Breaking

Tuesday, August 5, 2025

August 05, 2025

दिल्‍ली इतनी सुरक्षित! हाई‑सिक्योरिटी ज़ोन में बाइक सवारों लुटेरों ने कांग्रेस सांसद R. Sudha की चेनी छीनी

दिल्‍ली इतनी सुरक्षित! हाई‑सिक्योरिटी ज़ोन में बाइक सवारों लुटेरों ने कांग्रेस सांसद R. Sudha की चेनी छीनी
दिल्ली : दिल्ली के पॉश इलाके अशोक रोड में उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेस सांसद आर सुदा के साथ सरेआम लूटपाट की वारदात हो गई। सांसद आर सुदा अपने पति के साथ गाड़ी से उतरकर बंगला नंबर 36 में प्रवेश कर रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान करने में जुटी है। आर सुदा का बयान भी दर्ज कर लिया गया है और यह मामला वीआईपी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।

Monday, August 4, 2025

August 04, 2025

'ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए', कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़के अनिल विज

'ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए', कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़के अनिल विज
नई दिल्ली : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयानों की निंदा करते हुए अनिल विज ने कहा कि ये हमारे समाज और संस्कृति को दूषित कर रहे हैं.
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयानों पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. उन्होंने एक निजी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है वो हमारी संस्कृति के विरुद्ध है. उनके खिलाफ अगर कोई कार्रवाई बनती है तो करनी चाहिए. वो महिलाओं के बारे में क्या कहना चाहते हैं, कैसी संस्कृति और कैसा देश बनाना चाहते हैं? ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए.
अनिल विज ने कहा, "इतनी बड़ी संख्या में लोग इनको सुनने जाते हैं. क्या ये सिखाएंगे हमको? हमें चुनना पड़ेगा. हमें ज्ञान चाहिए. लेकिन किससे ज्ञान चाहिए, जो ज्ञानी होगा न कि इस प्रकार के शब्दावलियों का जो प्रयोग करता होगा ऐसे व्यक्तिओं से हमको नहीं सुनना है. शास्त्रों के जानकार के पास जाना चाहिए."
*इनको अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं- विज*

इसके साथ ही हरियाणा के मंत्री ने कहा कि इनके इस तरह के प्रवचन देने पर रोक लगानी चाहिए. क्योंकि इनको अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं है. ये शब्दों का ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. विज ने कहा कि ये हमारे समाज और संस्कृति तो दूषित कर रहे हैं. ऐसे लोगों को हम किसी भी प्रकार से धर्म का प्रचारक नहीं मान सकते. 
*सनातन धर्म ने हमेशा महिलाओं की महिमा गाई- विज*

क्या अनिरुद्धाचार्य सनातन धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इस पर अनिल विज ने कहा, "सनातन धर्म ने तो हमेशा महिलाओं की महिमा गाई है. हमेशा देवियों की तरह पूजा है. इनके बयान सनातन धर्म के विरुद्ध हैं. ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए."
*अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल*

पहले 14 वर्ष की उम्र में लड़कियों की शादी हो जाती थी, वो परिवार में घुल मिल जाती थीं लेकिन अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की जो 4 जगह मुंह मार के आती हैं।

आज कल की पत्नियां जो ज्यादा पैसे कमाता है उसके साथ भाग जाती हैं. इन्हें चुराने रावण आता तो ये उचककर खुद बैठ जातीं. ये खुद रावण को लेटर लिखती कि हम यहां पर हैं, आ जाओ हमें चुराने के लिए। 

किन बेटियों के टुकड़े हो रहे हैं? उन बेटियों के जिनके मां-बाप ने सही वक्त पर संस्कार नहीं दिए. काश संस्कार दिया होता. बेटियों ने अगर संस्कार को फॉलो किया होता तो उन लोगों के इतने टुकड़े नहीं होते।

आज कल की लड़कियां पढ़ाई के बहाने घर से निकलती हैं लेकिन वे गलत रास्ते पर चली जाती हैं. संस्कारों की कमी के कारण उनका भविष्य खराब होता है।

महिलाओं को नौकरी करने की जरूरत नहीं है. उनका काम घर संभालना और बच्चों को संस्कार देना है।

