत दोनों द्वारा बैंक में अपने द्वारा लोन की ली गई राशि के दस-दस लाख रुपये भर दिए गए। जांच के दौरान भी सैनिक स्कुल कुंजपुरा से कुलबीर व सोनू शर्मा के स्कूल के कर्मचारी न होने बारे रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसके अनुसार कुलबीर व सोनू शर्मा द्वारा बैंक से लोन लेते समय जाली कागजात प्रस्तुत किए गए। कुलबीर व सोनू शर्मा के द्वारा बैंक से लोन लेने के समय अपना गलत पता दर्शा कर अपने आपको सैनिक स्कूल कुंजपुरा में कर्मचारी बता कर सैनिक स्कूल कुंजपुरा के कर्मचारी होने बारे जाली आईडी कार्ड, पे स्लीप ईत्यादि कागजात तैयार करके प्रयोग किए गए हैं। जिस पर पुलिस ने सोनू शर्मा व कुलबीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली कागजात तैयार करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Wednesday, March 19, 2025

March 19, 2025

सौभाग्यवती कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 23 मार्च को अर्जुन स्टेडियम में

सौभाग्यवती कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 23 मार्च को अर्जुन स्टेडियम में
जींद : समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए युवा मित्र मंडल जींद द्वारा आगामी 23 मार्च को अर्जुन स्टेडियम, जींद में करीबन 51 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं का विधिपूर्वक विवाह संपन्न कराया जाएगा, जिससे वे सम्मान पूर्वक अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें।
संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह का मुख्य उद्देश्य उन जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बेटियों के विवाह का भार नहीं उठा सकते। इस आयोजन से समाज में समानता, सेवा, सहयोग और दानशीलता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
इस आयोजन में सभी जातियों और समुदायों की करीबन 51 बेटियों का विवाह पूरी विधि-विधान से कराया जाएगा। सभी वधुओं को जीवनोपयोगी सामग्री, उपहार और आवश्यक घरेलू सामान प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपने नवजीवन की शुरुआत आत्मनिर्भरता के साथ कर सकें।

विवाह संस्कार पूरी धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा, जिसमें पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण, कन्यादान और सात फेरे शामिल होंगे। विवाह के पश्चात भोजन प्रसाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आशीर्वाद समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा कई कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों इत्यादि को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ साथ धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी अतिथिगण के तौर पर बुलाए गए हैं।
संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने बताया कि यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और सेवा की भावना को बढ़ाने का कार्य करेगा। पिछले कई दिनों से संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शहर में इस समारोह के निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को भी निमंत्रण पत्र वितरित किए गए।

Tuesday, March 18, 2025

March 18, 2025

तहसील कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू

तहसील कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू
जींद : एंटी करप्शन ब्यूरो जींद की टीम ने पिल्लूखेड़ा तहसील कार्यालय में क्लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
पिल्लूखेड़ा में क्लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश भारत के मामले में पैसे की डिमांड कर रहा था। वह जमाबंदी भारत पर लोन चढ़ाने के लिए शिकायतकर्ता से 4000 रुपए मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने इस मामले में जींद एसीबी की टीम को शिकायत की और बताया कि वह पैसे देना नहीं चाहता लेकिन क्लर्क वेद प्रकाश उसे तंग कर रहा है और बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं है। इस शिकायत पर एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को 4000 रुपए दिए और जब शिकायतकर्ता ने क्लर्क को 4000 रुपए दिए तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 
एसीबी ने क्लर्क वेद प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्लर्क ने यह पैसे अपने लिए लिए थे या इस मामले में किसी और कर्मचारी या अधिकारी की भी कोई भूमिका है।

Saturday, March 15, 2025

March 15, 2025

डिप्टी स्पीकर के प्रयासों से जींद को मिला ट्रामा सेंटर

डिप्टी स्पीकर के प्रयासों से जींद को मिला ट्रामा सेंटर
जींद के विकास को लेकर 11 परियोजनाएं सीएम के संज्ञान में लाई, जल्द होगी कार्रवाई
सरकार ने जींद के विकास को लेकर हर परियोजना को स्वीकार किया : डा.मिड्ढा
जींद : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जींद को जल्द ही ट्रामा सेंटर की सुविधा मिलने जा रही है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर द्वारा जींद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के संज्ञान में 11 विकास परियोजनाएं संज्ञान में लाई गई हैं। जिन पर जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी।
*ट्रामा सेंटर की लगातार बढ़ रही थी मांग*

