Breaking

Friday, July 17, 2020

July 17, 2020

महम कांड : विधायक अभय चौटाला को ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा समन­

महम कांड : विधायक अभय चौटाला को ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा समन­



रोहतक : महम कांड को लेकर सेशन जज एएस नारंग की कोर्ट (court) में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश दिए कि अगर इनेलो विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) समन नहीं रिसीव कर रहे तो उनकी ईमेल आईडी पर समन भेजा जाए। इससे पहले दर्जनाें बार अभय के सिरसा और अन्य चंडीगढ़ के पते पर समन भेेजे जा चुके हैं। लेकिन कोई भी समन उन तक नहीं पहुंच पाया। भिवानी के गांव खरक जाटान निवासी रामफल ने अपने वकील एसएस सांगवान के माध्यम अदालत में सीआरपीसी की धारा 397 के तहत याचिका दायर की। याचिकाकर्ता का कहना है कि 27 फरवरी 1990 को महम विधानसभा के उपचुनाव में उसके बड़े भाई हरिसिंह की मौत हो गई थी। इसके लिए इनेलो नेता अभय चौटाला, पूर्व डीआईजी शमशेर सिंह अहलावत, करनाल के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र, भिवानी के डीएसपी रहे सुखदेव राज राणा व गांव दरियापुर के भूपेंद्र उर्फ भूपी, हिसार के गांव दौलतपुर निवासी पप्पू और फतेहाबाद के गांव गिल्ला खेड़ा निवासी अजीत सिंह जिम्मेदार हैं। इस चर्चित मामले में पुलिस सहित कई एजेंसी ने जांच की लेकिन मामला अनट्रेस मानकर बंद कर दिया गया। इसके चलते रामफल ने महम अदालत में याचिका दायर कर दोबारा से मामले की जांच की मांग की। महम अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद रामफल ने जिला अदालत में याचिका दायर की जिस पर सुनवाई चल रही है। शिकायत पक्ष के एडवोकेट एसएस सांगवान ने बताया कि कोर्ट ने माना कि अभी तक अभय चौटाला को समन नहीं पहुुंच सका हैै। उनकी तरफ से समन नहीं लिया जा रहा है। अब कोर्ट ने अभय चौटाला की ईमेल आईडी मांगी है। जिस पर समन भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में 14 अगस्त को सुनवाई होगी।
July 17, 2020

नारनौल : SP ऑफिस के बाहर डेड बॉडी रखकर ससुराल वालों को गिरफ्तार करने की मांग

नारनौल : SP ऑफिस के बाहर डेड बॉडी रखकर ससुराल वालों को गिरफ्तार करने की मांग

नारनौल : SP ऑफिस के बाहर डेड बॉडी रखकर ससुराल वालों को गिरफ्तार करने की मांग गांव माधोगढ़ की एक बेटी की डिलीवरी के बाद मौत हो गई तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और शव को लेकर एसपी आफिस पहुंच गए । 

 नारनौल : डिलीवरी के बाद बेटी की मौत हो जाने पर महेंद्रगढ़ के गांव माधोगढ़ के ग्रामीण शुक्रवार दोपहर लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे। वहां एसपी कार्यालय के बाहर महिला का शव रखा और ससुराल पक्ष पर केस दर्ज करके गिरफ्तार  करने की मांग की। पीड़ित परिजनों का कहना था कि राजस्थान के गांव जैतपुर में बीते वर्ष बेटी की शादी की थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज की डिमांड की और बेटी को परेशान करने लगे। हम कई बार वहां गए और ससुराल पक्ष को समझाया। लेकिन वह नहीं माने। अब बेटी की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। बावजूद महिला थाना की एसएचओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष ने ससुराल वालों को गिरफ्तार करने की मांग की।
July 17, 2020

केवीएस में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से करें ऑनलाइन पंजीकरण

केवीएस में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से करें ऑनलाइन पंजीकरण


रेवाड़ी, 17 जुलाई : ( पंकज कुमार ) प्राचार्य बीर सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए 20 जुलाई प्रात: 10 बजे से 7 अगस्त सायं 7 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रवेश संबन्धित विवरण वैबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in  और एंड्रायड मोबाईल ऐप  

दोनों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा एक में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक एंड्रायड मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/  पर उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने के निर्देश उपरोक्त क्ररु पर उपलब्ध होंगे।

प्राचार्य ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे पोर्टल और ऐप का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें। उन्होंने बतया कि कक्षा दो एवं दो से ऊपर कि कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण 20 जुलाई प्रात: 8 बजे से 25 जुलाई सायं 4 बजे तक ऑफलाइन मोड द्वारा किया जाएगा। कक्षा ग्यारवीं के लिए आवेदन प्रपत्र संबन्धित विद्यालय की वैबसाइट पर के.वि.सं. वैबसाइट https://kvsangathan.nic.in  पर समय सारिणी के अनुसार डाउनलोड हेतू उपलब्ध होगा। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2020 से होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के.वि.सं. के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा।