कलियुग में आप वेश्या को वेश्या नहीं कह सकते।
August 04, 2025

अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल

अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल

  • पहले 14 वर्ष की उम्र में लड़कियों की शादी हो जाती थी, वो परिवार में घुल मिल जाती थीं लेकिन अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की जो 4 जगह मुंह मार के आती हैं.
  • आज कल की पत्नियां जो ज्यादा पैसे कमाता है उसके साथ भाग जाती हैं. इन्हें चुराने रावण आता तो ये उचककर खुद बैठ जातीं. ये खुद रावण को लेटर लिखती कि हम यहां पर हैं, आ जाओ हमें चुराने के लिए. 
  • किन बेटियों के टुकड़े हो रहे हैं? उन बेटियों के जिनके मां-बाप ने सही वक्त पर संस्कार नहीं दिए. काश संस्कार दिया होता. बेटियों ने अगर संस्कार को फॉलो किया होता तो उन लोगों के इतने टुकड़े नहीं होते.
  • आज कल की लड़कियां पढ़ाई के बहाने घर से निकलती हैं लेकिन वे गलत रास्ते पर चली जाती हैं. संस्कारों की कमी के कारण उनका भविष्य खराब होता है
  • महिलाओं को नौकरी करने की जरूरत नहीं है. उनका काम घर संभालना और बच्चों को संस्कार देना है
  • कलियुग में आप वेश्या को वेश्या नहीं कह सकते
August 04, 2025

यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।

यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।  8814011509, 8814011525,112 , 01681-246809 
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद (SP JIND) कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में पूरे भारत  में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है । इस वर्ष भी बडे  हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा  इस अवसर पर विदेशी ताकतों व संदिग्ध व्यक्तियों द्दारा भारत की सम्प्रभूता , अंखडता को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है । हाल ही मे कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में  स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी मे दिनांक 22.04.2025 को बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमे 26 लोगो की मौत हो गई , जबकि कई लोग घायल हो गए थे । उक्त घटना को देखते हुए व स्वतंत्र दिवस के अवसर पर आप सभी सर्वसाधारण को सुचित किया जाता है कि यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।   8814011509 ,8814011525 ,112 , 01681-246809
August 04, 2025

जींद बार एसोसिएशन ने टाइपिस्टों से ओवरचार्जिंग रोकने का किया अनुरोध, कार्य के रेट तय

जींद बार एसोसिएशन ने टाइपिस्टों से ओवरचार्जिंग रोकने का किया अनुरोध, कार्य के रेट तय
जींद: जींद बार एसोसिएशन ने टाइपिस्टों द्वारा अत्यधिक शुल्क वसूलने की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बड़ा कदम उठाया है। एसोसिएशन ने टाइपिस्टों से अनुरोध किया है कि वे ओवरचार्जिंग बंद करें और निर्धारित दरों का पालन करें। प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टाइपिस्ट छोटे-मोटे काम, जिनकी वास्तविक कीमत 20 से 50 रुपये है, के लिए 400 से 500 रुपये तक वसूल रहे हैं। इन शिकायतों के मद्देनजर, बार एसोसिएशन ने टाइपिंग कार्यों के लिए उचित रेट तय किए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि यह कदम वकीलों और आम लोगों को अनुचित शुल्क से राहत दिलाने के लिए उठाया गया है। टाइपिस्टों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित दरों का सख्ती से पालन करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी को आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ओवरचार्जिंग की शिकायतें मिलीं, तो संबंधित टाइपिस्टों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय स्थानीय वकील समुदाय और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Sunday, August 3, 2025

August 03, 2025

यमुना तो दिल्ली में भी है, फिर शाहजहां ने आगरा में ही क्यों बनवाया ताजमहल?

यमुना तो दिल्ली में भी है, फिर शाहजहां ने आगरा में ही क्यों बनवाया ताजमहल?
नई दिल्ली : कुछ कहानियां इतिहास बनाती हैं, तो वहीं कुछ कहानियां इतिहास सुनती हैं. मुगल बादशाह शाहजहां ने जब अपनी बेगम मुमताज महल के लिए ताजमहल बनवाया तो उसके पीछे की यही सोच थी कि वो दुनिया का सबसे खास और नायाब मकबरा तैयार करवाए, जिससे कि आने वाली दुनिया मुमताज के साथ-साथ ताजमहल की खूबसूरती भी समझ पाए. ताजमहल की सुदंरता उसके विस्तृत मकबरे के साथ-साथ उसकी वास्तुकला, विशालता और सुंदर नक्काशी में छिपी हुई है. 
यह उच्च कला का अद्वितीय उदाहरण है. ताजमहल को सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्यार का प्रतीक माना जाता है. लेकिन क्या कभी यह सोचा है कि ताजमहल को आगरा में ही क्यों बनवाया गया, जबकि यमुना नदी तो दिल्ली में भी हैं. चलिए इसका कारण जानते हैं. 
*कब बना था ताजमजहल*

