Breaking

Tuesday, July 21, 2020

July 21, 2020

जरूरतमंद बच्चों के लिए ऐसा बनेगा जींद शिक्षा भवन बहुत जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : शुभम जयहिंद

जरूरतमंद बच्चों के लिए ऐसा बनेगा जींद शिक्षा भवन बहुत जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य :शुभम जयहिंद 


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद शिक्षा सहयोग समिति द्वारा जरूरतमंदों बच्चों के लिए बनाया जाएगा जींद शिक्षा भवन। समिति के चेयरमैन शुभम जयहिंद ने बताया कीं समिति को 700 गज जमीन दान में दी गई हैं जिस पर बहुत जल्द जींद शिक्षा भवन का निर्माण किया जाएगा। जींद शिक्षा सहयोग समिति पीछले पांच साल से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क ट्युशन एवं शिक्षा सम्बन्धित सामग्री वितरित करती आ रही हैं समिति पीछले पांच सालों से 100 से ज्यादा बच्चों को निःशुल्क ट्युशन देने का काम कर रही हैं और पाठ्य सामग्री एवं स्कूल ड्रैस जरूरत के हिसाब से मुहैया करवाती आरही हैं। संस्था के पास संसाधनों कीं कमी होने के कारण ज्यादा बच्चों को शिक्षा नहीं दें पा रही थी अब संस्थान के पास खुद कीं जमीन हो गई और उसपर बहुत जल्द शिक्षा भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा अब ज्यादा से ज्यादा बच्चों को निःशुल्क ट्युशन देने का काम करेगी ।अभी तक संस्थान 800 से ज्यादा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दें चुकी हैं। संस्थान के सदस्य जगदीप मास्टर ने बताया कीं जरूरतमंद बच्चों कीं शिक्षा के लिए जींद में इतना बड़ा भवन पहली बार बनन्ने जा रहा हैं जहां जरूरतमंद बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेगें।संस्थान का उदेश्य समाज को शिक्षित करने का हैं जो कीं उस पथ पर चला हुआ हैं। पहले संस्थान के पास कम जगह थी जिस कारण बहुत से बच्चे समिति में नहीं पड़ पाते थे जिसके लिए बड़ी जगह कीं आवश्यकता थी। अब संस्थान बहुत जल्द ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दें सकेगा।
July 21, 2020

विधायक खरीद-फरोख्त मामला: राजस्थान के डीजीपी ने हरियाणा पुलिस को लिखा पत्र, जांच के लिए सहयोग मांगा

विधायक खरीद-फरोख्त मामला:राजस्थान के डीजीपी ने हरियाणा पुलिस को लिखा पत्र, जांच के लिए सहयोग मांगा



हरियाणा। राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है। इस बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े कथित ऑडियो मामले में जांच के लिए राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इस मामले में सहयोग करने के लिए कहा है। पायलट गुट के विधायक गुड़गांव में होने की खबर पर राजस्थान पुलिस की एसओजी आई थी। लेकिन, जिस होटल में विधायकों के रहने की सूचना थी वह वहां नहीं मिले थे। ऐसे में अब डीजीपी ने हरियाणा पुलिस को सहयोग के लिए पत्र लिखा है। हालांकि अभी तक किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।  
राजस्थान में जारी सियासी संकट के पहले दिन से राजस्थान के बागी कांग्रेस विधायक हरियाणा के गुड़गांव में स्थित आईटीसी रिजॉर्ट में थे। विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा ऑडियो वायरल हुआ तो उस मामले में पूछताछ करने के लिए 17 जुलाई की शाम को राजस्थान पुलिस की एसओजी हरियाणा पहुंची थी।
मानेसर में स्थित आईटीसी रिजॉर्ट के बाहर भारी संख्या में हरियाणा पुलिस तैनात थी, जिसने करीब 40 मिनट तक एसओजी को रिजॉर्ट के अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद जब एसओजी अंदर गई तो विधायक नहीं मिले। सूत्रों का कहना था कि जब तक दोनों राज्यों की पुलिस आपस में उलझती रही तब तक विधायक पिछले रास्ते से किसी दूसरी जगह चले गए थे।
इसके बाद भी एसओजी दिल्ली और गुड़गांव में विधायकों को तलाशती रही लेकिन वे नहीं मिले। आखिरकार एसओजी को वापस राजस्थान लौटना पड़ा। अब डीजीपी ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा है। देखना यह होगा कि हरियाणा पुलिस कितना सहयोग करती हैं। क्योंकि प्रदेश में भाजपा सरकार है और राजस्थान कांग्रेस व उनके प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला खुले तौर पर मनोहर लाल खट्टर सरकार पर विधायकों को संरक्षण देने का आरोप लगा चुके हैं।
July 21, 2020