प्राचार्य ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक रेवाड़ी के लिए http://rewari.kvs.ac.in/   तथा भाकली के लिए   http://bhakli.kvs.ac.in/     या मुख्यालय की वैबसाइट  https://kvsangathan.nic.in     देख सकते है।

  वर्तमान में कोविड- 19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी (केंद्र/राज्य/स्थानीय) द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों की अनुपालना में अभिभावकों से अनुरोध है कि वे विद्यालय में जाकर भीड़ एकत्रित न करें। प्रवेश संबंधी सभी सूचनाओं की जानकारी, पंजीकरण प्रपत्र भरने के लिए विद्यालय/मुख्यालय की वैबसाइट निरंतर देखें। पूर्णतया भरा हुआ पंजीकरण प्रपत्र स्कैन कर संबन्धित विद्यालय की ई मेल पर भेजें।

  प्राचार्य द्वारा विद्यालय में बुलाए जाने पर निर्धारित समय अंतराल में ही प्रवेश प्रभारी/प्राचार्य से संपर्क करें।
July 17, 2020

कोरोना सहित अन्य जलजनित बीमारियों से सावधानी जरूरी --स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करें आमजन:यशेन्द्र सिंह

कोरोना सहित अन्य जलजनित बीमारियों से सावधानी जरूरी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करें आमजन:यशेन्द्र सिंह


रेवाड़ी, 17 जुलाई ( पंकज कुमार ) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के साथ ही गर्मी व बरसात के मौसम में अन्य बीमारियों से भी स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर बचाव बेहद जरूरी है।
  डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिलावासियों को पूरी सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वïान किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग उक्त बीमारियों की रोकथाम के लिए भरपूर कोशिश करता है फिर भी जनता के सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नहीं है। डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गई बातों पर अमल अवश्य करें तथा इन बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोवल कोरोना वायरस की महामारी के चलते किसी भी प्रकार के बुखार को हल्के में न लें और तुरंत अपनी जांच करवाएं व जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें। उन्होंने बताया कि बरसाती मौसम में प्राय: उल्टी, दस्त, टाईफाईड, हैजा व पीलिया जैसी बीमारियां फैलने की आंशका बनी रहती है और इन बीमारियों को शुरू से ही पनपने से रोकने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रह सके।
डीसी ने आमजन से आह्वन किया कि वे हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करें, पानी को उबाल कर या क्लोरीन मिला पानी प्रयोग करें, खाना खाने से पहले व बाद में तथा शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, पीने के पानी के स्रोतों के पास शौच न करें। सडे, गले, कटे हुए व बासी खाद्य पदार्थो को न तो खरीदें तथा न ही इन्हें खाने में प्रयोग करेंं।
फोटो:उपायुक्त यशेन्द्र सिंह।
July 17, 2020

सूचना के आधार पर छापेमारी कार्रवाई कर अलग-अलग दो स्थानों से पकड़ी करीब 7 क्विंटल पॉलिथीन

सोनीपत : गन्नौर नगर पालिका अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कार्रवाई कर अलग-अलग दो स्थानों से पकड़ी करीब 7  क्विंटल पॉलिथीन


  नगरपालिका सचिव प्रदीप खरब,  सेनेटरी इंस्पेक्टर पोषण मलिक, नगर पालिका इंजीनियर तीन त्रिवृत  ने की कार्रवाई

 पकड़ी गई  पॉलीथिन को नगर पालिका के सफाई कर्मियों से उठवा कर लिया नगरपालिका ने अपने अधीन

 अवैध रूप से पॉलिथीन का कारोबार करने के मामले में नगर पालिका ने पोलोथिंन सप्लायर तुलसी व राजू का किया 25 - 25 हजार रुपये का चालान

पोलोथिंग को कब्जे में लेकर चालान करने के बाद नगर पालिका ने अगली कार्रवाई के लिए लिखी एसडीएम को रिपोर्ट

 नगर पालिका सेनेटरी इंस्पेक्टर पोषण मलिक ने चेताया की शहर में नहीं होने दिया जाएगा अवैध रूप से पॉलिथीन का कारोबार
July 17, 2020

MDU : शैक्षणिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी

MDU : शैक्षणिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी



रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय  में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बारहवीं (दस जमा दो) कक्षा उपरांत उपलब्ध शैक्षणिक पाठ्यक्रमों (Academic courses) की प्रवेश सूचना जारी हो गई। इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी हो गई। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) 15 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। नैक से ए प्लस ग्रेडिंग प्राप्त महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक विभागों के तत्वाधान में एम.कॉम आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमएससी गणित आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमए अंग्रेजी आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमए अर्थशास्त्र आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमए लोक प्रशासन आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय समेकित, एमबीए पंच वर्षीय समेकित, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलोजी पंच वर्षीय, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टैक्नोलोजी चार वर्षीय, बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट चार वर्षीय, तथा मास्टर ऑफ फाइन आर्ट पेटिंग छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। सीपीएएस गुरुग्राम में दाखिलों के लिए शेड्यू्ल घोषित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सूचना जारी हो गई है। निदेशक, सीपीएएस प्रो. संतोष नांदल ने बताया कि एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय समेकित तथा एमबीए आनर्स पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण 15 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। वहीं, दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जुलाई से प्रारंभ होगी। अधिक जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।