ताजमहल एक सुंदर आकर्षण है, जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और वे इस महान एतिहासिक मकबरे की सुंदरता और महत्व का आनंद लेते हैं. ताजमहल को बनने में तकरीबन 22 साल का वक्त लगा था. इसके निर्माण का काम 1632 ई. में शुरू हुआ था और यह 1653 में पूरा हुआ था. इस खूबसूरत वास्तुकला के बनाए जाने में 20 हजार से ज्यादा मजदूरों, शिल्पकारों, वास्तुकारों और कारीगरों का अहम योगदान था. ताजमहल को बहुत मेहनत से बनाया गया था, जो कि इसे आदर्श आर्किटेक्चरल मास्टरपीस बनाता है.
*आगरा में ही क्यों बना ताज*

ताजमहल के सिर्फ आगरा में बनाए जाने के पीछे के कई कारण थे. आगरा उस वक्त मुख्य रूप से मुगल साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी और शाहजहां का दरबार भी वहीं पर था. इसके अलावा यमुना नदी के किनारे एक स्थान उपयुक्त था, संगमरमर की आपूर्ति, कुशल कारीगरों की उपलब्धता भी आगरा में ताजमहल के होने का मुख्य कारण है. इसके अलावा आगरा में यमुना नदी का बहाव उपयुक्त था, जो कि ताजमहल को सुंदर बनाता है और इस पानी से इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. 
*नदी का प्रभाव*

इतिहासकार अब्दुल हामिद लाहौरी की मानें तो शाहजहां ने आगरा में यमुना के किनारे ताजमहल बनाया जाने का स्थान जानबूझकर चुना था, क्योंकि यमुना नदी का मोड़ ताजमहल को बाढ़ या फिर कटाव से भी बचाता है. बाद में शाहजहां ने अपनी राजधानी बदलकर आगरा से दिल्ली ट्रांसफर कर दी, लेकिन ताजमहल आगरा में ही रहा और आज भी वास्तुकला का अनूठा नमूना बनकर देश की शान बढ़ा रहा है.
August 03, 2025

पिछड़ा वर्ग के लोगों में आ रही संवैधानिक व सामाजिक जागृति: कर्मवीर सैनी


पिछड़ा वर्ग के लोगों में आ रही संवैधानिक व सामाजिक जागृति: कर्मवीर सैनी
हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त का बैरागी समाज ने से जींद में किया नागरिक अभिनंदनजींद : हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों में आज संवैधानिक और सामाजिक जागृति आ रही है। आज समाज के लोग बड़े-बड़े पदों पर विराजमान हो रहे हैं। यह सिलसिला रुकना नहीं चाहिए, बल्कि एकजुटता के साथ और भी जागरूक होकर युवा पीढ़ी के भविष्य को उज्जवल बनाने में पूरी जी-जान लगानी चाहिए। कर्मवीर सैनी रविवार को जींद शहर की बैरागी धर्मशाला में बैरागी समाज द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामकिशन बैरागी ने की, जबकि मंच संचालन डा. नरेश बैरागी ने किया। समारोह में कनाडा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष के सलाहकार गुलाब सैनी विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान आयोजकों द्वारा हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी कर्मवीर सैनी का फूल मालाओं, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह,चद्दर इत्यादि से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और भविष्य में जरूरत पड़ने पर समाज की ओर से हर संभव सहयोग व समर्थन देने का विश्वास दिलाया। अपने संबोधन में हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि अतीत में सामंतवादी और जागीरदारों ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को जमकर शोषण किया। उसके बाद अंग्रेजों ने भी शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन पिछड़ा वर्ग के कर्मठ लोग अपनी मेहनत और महापुरुषों के दिखाये रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ते गये। जिसके परिणाम स्वरूप आज पिछड़ा वर्ग के लोग किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में आगे बढ़ने के साथ-साथ वे सामाजिक बुराइयों को जड़ मूल से समाप्त करने का भी प्रयास करें। क्योंकि आज नशाखोरी से समाज खोखला होता जा रहा है। शुद्ध पर्यावरण और स्वच्छता की कमी के कारण जन-जीवन पर विपरीत असर पड़ रहा है। दहेज प्रथा और अनपढ़ता जैसी बुराइयां समाज में किसी अभिशाप से कम नहीं हैं। ऐसे में हम सभी को मिलकर इन सभी सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाना चाहिए।  हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि आरटीआई कानून के तहत जितनी भी उन्हें संवैधानिक ताकत उन्हें मिली है, उसका ईमानदारी के साथ पूरी निष्ठा से पालन किया जाएगा। उनकी कलम से हर पात्र व्यक्ति को न्याय मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरएसयू के वीसी प्रो. रामपाल सैनी ने शिक्षा नीति 2020 की विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके हरियाणा बैरागी सभा के प्रधान शिव कुमार बैरागी, भाजपा नेत्री उषा प्रियदर्शनी, निर्मला बैरागी चेयरमैन,कैप्टन योगेश बैरागी पूर्व प्रत्याशी जुलाना, बख्शीराम सैनी चेयरमैन दादरी, महेंद्र सिंह खटकड़, कृष्ण स्वामी पार्षद गुरुग्राम, एडवोकेट सुरेंद्र खटकड़ पार्षद जुलाना,समय सिंह, सुनील बैरागी पार्षद नारनौंद,डा. दीपक स्वामी दादरी,ज्ञानीराम प्रधान आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