रिजल्ट:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 5 बजे जारी करेगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट

रिजल्ट:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 5 बजे जारी करेगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट



10 जुलाई को 10 वीं का रिजल्ट जारी हुआ था।

इस बार 2 लाख 32 हजार विद्यार्थियों ने दी थी हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा

कोरोना की वजह से कुछ विषयों की परीक्षा नहीं दे पाए थे छात्र


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी आज दोपहर बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। इस बार 2 लाख 32 हजार विद्यार्थियों ने हरियाणा बोर्ड की परीक्षा दी थी। हालांकि, कोरोना की वजह से कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। अब बोर्ड ने दूसरे विषयों में अर्जित नंबरों के आधार पर एवरेज नंबर देकर रिजल्ट घोषित किया है। 
हरियाणा बोर्ड ने इससे पहले 10 जुलाई को देर रात 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। यह रिजल्ट पिछले सालों से बेहतर था। 12वीं के रिजल्ट से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, बोर्ड ने 17 जुलाई को ओपन बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। अब 21 जुलाई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

Monday, July 20, 2020

July 20, 2020

20 दिन में 48 लाख की बेची सरकारी खाद, जमा करने की बजाए राशि डकार गया कर्मचारी

20 दिन में 48 लाख की बेची सरकारी खाद,जमा करने की बजाए राशि डकार गया कर्मचारी



रेवाड़ी। कोसली की मार्केटिंग सोसाइटी में कार्यरत सेल्समैन ने जुलाई माह के दौरान करीब 48 लाख रुपये की खाद बेचकर राशि को हड़प लिया। मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जांच के लिए दो जांच कमेटी बैठा दी गई है। उधर,सोसाइटी प्रबंधक द्वारा सेल्समैन को नोटिस भेजकर दो दिन में राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए है। जिले में 40 से अधिक सोसाइटियां हैं,जहां से किसानों को सस्ते दाम पर खाद मुहैया कराई जाती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जिला स्तर पर जांच की जाए तो औैर भी घोटाले उजागर हो सकते हैं।

जुलाई माह में लाखों रुपये की खाद किसानों को बेची गई थी। बताया गया है कि इस दौरान सेल्समैन ने किसानों को नकद भुगतना कर करीब 48 लाख रुपये की खाद बेची लेकिन बैंक में रुपये जमा नहीं कराए। मामले का खुलासा दो जुलाई को हुआ लेकिन उस समय करीब 19 हजार रुपये का गबन सामने आया। इसके बाद सेल्समैन को रुपये जमा कराने की चेतावनी दी गई लेकिन रुपये जमा कराने की बजाये धीरे-धीरे गबन की राशि 48 लाख रुपये तक पहुंच गई। बताया जाता है कि इस दौरान बैंक के ही कर्मी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के अलावा कृषि मंत्री को भी कर दी। इसके बाद मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमों ने अपनी जांच पूरी कर ली है, जिसमें करीब 48 लाख रुपये के गबन की बात सामने आई है। 

*दो दिन में रुपये जमा कराने के दिए निर्देश*

बताया गया है कि सेल्समैन को गबन की राशि दो दिन के अंदर जमा कराने के निर्देश दिए गए है लेकिन बड़ा सवाल है कि रुपये जमा कराने भर से ही सेल्समैन को छोड़ दिया जाएगा। क्या यह सरकारी रुपये का दुरपयोग नहीं है।

*क्या प्रबंधक की जिम्मेदारी नहीं थी*

इसमें देखने योग्य बात यह है कि इस पूरे प्रकरण में महज सेल्समैन ही दोषी है। क्या प्रबंधक की इसमें केई जिम्मेदारी नहीं बनती है,जबकि प्रबंधक ही परचेज इंजार्च का कार्य भी देख रहे हैं। बिना उच्च अधिकारियों के आर्शीवाद के सेल्समैन द्वारा इतने बड़े घपले को अंजाम दिया जा सकता। यह भी जांच का विषय है।

*संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरू: प्रबंधक*

कोसली शाखा के प्रबंधक अमरजीत ने बताया कि खाद बेचने के मामले में करीब 48 लाख रुपये का गबन तो हुआ है। सेल्समैन को दो दिन में रुपये जमा कराने का नोटिस दिया गया है। मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई है।
July 20, 2020

हरियाणा का लाल महज 22 साल की उम्र मे जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद

हरियाणा के झज्जर जिले के दूबलधन गांव का 22 वर्षीय जवान भारतीय सीमा पर शहीद हो गया है। शहीद अक्षय कादयान झज्जर के दूबलधन गांव के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर के गुलबर्ग में ड्यूटी पर तैनात थे। यहां पर कल देर शाम गोली लगने से अक्षय इस दुनिया में नहीं रहे।
शहीद अक्षय के पिता आनंद सिंह भी सेना में रहे हैं। कारगिल की लड़ाई में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अक्षय का पूरा परिवार देश सेवा में लगा है। अक्षय के भाई उमेश कादयान सीआरपीएफ में तैनात हैं। दादा रिसलदार हरिराम राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड थे। दूसरे दादा कैप्टन कपूर सिंह देश के लिए तीन लड़ाई लड़ चुके हैं, जबकि चाचा-ताऊ सेना और पुलिस में सेवा दे रहे हैं। चाचा मनजीत कादयान ने बताया कि अक्षय को शुरू से ही सेना में भर्ती होने का जुनून था।
12वीं कक्षा पास कर 4 साल पहले 19 ग्रेनेडियर में तैनात हुए थे। अक्षय 10 मार्च को छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी पर गया था, लेकिन एक अनहोनी घटना ने अक्षय को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया। अक्षय के शहीद होने की खबर देर रात टेलीफोन पर परिजनों को मिली। परिवार वालों के साथ ग्रामीण भी उनके पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं। सैन्य अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार अक्षय का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव दूबलधन पहुंचा। रोहतक के समाजसेवी संगठनों ने अक्षय की शहादत पर शहीद के परिवार को सांत्वना दी है।
July 20, 2020

दिल्ली-पंजाब वाया रोहतक-जींद जाने वाले वाहनों को मिलेगी जुलाना मे संकट मोचन हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर मिलेगी CNG

दिल्ली-पंजाब वाया रोहतक-जींद जाने वाले वाहनों को मिलेगी जुलाना मे संकट मोचन हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर मिलेगी CNG



जी हाँ, दिल्ली-पंजाब वाया रोहतक-जींद जाने वाले वाहनों को अब जुलाना मे संकट मोचन हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर मिलेगी CNG की सुविधा | कोरोना काल के कारण कुछ महीने की देरी तो हुई | लेकिन देर आए दुरस्त आए वाली कहावत यहा सटीक बैठती है | लम्बे समय से कयास लगाए जा रहे की जींद जुलाना मे CNG के पंप बनेगे लोगो को तेजी से बढ़ते पट्रोल-डीजल के साथ साथ बढ़ते प्रदुषण को रोंकने मे मदद मिलेगी | अब आखिर वो पल आ ही गये है कि जब जींद व जुलाना मे CNG के पंप शरू हो गये है व लम्बे समय से रुके पड़े जींद-रोहतक 4 लेन के हाईवे पर भी तेजी से काम शरू हो गया है | अब उम्मीद की जा रही है इससे जींद जिले मे विकास के पंख लगेंगे |
July 20, 2020

फीस के लिए पिता को बना लिया स्कूल में बंधक, अब शिकायत के बाद प्रिंसिपल पर केस दर्ज

फीस के लिए पिता को बना लिया स्कूल में बंधक,अब शिकायत के बाद प्रिंसिपल पर केस दर्ज


रेवाड़ी। रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा निवासी एक व्यक्ति ने बच्चे के स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यक्ति का कहना है कि स्कूल की फीस नहीं देने को लेकर उसके साथ गाली-गलौच की तथा कमरे में बंधक भी बना लिया। कमरे की खिड़की से कूदकर उसने अपनी जान बचाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फीस दो,वरना दूसरे स्कूल में पढ़ाओ
गांव गुरावड़ा निवासी सतीश कुमार ने रोहडाई थाना पुलिस को शिकायत दी है। इसमें सतीश ने कहा कि उसके दो बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। 19 जुलाई को को उसे फीस के लिए बुलाया था। वहां प्रिंसिपल ने कहा कि 30 हजार रुपये जमा करो नहीं तो अपने का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट ले जाओ और कहीं भी पढा लो। इस पर सतीश ने कहा कि वह गरीब आदमी है तथा धीरे धीरे फीस भर देगा। आरोप है कि इस पर प्रिंसिपल ने गाली गलौच शुरू कर दी तथा उसे कमरे मे बंद कर दिया। सतीश ने आरोप लगाए कि प्रिंसिपल ने कहा कि आज फीस नहीं भरेगा तो जान से मार दूंगा और 2 घंटे तक कंमरे के अंदर बंधक बना कर रखा। वह किसी तरह कमरे में लगी शीशे की खिड़की से कुदकर अपनी जान बचाकर निकल आया। व्यक्ति की शिकायत पर रेवाड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।