Thursday, July 16, 2020

July 16, 2020

सोनाली फौगाट थप्‍पड़ कांड : आज अदालत में पुलिस करेगी रिपोर्ट पेश

सोनाली फौगाट थप्‍पड़ कांड : आज अदालत में पुलिस करेगी रिपोर्ट पेश

हिसार। भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के बीच विवाद में बृहस्पतिवार को सोनाली के मामले में पुलिस अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। अदालत ने पिछले दिनों दो प्वाइंट पर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। पुलिस इसमें सीडी सही है या नहीं,उससे छेड़छाड़ तो नहीं की गई और सीडी के माध्यम से गवाहों को डराया तो इस पर रिपोर्ट देगी। उसके बाद सोनाली को दी गई बेल पर अदालत फैसला ले सकती है।
सुल्तान सिंह के वकील ने सोनाली पर गवाहों को प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए उनकी बेल रद करने की याचिका दायर की थी। अदालत में उस मामले में दोनों वकीलों के बीच बहस हुई थी और उसके बाद पुलिस को दो प्वाइंट पर रिपोर्ट देने के आदेश हुए थे। गौरतलब है कि भाजपा नेत्री सोनाली ने मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान को बालसमंद मंडी में थप्पड़-चप्पल से पिटाई कर दी थी। उसके बाद सुल्तान सिंह ने सोनाली पर ड्यूटी पर बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने सोनाली को अदालत में पेश किया जहां से सोनाली को बेल मिल गई थी। सोनाली ने 21 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली थी। उस मामले में सुल्तान सिंह के वकील ने शिकायत देकर कहा था कि सोनाली सोशल मीडिया पर गवाहों को प्रभावित करने के साथ डरा रही है। वकील ने इसके बाद सोनाली द्वारा मांगी गई माफी की भी सीडी जमा करवाई थी। अदालत से उस समय सुल्तान सिंह के वकील ने बेल को रद करने की मांग की थी। 
बता दें कि सोनाली और मार्केट कमेटी सचिवत सुल्तान सिंह के बीच बालसमंद मंडी में विवाद हो गया था। विवाद होने पर सोनाली ने सुल्तान सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। सोनाली ने बालसमंद मंडी में सुल्तान सिंह को थप्पड़ और चप्पल से पीटा भी था। उसका वीडियो वायरल होने के बाद सुल्तान सिंह ने सोनाली पर ड्यूटी में बाधा डालने के साथ पीटने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। सुल्तान सिंह के वकील ने पिछले दिनों एसीजेएम की अदालत में एप्लीकेशन दी थी। उसके साथ एक सीडी देते हुए सुल्तान सिंह के वकील महेंद्र सिंह नैन ने कहा था कि सोनाली ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन होते हुए गवाहों को डराने का प्रयास करने की बात कही थी।
गौरतलब है कि सोनाली और सुल्‍तान के बीच यह विवाद बीते कई दिनों से प्रदेशभर में छाया हुआ है। बड़े से बड़े मीडिया प्‍लेटफार्म पर भी इस मामले का चर्चा है। टिक टॉक स्‍टार सोनाली फौगाट विधानसभा चुनावों में जितनी सुर्खियों में आदमपुर से बीजेपी की टिकट मिलने पर आई थी। उससे कहीं ज्‍यादा इस विवाद के कारण सुर्खियों में आ गई। आदमपुर सीट पर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्‍नोई और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस प्रकरण में सोनाली फौगाट पर जमकर निशाना साधा। मामला महिला आयोग तक पहुंचा और महिला आयोग ने सोनाली को सही ठहराया। विरोध होने पर सुल्‍तान सिंह को भी पक्ष रखने के लिए बुलाया। इसके बाद सोनाली फौगाट के विरोध में सुल्‍तान सिंह बीनैन खाप के शरण में भी गए तो सोनाली फौगाट ने भी फौगाट खाप से संपर्क साधा था। सोनाली फौगाट इस बीच कई बार सोशल मीडिया पर लाइव आईं और माफी नहीं मांगने की बात कही। लोगो को बढ़ते विरोध और आवेश में आकर कहे गए शब्‍दों को लेकर उन्‍होंने बीते एक सप्‍ताह पहले सोनाली ने ये जरूर कहा कि मुझे कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था। वहीं मैनें जो शब्‍द आवेश में आकर महिलाओं के लिए कहे हैं उनके लिए भी मैं माफी मांगती हूं। मगर इस मामले में मुझे सजा देने का काम कानून करेगा। मैं अभी भी कोर्ट की प्रकिया के तहत इस मामले का निपटारा चाहती हूं।