Saturday, August 2, 2025

August 02, 2025

गुरुग्राम में रेस्टोरेंट में स्क्रैप कारोबारी की हत्या: लिव-इन पार्टनर ने चाकू घोंपकर ली जान, दिल्ली की महिला गिरफ्तार

गुरुग्राम में रेस्टोरेंट में स्क्रैप कारोबारी की हत्या: लिव-इन पार्टनर ने चाकू घोंपकर ली जान, दिल्ली की महिला गिरफ्तार
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में स्थित दाना चुगा रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्क्रैप कारोबारी हरीश शर्मा (45) की उनकी लिव-इन पार्टनर यशमीत कौर ने खाना खाते वक्त छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने दिल्ली के अशोक विहार निवासी यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, हरीश शर्मा शुक्रवार रात दाना चुगा रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। इस दौरान उनकी लिव-इन पार्टनर यशमीत कौर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर यशमीत ने हरीश की छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएलएफ फेज-3 थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण निजी विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूछताछ में यशमीत कौर ने बताया कि हरीश शादीशुदा थे और उनकी दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार थी जिसके चलते दोनों के बीच लिव-इन रिलेशनशिप शुरू हुई थी। यशमीत ने कहा मुझे हरीश का अपने घर जाना पसंद नहीं था। इस बात को लेकर हमारा अक्सर झगड़ा होता था। शुक्रवार को भी रेस्टोरेंट में इसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में मैंने उसकी छाती में चाकू मार दिया। दोनों डीएलएफ फेज-3 में किराए के मकान में साथ रह रहे थे। हरीश के भतीजे ने पुलिस को बताया कि हरीश एक कंपनी में काम करते थे और फरीदाबाद व बेंगलुरु में उनकी स्क्रैप की फैक्ट्रियां थीं। भतीजे ने कहा 1 अगस्त को गांव का विजय उर्फ सेठी चाचा को लेने आया था। चाचा ने मुझसे 7 लाख रुपये मांगे जो मैंने दे दिए। इसके बाद वे विजय के साथ गाड़ी में चले गए। भतीजे ने बताया कि रात को हरीश ने फोन कर 1650 रुपये की पेमेंट करने को कहा, जो उसने कर दी। शनिवार सुबह यशमीत ने फोन कर हरीश की मौत की सूचना दी। भतीजे ने यशमीत और विजय पर हत्या का आरोप लगाया है। हरीश के पिता बाल किशन ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार रात 10 बजे दाना चुगा रेस्टोरेंट खाना खाने की बात कहकर घर से निकला था। उन्होंने कहा रात 12 बजे हरीश से मेरी बात हुई थी। लेकिन साढ़े 3 बजे डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी। मुझे बताया गया कि रेस्टोरेंट में किसी के साथ उसका विवाद हुआ जिसके बाद उस पर चाकू से हमला किया गया। बाल किशन ने बेटे की हत्या पर गहरा दुख जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 
डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में विजय उर्फ सेठी की कोई भूमिका थी। यशमीत को रविवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