सड़क हादसों में घायलों के लिए ट्रामा सेंटर किसी वरदान से कम नही होता है। जींद के आसपास चारों तरफ हाइवे व नेशनल हाइवे लगते हैं। ऐसे में कोई भी सड़क दुर्घटना होने पर उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया जाता है। ऐसे में लोगों की लगातार मांग आ रही थी कि यहां ट्रामा सेंटर बनाया जाना चाहिए ताकि घायलों को उपयुक्त उपचार मिल सके। ऐसे में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने लोगों की मांग पर संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री से जींद के लिए ट्रामा सेंटर परियोजना को पास करवाया। जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही अब जींद में ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। 
जींद के विकास के लिए 11 परियोजनाएं सीएम के संज्ञान में 
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के विकास को लेकर बेहद अहम 11 परियोजनाएं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई हैं। जिनमें ट्रामा सेंटर परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा जींद में इंस्टीटयूट ऑफ टैक्रोलॉजी (आईआईटी), लगभग 2500 लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम जिसमें सामुहिक कार्यक्रम किए जा सकें। पांडू पिंडारा तीर्थ का विकास, पैरामेडिकल कालेज के लिए जगह का अधिग्रहण, जींद में बनाए जा रहे रिंग रोड को पूरा करवाना, लुवास विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, नंदीशाला के लिए जगह की तलाश, हैबतपुर में बनाए जा रहे मेडिकल कालेज का जल्द से जल्द निर्माण करवाने, शहर के अर्बन एरिया में स्मार्ट गलियां बनवाने, इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिपर (आईएमटी) बनाई जाए। 
सरकार ने जींद के विकास को लेकर हर परियोजना को स्वीकार किया : डा. मिड्ढा

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। उन्होंने जींद के विकास को लेकर जो भी परियोजना सरकार के संज्ञान में लाई है, उसे पूरा किया गया। आज देश तथा प्रदेश में भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग खुश है। इसीलिए हरियाणा प्रदेश में टिप्पल इंजन की सरकार है। देश तथा हरियाणा प्रदेश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की नीतियों में आस्था जताई है।
March 15, 2025

डिप्टी स्पीकर के प्रयासों से जींद को मिला ट्रामा सेंटर

डिप्टी स्पीकर के प्रयासों से जींद को मिला ट्रामा सेंटर
जींद के विकास को लेकर 11 परियोजनाएं सीएम के संज्ञान में लाई, जल्द होगी कार्रवाई
सरकार ने जींद के विकास को लेकर हर परियोजना को स्वीकार किया : डा.मिड्ढा
जींद : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जींद को जल्द ही ट्रामा सेंटर की सुविधा मिलने जा रही है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर द्वारा जींद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के संज्ञान में 11 विकास परियोजनाएं संज्ञान में लाई गई हैं। जिन पर जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी।
*ट्रामा सेंटर की लगातार बढ़ रही थी मांग*

सड़क हादसों में घायलों के लिए ट्रामा सेंटर किसी वरदान से कम नही होता है। जींद के आसपास चारों तरफ हाइवे व नेशनल हाइवे लगते हैं। ऐसे में कोई भी सड़क दुर्घटना होने पर उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया जाता है। ऐसे में लोगों की लगातार मांग आ रही थी कि यहां ट्रामा सेंटर बनाया जाना चाहिए ताकि घायलों को उपयुक्त उपचार मिल सके। ऐसे में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने लोगों की मांग पर संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री से जींद के लिए ट्रामा सेंटर परियोजना को पास करवाया। जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही अब जींद में ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। 
जींद के विकास के लिए 11 परियोजनाएं सीएम के संज्ञान में 
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के विकास को लेकर बेहद अहम 11 परियोजनाएं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई हैं। जिनमें ट्रामा सेंटर परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा जींद में इंस्टीटयूट ऑफ टैक्रोलॉजी (आईआईटी), लगभग 2500 लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम जिसमें सामुहिक कार्यक्रम किए जा सकें। पांडू पिंडारा तीर्थ का विकास, पैरामेडिकल कालेज के लिए जगह का अधिग्रहण, जींद में बनाए जा रहे रिंग रोड को पूरा करवाना, लुवास विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, नंदीशाला के लिए जगह की तलाश, हैबतपुर में बनाए जा रहे मेडिकल कालेज का जल्द से जल्द निर्माण करवाने, शहर के अर्बन एरिया में स्मार्ट गलियां बनवाने, इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिपर (आईएमटी) बनाई जाए। 
सरकार ने जींद के विकास को लेकर हर परियोजना को स्वीकार किया : डा. मिड्ढा

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। उन्होंने जींद के विकास को लेकर जो भी परियोजना सरकार के संज्ञान में लाई है, उसे पूरा किया गया। आज देश तथा प्रदेश में भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग खुश है। इसीलिए हरियाणा प्रदेश में टिप्पल इंजन की सरकार है। देश तथा हरियाणा प्रदेश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की नीतियों में आस्था जताई है।