August 02, 2025

हज और उमराह में क्या होता है फर्क? जानिए इस्लाम में दोनों का महत्व

हज और उमराह में क्या होता है फर्क? जानिए इस्लाम में दोनों का महत्व
हज और उमराह में क्या फर्क है

नई दिल्ली : इस्लाम धर्म में हज और उमराह दो महत्वपूर्ण धार्मिक यात्राएं हैं. हर मुसलमान के दिल में ये तमन्ना होती है कि अपनी जिंदगी में वो एक बार हज करने जरूर जाएगा क्योंकि हज करना शुभ माना जाता है. दुनिया के कोने-कोने से लोग हज करने सऊदी अरब जाते हैं. यहां मक्का-मदीना में हज करके अपने दिल की मुराद पूरी करते हैं.  लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है? हज, उमराह से किस तरह अलग है और इनका इस्लामी परंपराओं में क्या महत्व है? आइये जानते हैं.
*क्या होती है हज यात्रा?*

सबसे पहले बात करते हैं हज की. हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है और इसे हर उस मुसलमान के लिए अनिवार्य माना जाता है, जो शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम हो. हज यात्रा इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने में की जाती है और यह कई दिनों तक चलता है. यह एक सामूहिक तीर्थयात्रा है जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं. हज और उमराह दोनों के लिए मुसलमान सऊदी अरब के शहर मक्का जाते हैं. हज के दौरान तीर्थयात्री कई अनुष्ठान करते हैं जैसे तवाफ (काबा के चारों ओर सात चक्कर लगाना), सई (सफा और मारवाह पहाड़ियों के बीच सात बार दौड़ना) और अराफात में प्रार्थना. यह तीर्थयात्रा पैगंबर इब्राहिम और उनके परिवार की याद में की जाती है और इसे पापों से मुक्ति का एक रास्ता माना जाता है. हज यात्रा कई दिनों तक चलती है और ज्यादा खर्चीली भी होती है.
*हज से कैसे अलग है उमराह?*

दूसरी ओर मक्का की जियारत को उमराह कहते हैं. उमराह को हज का ही छोटा रूप भी कहा जाता है. उमराह का मतलब आबादी वाली जगह से है जहां एक साथ बड़ी आबादी इकट्ठा होती है. उमराह में हज के कुछ मुख्य अनुष्ठानों को ही शामिल किया जाता है जैसे तवाफ. इसमें लोग काबा के चारों तरफ तवाफ करते हैं जिनका तवाफ पूरा हो जाता है उनका उमराह मुकम्मल माना जाता है. हज के मुकाबले उमराह कम समय में पूरा किया जा सकता है और कम खर्चीला होता है. उमराह के दौरान कुरान पढ़ी जाती है और अल्लाह की इबादत सच्चे मन से की जाती है. उमराह भले ही छोटा हो, लेकिन इसका आध्यात्मिक महत्व कम नहीं है. यह अल्लाह के प्रति भक्ति और विनम्रता का प्रतीक है.

Friday, August 1, 2025

August 01, 2025

हरियाणा सरकार ने किए 9 IPS अधिकारी बदले, देखिए किसे कहां भेजा गया

हरियाणा सरकार ने किए 9 IPS अधिकारी बदले, देखिए किसे कहां भेजा गया
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 01 अगस्त 2025 को बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए IPS और HPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। कुल 9 अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है, जिनमें 2022 और 2023 बैच के नव-प्रशिक्षित IPS अधिकारी शामिल हैं। आदेश के अनुसार, ये सभी अधिकारी SVPNPA हैदराबाद में बेसिक ट्रेनिंग का दूसरा चरण पूरा करने के बाद जिलों में अपनी नई तैनाती पर रिपोर्ट करेंगे।
इस सूची में सबसे पहले Ms. Uttam (IPS 2022 बैच) को अम्बाला का एएसपी बनाया गया है। प्रतीक अग्रवाल (IPS 2022) को रोहतक, फैसल खान (IPS 2022) को सिरसा, और आयुष यादव (IPS 2022) को नूंह का ASP बनाया गया है। इनके अलावा कांची सिंघल (IPS 2022) को करनाल, दिव्यांशी सिंघला (IPS 2023) को फतेहाबाद, हर्षित गोयल (IPS 2023) को पानीपत, और मयंक मुद्गिल (IPS 2023) को हिसार में ASP नियुक्त किया गया है।
वहीं हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) की अधिकारी ममता खर्ब को पलवल में एडिशनल एसपी (SCB) पद से हटाकर Addl. SP, Palwal लगाया गया है। यह नियुक्ति एक रिक्त पद के विरुद्ध की गई है।
इस आदेश पर हस्ताक्षर हरियाणा सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा किए गए हैं और यह आदेश 01 अगस्त 2025 से लागू हो गया है। आदेश की कॉपी राज्यपाल, मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी संबंधित एडीजीपी, DIPR व संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दी गई है।
August 01, 2025

एचकेआरएनएल के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों की सेवाएं होंगी समाप्त, सीएम ने मुख्य सचिव की सलाह को दी मंजूरी .. *वॉयरल पोस्ट*

एचकेआरएनएल के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों की सेवाएं होंगी समाप्त, सीएम ने मुख्य सचिव की सलाह को दी मंजूरी
चंडीगढ़, – हरियाणा सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए उन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है जो पिछले पांच वर्षों से कम समय से कार्यरत हैं और जिन्हें हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) के माध्यम से नियुक्त किया गया था।
मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने इस मामले में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की सलाह को स्वीकार कर लिया है। मुख्य सचिव द्वारा 22 जुलाई 2025 को दी गई सलाह में यह निर्देश दिया गया कि 5 वर्ष से कम कार्यकाल वाले कर्मचारियों की सेवाएं बंद कर दी जाएं और खाली पदों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को अधियाचन भेजा जाए, ताकि नियमित भर्तियों को प्राथमिकता मिल सके। केवल विशेष परिस्थिति में, जैसे चालकों की कमी हो, तो उन्हें स्थानीय स्तर पर अधिकतम छह महीने के लिए अनुबंधित किया जा सकता है।

एपीएससीएम डॉ. साकेत कुमार, आईएएस द्वारा सीएम के निर्देशानुसार संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए लिखा गया है।
यह विशेष समाचार हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है।
अगर आपके पास भी कोई विशेष जानकारी या खबर है जिसे आप जनता तक पहुंचाना चाहते हैं, तो कृपया हमें व्हाट्सएप करें 9802110050 पर।
August 01, 2025

"प्रेमचन्द की विरासत " विषय पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद जींद ने की ऑनलाइन गोष्ठी

"प्रेमचन्द की विरासत " विषय पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद जींद ने की ऑनलाइन गोष्ठी
जींद :अखिल भारतीय साहित्य परिषद जींद इकाई ने मुंशी प्रेमचन्द की जयन्ती को मनाते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसका माध्यम ऑनलाइन रहा। कार्यक्रम का प्रारम्भ परिषद महामन्त्री डॉक्टर क्यूटी ने मां सरस्वती को अपने भाव समर्पित कर किया तत्पश्चात डॉक्टर प्रेम ने मुंशी प्रेमचन्द की लिखी कहानियों और उपन्यास के पात्रों को याद करके कहा कि उन पात्रों को वो अपने आसपास आज भी महसूस करती हैं। मन्जु मानव अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद जींद इकाई द्वारा उपन्यास के किरदारों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रेमचन्द की लेखनी तीक्षण, धारदार,मर्मस्पर्शी और तत्कालीन परिस्थितियों को उजागर करती बड़े संतुलन के साथ चली। उनके अनेक उपन्यासों में आर्थिक परिस्थितियां विषमता का कारण बनी जिसे काव्य रूप में इस प्रकार उजागर किया। 
"जुर्म सहना कोई रजा तो नही,जीना कब सीखे हैं पता ही नहीं।वक्त बीमार कर गया ऐसे,पास अपने कोई दवा भी नहीं। "शहीद उद्यम सिंह के बलिदान दिवस पर भी काव्य रूप में दो पंक्तियों में भाव अर्पित किए। डॉक्टर मन्जुलता रेढू ने प्रेमचन्द द्वारा साहित्य को दी गई दिशा तुलसीदास द्वारा लिखित उनकी रचनाएं जो जीवन का आधार हैं जिनके बिना जीवन का कोई अस्तित्व नहीं। वह स्वयं इन रचनाओं पर आस्था रखती हैं। शहीद उद्यम सिंह की शहादत व उनके जज्बे को नमन किया जिनके कारण जलियांवाला बाग कांड का बदला लिया जा सका। हिन्दी गीतों को अपनी आवाज देने वाले रफी की पुण्य तिथि पर नमन किया। तदुपरांत डॉक्टर क्यूटी ने तुलसीदास द्वारा रचित "तू दयालु दीन हो तो दानी हम भिखारी "गीत को स्वरबद्ध कर श्रवण करवाया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहे डॉक्टर जगदीप राही ने प्रेमचन्द, तुलसीदास को भाव समर्पित किए शहीद उद्यम सिंह के सीने में बदले की 20 वर्ष की अग्नि का व्याख्यान करते हुए विभिन्न विषम परिस्थितियों प्रकाश डाला ।अध्यक्षता का दायित्व वहन करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की और कार्यक्रम को स्तरीय बताया। बधाई देते हुए कहा कि जिस संस्था में महिलाएं सिरमौर हो महिलाएं ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाती हों, महिलाएं ही संयोजन करती हों वह इकाई सफल हुए बिना नहीं रह सकती। इस कार्यक्रम में अनिता शर्मा, हिमानी गुप्ता ,वरिष्ठ साहित्यकार हरबंस रलहन जी व बाल कलाकार रूप में ह्रदयांश व आरोही ने भी प्रतिभागिता दर्ज की। 
 अंत में अध्यक्ष मन्जु मानव ने पटल से जुड़े और परोक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का आभार प्रकट किया।
August 01, 2025

राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में UPS/NPS के विरोध में कर्मचारियों का जोरदार विरोध प्रदर्शन

राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में UPS/NPS के विरोध में कर्मचारियों का जोरदार विरोध प्रदर्शन
जींद : हरियाणा सरकार द्वारा 1 अगस्त 2025 से लागू की गई एकीकृत पेंशन योजना (Unified Pension Scheme – UPS) तथा पहले से लागू नई पेंशन योजना (NPS) के विरोध में आज राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद के सभी नियमित कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने इसे सरकारी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों के साथ बड़ा अन्याय बताया और सरकार से पुरानी पेंशन योजना (OPS) को तुरंत बहाल करने की माँग की।
कर्मचारियों ने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी अपने जीवन के 30 से 35 वर्ष देश सेवा में समर्पित करता है, और इसके बदले उसे सेवानिवृत्ति के बाद न्यूनतम आर्थिक सुरक्षा मिलना उसका वैधानिक और नैतिक अधिकार है। लेकिन सरकार द्वारा लागू UPS/NPS योजनाओं में न तो पेंशन की गारंटी है, न ही जीवन यापन के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से असुरक्षित हो जाता है।
उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) कर्मचारी को समाज में सम्मान, आत्मनिर्भरता और भविष्य की सुरक्षा प्रदान करती है। जबकि UPS/NPS जैसे अंशदायी और बाज़ार आधारित योजनाएँ कर्मचारी को केवल असमंजस और चिंता की स्थिति में डालती हैं।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने तख्तियाँ एवं बैनर के माध्यम से नारेबाजी की और एक स्वर में मांग की कि OPS को पुनः लागू किया जाए तथा UPS/NPS को वापस लिया जाए। कर्मचारियों ने यह भी कहा कि UPS/NPS योजनाएं न्याय, समानता और कर्मचारी हितों के सिद्धांतों के विपरीत हैं।
इस विरोध प्रदर्शन में महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने यह संकल्प लिया कि जब तक OPS को पुनः लागू नहीं किया जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
स्थानीय इकाई ने चेताया कि यदि सरकार कर्मचारियों की इस न्यायोचित माँग पर विचार नहीं करती है, तो आने वाले समय में यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा। कर्मचारियों ने सरकार से अपील की कि सेवा में रहते हुए समर्पित कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिया जाए, जो केवल OPS के माध्यम से ही संभव है।
August 01, 2025

जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू, बसों का किराया भी बढ़ेगा, देखें टोल रेस्ट की पूरी लिस्ट

जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू, बसों का किराया भी बढ़ेगा, देखें टोल रेस्ट की पूरी लिस्ट
Jind Rohtak NH Toll Plaza : जींद से रोहतक के बीच नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इस हाईवे पर रोहतक की सीमा में चांदी गांव के पास टोल प्लाजा शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे-71ए पर बने इसे हाईवे पर कार, जीप समेत लाइट व्हीकल का एक तरफ का टोल 70 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि बस और ट्रक का शुल्क 230 रुपये रखा गया है। टोल शुरू होने के बाद रोडवेज बसों का भी किराया बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर रोडवेज ने सर्वे भी शुरू कर दिया है।
बुधवार यानि 31 जुलाई से यहां टोल वसूली (Jind Rohtak NH Toll Plaza rate) शुरू हो गई है। वर्ष 2025-26 के लिए टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे के गैर कॉमर्शियल वाहनों के लिए मासिक पास की दर 350 रुपये निर्धारित की गई है। अगर वाहन चालक पास नहीं बनवाता है तो उसे एक साइड के 70 रुपए और दोनों साइड के 105 रुपए टोल के रूप में देने होंगे। टोल प्लाजा प्रबंधक ने बताया कि 16 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है। इसमें फिलहाल पांच-पांच लेन खोली हुई हैं।
टोल प्लाजा पर 55 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 15 दिन तक का बैकअप रहेगा।कार, जीप, वैन और हल्के वाहन चालकों से एक तरफ का टोल टैक्स 70 रुपए, एक दिन में टू वन-वे के लिए 105 रुपये, एक तरफ के लिए मासिक पास (50 एकल) के 2280 रुपये रखा गया है। इसके अलावा जिले के पंजीकृत कॉमर्शियल (Jind Rohtak NH Toll Plaza rate) वाहनों से एक तरफ का टोल टैक्स 35 रुपये लिया जाएगा। वहीं रोडवेज बसों का भी जींद से रोहतक के बीच किराया 65 से 70 रुपए होने की संभावना है।

Wednesday, July 30, 2025

July 30, 2025

हनीट्रैप मामले में गुरुग्राम की महिला गिरफ्तार, महिला आयोग के दफ्तर में हुई कार्रवाई

हनीट्रैप मामले में गुरुग्राम की महिला गिरफ्तार, महिला आयोग के दफ्तर में हुई कार्रवाई
चंडीगढ़ : पंचकूला स्थित हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के निर्देश पर एक महिला को हनीट्रैप मामले में पंचकूला से गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान कृतिका, निवासी गुरुग्राम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला को पूछताछ के लिए पंचकूला सेक्टर-4 स्थित महिला आयोग कार्यालय लाया गया था, जहाँ महिला आयोग की चेयरपर्सन ने साक्ष्यों के आधार पर महिला की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। गिरफ्तारी के डर से महिला आयोग कार्यालय से भागने की कोशिश की, लेकिन दफ्तर के बाहर निकलते ही पुलिस ने उसे राउंडअप कर हिरासत में ले लिया।
रेनू भाटिया ने बताया कि आरोपी महिला पर एक युवक और उसके परिवार को रेप के झूठे आरोपों में फंसाकर ब्लैकमेल करने, पैसों की मांग करने और धमकाने के गंभीर आरोप हैं। महिला युवक के घर जाकर भी लगातार हंगामा करती रही है। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपनी गलती स्वीकार की, जिससे सभी आरोप सिद्ध हो गए। महिला ने आरोप कबूल करने के बाद बुधवार सुबह लड़के के घर जाकर दोबारा हंगामा किया और मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की। उक्त महिला खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर बिना किसी वैध पहचान पत्र के कई करोड़ों की डीलिंग में संलिप्त रही है, जिसके सीसीटीवी फुटेज आयोग को प्राप्त हुए हैं।
महिला आयोग के अनुसार, लड़की 12 साल से अपने घर नहीं गई है। उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों से प्राप्त चैट्स और कॉल रिकॉर्ड्स से स्पष्ट हुआ कि यह मामला बलात्कार का नहीं, बल्कि एक हनीट्रैप की साजिश है। महिला आयोग ने आरोपी महिला का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसकी तकनीकी जांच फरीदाबाद पुलिस द्वारा की जाएगी। साथ ही, महिला के पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पंचकूला महिला थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर आगामी जांच हेतु फरीदाबाद पुलिस के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला की आपराधिक पृष्ठभूमि और पहले की गतिविधियों को लेकर भी विस्तृत जांच की जाएगी।
आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि महिला आयोग बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अगर कोई महिला कानून का दुरुपयोग कर निर्दोषों को फंसाती है, तो आयोग ऐसे मामलों में भी निष्पक्ष जांच करेगा।